Posts

एम्स के 6 डॉक्टर समेत 22 हेल्थ वर्करों को किया क्वारंटीन

देहरादन। ऋषिकेश एम्स में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब एम्स के छह डॉक्टरों समेत 22 हेल्थ वर्करों को क्वारंटीन कर दिया गया है। यूरोलॉजी ब्लॉक को सील कर दिया गया है। यहां भर्ती मरीजों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी के सैंपल ले लिए गए हैं। सभी हेल्थ वर्करों को ऋषिकेश इंद्रमणि बडोनी चैक के पास गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है। विदित हो कि कल रविवार को एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी आईपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 51 पहुंच गई है। इसमें 28 मरीज ठीक हो चुके हैं। बापू ग्राम बीस बीघा इलाका हॉट स्पॉट घोषित प्रशासन ने बापू ग्राम बीस बीघा इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया है। प्रदेश में तीन जिलों में 11 हॉट स्पॉट हैं। जहां पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। संक्रमित नर्सिंग ऑफिसर के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इस क्षेत्र में 200 से 300 परिवार रहते हैं। यहां के लोग तीन मई तक पूरी तरह से अपने घर पर ही रहेंगे। क्षेत्र में बैंक, प्

बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, दून में मूसलाधार बारिश

देहरादून। सोमवार को सुबह से राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान के ठंडक का अहसास हो रहा है। वहीं सुबह से बादल छाए रहने के बाद दोपहर करीब एक बजे राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश शुरू हो गई। मसूरी में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई, यहां तापमान में खासी गिरावट आ गई है।  चमोली जिले में सोमवार को मौसम खराब बना रहा। सोमवार तड़के पांच बजे बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ और ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी हुई। जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश भी हुई। इससे यहां ठंड बढ़ गई है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस से राहत मिली है। दोपहर को देहरादून में तेज बारिश हुई। जिसने पूरी तरह से ठंड का अहसास करा दिया। ऋषिकेश में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद यहां बादल छा गए। नई टिहरी और श्रीनगर में भी बारिश हुई। वहीं चमोली जिले में दोपहर बाद हल्की धूप खिल आई। यमुनोत्री धाम सहित यमुनाघाटी में रुक-रुक कर बारिश जारी रही। काशीपुर, पंतनगर, रुद्रपुर में धूप खिली रही। अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर में बादल छाए रहे। वहीं भीमताल में म

2.50 लाख का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इंजीनियर्स एनक्लेव निवासी कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह असवाल के नेतृत्व में भेंट की, उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत 2.50 लाख का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया। उन्होंने अवगत कराया कि उनके द्वारा प्रतिदिन 100 पैकेट भोजन, बिस्कुट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही उद्यमी सुमित अदलखा, डालनवाला ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1 लाख रुपए की धनराशि का चेक भेंट किया। इसी प्रकार विक्रांत त्यागी, रुड़की द्वारा भी मुख्यमंत्री को राहत कोष हेतु 11,000 (रू ग्यारह हजार) का चेक भेंट किया गया।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने डेबिट कार्ड लॉन्च करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ की साझेदारी

देहरादून। भारत के सबसे बड़े भुगतान बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने वर्चुअल और फिजिकल डेबिट कार्ड जारी करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत पीपीबीएल मास्टरकार्ड के बेहतरीन मोबाइल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताओं का उपयोग करने में सक्षम होगा और अपने ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करेगा। शुरूआत में पीपीबीएल अपने नए ग्राहकों को मास्टरकार्ड वर्चुअल डेबिट कार्ड जारी करेगाद्य इससे ग्राहक सभी ऑनलाइन लेन-देन बहुत ही सुरक्षित रुप से कर सकेंगे। ऑनलाइन लेन-देन रोजमर्रा की खरीदारी के लिए एक तेज, आसान और सुरक्षित माध्यम है। जल्द ही ग्राहकों को फिजिकल कार्ड के लिए अनुरोध करने का विकल्प भी उपलब्ध होगा। मास्टरकार्ड की चिप-आधारित तकनीक द्वारा समर्थित यह कार्ड ग्राहकों को काॅन्ट्रैक्टलेस-इन-स्टोर लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। इसके अतिरिक्त वे दुनिया भर में 1 मिलियन से अधिक एटीएम पर नकदी निकालने में भी सक्षम होंगे। इस साझेदारी पर बात करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक सतीश कुमार गुप्ता ने कहा, “

आरबी ने किया राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू

देहरादून। किटाणुओं से लड़ने में मदद के लिए डिसइनफेक्शीन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों के तहत आरबी के अग्रणी डिसइनफेकटैंट ब्रांड लाइजॉल ने एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान हैजटेक डिसइंफेक्टटुप्रोटेक्ट को शुरू किया है। यह अभियान संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए फर्श को साफ रखने और उसे डिसइनफेक्ट बनाने की जरूरत पर लोगों को शिक्षित करने पर केंद्रित है। जागरूकता अभियान को शुरू करने के अवसर पर बोलते हुए,नरसिम्हन ईश्वर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, साउथ एशिया, आरबी हाईजीन ने कहा,“विभिन्न भारतीय राज्यों  में फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वा्स्य्टे  संस्था्ओं की मदद के लिए 10 लाख लीटर लाइजॉल और हार्पिक दान करने की अपनी प्रतिबद्धता के बाद, हम अब अपने उपभोक्ताओं को सही जानकारी के साथ शिक्षित करना चाहते हैं जो उन्हें संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद करेगी। अभियान में कई शॉर्ट-शैक्षिक फिल्में शामिल होंगी, यह सभी घरों में ही फिल्मा्ई गई हैं, जिनमें करीना कपूर खान, सैफ अली खान, गणेश व्यंॉकटरमन और निशा व्यंरकटरमन, ट्ंविकल खन्ना, रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा सहित फिल्म  जगत के कई सितारे लोगों से घर

हेमंत कनोरिया ने पीएम मोदी को पत्र के माध्यम से हेल्थकेयर इकोसिस्टम को सहयोग देने के लिये उपाय सुझाये

देहरादून। हम सभी कोविड-19 संकट का सामना कर रहे हैं और श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के चेयरमैन हेमंत कनोरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र के माध्यम से हेल्थकेयर इकोसिस्टम को सहयोग देने के लिये कई उपाय सुझाये हैं। इसकी तुरंत आवश्यकता है कि 1. मौजूदा अस्पताल और स्वास्थ्यरक्षा सुविधाएं दिवालिया न हों। 2. अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, स्वास्थ्यरक्षा केन्द्रों, जाँच केन्द्रों, आदि की संख्या को टेली-मेडिसिन की पहुँच और प्रशिक्षण सुविधाओं को बढ़ाने के लिये आवश्यक क्षमता और अवसंरचना निर्मित करने हेतु बढ़ाया जाए। इसके अलावा घरेलू मांग और पड़ोसी देशों की मांग की पूर्ति में मेडिकल उपकरण के लिये ‘मेक इन इंडिया’ अभियान भी उपयोगी होगा। इस प्रकार, इस सेक्टर को एक लक्षित प्रोत्साहन पैकेज चाहिये। कहा कि लॉकडाउन के कारण नगदी के प्रवाह में बाधा के चलते लोन चुकाने में कठिनाई का अनुभव करने वाले सभी मौजूदा स्वास्थ्यरक्षा संस्थाओं (अस्पताल, नर्सिंग होम, जाँच केन्द्र, स्वास्थ्यरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, आदि) के लिये बैंकों, एनबीएफसी और एफआई को भविष्य में नगदी के प्रवाह और कोलेटरल के आधार पर ऐसे लोन

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ एयरटेल पेमेंट्स बैंक की साझेदारी 

देहरादून। भारत के पहले पेमेंट्स बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस, जो भारत के प्रमुख व्यापारिक समूहों में से एक भारती एंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एक्सा का संयुक्त उद्यम, के साथ इस चुनौतीपूर्ण समय में कोविड -19 के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने हेतु सरल और केंद्रित बीमा योजना प्रदान करने के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, उन्होंने दो अलग-अलग स्वास्थ्य बीमा योजनाएं शुरू की हैं-भारती एक्सा ग्रुप हेल्थ एश्योर जो 25,000 रुपये तक का लाभ प्रदान करता है और ग्रुप हॉस्पिटल कैश जो कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिदिन 500 रुपये से शुरू होने वाला दैनिक लाभ प्रदान करता है।-कोविड-19 को कवर करने वाली भारती एक्सा ग्रुप हेल्थ एश्योर पॉलिसी एक निश्चित कवर की पेशकश करती है जो 100 प्रतिशत सीमित राशि प्रदान करती है, अगर पॉलिसी धारक को पॉजिटिव डायग्नोज किया जाता है और उसे किसी सरकारी अस्पताल या सैन्य सुविधा में संगरोध अवस्था में रखा जाता है। यदि सरकारी अस्पताल या सैन्य सुविधा प्रतिष्ठान में कम से कम 14 दिनों तक रहने के बाद पॉलिसी धा