Posts

सिफारिश विहीन बेरोजगार युवाओं को कौन देगा रोजगारः रघुनाथ सिंह नेगी

Image
-पीआरडी के माध्यम से मिलने वाले रोजगार में नहीं है पंजीकरण व आरक्षण की व्यवस्था -नेताओं, अधिकारियों एवं ऊंची पहुंच वाले लोगों के करीबियों को ही मिलता है रोजगार -डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रवर सहायक, इलेक्ट्रीशियन, स्वयंसेवक, वाहन चालक, टाइपिस्ट आदि सभी प्रकार की दुकान चलाता है विभाग -मलाईदार विभागों में निरंतर तैनाती पाने को चुकानी पड़ती है अधिकारियों को मोटी रकम -नेताओं के नारे लगाने में व्यस्त युवा जागें विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में सिफारिश विहीन युवा दर-दर की ठोकरें खा रहा है तथा वहीं दूसरी ओर नेताओं, अधिकारियों एवं ऊंची पहुंच रखने वाले लोगों के आश्रितों, परिचितों, रिश्तेदारों को युवा कल्याण विभाग रोजगार देकर अभिभूत हो रहा है। नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पीआरडी के माध्यम से मिलने वाले रोजगार में न तो विभाग में कोई पंजीकरण की व्यवस्था है और न ही आरक्षण इत्यादि की। जब पंजीकरण की कोई व्यवस्था ही नहीं है तो विभाग कैसे रोजगार प्रदान कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि कुछ स्वयंसेवकों को छोड़कर जिनके द्वारा प

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए

Image
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने पिछले सप्ताह उनके संपर्क में आए सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील भी की है। शुक्रवार को बंशीधर भगत के बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। सूत्रों के अनुसार, विकास भगत को तीन दिन से बुखार था। शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में प्राइवेट रूम में भर्ती किया गया। उनका सैंपल जांच को भेजा गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विकास भाजयुमो में प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही विधायक प्रतिनिधि भी हैं। एसटीएच के एमएस डॉ. जोशी ने बताया कि विकास भगत की हालत ठीक है। गृह प्रवेश की पार्टी में शामिल लोगों में चिंता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बंशीधर भगत व उनके बेटे की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन सभी लोगों में चिंता है जो उनके गृह प्रवेश की प

घर के अंदर दबे मिले 16 महीनों से लापता परिवार के कई लोगों के शव

Image
रुद्रपुर। रुद्रपुर में 16 महीनों से लापता परिवार के चार लोगों के शव उनके घर में दबे मिले। इस सनसनीखेज घटना से हर कोई सन्न है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में तेरह बीघा जमीन और मकान हड़पने की नीयत से दामाद ने किराएदार साथी की मदद से सास-ससुर और दो सालियों की बेरहमी से हत्या कर दी। शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाने के बाद नया फर्श डाल दिया। करीब 16 महीने बाद जब दामाद ने संपत्ति अपने नाम करने की मंशा से मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने की कोशिश की तो रिश्तेदार के शक करने पर पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने घर के भीतर फर्श की खुदाई कर आरोपी दामाद नरेंद्र गंगवार के ससुर हीरालाल, सास हेमवती, उनकी बेटी दुर्गा और पार्वती के शव बरामद कर लिए हैं। ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी स्थित हीरालाल के घर पर पुलिस पहुंचते ही नरेंद्र और लीलावती के हाथ-पांव फूल गए।

शोभा यात्रा के साथ नंदादेवी महोत्सव का समापन

Image
अल्मोड़ा। मां नंदा सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा के साथ नंदादेवी महोत्सव का समापन हो गया। कोरोना महामारी के कारण पहली बार डोले की शोभायात्रा में गिने चुने लोग ही शामिल हुए। रास्ते में भी डोले के दर्शन के लिए कम ही लोग पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने बालकनी और छतों पर आकर मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए। कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा भी की। जबकि बीते वर्षों में इस दिन पूरा शहर उमड़ पड़ता था। आसपास के गांवों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग मां के दर्शन के लिए पहुंचते थे। नंदादेवी मंदिर प्रांगण से डोले की शोभा यात्रा प्रारंभ होने से पहले मां नंदा-सुनंदा की आरती की गई। उसके बाद शाम करीब चार बजे शंख ध्वनि के साथ ही डोले की शोभायात्रा निकली गई। विभिन्न मार्गों से होकर डोला सबसे पहले जीजीआईसी परिसर के निकट स्थित मां भगवती मंदिर के सामने माल रोड में रोका गया और यहां से परंपरा के अनुसार नंदा सुनंदा को मंदिर के दर्शन कराए गए। इसे भगवती मंदिर को मां का मायका भी कहा जाता है। मालरोड से डोले की शोभायात्रा सीढ़ी बाजार होकर कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार, पल्टन बाजार और सर्किट हाउस होते

द्वाराहाट में खराब स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

Image
रानीखेत। द्वाराहाट विकासखंड में स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर उक्रांद मुखर हो गया है। ग्राम प्रधान संगठन और खीरोघाटी संघर्ष समिति के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर अगले 2 महीने के भीतर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं किया गया, तो वो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने भी बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उधर तहसीलदार लीना चंद्रा धामी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि द्वाराहाट विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कफड़ा, मनेला, बिंता, बांसुलीसेरा, सुरईखेत, जालली, आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिमलगांव और उत्तमसांणी की स्वास्थ्य सेवाएं वर्तमान में पटरी से उतर चुकी हैं। अस्पताल रेफर सेंटर बन कर रह गए हैं। पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी का कहना है कि इससे पहले यहां के अस्पतालों में बाल रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात थे। लेकिन अब यहां कोई डॉक्टर नहीं हैं। ऐसे में यहां दूर-दराज

ब्लाॅक प्रमुख बीना राणा पर पंचायती राज अधिनियमों के उल्लंघन का आरोप

Image
पौड़ी। अधिवक्ता व विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष महेंद्र असवाल ने कल्जीखाल ब्लॉक की प्रमुख बीना राणा पर पंचायती राज अधिनियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख रहते हुए उनकी कंपनी ने पीएमजीएसवाई सहित अन्य विभागों में ठेकेदारी का काम किया है, जो कि नियमानुसार गलत है। महेंद्र असवाल ने कहा पंचायती राज अधिनियम की धारा 69 के तहत वह लोक सेवक हैं। कोई भी लोक सेवक ठेकेदारी नहीं कर सकता है। वहीं, ब्लॉक प्रमुख ने लोक सेवक होने के बावजूद भी चार विभिन्न जगहों पर ठेकेदारी का काम किया है। यह सभी जानकारी सूचना के अधिकार से प्राप्त हुई है, जिसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री की ओर से पंचायती राज प्रभारी सचिव को इस प्रकरण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायतकर्ता महेंद्र असवाल ने बताया कि उन्हें सूचना के अधिकार से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि वर्तमान में कल्जीखाल ब्लाक प्रमुख बीना राणा की और से चार अलग-अलग स्थानों जोशीमठ, कल्जीखाल, नारायणबगड़ और बीरोंखाल में पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के काम किए गए हैं। लोक सेवक होने के चलत

स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल 2 दिन के लिए बंद

रुद्रप्रयाग। प्रदेश में दिन पर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। रुद्रपुर के अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में एक कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इसके बाद केंद्र को अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि सुमाड़ी में 9 और सिल्ली में 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, प्रशासन ने उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और लोगों को घरों से बेवजह बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे रुद्रप्रयाग के आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज के लिए भेजा गया है। अन्य कर्मचारियों की कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग की गई है। उन्हें रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। अस्पताल को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के लिए 2 दिन के लिए बंद किया जा रहा है। प्रदेश में बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए काफी एहतियात बरती जा रही है। इसके बावजूद कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। रुद्रप्रयाग के मराठा बटालियन के 38 जवान भी कोरोना पाॅजिटिव आए थे। उनका इलाज देहरादून