Posts

अलविदा प्रणब दाः हर तरफ शोक की लहर, सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित

Image
  नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में हर तबके और पक्ष-विपक्ष में सभी के सम्मानित नेता रहे भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (प्रणब दा) के निधन की खबर मिलते ही हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। वे 84 वर्ष के थे।दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे। मुखर्जी के निधन पर भारत सरकार ने 31 अगस्त से छह सितंबर तक सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है।  84 वर्षीय मुखर्जी लगातार गहरे कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। सेप्टिक शॉक की स्थिति में रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं। उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण हो गया थ

पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भारत के 13वें राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी का हम लोगों के बीच से जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उनके निधन से देश ने एक ऎसे नेता को खो दिया है जो हमेशा समाज में जमीनी स्तर से जुड़े रहे।वो बहुत कुशाग्र थे और उन्होंने पूरी तन्मयता के साथ विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा की है।वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे साहित्यिक दक्षता, पत्रकारिता,असाधारण विवेक के धनी, एक राजनीतिज्ञ, सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

गृहमंत्री अमित शाह को एम्स से छुट्टी मिलने पर खुशी व्यक्त की

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज एम्स, दिल्ली से गृहमंत्री अमित शाह की छुट्टी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनके कुशलता की ईश्वर से कामना की।  इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि अस्वस्थ  होने के कारण विगत दिनों अमित शाह जी एम्स दिल्ली में एडमिट हुए थेस आज एम्स से छुट्टी मिलने के पश्चात वह वापस अपने आवास पर पहुंचे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि हर चुनौती के सामने गृह मंत्री जी की  दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अब स्वस्थ होकर पूर्व की भांति राष्ट्र सेवा एवं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

कांस्टेबल नरेन्द्र तोमर के निधन पर दुख व्यक्त किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद हरिद्वार में कार्यरत उत्तराखण्ड पुलिस के कर्मठ योद्धा कांस्टेबल नरेन्द्र तोमर के आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वर्गीय श्री तोमर ने कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया है। एक भी कोरोना वॉरियर की क्षति पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

राज्य में सोमवार को 592 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 12 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 592 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, सक्रमित मरीजों की मृत्यु दर में रिकॉर्ड बना है। पांच महीने में पहली बार एक ही दिन में 12 मरीजों की मौत हुई है। आज 604 मरीजों को ठीक होने पर घर भेजा गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार पार पहुंचने को है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 10109 सैंपल निगेटिव मिले हैं। वहीं, 592 सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए संक्रमित मामलों से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 149 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 138, नैनीताल में 99, ऊधमसिंह नगर में 58, टिहरी में 52, उत्तरकाशी में 41 लोग जांच में संक्रमित मिले। पौड़ी और चंपावत जिले में 13-13, अल्मोड़ा में 10, रुद्रप्रयाग में सात, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में छह-छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आज सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में सात, एम्स ऋषिकेश में चार, दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 269 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्

पीएम आवास योजना में स्वीकृत 17,227 लाभार्थियों में से अपात्र 4175 के नाम हटाने का अनुमोदन

देहरादून। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति (एस.एल.एस.एम.सी) के अध्यक्ष/मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में भारत सरकार से वर्ष 2015 से 2019 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में स्वीकृत 17,227 लाभार्थियों में से पाये गये अपात्र 4175 लाभार्थियों के नाम हटाने का अनुमोदन किया गया। मुख्य सचिव द्वारा हटाये गये लाभार्थियों की सूची पर चर्चा करते हुए इनमें शामिल 36 पट्टाधारक लाभार्थियों के प्रकरणों को दुबारा रिव्यु करने के निर्देश दिये जिनमें  सचिव शहरी विकास द्वारा बताया गया कि इनमें शामिल लाभार्थियों में 161 नजूल भूमि, 480 आबादी क्षेत्र, 36 पट्टाधारक, 225 भूमि अनुपलब्धता, 1295 पक्का मकान वाले तथा 1932 निरस्त किये जाने वाले प्रकरण में अधिक आय, अन्य आवास योजना से लाभान्वित होने अथवा नगरीय क्षेत्र से बाहर होने या अनुसूचित जनजाति वर्ग की भूमि के कारण हटाये गये हैं। मुख्य सचिव ने सचिव शहरी विकास को निरस्त पट्टाधारको को कम किराये वाले आवासीय परिसरों मे भवन दिलाने की संभावना पर भी विचार करने के निर्देश दिये। एसएलएसएमसी द्वार

लाकडाउन में प्रदेश के लाखांे छात्रों को एमडीएम की धनराशि उपलब्ध कराने की सराहना की

देहरादून। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत लाक डाउन के दौरान उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्कूली छात्रों को मिड डे मिल योजना के तहत 38 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस उत्कृष्ट प्रयास के लिये सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों की भी सराहना की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत सरकार द्वारा की गई इस सराहना को अधिकारियों के मनोबल को ऊंचा करने वाला बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाक डाउन के दौरान प्रदेश के लाखो स्कूली छात्रों को मिड डे मील के लिये धनराशि उपलब्ध कराया जाना निश्चित रूप से सराहनीय पहल रही है।