Posts

विधायक हरबंश कपूर ने राजकुमार तिवारी को दी बधाई

Image
देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी को आज वितरक आवाज पब्लिकेशन व डिजिटल डिवीजन का ब्यूरो चीफ बनाए जाने पर कैंट विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने बुके देकर बधाई दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने राकेश पांडे का धन्यवाद और विधायक हरबंस कपूर का अभिनंदन करते हुए कहा की आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी को नवाजा है, मैं आप लोगों के विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा और वितरकों के लिए जो भी मेरे से बन सकेगा मैं उनके कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। कोरोना काल के मुश्किल दौर में भी समाचार पत्र वितरक बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। समाचार पत्र वितरक अखबारों को घर-घर पहुंचा कर लोगों को देश व प्रदेश में हो रहे घटनाक्रम से रु-ब-रू करा रहे हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जीएमएस मंडल के अध्यक्ष बबलू बंसल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, सुरेश कुमार प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने विधायकों से सदन को शांतिपूर्ण व सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की

Image
देहरादून। 23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पूर्व कोरोना पॉजिटिव आने के कारण विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल सदन में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, इसलिए आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा है कि सदन को शांतिपूर्ण तरीके एवं संवैधानिक मर्यादाओं के अंतर्गत संपन्न कराने में सभी को सहयोग करना चाहिए।       श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण मंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं अनेक विधायक पॉजिटिव पाए गए हैं ऐसे में सदन को गरिमा पूर्ण तरीके से संपादित करना प्रत्येक सदस्य की जवाबदेही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कुप्रभाव से बचने के लिए विधानसभा के अंदर तमाम इंतजाम किए गए हैं परंतु फिर भी मंत्री, विधायक एवं अधिकारियों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने विधायकों से अपील करते हुए कहा है कि सदन का सीमित समय होने के कारण आवश्यक काम शांतिपूर्ण तरीके से संपादित हो ऐसा सभी को प्रयास करना चाहिए। अनेक विधायक वर्चुअल भी सदन की कार्यवाही से जुड़ेंगे उन्हें भी समय की मर्यादा को ध्यान में रखकर अ

एमवे इंडिया ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

देहरादून। स्वस्थ रहने के लिए पोषण के महत्व को उजागर करने के प्रयास में देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया। समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल ही में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाने और इसे जन आंदोलन में परिवर्तित करने की घोषणा के अनुरूप थे। प्रयासों का उद्देश्य एक नियमित स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ मिलकर स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना और एक संतुलित पोषण सेवन को प्रोत्साहित करना है, जिससे कि लोगों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित किया जा सके। एमवे इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अजय खन्ना ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आज स्वास्थ्य और कल्याण ने स्वस्थ जीवन एवं मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जागरूकता और प्रशंसा में वृद्धि के साथ बाकी सभी चीजों पर बढ़त हासिल कर ली है। उपभोक्ता इस पर और अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए जहां फिट व स्वस्थ रहने के लिए नित नए तरीके खोज रहे हैं, वहीं हम पोषण केंद्र-मंच लाकर कैसे एक बेहतर, स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, इस पर नवप्रवर्तनशील आकर्षक मंचों का निर्माण कर रहे हैं। एमवे में

विस सत्र को देखते हुए विधानसभा के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू

देहरादून। विधानसभा उत्तराखण्ड का सत्र 23 सितम्बर को होना निश्चित हुआ है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाना आवश्यक है। विधानसभा सत्र के दौरान जनपद में विभिन्न संगठनों तथा समुदायों द्वारा प्रदर्शन, धरना, अनशन एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों के कारण शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की सम्भावना के चलते जनपद में विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश पारित किये गये है। उक्त क्षेत्रान्तर्गत कोई भी व्यक्ति अग्नेयास्त्र, लाठी, हाकी स्टिक, तलवार अथवा तेजधार वाला अस्त्र-शस्त्र एव बम पटाका इत्यादि बारूद वाले अस्त्र, जिसका प्रयोग हिंसा के लिए किया जाता है को साथ लेकर नही चलेगा साथ इस परिधि में ईंट, रोड़ा पत्थर आदि एकत्रित नही करेगा। उक्त अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की नारेबाजी एवं लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी भवनों में नारे इत्यादि लिखना, साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले उत्तेजक भाषण करना, किसी भी प्रकार के भ्रामक साहित्य का प्रचार-प्रसार इत्याद

एसबीआई कार्ड ने गूगल के साथ की साझेदारी

-अब कार्ड धारक गूगल पे के जरिए कर सकेंगे भुगतान देहरादून। भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड ने आज गूगल के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के अंतर्गत कार्डधारक गूगल पे प्लेटफार्म पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ता अब अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर गूगल पे एप का उपयोग करे कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। कार्डधारक फिजिकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बगैर गूगल पे के जरिए तीन मोड्स (तरीकों) से सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं। वे एनएफसी इनेबल्ड पीओएस टर्मिनल्स पर टैप एंड पे की मदद से या फिर दुकानदारों के पास भारत क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं या ऑनलाइन भुगतान का विकल्प अपना सकते हैं। यह लॉन्च ग्राहकों को एक सुरक्षित एवं बेहतर अनुभव देने के लिए संपर्करहित, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के एसबीआई कार्ड के प्रयास के अनुरूप हैं। टोकन के जरिए एक बेहद सुरक्षित भुगतान अनुभव प्रदान किया जाता है, जहां कार्डधारक गूगल पे का उपयोग अपने फोन से जुड़े डिजिटल टोकन के माध्यम से भुगतान करने के लिए करते हैं। इसमें कार्डधारक को मर्चेंट के

पीसीसी अध्यक्ष ने 10 सांसदों के निलम्बन को अलोकतांत्रिक बताया, निलम्बन की कड़ी निन्दा की

Image
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्यसभा में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 10 सांसदों के निलम्बन को अलोकतांत्रिक बताते हुए सांसदों के निलम्बन की कडे शब्दों में निन्दा की है। राज्यसभा में सांसदों के निलम्बन पर बयान जारी करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी दलों के 10 सांसदों के निलम्बन की कार्रवाई का उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस विरोध करते हुए इस कार्रवाई की घोर निन्दा करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सभी मानकों एवं मापदण्डों पर कुठाराघात करते हुए अलोकतांत्रिकता का परिचय देते हुए राज्यसभा में विपक्षी दलों के उन सांसदों को, जो देश की जनता के हितों की रक्षा के लिए, उन्हें जनता ने जो कर्तव्य निर्वहन की जिम्मेदारी दी है, उसके अनुसार सरकार को चेताने का काम कर रहे थे, को संसद से निलम्बित कर दिया गया है। यह भाजपा के फासीवादी एवं तानाशाही चरित्र का द्योतक है, जिसे लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी दल सहन नहीं करेगा। प्रीतम सिंह कहा कि कांग्रेस पार्टी की सदैव लोकतंत्र में गहरी आस्था रही है और लोकतांत्रिक तरीके से संसद की कार्रवाई में विष्वास रख

प्रशिक्षुओं का स्वागत करेगा आईडीटीआर  

देहरादून। मारुति सुजुकी और राज्य परिवहन विभाग उत्तराखंड के साथ साझेदारी में संचालित व प्रबंधित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एवं ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) प्रशिक्षुओं का स्वागत करेगा। देहरादून में इस संस्थान ने सभी प्रशिक्षुओं व लर्नर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विस्तृत एस ओपी का क्रियान्वयन किया। इस एसओपी में सोशल डिस्टैंसिंग एवं सैनिटेशन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी कठोर उपाय किए जाएंगे। निम्न लिखित चरण कुछ सर्वोत्तम नियमों को दर्शाते हैं- पहलाचरण क्लासरूम प्रशिक्षण में टीचर्स व विद्यार्थी सुनिश्चित करेंगे कि वो कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए पीपीई मास्क पहने हों व सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखें। दूसरा चरण रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर मार्कर साईन की मदद से सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। सुविधा केंद्र में मौजूद सभी लोगों को सुनिश्चित करना होगा कि वो मास्क पहने रहें और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें। तीसरा चरण कोविड 19 का प्रसार रोकने के लिए सुरक्षा बैरियर एवं मेकर्स सोशल डिस्टैंसिंग सुनिश्चित करेंगे। च