Posts

झाझरा में ‘आनन्द वन’ का सीएम ने किया लोकार्पण

Image
-नेचर एजुकेशन सेंटर के रूप में विकसित किया गया है इसे देहरादून, आजखबर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिह रावत ने झाझरा वन रेंज परिसर में उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट ‘आनन्द वन’ का लोकापर्ण किया। झाझरा में विकसित किये गये इस सिटी फारेस्ट में उत्तराखण्ड के विभिन्न प्रजातियों की जीव-जन्तुओं एवं प्राकृतिक दृश्यों को प्रतिकृतियों के माध्यम से दिखाया गया। इसे नेचर एजुकेशन सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के जीव-जन्तुओं एवं वनस्पतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इस वर्ष नवरात्रि के प्रथम दिवस से यह सिटी फारेस्ट सेंटर आम जन के लिए खोला जायेगा।          मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि झाझरा में वन विभाग द्वारा प्रकृति से छेड़छाड़ किये बिना अच्छी सिटी फॉरेस्ट तैयार किया गया है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें केवल प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया गया है। आनन्द वन में उत्तराखण्ड की उपकृति को दिखाने का अच्छा प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की जो संस्कृति ग्राम की परिकल्पना है। इसकी झलक भी लोगों को यहा

विधायक गणेश जोशी हुए सेल्फ क्वारनटाइन, 25 सितम्बर तक रहेंगे क्वारनटाइन

Image
देहरादून। कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से मसूरी विधायक गणेश जोशी ने स्वयं को 05 दिन के लिए क्वारनटाइन कर लिया है।        यह जानकारी देते हुए विधायक जोशी के पीआरओ मनोज जोशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार कार्यक्रमों में उपस्थित रहने के कारण कई ऐसे व्यक्तियों से मुलाकात हुई, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव निकली है, इसलिए ऐतिहात के तौर पर विधायक जोशी ने पाॅच दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन हो गये हैं। उन्होनें बताया कि विधायक जोशी 25 सितम्बर तक सेल्फ क्वारंटाइन रहेंगे, इस दौरान सभी कार्यक्रम एवं जनता मिलन कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। उन्होनें बतया कि विधायक गणेश जोशी 26 सितम्बर से पूर्व की भाॅति जनता मिलन कार्यक्रम प्रारम्भ करेंगे।

कांग्रेस नेता विनोद चैहान को पितृशोक

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस नेता विनोद चैहान के पिता के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, राजेन्द्र शाह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, संदीप चमोली, सीताराम नौटियाल, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, अजय रावत, शोभा राम आदि कांग्रेसजनों ने विनोद चैहान के पिता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

मसूरी पालिका बेघर किए गए लोगों के लिए भूमि आवंटन कर शासन को घर बनाने का प्रस्ताव भेजेः आप

देहरादून। आज आम आदमी पार्टी मसूरी ने शिफन कोर्ट की गरीब जनता को उनका हक और न्याय दिलाने के लिए मसूरी पालिका भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन पिरशाली ने कहा कि कोरोना काल व बरसात के मौसम में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक की राजनीति शिकार बनी मसूरी, शिफन कोर्ट की मजबूर जनता आज अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई गवा कर बेघर होकर अपने परिवार व वुजुर्ग, महिलाएं एवं छोटे बच्चों को लेकर दर दर की ठोकर खाने और एक समूह में हवा घर में रहने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इन गरीबों की लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी जब तक इनको इनका हक और न्याय न मिले। आम आदमी पार्टी जरूरत पड़ने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। यह घटना मसूरी और उत्तराखण्ड के इतिहास की पहली घटना है जिसमें 30 साल से रह रहे  इतने गरीबों का आशियाना बिना पुनर्वास योजना के उजाड़ दिया। इन लोगों के पास कोरोना संकट के चलते पिछले छः माह से कोई रोजगार भी नही है जिससे इनकी स्थिति दयनीय बनी हुई है, आम आदमी पार्टी ने पालिका बोर्ड से मांग की है कि नगर पालिका अध्यक्ष अविलंब

सिंगोली-भटवारी हाइडल पावर प्घ्लांट के टर्बाइन्घ्स ने घूमना शुरू किया

-एल एंड टी ने प्घ्लांट की कमिशनिंगशुरू, एक महीने के बाद ट्रांसमिशन लाइन्घ्स को चार्ज किया जायेगा देहरादून। भारत के अग्रणी ईपीसी प्रोजेक्घ्ट्स, मैन्घ्यूफैक्घ्चरिंग, डिफेंस एवं सर्विसेज समूह, लार्सेन एंड टुब्रो ने 99-मेगावाट के सिंगोली-भटवारी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्घ्लांट शुरू किये जाने के लिए 100 प्रतिशत तैयारी पूरी हो जाने की आज घोषणा की। प्रसिद्ध चारधाम मार्ग पर स्थित और सालाना 400 मिलियन यूनिट्स नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करने की क्षमता वाले, इस जल-विद्युत संयंत्र के चालू हो जाने से उत्घ्तराखंड राज्घ्य को काफी बल मिलेगा। रूद्रप्रयाग से लगभग 25 किमी. दूर स्थित, यह संयंत्र उखीमठ के पास मध्घ्यम-आकार के जलग्रहण तालाब वाले एक बांध, 12 किमी. लंबी हेडरेस सुरंग और 180-मीटर से अधिक गहरे सर्ज शैफ्ट से जुड़ा है और इसके साथ पुनर्वास एवं पुनर्वासन संबंधी कोई भी समस्घ्या नहीं है। इस प्घ्लांट में 33 मेगावाट वाले तीन-तीन वॉयथ टर्बाइन जेनरेटर्स की इकाइयां हैं जो उत्घ्कृष्घ्ट स्विचयार्ड से लैस हैं। यह नवीनतम सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजिशन (एससीएडीए) टेक्घ्नोलॉजी द्वारा नियंत्रित है। एससीएडीए सिस्घ्

विधानसभा में 61 कार्मिकों के कोरोना एंटीजन टेस्ट करवाये गए, तीन कार्मिक पाॅजीटिव

देहरादून। 23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र से पूर्व आज विधानसभा में विधिवत 61 कार्मिकों के कोविड-19 एंटीजन टेस्ट करवाये गए जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के तीन कार्मिक पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें समीक्षा अधिकारी, एपीएस व स्टाफ गाड़ी का चालक शामिल है। जबकि एक चालक सचिवालय से कोरोना पॉजिटिव पाया गया। विधानसभा सत्र से पूर्व यह टेस्ट इसलिए कराए गए हैं ताकि मानसून सत्र के संचालन में पूर्णता सुरक्षा बरती जाए व कोविड-19 के कुप्रभाव से बचा जा सके।

लोगों ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का कल कोविड-19 एंटीजन टेस्ट करवाया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। यह खबर सुनकर प्रदेश भर से सैकड़ों लोगों ने श्री अग्रवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की एवं उनसे दूरभाष पर कुशल क्षेम पूछी स     विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से दूरभाष पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, महामंडलेश्वर कैलाशानंद, लोकसभा के सचिव उत्पल कुमार, एम्स ऋषिकेश के निदेशक रवि कांत, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सांसद एवं पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी, विधायक खजान दास, देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान आदि सहित अनेक विधायकों  एक विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कुशल क्षेम पूछी स साथ ही प्रदेश से सैकड़ों लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकुशल होकर सब लोगो