Posts

सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को दी जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन, तैयार किया जा रहा डाटा बेस

देहरादून। सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र में कार्यरत सभी स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हेल्थ वर्कर्स का डाटा बेस तैयार किया जाना है। डाटा आने के बाद प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका उपयोग भविष्य में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 की वैक्सीन के लिए प्रस्तावित किया जाएगा। वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने डाटा बेस तैयार करने के लिए कार्य योजना तत्काल बनाने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर गठित समिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी बाल विकास विभाग, रेडक्रॉस, नगर निगम, सभी नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और गैर सरकारी संस्थाएं (जो टीका करण कार्य करती हैं) टास्कफोर्स का सदस्य नामित किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी को बीट कांस्टेबल के माध्यम से थाना क्षेत्र के सभी निजी एवं शासकीय अस्पतालों में कार्यरत कार्मिकों के संबंध में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य संबंध कार्यों में योगदान देने वाले डॉक्टर, एएनएम, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्

यात्रा पूरी कर मक्कू गांव में तपस्यारत हुईं मां भगवती नंदा

Image
देहरादून। पर्यटक गांव के नाम से विख्यात सारी गांव से भगवती नंदा भावुक क्षणों के साथ विदा हो गईं। महिलाओं ने पौराणिक जागरों व घियाणियों ने पुष्प, अक्षत से सारी गांव से भगवती नंदा को विदा किया। भगवती नंदा के विदा होते समय धियाणियों की आंखें छलक उठीं। भगवती नंदा के मक्कू गांव पहुंचने पर भगवती नंदा जगत कल्याण के लिए तपस्यारत हो गयीं। सारी गांव में पुजारी रामचंद्र भट्ट ने ब्रह्म बेला पर भगवती नंदा सहित तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं का आह्वान कर आरती उतारी और भगवती नंदा को भोग अर्पित किया। ढोल नगाड़ों की मधुर धुनों पर भगवती नंदा की विदाई का क्षण बहुत ही भावुक रहा। नर्मदा देवी, रामेश्वरी देवी, कुब्जा देवी व शारदा देवी ने पैटिगे नंदा अब तू ससुराल, राजी खुशी रैक फिर बुलोला मैत, नंदा भवानी तेरो च पौदू पल्लाण, मैतियो पूजैली पठेली जैसे मार्मिक जागरों से भगवती नंदा की विदाई की। भगवती नंदा के विदा होते ही ग्रामीणों, धियाणियों सहित नर व नारियों का हुजूम उमड़ पड़ा।पंचायत चैक पहुंचने पर भगवती नंदा नर रूप में अवतरित हुईं और ग्रामीणों व धियाणियों को आशीष दिया। भगवती नंदा के नर रूप में अवतरित होते ही भगवती नंदा क

हरदा बोले, भाजपा की पैदावार कथित स्टिंग मास्टर

-स्टिंग को लेकर उत्तराखण्ड में गर्माई राजनीति देहरादून। सूबे में भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बीते 27 अक्टूबर को नैनीताल हाईकोर्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपी थी। हाईकोर्ट ने सीबीआई को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ केस दर्ज कर करप्शन के आरोपों की जांच करने के आदेश दिए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया। इस पर सीएम त्रिवेंद्र ने स्टिंगबाज को लेकर हरीश रावत पर निशाना साधा था। वहीं, हरदा ने भी पलटवार कर जवाब दिया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी ही कथित स्टिंग मास्टर को लाई थी। दरअसल, बीजेपी आरोप लगा रही है कि किसी के साथ मिलकर कांग्रेस, सरकार को गिराने की साजिश कर रही है। मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने तंज कसते हुए स्टिंग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा था। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जब हरीश रावत का स्टिंग हुआ था, तब यह शख्स ब्लैकमेलर और स्टिंगबाज था। आज क्या हरीश रावत की उससे दोस्ती हो गई है। सीएम के इस बयान के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर पलटव

आदमखोर जानवरों से लोगों को बचा रहा इंटरनेशनल शूटर

पिथौरागढ़। शूटिंग की दुनिया का जाना माना नाम सैयद अली बिन हादी अब आदमखोर जानवरों के लिए खौफ का पर्याय बन गए हैं। यही नहीं हादी को शूटिंग के साथ-साथ हंटिंग यानी शिकार करने की प्रवृत्ति भी विरासत में मिली है। मेरठ के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले हादी के पिता और दादा भी इसी पेशे से जुड़े हैं। पिथौरागढ़ में एक आदमखोर गुलदार का खात्मा करने वाले 27 साल के सैयद बिन हादी शिकारी के साथ जाने-माने शूटर भी हैं। 2013 में हादी ने शूटिंग की दुनिया में वल्र्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। अब तक हादी नेशनल और इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिताओं में 25 से अधिक मेडल जीत चुके हैं।     शूटिंग से हंटिंग की तरफ रुख करने वाले सैयद हादी ने 2014 में यूपी के बिजनौर में भी 10 लोगों को निवाला बना चुके गुलदार को मौत के घाट उतारा था। इंटरनेशनल शूटर सैयद अली बिन हादी बताते हैं कि हंटिंग उनका खानदानी शौक है। उनके दादा और पिता भी ये शौक रखते थे। जमींदार परिवार से जुड़ा होने के कारण हंटिंग उन्हें विरासत में मिली है। अली के दादा सैयद इक्तेदार हुसैन भी हटिंग के लिए जाने-जाते थे। उन्होनें 1952 में एक मगरमच्छ को मार गिराया था। यही नही

किसान सम्मान निधि योजनाः मृतकों व अपात्रों को बना दिया लाभार्थी, एसडीएम करेंगे जांच

हरिद्वार,। हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मृतकों और अपात्रों को इस योजना का लाभ दिए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद से कृषि विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों का सत्यापन करने के आदेश दिए हैं और इसका जिम्मा एसडीएम पूरण सिंह राणा को सौंपा गया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रशासन की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए लाभार्थियों का सत्यापन कराया गया था। इस दौरान लक्सर ब्लॉक के दरगाहपुर, निरंजनपुर और मोहम्मदपुर गांव के बुजुर्गों का सत्यापन किया गया था, जिसमें बड़े पैमाने पर खामियां सामने आईं। सत्यापन के दौरान दो मृतकों के नाम सम्मान निधि के तहत धनराशि जारी किए जाने की बात सामने आई। उधर, बड़ी संख्या में अपात्रों को भी इस योजना का लाभ दिए जाने का खुलासा हुआ है। योजना के अमल में बड़ी अनियमितताएं सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का हाथ-पैर फूल गए। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पूरे तहसील क्षेत्र में इस योजना के लाभार्थियों का सत्यापन

खाई में गिरी बोलेरो, डेढ़ साल की बच्ची की मौत

देहरादून। राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत में पाटी से दस किलोमीटर दूर दिवालबैंड के पास एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। कार में आशा कार्यकर्ता तीन गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चंपावत जिला अस्पताल से लौट रही थी। हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई और गर्भवती महिलाओं समेत छह लोग हो गए। घायलों में से गर्भवती महिला समेत दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार चंपावत से घर लौटते समय देर रात बोलेरो कार (यूके 03 टीए 0612) पाटी से दस किमी दूर दिवालबैंड के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। कार में चालक सहित कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना में डेढ़ साल की बच्ची सिमरन पुत्री भवान राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिमरन की मां मनीषा, आशा कार्यकर्ता रेखा, यमुना देवी पत्नी देव सिंह, रेनु देवी पत्नी दया राम, विक्रम सिंह और चालक नीरज कुमार पुत्र छवि राम घायल हो गए। पाटी के थानेदार नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को खाई से निकाल

ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, थमे वाहनों के पहिये

Image
ऋषिकेश। हाथियों का झुंड ऋषिकेश-देहरादून स्टेट हाईवे पर निकला तो गाड़ियां जहां की तहां थम गईं। झुंड में कुल 9 हाथी थे। हाथी चंद्रभागा नदी पार करके चोर पानी के जंगल में गए थे। वहां से हाथी ऋषिकेश रेंज में आ गए। अचानक 9 हाथियों का झुंड सौ फुटी के पास स्टेट हाईवे पर आ गया। हाथियों के झुंड को देखकर स्टेट हाईवे पर दौड़ रहे वाहनों पर तुरंत ब्रेक लग गया। गाड़ियां जहां थीं वहीं रुक गईं। काफी दर तक हाथियों के कारण वाहनों की आवाजाही रुकी रही। मौके पर बीट अधिकारी दीपक कैंतूरा और उनके सहायक राजबहादुर पहुंचे। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए हाथियों के झुंड को सकुशल जंगल के भीतर की ओर खदेड़ा। सहायक वित्त अधिकारी राजबहादुर ने बताया कि हाथियों का दल जब सड़क पर आ जाता है तो यह मामले काफी गंभीर हो जाते हैं। यही कारण है कि हम लोग सौ फुटी के पास बनाए गए वॉच टावर से लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं।