Posts

शासन ने पांच आईपीएस के किए तबादले

देहरादून। राज्य शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। योगेंद्र सिंह रावत देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं, इससे पहले वे एसएसपी टिहरी थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक व देहरादून के एसएसपी अरूण मोहन जोशी को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता, पीएसी एव एटीसी बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अभिनव कुमार को प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता व पीएसी नीरू गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र बनाया गया है। एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट को टिहरी का एसएसपी बनाया गया है।

बहू ने अवैध संबंध का राज खुलने के डर से प्रेमी के साथ मिलकर की थी दादा ससुर व ननद की हत्या

Image
रुड़की । बहू ने अवैध संबंध का राज खुलने के डर से अपने प्रेमी के साथ मिलकर दादा ससुर और ननद की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी महिला और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। नशे की गोलियां और हत्या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद किया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात एसके सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर निवासी महेंद्र (65) और प्रीति (21) की नवंबर के पहले सप्ताह में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। दो मौतें एक साथ होने से परिजनों को पुत्रवधू पर शक हुआ। पूछताछ में बहू रिया उर्फ अन्नू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में रिया ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी रोहित उर्फ रामू के साथ अवैध संबंध थे। जब उसका पति कंपनी में नाइट ड्यूटी पर जाता तो वह प्रेमी को घर बुला लेती थी। दादा ससुर महेंद्र और सास को नशे की गोली देकर सुला देती थी। दो नवम्बर की रात को भी प्रेमी घर आया था। इस बीच दादा ससुर महेंद्र की आंख खुल गई और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद उन्होंने दादा ससुर के मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी और शव को चारपाई पर लिटा दिया। जिस

ग्राम पंचायत स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा

देहरादूना। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पंहुचाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही टीम (क्यू0आर0टी0) का गठन किया गया है। विकासखण्ड स्तर पर प्रति सप्ताह न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकासखण्ड एवं तहसील स्तर के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रति सप्ताह विकासखण्डवार निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए मौके पर ही जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यदि किन्ही समस्याओं के समाधान में अतिरिक्त समय की आवश्यकता प्रतीत होती हो तो न्यूनतम अवधि का उल्लेख किया जाए एवं दी गयी अवधि के भीतर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। आगामी शिविर 18 दिसम्बर 2020 को विकासखण्ड सहसपुर के पंचायतघर सहसपुर में तथा 19 दिसम्बर 2020 को विकासखण्ड रायपुर के ग्राम थानों इन्टर कालेज थानों में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित क

मेंटल हैल्थ के लिए 3सी फॉर्मूला बेहतरः डॉ. हर्षवर्धन

देहरादूना। कोविड महामारी के चलते हमारे बच्चे और युवा मेंटल हैल्थ की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके चलते उनकी एकाग्रता प्रभावित हो रही है और वे गुस्से, चिड़चिड़ापन और स्ट्रेस के शिकार हो रहे हैं। इन समस्याओं से उबरने के लिए एकमात्र मंत्र है श्3सीश्। यानि कनेक्ट, कॉन्सनट्रेशन और कॉउंसलिंग...। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को एप्सा और लाइफ इज ब्यूटीफुल फाउंडेशन के ई-कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए ये बातें कहीं। बजट स्कूलों के संगठन अफोर्डेबल प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन (एप्सा) के अध्यक्ष लक्ष्य छाबड़िया और लाइफ इज ब्यूटीफुल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र गौड़ ने श्हमारे बच्चों की मेंटल हैल्थश् विषय पर संयुक्त रूप से सोमवार को एक ई-कॉन्क्लेव आयोजित किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कॉन्क्लेव में करीब 750 छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों, स्कूल संचालकों और चिकित्सकों ने भाग लिया। कॉन्क्लेव में एम्स के प्रोफेसर ऑफ साइकेट्री डॉ. राजेश सागर और सेंट्रल कॉउन्सिल ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के सदस्य डॉ. हरीश गुप्ता ने बच

सीएम ने स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में देहरादून स्मार्ट सिटी की समीक्षा की। बैठक के दौरान सी.ई.ओ. समार्ट सिटी आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून स्मार्ट सिटी पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जा रहे सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इसमें समयबद्धता के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने मॉडर्न दून लाईब्रेरी की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से आम जनता को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए समय-समय पर ठेकेदारों आदि के साथ भी बैठक आयोजित की जानी चाहिए, ताकि उन्हें आ रही समस्याओं का भी निराकरण किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में वर्षाजल को संरक्षण के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर अधिक फोकस किया जाना चाहिए। सी.ई.ओ. समार्ट सिटी श्री आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना की कुल लागत रू0

सिम्फनी ने एयर-कूलिंग के पर्यावरण-अनुकूल इको फ्रेंडली तरीके अपनाने पर दिया बल

देहरादूना। हाल की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 को सबसे गर्म वर्ष के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। दिन-ब-दिन बढ़ते तापमान, इंसानों की वजह से होने वाली ग्लोबल वार्मिंग, तथा धरती एवं उसके संसाधनों की सुरक्षा के उपायों की कमी के साथ, हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं। एयर-कंडीशनर के गैर-जिम्मेदाराना तरीके से उपयोग के कारण पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। लिहाजा, अब वक्त आ गया है कि हम मौजूदा हालात को वास्तविकता की कसौटी पर परखें और अपनी धरती माँ को बचाने के तरीकों को अपनाएँ। इस बार, 14 दिसंबर को श्विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस’के मौके पर सिम्फनी के सीएमडी अचल बकेरी, ने एयर-कूलिंग के पर्यावरण-अनुकूल इको फ्रेंडली तरीके अपनाने का विचार प्रस्तुत करते हुए ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर बल दिया है। हालांकि गर्मियों में ठंडक का एहसास पाने और कमरे के तापमान को कम करने के लिए एयर-कंडीशनिंग सबसे सुविधाजनक तरीका लग सकता है, लेकिन सच्चाई यही है कि एयर-कंडीशनर से निकलने वाले खतरनाक पदार्थों की वजह से व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ-साथ पूरी दुनिया को नुकसान होत

विंटर कार्निवाल नैनीताल में क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग होगी आकर्षण का मुख्य केन्द्र

देहरादून/नैनीताल। साहसिक खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की अपेक्षा के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल नैनीताल का आयोजन 26 से 30 दिसंबर को नैनीताल, भीमताल, कोटाबाग, सातताल और पंगोट जैसे कई स्थानों पर किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि साहसिक पर्यटन राज्य के समग्र पर्यटन उद्योग के अधिकांश भाग में योगदान देता है। मुझे विश्वास है कि ‘‘विंटर कार्निवाल नैनीताल’’ के आयोजन से साहसिक गतिविधियों के विकास में नए व महत्वपूर्ण आयाम जुडेंगे। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही साहसिक खेलों के रूप में राज्य को एक नई पहचान मिलेगी। जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल अरविन्द गौड़ ने कहा, ‘‘पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रमुख कार्यक्रम क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता है। जो राज्य में दूसरी बार कोटाबाग क्षेत्र में आयोजित की जा रही है, जिसमें अभी तक 52 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। पहली बार यह प्रतियोगिता 2016 में पिथौरागढ़ में आयोजित की गयी थी। जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल ने बताया कि एमटीबी रैली क