Posts

इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 1002.15 एकड़ भूमि चिन्हित की गई

देहरादूना। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को अपने सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रगति पोर्टल के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र एवं अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्य सचिव ने बताया कि 65 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र राज्य में संचालित हो रहे हैं। सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को लगातार जेनेरिक दवाओं की सलाह देने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों, आईईसी अधिकारियों एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता हेतु भी लगातार निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों के माध्यम से मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर हेतु खुरपिया, उधमसिंह नगर में 1002.15 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। एन्वायरमेंट क्लियरेंस का कार्य जारी है।

गुरुद्वारा श्री गुरु अगंद देव के प्यारा सिंह बने प्रधान एवं गुलगोशान बने सचिव

Image
देहरादूना। गुरुद्वारा श्री गुरु अगंद देव की हुई आम सभा की मीटिंग में सर्वसम्मति एवं पंज प्यारों के आशीर्वाद से पूर्व उपाध्यक्ष स. प्यारा सिंह को प्रधान एवं स. गुलगोशन सिंह को सचिव चुना गया स अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष हीरा सिंह, सहसचिव सुजीत सिंह, कोषाध्यक्ष बलिस्टर सिंह, सहकोषाध्यक्ष, सहनशा सिंह, स्टोर कीपर विशाल सिंह, सलाहकार मखन सिंह, सेवादार, करनैल सिंह एवं सदस्यगणों में रिकू सिंह, केसर सिंह, सूरज सिंह, टिंकू सिंह शामिल हैं। सचिव गुलगोशन ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब की बेहतरी के लिए एक जुट होकर काम करेंगे।

टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

देहरादूना। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने श्रीदेव सुमन नगर स्थित टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल में 72वंे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें। इसी कड़ी में सभी बच्चों को अभी से अपने देश की सेवा करनी चाहिए। बच्चे देश का भविष्य है जो बड़े होकर इसको सुंदर बनाएंगे। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन द्वारा निरंतर कार्य किए जाते हैं जो निम्न वर्ग को ऊंचा उठाने का कार्य करती रहती हैंै। ’इस अवसर पर संगठन द्वारा अमर देव कोठारी 81 वर्षीय निवासी श्रीदेव सुमननगर भाग 2 बल्लूपुर रोड वार्ड 35 को सम्मानित किया गया। उन्होंने लगभग 40 वर्षों तक प्रयोगशाला सहायक व्यवस्थापक कर्मचारी के पद पर दून स्कूल में अपनी सेवाएं प्रदान की एवं दून स्कूल पंचायत सचिव रहे। 2003 में उन्होंने सेवेनोआक्स विद्यालय में केमिस्ट्री बायो फिजिक्स तीनों लैब में असिस्टेंट के पद के रहे। इनकी संगीत में विशेष रूचि है यह बहुत अच्छी बांसुरी बजाते हैं’। इस अवसर पर पंडित एससी शतपथी, एसपी सिंह, जितेंद्र डंडोना, स्कूल की प्

छोटे व्यवसायियों को सशक्त बनाने के लिए पाइन लैब्स ने ऑलटैप ऐप प्रस्तुत किया

देहरादूना। एशिया के अग्रणी मर्चैंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पाईन लैब्स ने आज ऑलटैप का लॉन्च किया। बेहतरीन विशेषताओं वाला यह ऐप भारत में डिजिटल पेमेंट्स एडॉप्शन की गति बढ़ाने में मदद करेगा। पाईन लैब्स का ऑलटैप एक क्रांतिकारी नया ऐप है, जो छोटे व्यवसायियों को किसी भी अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत के बिना उनके एनएफसी-इनेबल्ड स्मार्टफोन पर डिजिटल भुगतान स्वीकार करने में समर्थ बनाएगा। ऐप में मौजूद ‘टैप एंड पे’ फीचर सुरक्षित है और पीसीआई सिक्योरिटी स्टैंडडर््स काउंसिल (पीसीआई एसएससी), रूपे, वीजा, मास्टरकार्ड एवं एमेक्स द्वारा सर्टिफाईड है। कोरोना महामारी ने भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया। लेकिन छोटे व्यवसायियों का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा अभी भी डिजिटल भुगतान स्वीकार नहीं करता। पाईन लैब्स का ऑलटैप इस मुख्य सेगमेंट खासकर छोटे व्यवसायियों, होम एंटरप्रेन्योर्स, स्ट्रीट वेंडर्स, हॉकर्स, कैब चालकों आदि के लिए है, जो डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के लिए पारंपरिक प्वाईंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल में निवेश नहीं कर सकते। लॉन्च के बारे में बी. अमरीश राउ, सीईओ, पाईन लैब्स ने कहा, ‘‘हमसे छोटे व्यवसायियों, टै

योगेश राघव को इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड से सम्मानित किया गया

देहरादूना। “इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड“ ने भानियावाला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव को विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा एवं जनहित में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखंड से चयनित कर 72वें गणतंत्र दिवस पर “इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड 2021” से सम्मानित किया। योगेश राघव को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है। उनके द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सैकडों जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु कई संस्थाओं और संगठनों ने कोरोना योद्धा के सम्मान से भी पुरस्कृत किया है। योगेश राघव हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के लिए और जनहित के कार्यों के लिए अपनी आवाज बखुबी बुलन्द करते हुए सक्रिय रहते है, इसलिए वह अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए सदैव चर्चा का बिषय बने रहते हैं। योगेश राघव ने कहा कि वह सदैव समाज के उत्थान और जनहित में कार्य करते रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे। योगेश राघव ने स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया है। क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि योगेश राघव ने क्षेत्र ही नहीं, अ

कैंट बोर्ड ने पक्षपात का रवैया नहीं बदला तो होगा उग्र आंदोलनः रविन्द्र सिंह आनन्द

Image
देहरादूना। आम आदमी पार्टी प्रेमनगरके हुई अतिक्रमण की कार्यवाही का विरोध करती है। जिस तरह से अतिक्रमण के दौरान पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया उसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व कैंट बोर्ड द्वारा प्रेमनगर में कई गई अतिक्रमण की कार्यवाही में जो पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया वे उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुछ लोगो की मजबूरी को समझे बिना उनकी दुकानों को उजाड़ कर उनकी रोजी रोटी को छीन लिया गया और वहीं कुछ लोगों को इसलिए छोड़ दिया गया कि उनके कुछ रिश्तेदार कैंट बोर्ड में थे। श्री आनन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस तरह के पक्षपातपूर्ण रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।

ओलंपस हाई ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

देहरादून। ओलंपस हाईस्कूल ने स्कूल परिसर में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े जोश और उत्साह से मनाया। कोविड-19 की दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए, समारोह में कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुवात स्कूल के प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा ध्वजरोपण के साथ हुई, जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया। स्कूल के हेड बॉय राज्यवर्धन एस. भंडारी और हेड गर्ल मानवी शर्मा ने एकता और भाईचारे की भावना को महिमामंडित करने पर भाषण दिया। कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को जागरूक किया कि उनके देश का भविष्य उनके हाथों में है। उन्होंने कहा, “बच्चों को राष्ट्र के लिए अपने जीवन को योग्य बनाने के लिए हर अवसर का सही उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्हें अब अच्छी तरह से अध्ययन करने और जीवन में अच्छे मूल्यों को विकसित करने की आवश्यकता है, जो उन्हें देश के अच्छे नागरिक बनने में मदद करेंगे। ” प्री-प्राइमरी, प्राइमरी औ