Posts

संक्रमितों के लिए पुलिस लाइन में कोविड केयर सेन्टर स्थापित

Image
देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस कर्मियों द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु बनाई गई एसओपी का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है इसके बावजूद पुलिसकर्मियों के उत्तफ संक्रमण की चपेट में आने की प्रबल संभावना बनी हुई है, जिसके दृष्टिगत पुलिस लाइन देहरादून में 16 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमे 05 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाते हुए ऑक्सीजन की सुविधा दी गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों से जनपद में नियुत्तफ पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगाई गयी वैक्सीन के संबंध में जानकारी ली। तथा ऐसे पुलिस कर्मी जिनका अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें आज ही वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होने कोविड-19 कंट्रोल रूम में स्थापित हेल्प डेस्क में आने वाली कॉलो के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक कॉल को गंभीरता से लिया जाए तथा उनके निराकरण तक नियमित

भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
हरिद्वार। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बीती देर रात खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोच कर उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक व लाखों रूपये की नगदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर नशे की डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान कस्बा भगवानपुर ईदगाह के पास तालाब के किनारे से जुल्फकार पुत्र जफर निवासी ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 40.60 ग्राम अवैध स्मैक मय इलेक्ट्रानिक तराजू व अवैध स्मैक को बेचकर मिले पैसे कुल 106,000 (एक लाख छः हजार रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैने स्मैक आजाद पुत्र शाहदत निवासी ईदगाह भगवानपुर से खरीदी थी। जिसमें से कुछ स्मैक मैने बेच दी है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों के काटे चालान

Image
देहरादून शनिवार को कर्फ्यू का राजधानी में मिलाजुला असर दिखाई दिया। एक तरफ जहां बाजार पूरी तरह से बंद रहा वहीं सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही अंतर दिखाई दिया। वहीं आवश्यक सेवाओं के साथ ही दून में शराब की दुकानें भी पूरे दिन खुली रहीं। उत्तराखण्ड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। वहीं दो बजे से बाजार बंदी का समय तय किया गया है तो दून में वीकेंड कोविड कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है। आज शनिवार को कोविड कर्फ्यू के दौरान दून के बाजार पूरी तरह से बंद रहे लेकिन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से दिखाई दी। कोविड कर्फ्यू के चलते आज शहरभर में आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई दुकान नहीं खुली। वहीं बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही की। हालांकि फिर भी लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और पूरा दिन सड़क पर लोगों की आवाजाही रही। इनमें से कई लोग तो अस्पताल जाने, दवाई लेने आदि के लिए निकले थे जिन्हें पुलिस ने जाने दिया लेकिन कई ऐसे भी थे तमाम तरह के बहाने बनाते हुए नजर आए। वहीं आवश्यक सेवाओं के साथ ही शराब की

शराब की दुकानें अन्य दुकानों के साथ ही दोपहर 2 बजे बंद करने का निर्णय

-राजस्व से अधिक मुझे प्रदेश की जनता की चिंता हैः मुख्यमंत्री तीरथ -कोविड संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए सरकार ने लिया निर्णय देहरादून। कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। उसके तहत अब शराब की दुकानें भी बाजार की अन्य दुकानों की तरह ही 2ः00 बजे दोपहर में बंद हो जायेंगी। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें राजस्व से कहीं अधिक राज्य के वासियों के स्वास्थ्य की चिंता है। संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाए जायेंगे। जब से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण में तेजी आई है सरकार ने भी रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसमें खासतौर कोविड की चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के क्रम में बाजार के प्रतिष्ठनों को दोपहर 2 बजे ही बंद करने के निर्देश दिए। आज मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया कि प्रदेश में संचालित शराब की दुकानें भी बाजार के अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही दोपहर दो बजे में बंद हो जायेंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब की दुकानें जल्दी बंद किए जाने से राजस्व का नुकसान होना तो स्वाभाव

उत्तराखंड में 5084 नए कोरोना संक्रमित मिले, 81 मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 81 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 5084 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक दिन में मरने वालों की यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है, इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 2102 हो गया है। वहीं, 1466 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 108916 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में एक्टिव केस 33 हजार 330 हो गए हैं। अभी तक कुल 1,47,433 संक्रमित मिले हैं। वहीं कुल 1,08,916 लोग ठीक हुए हैं। राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्रावास में निवासरत 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित मिले हैं। छात्रावास में छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने से कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। संक्रमित सभी छात्र-छात्राओं को छात्रावास में ही आइसोलेट कर दिया गया। छात्र-छात्राओं की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई है। कॉलेज में कार्यरत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। छात्रावास के जिन छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट नि

सनी दयाल द्वारा गाए गये गीत ‘ओ गोरी तेरा गांव’ 25 अप्रैल को होगा लांच

Image
देहरादून। उत्तराखंड के मशहूर गायक सनी दयाल द्वारा गाए गये गीत ओ गोरी तेरा गांव 25 अप्रैल को लांच हो रहा है। इस गीत को सुर लहर यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है। गीत के बोल डॉक्टर संगीता द्वारा लिखे गए, जिसकी धुन तुषार जोशी द्वारा दी गई है। इस गीत में संदीप शर्मा, सपना रावत द्वारा अभिनय किया गया है। यह गाना हिमाचल जौनसार के मीठे बोलो मैं मधुर प्रेम गीत से जुड़ा है, जिसे सनी दयाल के निर्देशन में बिश्नोई गांव चकराता मैं फिल्माया गया है। बिश्नोई गांव में महासू देवता का बहुत ही भव्य मंदिर है, इस गीत में सह कलाकार अरविंद जोशी, लोकेंद्र पंवार, दीक्षा एवं अनुराधा है। यह गीत आप सभी को बहुत ही रोमांचित करने वाला है। सुर लहर द्वारा समय-समय पर अपनी प्रतिभा और नई पेशकश के साथ सभी का मनोरंजन करने का प्रयास करता रहा है। सुर लहर को इसी तरह अपना प्यार और स्नेह देते रहें एवं चैनल को सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें।

आॅक्सीजन डीलर एवं हाॅस्पिटल की आपूर्ति एवं खपत का विवरण एडीएम को प्रेषित करेंगे सभी एसडीएम

Image
देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया अपने-अपने क्षेत्रों में आक्सीजन डीलर की नियमित चैंकिग करने तथा आक्सीजन डीलरों एवं चिकित्सालयों में अमीन एवं लेखपालों की ड्यूटी लगाते हुए प्राॅपर रजिस्टर बनाते हुए आक्सीजन खपत के साथ ही व्यक्तिगत रूप से घर पर उपचाररत मरीजों के लिए आक्सीजन ले जाने वालों का नाम एवं पूर्ण पता अंकित किया जाए एवं आक्सीजन सिलेंडर की निर्धारित समय समय पर वापसी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आक्सीजन डीलर एवं हाॅस्पिटल की आपूर्ति एवं खपत का विवरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रेषित करेंगे। उन्हांेने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आक्सीजन, दवाईयों की जमाखोरी और कालाबाजारी ना हो पाए यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी