Posts

मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल और सीवरेज समस्याओं के निराकरण के मंत्री ने दिए निर्देश

Image
देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हुई पेयजल और सीवरेज समस्याओं के निराकरण के संबंध में अपने विधानसभा कक्ष में पेयजल निगम और जल संस्थान के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने राजेन्द्रनगर में पेयजल की समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए तत्काल ट्यूबवैल लगाने के निर्देश दिये। इस संबंध में पेयजल निगम के अधिकारियों ने मा0 मंत्री को अवगत कराया कि पुरानी पेयजल लाईन से वर्तमान समय में लोगों को पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके समाधान के लिए आगामी 25 जून से ट्यूबवैल निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इसी तरह अनारवाला, दून विहार और कुठालगेट जहाँ पर वर्तमान समय में लोगों को बीच-बीच में टैंकर के माध्यम से लोगों को पेयजल की आपूर्ति करानी पड़ रही है इस सम्बध में उन्होंने निर्देश दिये कि वहां पर लोगों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चि करने के लिए तेजी से कार्यवाही की जाए। मंत्री ने कालीदास रोड़ जहाँ पर पुरानी सीवरेज लाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा बर

परमार्थ निकेतन ने राशन, दैनिक जरूरत का सामान, स्वच्छता किट व मास्क वितरित किये

Image
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती की प्रेरणा और आशीर्वाद से परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश द्वारा गुमानीवाला, गंगानगर, सर्वहारा नगर, कुंजापुरी और आईडीपीएल काॅलोनी में निराश्रितों और जरूरतमंद परिवारों को राशन, दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं के किट, स्वच्छता किट एवं मास्क, हैंड सैनेटाइजर, आदि वितरित किये गये। 16 जून वर्ष 2013 को केदारनाथ आपदा की आठवीं बरसी को याद करते हुये स्वामी जी ने कहा कि हम सभी ने आठ वर्ष पूर्व आज के दिन प्रकृति का रौद्र रूप देखा था। अत्यंत हृदयविदारक दृश्य था जिसमें हमने अनेकों को खोया आज उसकी आठवीं बरसी पर भावभीनी श्रद्धाजंलि। केदारनाथ आपदा को हम प्रकृति के प्रतिकूल व्यवहार का दुःखद परिणाम ही कह सकते हैं। जब तक धरती पर प्रकृति व संस्कृति का सामंजस्य था तब तक सब कुछ ठीक चल रहा था। जब से हम प्रकृति और संस्कृति को विलग करने लगे तब से मानव के सहचर्य व सोच में भी अन्तर आया। जब-जब प्रकृति व संस्कृति की उपेक्षा की गयी तब-तब केदारनाथ आपदा जैसा प्रलय हमें देखने को मिला। हमें प्रकृति एवं संस्कृति के संयोजन के साथ विकास करना होगा ताकि ऐसी प्रलयकारी

मोरारी बापू की 861वीं रामकथा 19 से 27 जून तक देवप्रयाग में

Image
देवप्रयाग। देवप्रयाग में मोरारी बापू रामकथा का मंगलगान 19 जून से करेंगे। मोरारी बापू की यह 861वीं रामकथा होगी। देवप्रयाग में नौ दिवसीय रामकथा का गायन 27 जून तक होने जा रहा है। कोविड-19 की विकट परिस्थिति में, सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णरूप से पालन किया जायेगा जिसके तहत सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रोताओं की पूर्व-निर्धारित सीमित संख्या ही शामिल की जाएगी। शामिल होने वाले श्रोताओं को यजमान श्री की ओर से पूर्व सूचना दी जाएगी। रामकथा का सीधा प्रसारण 19 जून सायं 4 से 6 एवं 20 से 27 जून प्रातः 9.30 से 1 तक आस्था चैनल और चित्रकूटधाम यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जायेगा। देवप्रयाग अलकनंदा तथा भागीरथी नदियों के संगम पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थान है। यहीं से दोनों नदियों की सम्मिलित धारा गंगा कहलाती है। इसी कारण देवप्रयाग को पंच प्रयागों में सबसे ज्यादा महत्त्व दिया जाता है। देवप्रयाग अद्वितीय प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है। देवप्रयाग से भगवान विष्णु के पाँच अवतार वराह, वामन, नरसिंह, परशुराम, राम का संबंध माना जाता है। ब्रह्मा, परशुराम, दशरथ और जटायु की यह तपस्थली भी मा

औद्योगिक विकास नीति स्कीम को 3 साल और बढ़ाया जाएः गणेश जोशी

Image
देहरादून। राज्य के औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी व ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयुष गोयल से, नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी ने राज्य के औद्योगिक विकास के लिए जारी की गई ‘‘औद्योगिक विकास स्कीम - 2017’’ के लाभ 2022 के बाद भी जारी रखे जाने, फार्मा इण्डस्ट्रीज के लिए प्रयोगशाला परीक्षण उपकरण (स्ंइवतंजवतल ज्मेजपदह म्ुनपचउमदज) तथा क्वालिटी कन्ट्रोल उपकरणों को पात्र घटक (म्सपहपइसम ब्वउचवदमदजे) में सम्मिलित किए जाने, हरिद्वार जनपद अंतर्गत तकरीबन 700 से अधिक पूर्व से स्थापित उद्योगों हेतु बेहतर माल ढुलाई सुविधा उपलब्ध कराने एवं हेतु ‘‘इनलैण्ड कंटेनर डीपो (आई0सी0डी0)’’ सुविधा विकसित करने तथा पर्यटन नगरी मसूरी को शिमला की तर्ज पर रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने जैसे प्रस्तावों पर केन्द्रीय सहयोग की मांग की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इन दिनों दिल्ली में केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर अपने अधीन विभागों की योजनाओं की स्वीकृति हेतु पैरवी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौर

फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मामले में जांच का इंतजार करें कांग्रेसः चैहान

Image
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि हरिद्वार कुंभ के दौरान फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के मामले में कांग्रेस को धैर्य रखकर जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मामले में पहले ही जांच के आदेश दे चुकी है और जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रही है। फर्जीवाड़े में संदिग्ध एजेंसी का भुगतान भी रोक दिया गया है। सरकार ने प्रदेश में आरटीपीसीआर टैस्ट बाहर से आवाजाही के लिए जरुरी किया है और लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कर्फ्यू लगाया है। जहां तक हरिद्वार में फर्जी टेस्ट का सवाल है तो सरकार ने कुछ घटनाओं का लेकर जान्च के आदेश दिये हैं ओर जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। कुछ युवको के द्वारा बहुत कम समय में टेस्ट रिपोर्ट मिलने की सूचना के बाद सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच कराने का फैसला किया। सरकार पारदर्शिता के साथ मामले की जान्च करवा रही है और इसमें किसी तरह शक की कोई गुंजाइश नहीं है। जीवन से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना के फर्जी आंकड़े दिखा के उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा खेलः रविन्द्र सिंह आनन्द

Image
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा बहुत शर्म की बात है कि राज्य का स्वस्थ विभाग ने सरकार के इशारे पर कोविड के आंकड़े छुपाए और जनता के आगे झूठे आंकड़े रखे। यहाँ तक कि जो लोग कभी कुम्भ में आये ही नहीं उनकी नेगेटिव रिपोर्ट भी बना के भेज दी। गौरतलब है कि एक न्यूज चैनल द्वारा यह खुलासा हुआ है कि हरिद्वार कुम्भ में आने वालों की नेगेटिव रिपोर्ट के फर्जी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग ने जनता के सामने रखे है। इतना ही नहीं जिस लैब में आर टी पी सी आर टेस्ट कराया जा रहा था उस नाम से कोई लैब है ही नही। रविन्द्र आनन्द ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के इशारे पर ही स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न समाचार माध्यमों से जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान सामने आई सरकार की नाकामी को छुपाने के लिये सरकार ने यह पैंतरा अपनाया। जनता के बीच अपनी छवि बनाये रखने के लिए फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट्स बनाई गई जो अब जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि आप कुम्भ के दौरान लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए नेगेटिव रिपोर्ट्स बनाये जा रहे थे और फर्जी टेस्टिं

71 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया

Image
देहरादून। राज्य आंदोलनकारी व सहकारी बाजार के अध्यक्ष वीरेन्द्र पोखरियाल ने अपने तमाम साथियों के साथ एस्लेहाल स्थित कार्यालय में केदारनाथ आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। कैंट विधान सभा के अंतर्गत आवासीय क्षेत्र काँवली के कुछ जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण किया। काँवली ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चैहान,मानवेन्द्र सिंह, अनुराग गौड़ एवं मोहिंदर मल्होत्रा मौजूद थे उसके बाद वह कौलागढ़ वार्ड नंबर 31 में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सहकारी बाजार के अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 71 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया। इस कार्यक्रम में श्री पोखरियाल ने कहा कि इस कोरोनकाल दौर में पूरी कांग्रेस पार्टी आपकी सेवा में खड़ी है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जरूरतमंद कि हर तरह से मदद करने को तैयार है।उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस समय जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने के लिए आगे आए। इस मौके पर द कुटुम्ब ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को राशन की किट उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में