Posts

काशी सिंह ऐरी चुने गए उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष

Image
देहरादून। पूर्व विधायक और यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को उत्तराखंड क्रांति दल का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया है। उत्तराखंड क्रान्ति दल का द्विवार्षिक अधिवेशन शास्त्री नगर देहरादून स्थित राजधानी वैडिंग प्वाइंट में दल के वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थित व प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या मे पहुंचे कार्यकर्ता व डेलीगेट्स के उत्साह के बीच शुरु हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि दल के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट, दल के वरिष्ठ नेता काशी सिहं ऐरी, त्रिवेन्द्र सिंह पंवार, नारायण सिंह जंतवाल, पुष्पेश त्रिपाठी सहित दल के सर्वोच्च नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया। दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी की अध्यक्षता मे शुरू प्रथम सत्र की बैठक में अपने स्वागत भाषण में दल के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष बी.डी. रतूड़ी ने दल की मजबूती के लिये सामूहिक प्रयास व सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज दल के सामने प्रदेश को बचाने की जो चुनौतियां हैं एकजुट होकर ही उसका समना किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि संगठन को गाँव तक मजबू

कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह लिंगवाल व सुदर्शन कठैत के निधन पर धीरेंद्र प्रताप ने शोक व्यक्त किया

देहादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने चमोली जनपद कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लिंगवाल और घाट विकासखंड के पूर्व प्रमुख सुदर्शन कठैत की मृत्यु पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। दोनों नेताओं को कांग्रेस का समर्पित नेता बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि दोनों ही समाज की समस्याओं के प्रति बहुत गंभीर थे और आजीवन उन्होंने जनता के सरोकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं के निधन से चमोली जनपद और उत्तराखंड अपने दो बहुत ही लोकप्रिय और योग्य सपूतों को खो दिया है।

जब तक भाजपा सरकार को उखाड़ नहीं देंगे चैन से नहीं बैठेंगेः धीरेंद्र प्रताप

Image
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जब तक भाजपा सरकार को उखाड़ नहीं फेकेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। वे आज यहां महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव दो रश्मि पटवाल और रंजना रावत आदि नेताओं के साथ नैनीडांडा विकासखंड का दौरा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने शंकरपुर सल्ड महादेव खिरैरीखाल डूंगरी जड़ाऊ खान और धुमाकोट का दौरा किया व जनसंपर्क के दौरान भाजपा सरकार पर तेज हमले किए। इस दौरान इन कांग्रेसी नेताओं के साझा नेतृत्व में अदालीखाल में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों के बीच राज्य सरकार का पुतला जलाया। धीरेंद्रप्रताप ज्योति, रौतेला रंजना रावत और रश्मि पटवाल ने राज्य सरकार को निकम्मी भ्रष्ट और अकर्मण्य सरकार बताते हुए आम जनता से 2022 के चुनाव में भाजपा को पटखनी देने का आह्वान किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गोसाई पार्टी नेता वीर सिंह रावत बृजमोहन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल रावत पृथ्वी पाल परनवाल जगमोहन पटवाल दीपक रावत आनंद सिंह रावत

सरकार को इनकी पीड़ा से नहीं है कोई सरोकार

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों एवं नगर निगमों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य विभागों यथा अस्पताल,मेडिकल कॉलेज, शिक्षण संस्थानों आदि में वर्षों से कार्य कर रहे सफाई कर्मियों (पर्यावरण मित्र) में से अधिकांश ठेका प्रथा, दैनिक वेतन, मोहल्ला स्वच्छता समिति आदि के माध्यम से कार्य कर रहे हैं, जिनको बामुश्किल 5-7 हजार में गुजर बसर करनी पड़ती है। बड़े दुख की बात है कि सरकार द्वारा सफाई कर्मियों के पद को आउटसोर्स का पद विभागीय ढांचे में रखा गया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है की शासन व शहरी विकास निदेशालय तक को ये मालूम नहीं है कि इन पालिकाओं, नगर पंचायतों, निगमों में कितने सफाई कर्मी तैनात हैं तथा उनकी स्थिति क्या है यानी वे दैनिक, ठेका प्रथा, तदर्थ, संविदा, आउटसोर्स, मोहल्ला स्वच्छता समिति आदि किस श्रेणी के तहत कार्य कर रहे हैं। जब शासनध्निदेशालय को इनकी संख्या व स्थिति तक की जानकारी नहीं है तो इनका भविष्य कैसे सुरक्षित रह सकता है। यहां तक कि इन कर्मियों के लिए

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान अपग्रेड किये

देहरादून। भारत के प्रमुख संचार समाधान प्रदाता भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज कॉरपोरेट और रिटेल ग्राहकों के लिये नये पोस्टपेड प्लान्स की घोषणा की है। महामारी के बाद की दुनिया में, हाई-स्पीड डेटा की अधिकता ग्राहकों की महत्वपूर्ण जरूरत बनती जा रही है, क्योकि घर से काम करना और ऑनलाइन एजुकेशन अब ‘न्यू नॉर्मल’ हैं। इस संदर्भ में, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार नेटवर्क और उन्नत डिजिटल-फर्स्ट कस्टमर केयर के सहयोग से उद्योग में अग्रणी डेटा बेनेफिट्स की पेशकश के लिये अपने पोस्टपेड प्लान को और भी आसान बना दिया है। यह प्लान विशेष फायदों की श्रृंखला के साथ आते हैं, जैसे बंडल्ड कंटेन्ट और बिजनेस प्रोडक्टिविटी टूल्स। एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर और सीईओ अजय चितकारा ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों से, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार और सुरक्षित नेटवर्क बनाने के लिए स्पेक्ट्रम, इंफ्रास्ट्रक्चर और नई टेक्नोलॉजी में भारी निवेश किया है। ऐसा नेटवर्क, जो हमारे ग्राहकों के डिजिटल बदलाव के सफर में सहयोग दे सकता है। हमारे नये पोस्टपेड प्लान महामारी के बाद की दुनिया में हमारे ग्राहकों की प्रोडक्टिविटी से सम्बंधित जरूरतों को पू

शक्ति पम्पस ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्मार्ट लाभ दर्ज किया

देहरादून। शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने नए वित्तीय वर्ष 2021-22 की जोरदार शुरुआत की है। क्यू1एफवाई21 में 92.20 करोड़ की तुलना में, कंपनी ने 30 जून, 2021 (अप्रैल से जून 2021) को समाप्त तिमाही के लिए 156.31 करोड़ पर समेकित शुद्ध राजस्व दर्ज किया जो कि 69.5 प्रतिशत की वृद्धि है। शक्ति पम्पस के शुद्ध लाभ ने भी स्मार्ट लाभ दर्ज किया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 7.29 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो क्यू1एफवाई21 में 3.31 करोड़ था जो 120 प्रतिशत ज्यादा है। परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार ने कहा “हमें खुशी है कि वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत अच्छी हुई है। यह प्रदर्शन संतोषजनक है क्योंकि इस तिमाही ने देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के विभिन्न स्तरों का सामना किया है। “तिमाही के दौरान, पीएम-कुसुम योजना की बदौलत हमारा घरेलू सोलर पंप बाजार मजबूत बना रहा। डीजल की कीमत में वृद्धि के साथ, निश्चित रूप से सोलर पम्पस के महत्व पर पर्याप्त जोर दिया जा सकता है। इसी संदर्भ में देश की कृषि-अर्थव्यवस्था और ऊर्जा क्षेत्र के लिए पीएम-कुसुम यो

5 वर्षीय छात्रा ने सबसे अधिक बार श्लोक बोल कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया

Image
देहरादून। नन्हे बच्चे जिस उम्र में वर्णाक्षरों और अंकों को जानने-समझने की कोशिश कर रहे होते हैं उस आयु में बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल (बीएचआईएस), हड़पसर, पुणे में 5 वर्षीय किंडरगार्टन छात्रा माहिका पोटनिस ने पांच मिनट में कई बार श्लोकों का उच्चारण कर के इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबीआर) में अपना नाम दर्ज कराया और अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। माहिका हड़पसर, पुणे स्थित बीएचआईएस की छात्रा है, उसे भगवद् गीता के श्लोक याद करने की प्रेरणा अपनी मां से मिली और वह हर सुबह श्लोकों को उच्चारित करके याद करती थी। जब वह चार वर्ष की थी तभी से वह गीता के श्लोकों का प्रति दिन उच्चारण करती आ रही है। माहिका की मां सारिका ने देखा की उनकी बेटी श्लोकों के उच्चारण में रुचि ले रही है तो उन्होंने उसका दाखिला श्लोक सिखाने वाली कक्षा में करा दिया। इस तरह उन्होंने माहिका को प्रतियोगिता में शामिल करने का निर्णय किया, महिका ने अपनी परफॉरमेंस रिकॉर्ड की और वीडियो को रिकॉर्ड बुक के लिए भेज दिया तथा उसे चुन लिया गया। अपनी बच्ची की उपलब्धि से उत्साहित सारिका पोटनिस ने कहा, ’’प्रति दिन सुबह पूजा करना हमा