Posts

पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Image
देहरादून। डा. नेहा शर्मा डायरेक्टर त्रिकोण सोसाइटी, देहरादून और आर्गेनिक फार्मिंग और कॉटेज इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखण्ड से मुझे और मेरी संस्था त्रिकोण सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं को आज के प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भाग लेने के लिए बुलाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज के कार्यक्रम में टोक्यो में चल रहे ओलिंपिक खेलो में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की। कल 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ भी है, जिस पर उन्होंने देशवासियों से अपील की कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरुर पढ़ें, कारगिल के वीरों को हम सब नमन करें। इसके अलावा उनके द्वारा बहुत से विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। डा. नेहा शर्मा, डायरेक्टर, त्रिकोण सोसाइटी, देहरादून बताया की प्रधानमंत्री की बातें सुनकर हम लोगांे का बहुत उत्साहवर्धन हुआ है। इस बार मेरी संस्था और उनसे जुडी महिलाओं जो की आर्गेनिक फार्मिंग और कॉटेज इंडस्ट्रीज में प्रदेश भर में काम कर रही है उनको

टिहरी बांध की झील का नाम श्रीदेव सुमन सागर के नाम पर रखा जाएः नैथानी

Image
देहरादून। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने श्रीदेव सुमन के 77वें बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस मनोभाव से उन्होंने टिहरी राजशाही के अत्याचारों के खिलाफ जनांदोलन कर 84 दिनों के अनशन के बाद अपना बलिदान दिया उसे अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें समर्पित भाव से देश सेवा के लिए खड़ा रहना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह टिहरी बांध की झील का नाम श्रीदेव सुमन सागर के नाम पर रखंे। जिससे सुमन जी बलिदान को सम्पूर्ण विश्व याद रखंे। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन ने गांधीजी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया इसलिए संसद भवन में उनकी मूर्ति को स्थापित करने की भी अवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने सुनीं लोगांे की समस्यायें

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तीन दिवसीय उधम सिंह नगर भ्रमण के दौरान रविवार को खटीमा स्थित फाइबर अतिथि गृह में जन समस्या निवारण कार्यक्रम में आम जनता से सीधे संवाद किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सामाजिक, धार्मिक, बार एसोसिएशन, उद्योग बन्धु, पार्टी कार्यकर्ता, किसान, पूर्व सैनिक, व्यापारिक बन्धु व विभिन्न संगठनों से भी संवाद कर उनकी समस्या सुनी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी के प्यार व आशीर्वाद से जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे हम सबको मिलकर निभाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड को एक अच्छा मॉडल बनाना चाहती है, जहाँ सभी प्रकार का वातावरण अनुकूल हो जिसमे उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार आदि से परिपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नो पेंडेंसी पर कार्य करेगी। जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो कार्य जिस स्तर का हो उसका उसी स्तर पर तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें, आवेदन पत्र किसी भी दशा में लम्बित नहीं रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी के स्तर पर कोई लापरवाही प्रका

डीएम ने मोटरमार्ग की स्थिति पर असंतोष जताया

Image
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान आज सर्वे चैक से चूना भट्टा रायपुर तक के मोटरमार्ग की स्थिति पर असंतोष जताया तथा लो.नि.वि को सर्वेचैक से 750 मी0 तक ड्रेनेज सिस्टम निर्माण से लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों को नजदीक से देखा। उन्होंने सड़कों पर ईधर-उधर रखी सामग्री,ं जगह-जगह खुले गढ्ढे एवं चैक हुई नालियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के साथ ही चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सड़कों को जगह-जगह खोद कर दुर्घटना जोन ना बनाये बल्कि योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करें ताकि जनमानस को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या से दो चार ना होना पड़े। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साथ में चल रहे लो.नि.वि के अभियन्ताओं को ड्रनेज सिस्टम निर्माण से सड़क पर लगे मलुबे के ढेरों को तत्काल बिछाने के निर्देश दिये साथ ही आगामी 15 दिनों में रोड के साथ ही डेªनेज कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने लो.नि.वि की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक संसाधन जुटाकर प्राथमिक से ड्रेनेज कार्य सम्पन्न कराने के नि

सीएम ने श्रीदेव सुमन को याद किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर जारी अपने संदेश में कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया तथा अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि स्व. श्रीदेव सुमन ने जिस प्रकार जनक्रांति का नेतृत्व किया वह हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे तथा हमारी भावी पीढ़ी को सदैव प्रेरणा देंगे।

कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल 27 जुलाई को ग्रहण करेंगे पदभार

Image
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 27 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी दिनांक 27 जुलाई, 2021 को नई दिल्ली से प्रातः 10ः30 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। इसके उपरान्त गणेश गोदियाल काफिले के साथ डोईवाला, जोगीवाला, रिस्पिना होते हुए कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचेंगे जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि के उपरान्त काफिले के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अपराह्र 1300 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश सहप्रभारी राजेश धर्माणी, प्रदेश सहप्रभारीदीपिका पाण्डेय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

स्पीकर अग्रवाल ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों को किया सम्मानित

Image
ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्र के निर्माता व समाज के पथ प्रदर्शक विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अपनी सेवा दे चुके सेवानिवृत्त प्राचार्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि गुरु के ब‍िना न तो जीवन की सार्थकता है और न ही ज्ञान प्राप्ति संभव है।उन्होंने कहा है कि भारत में गुरु शिष्य परंपरा के अनेक उदाहरण है यह सभी उदाहरण हमें गुरु के प्रति श्रद्धा भाव बढ़ाते हैंस श्री अग्रवाल ने कहा है कि आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त कर दान देने की भी परंपरा है। श्री अग्रवाल ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को विधिवत सम्मानित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान होता है। शिक्षक भावी पीढ़ी को तैयार करते हैं, उन्हें संवारते हैं और वही पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देतीे है। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्