Posts

नए राशन कार्ड तत्काल बनाए जाएंः मनीष

Image
देहरादून। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने नए राशन कार्ड बनाने पर जो रोक लगा रखी है उसको तत्काल हटाया जाए और गरीब लोगों के तत्काल नए राशन कार्ड बनाए जाएं। ऐसा देखने में आ रहा है कि कई स्थानों पर लोगों के नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं चाहे उसमें एपीएल हो चाहे उसमें एनएफएसए हो या किसी का कैंसिलेशन के बाद नया कार्ड बनना हो, गरीब लोग पूर्ति विभाग के चक्कर लगा रहे हैं विभाग के धक्के खा रहे हैं और नए कार्ड विभाग के द्वारा नहीं बनाए जा रहे हैं सरकार ने जो नया शासनादेश राशन कार्डों के संबंध में जारी किया है वह भी त्रुटिपूर्ण है इतने कागज आम व्यक्ति से मांगे जा रहे हैं जिनको वह पूरा करने में सक्षम नहीं है के कारण उसका कार्ड नहीं बन रहा है जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है और गरीब व्यक्ति राशन न मिलने की स्थिति में बहुत परेशान हो गया है स सरकारी योजनाओं के लाभ से सैकड़ों लोग वंचित हो रहे हैं स पूर्व राज्यमंत्री ने सरकार से मांग करें कि तत्काल नए राशन कार्ड बनाए जाएं और जो कागज में मांगे जा रहे हैं उसका भी

ऐरी के नेतृत्व में यूकेडी ने दिया डीएलएड बेरोजगारों को समर्थन

Image
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने डायट डीएलएड बेरोजगारों के धरना स्थल पर जाकर उन्हें अपना समर्थन व्यक्त किया। लगभग 1 महीने से शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में अपनी नियुक्ति को मांग को लेकर धरने पर डटे डायट डीएलएड बेरोजगारों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यूकेडी उनकी मांगों का समर्थन करती है। यूकेडी अध्यक्ष ऐरी ने बेरोजगारों को हर तरह के समर्थन का आश्वासन दिया तथा उनकी मांग को लगातार उठाते रहने के प्रति आश्वस्त किया। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि जल्दी ही डीएलएड बेरोजगारों को लेकर यूकेडी का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव से मिलेगा और शीघ्र नियुक्ति की मांग करेगा। धरना स्थल पर समर्थन देने वालों में यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, भानु प्रकाश जोशी, दिनेश जोशी और गजेंद्र लोहिया आदि शामिल थे।

एमडीडीए के निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर स्पीकर अग्रवाल ने लगाई फटकार

Image
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न निर्माण एवं प्रस्तावित कार्यों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की। निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर अग्रवाल ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई साथ ही समय पर गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश भी दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान एमडीडीए के माध्यम से क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला, गुमानीवाला, श्यामपुर, मोतीचूर, गढ़ी मयचक सहित अन्य क्षेत्रों की प्रस्तावित आंतरिक सड़क मार्गाे की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान त्रिवेणी घाट के सौंदर्यकरण कार्य में हो रही देरी को लेकर कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए वहीं आईडीपीएल से श्यामपुर क्रॉसिंग तक प्रकाश पथ व्यवस्था कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किए जाने के संबंध में विभाग द्वारा अभी तक की गई कार्

नई शिक्षा नीति से युवा पीढ़ी के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगाः सीएम

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई शिक्षा नीति हमारी एजुकेशन सिस्टम को भारतीय संस्कृति के साथ आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से जोड़ेगी। इससे हमारी युवा पीढ़ी और छात्र छात्राओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री, डिजीटल एजुकेशन के वर्चुअल समिट में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से हमारे एजुकेशन सिस्टम में काफी परिवर्तन आया है। शिक्षा में आईटी का प्रयोग बढ़ा है। राज्य सरकार ने भी डिजिटल एजुकेशन में महत्वपूर्ण पहल की हैं। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के 10 वीं और 12 वीं के छात्र छात्राओं को प्री-लोडेड कन्टेन्ट के साथ मोबाईल टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। क्वालिटी एजुकेशन के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। डिग्री कालेजों में हाई फाई इंटरनेट उपलब्ध कराया जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग, एनडीए, सीडीएस एवं उसके समकक्ष प्रारम्भिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर 50 हजार रूपये की प्रोत्स

एडेलगिव ग्रो फिलांथ्रोपिक फंड के शुभारंभ की घोषणा

देहरादून। पिछला साल अपने साथ कोविड-19 महामारी और अत्यधिक प्रतिकूलता लेकर आया जिसने देश भर में अनेक लोगों के जीवन और आजीविका को प्रभावित किया सबसे गंभीर रूप से प्रभावित होने वालों में ग्रासरूट संगठन थे जो बचाव और राहत कार्यों में तो आगे थे लेकिन स्वयं अपने अस्तित्व को बनाए रखना उनके लिए मुश्किल हो गया था परिणामस्वरूप आज उनमें से कई एनजीओस फंड की कमी और काम के अत्यधिक बोझ से जूझ रहे हैं और बंद हो जाने के कगार पर हैं क्योंकि समुदाय की जरूरतें और कमजोरियां जटिल और गहरी होती जा रही हैं इस चुनौतीपूर्ण समय में एडेलगिव ने सुधार सुनिश्चित करने के लिए साख निपुणता और संसाधन वापस हासिल करने में सहयोग और सामूहिक प्रयास में अपना भरोसा बनाए रखा है जो कि समय के अनुकूल और सम्पूर्ण है। इस संदर्भ में एडेलगिव फाउंडेशन ने ग्रासरूट रेसिलिएन्स ओनरशिप एंड वेलनेस ग्रो फंड का उद्घाटन किया जो ग्रासरूट्स एनजीओस की क्षमताओं सहनशीलता और भविष्य की तैयारी के निर्माण में सहायक होगा ग्रो फंड मूल रूप से परिवर्तन को प्रभावी करने के एनजीओस के प्रयासों को सुगम बनाने के उद्देश्य से किया जाने वाला अपनी तरह का पहला प्रयास है।

सीएम ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में संतला देवी मंदिर के निकट खाबङवाला गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का स्थलीय जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस क्षेत्र में नुकसान न हो, इसके लिए जिलाधिकारी को योजना बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।

बलिदान दिवस पर मेजर दुर्गा मल्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीद दुर्गा मल्ल पार्क, गढ़ी कैंट और गांधी पार्क स्थित शहीद दुर्गामल्ल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर शहीद दुर्गामल्ल जी का बलिदान हम सभी को प्रेरणा देता है। जीवन तो सभी जीते हैं परन्तु दुनिया सदियों तक केवल उन्हीं को याद करती है जिन्होंने अपने देश के लिये संघर्ष और बलिदान किया होता है। अमर शहीद दुर्गामल्ल जी ऐसे ही व्यक्तित्व थे। ये हमारा कर्तव्य है कि हमारी आने वाली पीढ़ी, शहीदों के संघर्ष और बलिदान के बारे में जाने। शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम बङे स्तर पर आयोजित किये जाने चाहिये और युवाओं को इनमें प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।