Posts

हरीश रावत व कांग्रेस ने की तुष्टिकरण की सारी हदें पारः बिपिन कैंथोला

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने हरीश रावत व गोदियाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत के पार्टी के एक कार्यकारी अध्यक्ष कहते है कि रावत उम्र के उस पड़ाव में है कि वह कुछ भी कहते है,लेकिन हरीश रावत ने तुष्टीकरण की राजनीति की सारी हदें पार कर दी है, कैंथोला ने कहा कि रावत इतने वरिष्ठ नेता होते हुवे देश की सैनिकों की शहादत को भूल कर पाकिस्तान के सेना प्रमुख से भाई का रिश्ता जोड़ देगें यह कभी देवभूमिभ व सैनिक धाम के निवासियों ने सोचा भी नही होगा, उन्होंने कहा कि रावत कैसे भूल गए कि वो भी सैनिक भूमि के रहने वाले है, उनके इस कृत्य पर तो उनके पूर्वज भी आज शर्मिंदा हो रहे होंगे,कैन्थोला ने कहा कि आज बाजवा रावत को प्रा भाई दिखता है। जिस बाजवा के हाथ हमारे वीर सैनिकों के खून से सने हो वह रावत को प्रा दिखता है, इस बयान से साबित हो जाता है रावत के इस बयान के लिए उत्तराखंड की सैन्य भूमि की जनता व देश की जनता कभी भी उन्हें माफ नही करेगी, कैथोला ने कहा कि बाजवा से रिश्ता जोड़कर हरीश रावत किसका वोट लेना चाहते है, उन्होंने कहा कि रावत ऐसे बयान के महापाप को तो माँ

रानीखेत पुहंची रोजगार गारंटी यात्रा, कर्नल कोठियाल का हुआ जोरदार स्वागत

Image
देहरादून/रानीखेत। रोजगार गारंटी यात्रा को लेकर आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल आज तय कार्यक्रम अनुसार रोजगार गारंटी के तीसरे दिन विधानसभा रानीखेत पहुंचे। रोजगार गारंटी यात्रा के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल आज रानीखेत पहुंचे। रानीखेत बाजार केएमओयू से उन्होंने आज के रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुवात की जिसमें उन्होंने पूरे बाजार में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं से मुलाकात की । इसके बाद कर्नल कोठियाल सोमनाथ ग्राउंड विजय चौक पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस के बाद रोजगार गांरटी यात्रा का रथ रानीखेत बाजार से निकला जिसे जनता का अपार जनसमर्थन मिला। ढोल की थाप के साथ लोग इस रथ की जहां अगुवाई कर रहे थे तो साथ ही कर्नल कोठियाल रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। जहां जहां से होकर ये रथ गुजरा लोगों की जुंबान पर सिर्फ रोजगार का ही जिक्र होता नजर आ रहा था। अरविंद केजरीवाल की 6 घोषणाओं को लेकर कर्नल कोठियाल सभी 70 विधानसभाओं में इस यात्रा को निकाल रहे हैं ताकि जनता और युवाओं को रोजगार गारंटी की सभी घोषणाओं के बारे म

राज्य के मौलिक उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलना हमारे लिए गौरव की बातः सुबोध उनियाल

Image
देहरादून। उत्तराखण्ड सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में बौद्विक सम्पदा भारत के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य के उत्पादों के भौगोलिक संकेतांक (ज्योग्राफिकल इण्डिकेशन) का वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कृषि मंत्री सुबोध उनियाल एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा राज्य के सात उत्पादों (कुमांऊ च्यूरा ऑयल, मुनस्यारी राजमा, उत्तराखण्ड का भोटिया दन, उत्तराखण्ड ऐंपण, उत्तराखण्ड रिंगाल क्राफ्ट, उत्तराखण्ड ताम्र उत्पाद एवं उत्तराखण्ड थुलमा) को भौगोलिक संकेतांक (ज्योग्राफिक इन्डिकेशन) प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे एवं सचिव डीपीआईआईटी भारत सरकार अनुराग जैन द्वारा वीडियो कार्न्फ्रेन्स के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य के लिए बहुत बड़े गौरव का विषय है कि यहां के मौलिक उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलती जा रही है। कहा कि वोकल फॉर लोकल और स्थानीय प्रोडक्ट के प्रचार-प्रसार में जीआई टैग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्थानीय प्रोडक्ट को देश के साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में पहच

आबकारी विभाग ने यमेश्वर में की अवैध शराब बरामद

पौड़ी। आबकारी महकमे की टीम ने यमकेश्वर सर्किल के कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी में टीम को करीब तीन पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पकड़ी गई शराब का बाजारी मूल्य करीब बीस हजार आंका गया है। मामले में दोन आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध शराब को लेकर पहले डीएम ने महकमे को छापेमारी के निर्देश दिए थे। जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी राजेंद्र की अगुवाई में टीम ने यमकेश्वर सर्किल के दियूला और बिचनी में छापेमारी की। यहां दुकान में टीम को करीब 3 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। डीईओ के मुताबिक बिचनी में सुनील से 20 बोतल और दियूला में अनिल सिंह से 12 बोलत अवैध शराब बरामद हुई। दोनों ने यह शराब अपनी दुकानों में रखी हुई थी। टीम ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही मोहन चट्टी के आस-पास संचालित कैंपों में भी टीम ने छापेमारी की। डीईओ ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर सूचना मिल रही थी। जिस पर यहां छापेमारी कर अवैध शराब बरामद कर कार्रवाई की गई है। आगे भी अभियान को जारी रखा जाएगा।

कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान

देहरादून। नगर पंचायत सतपुली में कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पुराना संगठन है, जिसकी कई शाखाएं देश में हैं जिसे देश भर में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते उत्तराखंड में घर घर जाकर कांग्रेस सदस्यता अभियान चला रही है, जनता कांग्रेस से जुड़ने को तैयार हैं और उन तक पहुंचने की जरूरत है। बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में कई संगठन है ओर सभी ठग संगठन है जो सिर्फ लोगों को बरगलाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल, पूर्व प्रमुख जसपाल सिंह, सुरेंद्र रावत, कल्याण रावत, त्रिलोक सिंह नेगी, जयदीप नेगी, सुरजन सिंह, आरती देवी, किरण रौंतेला, गीता रावत, मुन्नी देवी, कीरत सिंह, आदि मौजूद रहे स कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिलोक सिंह नेगी व संचालन देवेन्द्र सिंह ने किया।

बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग

टिहरी। उत्पाती बन्दरों के आतंक से चंबा नगर पालिका क्षेत्र के लोग परेशान है निवासी परेशान हैं। बंदरों के आंतक से बच्चों और बूढे लोग सबसे अधिक परेशान है। स्थानीय निवासी दिनेश भण्डारी का कहना है, कि चंबा में बंदरों की संख्या अधिक होने के कारण दुकानदारों और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय निवासी अंकित रावत का कहना है कि बन्दरों का झुंड घरों में घुस कर हमला कर रहे हैं, और खाने का सामान उठा ले जा रहे हैं। हैं। उन्होंने नगर पालिका एंव वन विभाग से बंदरो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

खेत में काम कर ही महिला पर गुलदार ने किया हमला

जखोली। रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड जखोली के ललूडी-टेंडवाल गांव निवासी पत्रकार जगदंबा कोठारी की माता अनुसूया देवी (62) देर शाम करीब 6 बजे अपने खेतों में काम कर रही थी कि इसी बीच पीछे से घात लगाए एक गुलदार ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले से घायल अनुसूया देवी ने गुलदार के साथ संघर्ष किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंचे जिसके बाद गुलदार भाग गया। इस हमले में महिला के हाथ, पैर सहित पीठ पर गुलदार के पंजों एवं दांतों के गहरे निशान पड़ गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें घायल अवस्था में घर तक पहुंचाया गया। गांव में सड़क ना होने के कारण देर शाम ग्रामीण उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचा जा सके लेकिन सोमवार सुबह उन्हें सीएचसी जखोली में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश कोठारी ने बताया है कि आस-पास के गांव में गुलदार का यह पहला इंसानी हमला है। पिछले कई दिनों से नजदीकी गांवों में गुलदार सक्रिय है और दिनदहाड़े कई पशुओं को निवाला बना चुका है। उन्होंने वन विभाग से तत