Posts

अजेंद्र अजय ने भू-कानून परीक्षण समिति के अध्यक्ष से की भेंट, दिए सुझाव

Image
देहरादून। भाजपा नेता व पूर्व दायित्वधारी अजेंद्र अजय ने बुधवार को प्रदेश सरकार द्वारा भू-कानून में संशोधन के अध्ययन व परीक्षण के लिए गठित समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार से भेंट कर अपने सुझाव दिए। समिति के अध्यक्ष से भेंट के दौरान अजेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र की प्राचीन काल से देवभूमि के रूप में पहचान रही है। यह क्षेत्र करोड़ों-करोड़ों हिंदुओं की आस्था व श्रद्धा का केंद्र रहा है। हिंदुओ के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, जागेश्वर आदि यहां स्थित हैं। हिंदुओं के लिए पवित्र पावनी मां गंगा व यमुना का उद्गम स्थल भी यहां अवस्थित है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह क्षेत्र दो-दो अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसका विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से पर्वतीय क्षेत्र में समुदाय विशेष की जनसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दिखाई पड़ रही है। समुदाय विशेष द्वारा बड़ी मात्रा में भूमि खरीद के प्रकरण भी समय-समय पर सामने आ रहे हैं। समुदाय विशेष द्वारा गुपचुप ढंग से धार्मिक स्थलों के नि

यूकेडी ने की शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग

Image
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर कार्यालय मे आयोजित प्रेस वार्ता मे वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि उक्रांद ने सरकार से शिक्षक भर्ती के पद बढाने की मांग की है। सेमवाल ने मांग की है कि वर्तमान बेसिक शिक्षकों की भर्ती में 31 मार्च 2022 तक रिटायर होने वाले शिक्षकों के पदों को भी शामिल कर लिया जाए, इससे बार-बार भर्ती निकालने की झंझट नहीं होगी, और ना ही स्कूलों का पठन-पाठन प्रभावित होगा। यूकेडी के केंद्रीय संगठन सचिव बिपिन रावत ने कहा कि उत्तराखंड में तीस हजार से भी अधिक बीएड टीईटी प्रशिक्षित लोग बेरोजगार बैठे हैं लेकिन सरकार को न तो बेरोजगारों की चिंता है और ना ही स्कूलों की। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि कई बीएड प्रशिक्षितों की भर्ती होने की आयु सीमा खत्म हो चुकी है, यदि सरकार जल्दी ही कोई निर्णय नहीं लेती तो उत्तराखंड क्रांति दल आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा। इसके अलावा यूकेडी नेता रमेश चंद्र बडोनी ने कक्षा एक से बारहवीं तक शारीरिक शिक्षा अनिवार्य करने की भी सरकार से मांग की। उन्होंने बीपीएड और एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के आंदोलन को भी अपना समर्थन देत

एसजेवीएन ने 2020-21 में अब तक का सर्वाधिक 2168.67 करोड़ रु का कर पूर्व लाभ अर्जित किया

Image
देहरादून। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसजेवीएन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आज कारपोरेट कार्यालय, शिमला में आयोजित एसजेवीएन की 33वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान शेयरधारकों को अपने संबोधन में कंपनी की भविष्य की संभावनाओं के बारे में अवगत करवाया । शेयरधारकों ने वार्षिक आम बैठक में वर्चुअल रूप से भाग लिया जहां अन्य प्रस्तावों के साथ-साथ वित्‍तीय वर्ष 2020-21 की लिए अंकेक्षित वित्तीय परिणामों को स्वीकृत किया गया। अपने संबोधन में श्री शर्मा ने बताया कि जहां वर्ष 2020-21 ने इतिहास में अपना स्थान कोविड -19 महामारी के रूप में चिह्नित किया, जिसने एक अभूतपूर्व वैश्विक मानवीय और आर्थिक संकट को उत्‍पन्‍न किया है, एसजेवीएन के प्रबंधन और कर्मचारियों ने पांच विद्युत् स्टेशनों से 9224 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन करके उत्कृष्ट प्रचालन निष्‍पादन हासिल करने का अवसर प्राप्‍त किया। इन विद्युत स्टेशनों की डिजाइन एनर्जी 8700 मिलियन यूनिट है। कोविड-19 प्रभाव का मुकाबला करने के लिए, एसजेवीएन ने 2020-21 में कारपो

एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप के उत्तराखंड के पदक विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानित

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आबू धाबी में आयोजित पांचवी एशियन जु-जित्सु चौंपियनशिप, पदक विजेता उत्तराखंड के जु-जित्सु खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आगामी एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट गेम्स तथा वर्ल्ड जु-जित्सु चौंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने पदक तालिका में स्थान पाकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा मिल सके इसके लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है। जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विनय कुमार जोशी ने बताया कि 13 से 16 सितंबर 2021 तक आबू धाबी में आयोजित हुई पांचवी एशियन जु-जित्सु मार्शल आर्ट चौंपियनशिप में भारत से 38 सदस्यों के दल ने देश का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उत्तराखण्ड के छह खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 06 पदक हांसिल किये। जिसमें 02 रजत पदक एवं 04 कांस्य पदक शामिल हैं। इस जु-जित्सु मार्शल आर्ट चौंपियनशिप में भारत ने आठवां स्थान प्राप्त किया। उत्तराखण्ड से शिवानी गुप्ता, नव्या पाण्डे, मंदीप कौर एवं मुकेश क

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में चरमराई जलापूर्ति

Image
देहरादूना। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। पेयजल आपूर्ति चरमराने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने बताया कि सहसपुर विधासनभा क्षेत्र के कई इलाको में क्षेत्रवासी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। नौगाव, कांसवाली में जनता की समस्याएं सुनने के दौरान पता चला की कई महीनांे से वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने कई बार पानी की समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया पर पानी की समस्याएं अभी तक जस की तस बनी है। लक्ष्मी ने कहा की घरांे में पानी का नल तो है पर पानी कई महीनो से नहीं आ रहा है। पानी भरने के लिए क्षेत्रवासियों को काफी दूर जाना पड़ रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने हर घर नल का तो वादा कर रखा है पर उस नल में जल ही न हो तो उस नल का क्या फायदा। लक्ष्मी ने कहा की मैंने सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल इस विषय पर बात की और उन्होंने भरोसा दिया कि पानी जब तक घरांे में नहीं आ जाता तब तक पानी के टैंकरों स

रोजगार, मूलनिवास व भू क़ानून को लेकर उक्रांद करेगा बड़ा आंदोलन

Image
देहरादूना। उक्रांद रोजगार, मूलनिवास व भू क़ानून को लेकर बड़े आंदोलन की शुरुआत 9 अक्टूबर से देहरादून से करेगा। दल के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार भूख हड़ताल करेंगे। यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहाँ कि उत्तराखंड राज्य दुर्दशा की ओर भाजपा और कांग्रेस ले जा चुके हैं, बारी बारी से राज्य को लूट रहें हैं। राज्य में बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय हो गया हैं, राज्य के नौजवानो का भविष्य चौपट हो चुका है। उन्होंने कहाँ कि बेरोजगारी, मूलनिवास और सशक्त भू क़ानून को लेकर दल के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार 9 अक्टूबर से देहरादून में भूख हड़ताल कि शुरुआत करेंगे। प्रेस को सम्बोधित करते हुए जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि उक्रांद आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के इन्ही मुद्दों को लेकर चुनाव में जायेगा, इस अवसर पर किशन सिंह मेहता, दीपक रावत, किरन रावत कश्यप मीनाक्षी सिंह आदि उपस्तिथ रहे।

राज्य कौशल प्रतियोगिता के लिए आईएचएम देहरादून के छात्रों ने किया क्वालीफाई

Image
देहरादूना। कौशल विकास और रोजगार विभाग, सरकार के तत्वावधान में उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन उत्तराखण्ड सरकार ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में 16 चिन्हित कौशलों में राज्य कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य कौशल प्रतियोगिता कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन0सी0डी0सी0) द्वारा सुगम भारत की वृृहद कौशल प्रतियोगिताओं का एक हिस्सा हैं। राज्य कौशल प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोेगिताओं के लिए आगे बढेंगे और यदि चुने जाते हैं, तो उन्हें 2022 में शंघाई (चीन) में होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। उक्त कौशल प्रतियोगिता में इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून के तृतीय वर्ष के विद्याार्थियों ने प्रतिभाग किया। हर्षिता जोशी ने रेस्तरां सेवा प्रतियोगिता, मानसी मदान ने कुकरी प्रतियोगिता तथा तपन गौतम ने होटल रिसेपशन प्रतियोगिता जीती। इन तीनों छात्रों ने संभवतः चंडीगढ़ में होने वाले जोनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है। वे जोनल राउंड में उत्तराखंड राज्य का