Posts

Showing posts from November, 2021

व्यासी जल विद्युत परियोजना को ऊर्जाकृत करने के परियोजना के आवश्यक कार्य लगभग पूर्ण हुए

देहरादूना। महाप्रबन्धक (जनपद) व्यासी परियोजना डाकपत्थर सुनील कुमार जोशी ने अवगत कराया है कि व्यासी जल विद्युत परियोजना को ऊर्जाकृत करने हेतु परियोजना के आवश्यक कार्य लगभग पूर्ण हो गये है और परियोजना की संरचनाओं, गेट एवं मंशीनों आदि की टेंस्टिग हेतु परियोजना के जलाशय को 28 नवम्बर 2021 को भरा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि परियोजना के संचालन हेतु जलाशय में अधिकतम जल स्तर 631.50 मी0 एवं न्यूनतम जल स्तर 626.00 मी0 रखना होगा। परियोजना के जलाशय क्षेत्र में तहसील कालसी का राजस्व ग्राम लोहारी तल 624 मी0 से 630 मी0 तल के मध्य स्थित होने के कारण पूर्ण डूब क्षेत्र में आ रहा है। डूब क्षेत्र में आ रही ग्राम लोहारी, विहार, बिन्हार व कन्डिरियान की प्रभावित कुल 8.761 हे0 भूमि का विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के आदेश संख्या 1974 से 1990 के द्वारा अधिग्रहण कर प्रतिकर का भुगतान भी कर दिया गया। पूर्व अधिग्रहीत भूमि 8.761 हे0 के सापेक्ष शासनादेश 13 जनवरी 2016 के अनुपालन में देय अनुग्रह सहायता का भुगतान ग्राम लोहारी वासियों द्वारा इनकी “भूमि के बदले भूमि” की मांग के चलते नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा

युवाओं का भविष्य कांग्रेस में ही सुरक्षितः जोशीे

Image
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि युवाओं का भविष्य कांग्रेस में ही सुरक्षित है कांग्रेस युवाओं को सपने नहीं बेचती बल्कि उनको रोजगार से जोड़ती है नवीन जोशी ने आज यह बात कैंट विधानसभा के अपने कैंप कार्यालय में युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने के अवसर पर कही जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को सिर्फ छलने का काम किया और चुनाव में युवाओं का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव जीतने के लिए किया लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कैंट विधानसभा का युवा पूरे कैंट विधानसभा में बदलाव लाकर अपना बदला लेगा जोशी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के अंदर विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप हो चुका है लेकिन भारतीय जनता पार्टी चुनाव मोड पर आ चुकी है उसका ध्यान प्रदेश के विकास की ओर नहीं है और नहीं युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्होंने कोई नीति बनाई जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को 2022 में सत्ता गवांकर भुगतना पड़ेगा जोशी ने कहा कि हम पूरे कैंट विधानसभा के अंदर सदस्यता अभियान चलाकर 30,000 युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि यह समय बदलाव का है प्रदेश का युवा अपने को ठगा

दून के पैडमैन जय शर्मा ने चलाया रिकॉर्ड-सेटिंग 10 लाख सेनेटरी पैड वितरण अभियान

देहरादूना। मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने और पीरियड्स के बारे में वर्जना को मिटाने के लिए, देहरादून स्थित एनजीओ जस्ट ओपन योरसेल्फ (जॉय) के संस्थापक जय शर्मा उत्तराखंड में एक रिकॉर्ड-सेटिंग सैनिटरी पैड वितरण अभियान चला रहे हैं। उत्तराखंड के श्पैडमैनश् जय द्वारा सैनिटरी पैड का वितरण इस साल अप्रैल में दूसरी कोविड-19 लहर के दौरान आरम्भ हुआ था, और इसका उद्देश्य वंचितों को 10 लाख सैनिटरी नैपकिन वितरित करना है। सेनेटरी पैड वितरण अभियान के बारे में बोलते हुए, जॉय के संस्थापक, जय शर्मा ने कहा, “भारत के कई हिस्सों में मासिक धर्म अभी भी वर्जित है। माता-पिता शायद ही कभी बच्चों के साथ मासिक धर्म की स्वच्छता पर चर्चा करते हैं क्योंकि उनमें से 70ः इसे एक गंदा विषय मानते हैं। आज के आधुनिक युग में भी लैंगिक समानता, गरीबी, मानवीय संकट और विषाक्त विश्वास मासिक धर्म को अभाव और कलंक के चरण में बदल सकते हैं और एक महिला के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल मासिक धर्म स्वच्छता की दिशा में प्राथमिक कदम है। हमारी ओर से यह वितरण अभियान मासिक धर्म के प्रति जागरूकता

15 दिसम्बर तक स्वरोजगार योजनाओं के तहत लोन के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जायः सीएम

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोन देने का लक्ष्य रखा गया है, उस लक्ष्य को 15 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण किया जाय। संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स आपसी समन्वय स्थापित कर हर हाल में लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोन दिये जा रहे हैं, उनकी प्रत्येक सप्ताह प्रगति समीक्षा की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी दी जाए। विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोन दिये जा रहे हैं, उनकी आम जन को जानकारी हो। इसके लिए जिलाधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जाय। एक ही जगह पर लोगों की लोन की समस्या का समाधान हो, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बैंक के अधिकारी कैंपों के माध्यम से जन समस्याओं का समाधान करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 76 रोगियों की स्वास्थ्य जाँच की गई

Image
देहरादूना। कैलाश हॉस्पिटल के तत्वावधान में गुरुद्वारा धमावाला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 76 रोगियों ने जाँच करवा कर डॉ. नवाद अली, फिजिशियन से उचित परामर्श प्राप्त किया। कैलाश हॉस्पिटल एवं ह्रदय संस्थान द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुद्वारा धामावाला में आयोजित किया गया, जिसमें रोगियों ने ई सी जी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि का चौक अप करवा कर प्रसिद्ध डॉ. नवाद अली का परामर्श प्राप्त किया स इस अवसर पर कैलाश हॉस्पिटल के डॉ. नवाद अली एवं स्टॉफ जीशान, शिल्पी, आर पी चमोली एवं अल्का द्वारा रोगियों के चौक अप में सहयोग किया। इस अवसर पर विशेष रूप से गुरुद्वारा प्रधान मनमोहन सिंह, सचिव सतनाम सिंह, सुरेन्दर सिंह, जसपाल सिंह, भूपाल सिंह, भजन सिंह आदि उपस्थित थे।

लेखाकार भर्ती परीक्षा की अनियमितता के विरोध में उक्रांद का धरना

Image
देहरादूना। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखाकार परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं एवं परीक्षा को रद्द कर परीक्षा पुनरू आयोजित कराने के संबंध में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून गांधी पार्क मे धरना दिया और उपवास किया। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता अन्न जल त्याग कर धरने पर बैठे यूपीसीएल पिटकुल के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने के समर्थन मे भी धरने मे शामिल हूए 12 से 14 सितंबर के मध्य उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखा की परीक्षा ऑनलाईन के माध्यम से 6 शिफ्टों में संपन्न कराई गई, इसमें काफी विसंगतियां देखने को मिली। पेपर को एजेंसी द्वारा अंग्रेजी से हिंदी में गूगल अनुवाद किया गया, जिस कारण हिंदी माध्यम के अभ्यार्थियों को कई प्रश्न समझ में नहीं आ पाए तथा अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के कारण अंग्रेजी तथा हिंदी में भिन्न-भिन्न उत्तर दिए गए और प्रश्नों को पहेली के रूप में पूछा गया जो पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के अनुरूप नहीं थे। इस कारण सामान्य वाणिज्य में स्नातक अभ्यार्थी न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाए। यूकेडी ने मुख्यमंत्री क

कैंट विधानसभा क्षेत्र में रविंद्र आनंद को मिल रहा लोगों का साथ’

Image
देहरादूना। कैंट विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद की ओर से चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में मिल रहा जतना का भरपूर सहयोग। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिह आनंद ने आज अपने समर्थकों के साथ इंजीनियर एंक्लेव, शास्त्रीनगर खाला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने बताया कि उन्हें सभी जगह पर जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोग इस वक्त भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से त्रस्त है और तीसरा विकल्प ढूंढ रहे है। इस वक्त लोगों की सबसे बड़ी समस्या महंगाई है जिस कारण उन्हें घर चलाना भी मुश्किल हो रखा है। बिजली की बढ़े दरें, पानी के बिल, प्राइवेट स्कूलों की फीस सभी केे कारण इस वक्त लोगों के घरों के बजट गड़बड़ा रखें है। वहीं दूसरी ओर शास्त्री नगर में बरसातों के दिन घरों में पानी भरने की समस्या को भी लोगों ने रविंद्र से सांझा किया रविंद्र ने लोगों को यह दिलासा दिलाया कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो शास्त्री नगर में पानी भरने की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा क्योंकि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हालात में

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृति

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत मठ लमकोठी मोटर मार्ग के कि.मी. 02 से 5 तक विस्तार कार्य हेतु रूपये 76.78 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 38.76 लाख, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 148.40 लाख, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत रानीगढ़ लैणी-बुढ़वा-सौड मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा डामरीकरण हेतु रूपये 389.22 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत गैंरखेत से लखमरा तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु रूपये 122.90 लाख, विधानसभा क्षेत्र रूड़की के अन्तर्गत विभिन्न 02 मोटर मार्गों हेतु रूपये 392.38 लाख, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अन्तर्गत वार्ड सं0-89 के मार्ग एवं नाली का निर्माण हेतु रूपये 241.93 लाख, विधानसभा क्षेत्र रायपुर के अन्तर्गत वार्ड संख्या- 66 के आंतरिक क्षतिग्रस्त मार्गों पर इण्टरलॉकिंग टाईल्स द

आपदा प्रभावितों के सहायतार्थ 22.5 करोड़ का चेक मंत्री धन सिंह रावत को प्रदान किया

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल उपस्थिति में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह द्वारा मंगलवार को श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली में उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावितों के सहायतार्थ सी.एस.आर. के अंतर्गत 7 पॉवर पीएसयू के सौजन्य से संकलित कुल रू 22.5 करोड़ का चेक आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को प्रदान किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में सचिवालय से वर्चुअल प्रतिभाग कर इस राज्य को प्रदान की गई सहायता के लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर में अतिवृष्टि से उत्तराखण्ड को काफी नुकसान हुआ था। इस आपदा से निपटने के लिए केन्द्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिला। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं ऊर्जा मंत्री आर. के सिंह का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र से हमें 03 हेलीकॉप्टर मिले जिसकी वजह से हम 500 से अधिक लोगों की जान बचा पाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की दृष्टि से उत्तराखण्ड संव

एसजेवीएन के अध्यक्ष ने किया 1320 मेगावाट की बक्सर ताप संयंत्र की दूसरी इकाई के कार्यों का शुभारंभ

Image
देहरादूना। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से (2 Û 660) 1320 मेगावाट के बक्सर ताप विद्युत संयंत्र की दूसरी इकाई के कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परियोजना स्थल पर निदेशक (विद्युत), सुशील कुमार शर्मा तथा एसजेवीएन थर्मल प्रा. लिमिटेड (एसटीपीएल) के सीईओ संजीव सूद अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1320 मेगावाट के बक्सर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला 9 मार्च 2019 को रखी गई। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि माननीय केंद्रीय विद्युत तथा एनआरई मंत्री आर. के. सिंह द्वारा परियोजना प्रगति की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने सभी हितधारकों को निर्धारित समय सीमा से पहले परियोजना को कमीशन करने के लिए उत्साहपूर्वक कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने आगे अवगत करवाया कि इस संयंत्र में दो इकाइयाँ है तथा पहली इकाई पर 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया

रिफ्लेक्सोलॉजी (पैरों की थेरपी) के लिए प्रशिक्षण कैम्प होंगे आयोजितः महाराज

Image
देहरादूना। चार धाम यात्रा और 15 चयनित ट्रेकिंग ट्रैक्शन सेंटर के पास रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) की ओर से उत्तरकाशी में एक महीने और रुद्रप्रयाग में 15 दिनों तक रिफ्लेक्सोलॉजी (पैरों की थेरपी) के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा। निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जम्मू, कटरा के चार विशेषज्ञों की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने कैंप कार्यालय सुभाष रोड़ पर मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कही। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने कैंप कार्यालय सुभाष रोड़ पर मंगलवार को पर्यटन विभाग द्वारा चार धाम यात्रा और 15 चयनित ट्रेकिंग ट्रैक्शन सेंटर के पास रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से उत्तरकाशी में एक महीने और रुद्रप्रयाग में 15 दिनों तक रिफ्लेक्सोलॉजी (पैरों की थेरपी) के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए बत

हर घर भाजपा, घर-घर भाजपा अभियान के तहत जनसंपर्क में जुटे भाजपा नेता

Image
देहरादूना। हर घर भाजपा, घर-घर भाजपा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता इन दिनों घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं। लगभग 1 माह से चल रहे इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीर सिंह पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोहब्बेवाला क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा नेता बीर सिंह पंवार ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच में रखा। वहीं डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बृज भूषण गैरोला और सौरभ थपलियाल भी इस अभियान के तहत क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। जबकि कैंट विधानसभा क्षेत्र में महापौर सुनील उनियाल गामा हर घर भाजपा, घर-घर भाजपा अभियान को आम जन तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। महापौर जनता के बीच में सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बता रहे हैं। राजपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधा

पैथोलॉजी दिवस मनाया गया

Image
देहरादून। आईएपीएम उत्तराखंड चौप्टर और पैथोलॉजी विभाग दून मेडिकल कॉलेज की ेओर से पैथोलॉजी दिवस मनाया गया। पैथोलॉजी में समकालीन बदलाव एवं उनके महत्व पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रोफेसर हेमचन्द्र पाण्डेय और दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में पैथालॉजी का अहम योगदान है। एम्स से आए प्रोफेसर संजीव किशोर, एसजीआरआर से आई प्रोफेसर सीमा आचार्य, एचआईएमएस से आईं प्रोफेसर अनुराधा कुसुम ने पैथोलॉजी में आए बदलाव पर व्याख्यान दिया। पैथोलॉजी के एचओडी प्रो. नवीन चंद्र थपलियाल ने सभी का आभार जताया और विभाग में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान एमबीबीएस के छात्रों के बीच कई प्रशनोत्तरी समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान गायनी एचओडी डा. चित्रा जोशी, डा. नीलिमा बहल आदि मौजूद रहे।

राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोला गया

Image
देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व को सोमवार को पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया। राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला,मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड और आशारोड़ी के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। इस मौके पर टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से सभी गेट पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह पहली बार है जब आशारोड़ी गेट से पार्क पर्यटकों के लिए खोला गया है। अब पर्यटक यहां से भी प्रवेश ले सकेंगे। दि लचस्प पहलू यह रहा कि पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक चीला, मोतीचूर, मोहंड व आशारोड़ी गेट पर सफारी करने पहुंचे। टाइगर रिजर्व प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से पर्यटकों को टाइगर रिजर्व के बारे में जानकारी देने के साथ ही रिजर्व में रहने वाले पक्षियों और वन्यजीवों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। दूसरी ओर राजाजी को पर्यटकों के लिए खोले जाने को लेकर के बाद अधिकारियों कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। इससे पहले राजाजी टाइगर रिजर्व को एक अक्टूबर को ही पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। इतना ही नहीं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देश पर राजाजी टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट जोन में दो सफारी ट्रैक बना

प्रदेश में सात नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को सात कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 344050 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को तीन जिलों में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में सबसे अधिक चार संक्रमित मिले हैं। वहीं हरिद्वार में एक और नैनीताल जिले में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 11 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 330315 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 173 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.9 प्रतिशत दर्ज की गई है। उत्तराखंड महोत्सव के तहत कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ाने के लिए शुरू किया गया टीकाकरण महाअभियान निर्धारित लक्ष्य से आधे पर ही सिमट गया। हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि शत प्रतिशत टीकाकरण शीघ्र पूरा किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से उत्तराखंड महोत्सव पर आठ नवंबर से टीकाकरण महाअभियान शुरू किया गया था। यह टीकाकरण महाअभियान 14 नवंबर तक जनपद भर में चला। अभियान के दौरान हर दिन डेढ़ स

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बंगले पर प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, किया पथराव

Image
नैनीताल। रामगढ़ में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बंगले पर सोमवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और पथराव कर दिया। आग से खुर्शीद के बंगले का दरवाजा जल गया और कई खिंडकियों के कांच भी टूटे। छह राउंड हवाई फायरिंग का आरोप भी केयर टेकर ने लगाया है। केयर टेकरों के मुताबिक आगजनी और पथराव करने वाले भाजपा कार्यकर्ता थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से करने पर भाजपा कार्यकर्ता उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भाजपा रामगढ़ मंडल ने भी नैनीताल में रामगढ़ स्थित खुर्शीद के बंगले के बाहर पुतला दहन कार्यक्रम रखा था। बताया जा रहा है प्रदर्शनकारी दिन में करीब 1 बजे उनके बंगले के परिसर में पुतला दहन के लिए पहुंचे। वहां तैनात के केयर टेकरों ने इसका विरोध किया लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और परिसर में ही पुतला जला दिया। इससे विवाद बढ़ गया और इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने पुतले की आग से ही बंगले का दरवाजा भी जलाकर पथराव भी शुरू कर दिया। सलमान खुर्शीद ने हमले के बाद कहा मैंने (अपनी किताब में) कहा है कि जो लोग इस तरह का काम क

कांग्रेस राज में नो वर्क विद आउट कमीशन का रहा चलनः नडढा

चमोली। उत्तराखंड दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन का मामला 1972 से चला आ रहा था लेकिन 2014 तक यह लागू नहीं हुआ। इस दौरान कांग्रेस की सरकारों ने लगातार फौजी भाइयों को बरगलाया गया, उन्हें गुमराह किया गया और उनकी देशभक्ति का मजाक उड़ाया गया। जब कांग्रेस की यूपीए सरकार की विदाई का वक्त आया तो उन्होंने वन रैंक, वन पेंशन के लिए महज 500 करोड़ रुपये का प्रावधान कर खानापूर्ति कर दी। जब केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई तो वन रैंक, वन पेंशन लागू किया गया। अब तक हमारी सरकार ने इस योजना के तहत 42 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। लगभग 20 लाख भूतपूर्व सैनिकों ने अब तक इस योजना का लाभ उठाया है और उत्तराखंड में भी लगभग 1.16 लाख भूतपूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकारों ने रक्षा के साजो-समान की कोई खरीदी नहीं हुई, रक्षा क्षेत्र में आधुनिकीकरण के कोई प्रयास नहीं किये गए। कांग्रेस की सरकार में एक रक्षा मंत्री ऐसे आये जिन्होंने कहा कि कोई फैसला नहीं करना भी एक फैसला होता है। हर रक्षा सौदे में कमीशन कांग्रेस सरकार की पहचान बन

संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है इगास लोक पर्वः अग्रवाल

ऋषिकेशा। जोगीवाला माफी एवं चक जोगीवाला ग्राम सभाओं के महिला मंगल एवं नवयुवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम इगास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि यह लोक पर्व लोक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है और इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने चाहिए स उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को इगास पर्व की शुभकामनाएं दी। चक जोगीवाला स्थित नव दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित लोक पर्व इगास महोत्सव के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सहित स्थानीय लोगों ने हर्षाेल्लास के साथ भैलो खेला एवं पारंपरिक लोक गीतों पर जमकर झूमे।महोत्सव का विशेष आकर्षण युवक मंगल दल एवं महिला मंगल द्वारा तैयार किए गए गढ़वाली व्यंजन का लोगों ने जमकर आनंद लिया। इस बीच महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल द्वारा गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि इगास लोक पर्व एवं संस्कृति के संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे पूर्वजों की धरोहर व पर्वतीय संस्कृति की विरासत है।हमें अपने ल

महाजनसंपर्क अभियान के तहत आप की नीतियों के बारे में बताया

Image
देहरादूना। आम आदमी पार्टी राजपुर रोड विधानसभा मे प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी के नेतृत्व मे चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन राजपुर विधानसभा भ्रमण कर जनता को आप की नीतियों के बारे मे बताकर वोट की अपील की। अभियान के अंतर्गत आज धामावाला वार्ड मे क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर उन्हें उत्तराखण्ड की जनता के हित मे जारी केजरीवाल जी की दो गारंटियों के विषय मे बताया गया, साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा आम आदमी को दी जा रही अभूतपूर्व सुधिवाओं के संबंध मे भी जनता को बताया गया। इस अवसर पर क्षेत्र मे वास कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी के पक्ष मे वोट देने की अपील गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी को स्थानीय लोगो ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि भाजपा शासित नगर निगम द्वारा संडे बाजार को बंद कर हमारी रोजी रोटी छीनने का कार्य किया गया। एक ओर रोजगार के नाम पर सरकार द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है वही जो लोग अपने निजी कार्याे से अपने परिवार की आजीविका चला रहे थे उनका हक भी छिन लिया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्य

डीएम ने ली पी.सी.पी.एन.डी.टी. जिला सलाहकार समिति की बैठक

Image
देहरादूना। जिलाधिकारी/समुचित प्राधिकारी जनपद पी.सी.पी.एन.डी.टी. सलाहकार समिति डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में पी.सी.पी.एन.डी.टी. जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अल्ट्रासाउण्ड मशीन व सीटी स्कैन मशीन के क्रय करने, केन्द्रों के पंजीकरण व उसके नवीनीकरण, अल्ट्रासाउण्ड मशीन में कार्य करने की अनुमति, पुरानी मशीनों को निष्प्रोज्य करने केन्द्रों में स्थापित अल्ट्रासाउण्ड व सीटी स्कैन मशीनों को पंजीकरण फार्म बी में दर्ज करने, पंजीकरण के निरीक्षण व निरस्तीकरण इत्यादि के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श करते हुए तद्नुसार निर्णय लिए गए। बैठक में 4 केन्द्रों में अल्ट्रासाउण्ड एवं सीटी स्कैन मशीन क्रय करने की अनुमति प्रदान की गई। 13 केन्द्रों के पंजीकरण के नवीनीकरण के आवेदनों के सम्बन्ध में 12 केन्द्रों के पंजीकरण का नवीनीकरण की संस्तुति की गई, जबकि डॉ सूक्ष्म भण्डारी हास्पिटल कैनाल रोड विकासनगर के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय समिति के परामर्श के फलस्वरूप अग्रिम निर्णय लेने के जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिए। 11 केन

नये मतदाताओं को शतप्रतिशत् मतदाता सूची में शामिल करने के डीएम ने दिए निर्देश

देहरादूना। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने और लोगों को निर्वाचन के सम्बन्ध में अधिकाधिक जागरूक करने के सम्बन्ध में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई और नये मतदाताओं को शत् प्रतिशत् मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों से मतदाता सूची में नये मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के युवक/युवतियों को शामिल करवाने से सम्बन्धित बनाये गए प्लान और उसके प्रभावी क्रियान्वयन तथा शामिल किए गए नये मतदाताओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य की की तेजी से प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने 18 से 19 वर्ष की आयु के लोगों पर विशेष फोकस रखते हुए जनपद के समस्त सरकारी/गैर सरकारी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटैक्निक व आईटीआई जेसे तकनीकि संस्थानों, उच्च तकनीकी संस्थानों, मेडिकल संस्थानों, लॉ कालेजों तथा बारवीं कक्षा के ऐसे विद्यार्थियों जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही हो, सभी को मतदाता सूची

एचडीएफसी बैंक ने “मुंह बंद रखो“ अभियान का दूसरा संस्करण किया लॉन्च

देहरादून। 2020 में अपने मुंह बंद रखो अभियान की जबरदस्त सफलता के बाद, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने आज अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी जागरूकता सप्ताह 2021 के समर्थन में दूसरे संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की। इस पहल के माध्यम से बैंक का लक्ष्य सभी प्रकार की धोखाधड़ी के बारे में लोगों में जागरूकता को बढ़ाना और उनकी रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए अपना मुंह बंद रखने का महत्व बताना है। बैंक अगले 4 महीनों में देश भर में 2,000 से अधिक कार्यशालाओं (वर्कशॉप्स) का आयोजन करेगा ताकि ग्राहकों को यह समझने में मदद मिल सके कि वे वित्तीय धोखाधड़ी से खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। अभियान ग्राहकों को याद दिलाता है कि ऐसी कई स्थितियां हैं जिनमें जानकारी का खुलासा नहीं करना बेहतर है, खासकर जब बैंकिंग विवरण की बात आती है, ऐसे समय में किसी के इस बारे में पूछने पर अपना मुंह बंद रखें। युवा वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां बैंक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और कॉलेजों को लक्षित करेगा, ताकि किशोरों और युवाओं को शुरुआत से ही इस संबंध में जागरूक किया जा सके। फोन, एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया पर अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, कार्

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष ग्रीन बोनस सहित विशेष पैकेज की मांग रखी

Image
देहरादूना। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को सचिवालय में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ उत्तराखण्ड राज्य के हितों को लेकर व्यापक प्रस्ताव रखे। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों/मंत्रियों के साथ हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखण्ड की विशेष भोगोलिक परिस्थितियों/वनाच्छिदत एवं आपदाग्रस्त राज्य के लिये ग्रीन बोनस सहित विशेष पैकेज की मांग रखी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नीति आयोग द्वारा प्रकाशित एसडीजी 2020 रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड की रैंक बेहतर होकर अब तीसरी हो गयी है जो कि वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार दसवीं थी। नीति आयोग की रिपोर्ट इण्डिया इनोवेशन इण्डेक्स-2020 के अनुसार दस पर्वतीय राज्यों में उत्तराखण्ड की रैंक दूसरी है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन/जल विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में जल विद्युत उत्पादन की अपार सम्भावनायें हैं। जल विद्युत परियोजनाऐं ऊर्जा सुरक्षा, सौर एवं पवन ऊर्जा के बेलेन्सिंग ग्रिड सुरक्षा हेतु अति आवश्यक भी हैं। विभिन्न पर्यावरणीय कारणों के फलस्वरूप गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने चमोली में शहीद सम्मान यात्रा का किया शुभारम्भ

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सोमवार को सवाड़ चमोली में सैन्यधाम निर्माण हेतु आयोजित शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सवाड़ में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक मदन कौशिक भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे सवाड़ की वीरों की इस धरती को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रथम विश्वयुद्ध हो, द्वितीय विश्व युद्ध हो, पेशावर कांड हो, देश की आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद के युद्ध हों। इस धरती के वीरों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना कौशल दिखाया है और अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। आज भी इस घाटी के नौजवानों से पूछा जाए कि आप जीवन में क्या करना चाहते हो तो उनका जवाब सेना में जाकर भारत माता की सेवा करना होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वीरों की वीरता ही है

स्पीकर अग्रवाल ने किया पेयजल योजना का शिलान्यास

Image
ऋषिकेश। विश्व बैंक पोषित पेरी अर्बन पेयजल योजना ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 44 करोड रुपए की लागत से उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जोन नंबर पांच के अंतर्गत शिवाजी नगर पेयजल योजना के कार्य का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज शिवाजी नगर में किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि शिवाजी नगर पेयजल योजना बहुप्रतीक्षित योजनाएं है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त रूप से मिल सके इसलिए शिवाजी नगर मे एक विशाल नलकूप का निर्माण किया जाएगा जबकि शिवाजी नगर के अंतर्गत 18 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है, साथ ही यहां की आबादी को देखते हुए 8 लाख लीटर के जलाशय का निर्माण भी किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा है कि योजना 30 वर्षों की कार्य योजना एवं जनसंख्या घनत्व की वृद्धि के अनुसार तैयार की गई है ताकि लोगों को लंबे समय से शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त रूप से प्राप्त हो सकें। पेयजल योजना के शिलान्यास अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि पेयजल आपूर्ति के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी ₹ 44 करोड़

दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचेंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Image
देहरादून। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचेंग। वे देहरादून और उत्तरकाशी में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आप पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया 16 नवंबर को देहरादून पहुंचकर देवभूमि बिजनेस डायलॉग में व्यापारियों के साथ 12 बजे दोपहर में होटल पेसिफिक में मीटिंग करेंगे। मीटिंग के बाद उनका कल का कार्यक्रम उत्तरकाशी जाने का है, जहां वो देहरादून में मीटिंग के बाद देर शाम को उत्तरकाशी पहुंचेंगे। मनीष सिसोदिया का रात्रि प्रवास उत्तरकाशी में रहेगा और अगले दिन 17 नवंबर को वो उत्तरकाशी में सुबह 10 बजे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में जाएंगे, जहां वो पर्वतारोहण से जुड़ी चीजों से रूबरू होंगे। इसके बाद नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से वे सीधे शौर्य स्थल उत्तरकाशी पहुंचेंगे जहां वो शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद उत्तरकाशी में उनका कार्यक्रम एक विशाल रैली में शामिल होने का है। जहां वे ज्ञानसु टनल से विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो में हिस्सा लेंगे। इ

उत्तराखंड की लोककला ऐपण के संरक्षण व संवर्धन को साझे प्रयासों की जरूरत

Image
देहरादून। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की बेटी मनोरमा सुयाल मुक्ति देश भर में बिखरे ऐपण कलाकारों को एक जुट कर उनकी प्रतिभा को सामने लाने का काम कर रही हैं। ऑनलाइन माध्यम से ऐसे कलाकारों के साथ पाक्षिक बैठक कर साझा प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। अर्थ सोसाइटी के नवोन्मेषी प्रोजेक्ट के तहत ऐपण वाइब्स ग्रुप के माध्यम से उत्तराखण्ड की लोक कला के संवर्धन,संरक्षण और आजीविका के साथ उत्तराखण्ड की पहचान बनाने के लिए काम किया जाएगा। यह मीटिंग आनलाइन गूगल मीट ऐप द्वारा की गई जिसमें पिथौरागढ़ से कविता खड़ायत, नैनीताल से दीपिका बिष्ट व दिप्ती बोरा,खटीमा से गीतिका नेगी हरियाणा से लता बिष्ट , चंडीगढ़ से हर्षिता बिष्ट, बागेश्वर से नीमा कोरंगा हल्द्वानी से वंदना जोशी दिल्ली से रितु रावत, गुड़गाव से यामिनी पांडे, हरिद्वार से संजीवनी कांडपाल, अल्मोड़ा से इन्द्रा अधिकारी, पंजाब से कमला करायत,देहरादून से उमा रावत ने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्थ सोसाइटी के मुख्य सलाहकार हेमचन्द्र बहुगुणा रहे और कार्यक्रम का संचालन मनोरमा सुयाल द्वारा किया गया। ग्रामीण एवम शहरी गृहणियों को साथ लेकर उनकी छिपी प्रतिभा क

पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे स्पीकर अग्रवाल

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 17 नवंबर से आयोजित होने वाले 82वें भारत के पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 17 और 18 नवंबर को आयोजित हो रहा है जिसमें लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज को पारदर्शी एवं मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की जायेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि 1921 में पीठासीन अधिकारियों की पहली बैठक शिमला में हुई थी और इस खास अवसर के 100 साल पूरा होने पर शिमला में ही पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल इसका समापन करेंगे। उन्होंने बताया की इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति, राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष, विधान परिषदों के सभापति सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरु, 16 नवंबर से आयोजित होंगी पंच पूजाएं

Image
देहरादून/बदरीनाथ। विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत 16 नवंबर से भगवान श्री बदरीनाथ जी की पंच पूजाएं शुरू हो जायेंगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंगलवार से भगवान बदरीविशाल जी की पंच पूजाएं शुरू हो जायेगी। 16 नवंबर को श्री गणेश भगवान की पूजा एवं कपाट बंद होंगे। 17 नवंबर श्री आदि केदारेश्वर जी के कपाट बंद हो जायेंगे। 18 नवंबर को खडग पुस्तक पूजन होगा। इस दिन से वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो जायेगा। 19 नवंबर को मां लक्ष्मी जी की पूजा एवं आव्हान होगा। 20 नवंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। कपाट बंद होने के बाद 21 नवंबर को प्रातरू आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी रावल जी सहित श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी योग -ध्यान बदरी पांडुकेश्वर पहुंचेंगे।श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी योग-ध्यान बदरी पांडुकेश्वर में विराजमान हो जायेंगे। 22 नवंबर को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं रावल जी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगे। योग बदरी पांडुकेश्वर एवं श्री नृसिंह

टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए देहरादून में रोड शो का किया आयोजन

Image
देहरादून। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने परीक्षा तैयारी सेवाओं में अग्रणी ने एनईईटी 2021 के अपने असाधारण परिणामों का जश्न मनाने और प्रदर्शन करने के लिए आज एक रोड शो का आयोजन किया। जिसमें आकाश के 3 छात्रों ने 720/720 के साथ एआईआर 1 हासिल किया है। रोड शो में देहरादून सिटी टॉपर सचिन डागुर, एआईआर 490 सहित उत्तराखंड के अन्य अचीवर्स मौजूद थे।

सनटेक रियल्टी ने दूसरी तिमाही और पहली छमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की

देहरादून। मुंबई के लक्ज़री रियल एस्टेट डेवलपर, सनटेक रियल्टी लिमिटेड ने वित्त-वर्ष 22 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। सनटेक रियल्टी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कमल खेतान ने वित्त-वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के दौरान कारोबार के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा बिक्री के लिए तैयार की गई जबरदस्त रणनीति और ब्रांड की शानदार तरीके से वापसी की वजह से हमारे विभिन्न सब-ब्रांड्स तथा प्राइसिंग स्पेक्ट्रम को शानदार सफलता प्राप्त हुई है, जो हमें अपने प्री-सेल्स को मजबूत तरीके से बढ़ाने में सक्षम बनाता है। इसके साथ-साथ, हम सभी स्तरों पर अपने निर्माण कार्य को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसने हमारी बिक्री के साथ-साथ कलेक्शन की गति को और बढ़ा दिया है।” वर्तमान में उद्योग जगत में बेहतरीन गुणवत्ता वाली और अच्छी तरह से फंडिंग प्राप्त करने वाले रियल एस्टेट कंपनियों के पक्ष में बाजार के समेकन की प्रवृत्ति बरकरार है, सनटेक इस प्रवृत्ति के प्रमुख लाभार्थियों में से एक रहा है, जिससे कंपनी बेहतरीन रिटर्न के अवसरों के साथ अपने बिजनेस पोर्टफोलियो के विस्ता

सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रु. देने की घोषणा की

Image
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रायवाला में क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में विभिन्न आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में प्रकाश पथ व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए 50 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। ग्राम सभा रायवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रायवाला के स्थानीय लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र की जनता द्वारा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र की सड़क निर्माण एवं मार्गाे में प्रकाश व्यवस्था को उचित करने के लिए अपनी बात भी विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखी।जिसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी विधायक निधि से क्षेत्र की विभिन्न आंतरिक सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही ग्रामसभा को 50 स्ट्रीट लाइट देने की भी बात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दून पहुंचने पर सीएम व मंत्रियों ने किया स्वागत

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हैलीपैड पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/ विधायक मदन कौशिक, विधायक गणों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता सचल वाहनों को किया रवाना

Image
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सोमवार को सचिवालय में मतदाता जागरूकता के लिये मतदाता जागरूकता सचल वाहनों (वोटर अवेयरनेस वैन) को रवाना किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट के पंजीकरण हेतु प्रेषित करना है। इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में गतिमान विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01.01.2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गढ़वाल एवं कुमायूँ मण्डल के लिए एक-एक वोटर अवेयरनेस वैन को देहरादून से रवाना किया गया। सौजन्या ने विस्तार से जागरूकता रथों के रूट की जानकारी भी मीडिया को दी। गढ़वाल मण्डल में दिनांक 15 नवंबर, 2021 को देहरादून, विकासनगर एवं चकराता, दिनांक 16 नवंबर, 2021 को त्यूनी, पुरोला और बड़कोट, दिनांक 17 नवंबर, 2021 को उत्तरकाशी, टिहरी और घनसाली, दिनांक 18 नवंबर, 2021 को तिलवाड़ा, अगस्तयामूनी एवं ऊखीमठ, दिनांक 19 नवंबर, 2021 को रूद्रप्रयाग,

ऑन्कालॉजी में आयुष्मान यानी नाउम्मीदी के भंवर में एक नई उम्मीद

Image
देहरादून। कैंसर को अधिकांश मौकों पर असाध्य माना जाता रहा है। उसकी घातकता और तीव्रता जीवन के अवसरों को अन्य की अपेक्षा काफी हद तक कम कर देती है। लेकिन ऑन्कालॉजी में जब से आयुष्मान की दखल हुई, इस जानलेवा ब्याधि को भी साधा जाने लगा है। प्रदेश में अभी तक 27112 लाभार्थी ऑन्कालॉजी में मुफ्त उपचार ले चुके हैं। इस ब्याधि को साधने में अब 50 करोड़ से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। पचास करोड़ यानी आधा अरब। देखा जाए तो किसी योजना पर खर्च का यह आंकड़ा कोई छोटा आंकड़ा नहीं होता। लेकिन कोई राशि जब जिंदगी बचाने में खर्च की जाती है तो वहां आंकड़ों की जगह जिंदगी की अहमियत आगे हो जाती है। और खर्चा जब कैंसर जैसे असाध्य समझे जाने वाली ब्याधि को थामने पर हुआ हो तो लाभार्थियों के साथ ही जन मानस भी बगैर व्यवस्था की पीठ थपथपाए नहीं रहेगा। दूर न जाकर अपने आसपास नजर दौड़ाई जाए, तो प्रदेश में ऐसे उदाहरण भी कम नहीं होंगे जब कैंसर जैसी जानलेवा व कष्टप्रद ब्याधि हो जाने पर अच्छी खासी इनकम वाले परिवारों के भी हाथ खड़े हो जाते रहे। धारणा यह रहती थी कि बीमार का हाल तो संभलने से रहा, और बेहिसाब का जो भी खर्च होगा वह पैसा पानी

सड़क निर्माण के लिए 4 लाख रु देने की घोषणा की

Image
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत शिवाजी नगर वार्ड में आज जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी सुना वहीं श्री अग्रवाल ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से भी क्षेत्रवासियों को अवगत किया। शिवाजी नगर वार्ड के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिवाजी नगर वार्ड में सड़कों, बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किये जाने के लिए उनके द्वारा कई विकास कार्य किए गए हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना, मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का निवारण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा

लालकृष्ण आडवाणी के 94वें जन्मदिवस पर 94 लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे

Image
ऋषिकेश। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री व सबसे अनुभवी राजनीतिज्ञों में शुमार लालकृष्ण आडवाणी के 94वें जन्मदिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बैराज स्थित कैंप कार्यालय में 94 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए।उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आडवाणी जी ने विभिन्न पदों पर उत्कृष्ट कार्य किया और अपने कार्यों से देश का गौरव बढ़ाया। उनका अनुभव हम सभी को सहित आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। श्री अग्रवाल ने कहा की विद्वान, कुशल राजनेता और सर्वाधिक सम्मानित नेताओं में से एक लाल कृष्ण आडवाणी जी के विशिष्ट योगदान को भारत हमेशा याद रखेगा।आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने भाजपा को आकार देने और मजबूत बनाने के लिए कई दशकों तक कठिन संघर्ष किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रचारक चिंतामणि, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष माधवी गुप्ता, शंभू पासवान, उर्मिला त्रिवेदी, हेमलता चौहान, प्रधान

बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव मूर्ति ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची

Image
रूद्रप्रयाग/देहरादून। केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति/डोली विभिन्न स्थानों से श्रृद्धालुओं को आशीष देते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। जहां डोली का भब्य स्वागत हुआ।इसी के साथ पंचकेदार गद्दी स्थल में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी। उल्लेखनीय है कि विगत 5 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे‌। शीतकाल हेतु श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए इसी दिन पंचमुखी उत्सव डोली ने पहले पड़ाव रामपुर हेतु प्रस्थान किया कल श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास रहा। आज डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। इस अवसर पर पुजारी बागेश लिंग, रावल श्री भीमाशंकर जी के प्रतिनिधि केदार लिंग, गंगाधर लिंग, शिवशंकर लिंग सहित डोली प्रभारी अरविंद शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट,दर्जाधारी अजेंद्र अजय एवं देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी- कर्मचारी क्रमश सहायक अभियंता गिरीश देवली, आरसी तिवारी, राजकुमार नौटियाल, यदुवीर पुष्पवान, विपिन कुमार, पुप्कर सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत , देवी प्रसाद तिवारी,विजय लक्ष्मी पुष्पवान,पूनम राणा,उषा भट्ट,

बातें कम-काम ज्यादा’ गीत का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया विमोचन

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ गीत का विमोचन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली, व्यवहार, आचार-विचार, युवा जोश, सकारात्मक सोच एवं उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर आधारित गीत ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ को यू-ट्यूब पर लॉंन्च किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गीत के माध्यम से सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर जो प्रयास किये जा रहे हैं, इनका समावेश कर गीत के रूप में प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। हिन्दी भाषा में तैयार किये गये इस गीत की निर्माता सावित्री बसेड़ा, निर्देशक डी.एस. बिष्ट व रिकॉर्डिंग/मास्टरिंग/मिक्सिंग का कार्य पवन गुसांई द्वारा किया गया है। इस गीत में संगीत राकेश भट्ट द्वारा दिया गया है तथा भूपेन्द्र बसेड़ा, मनोज सिंह सामन्त, भगत मेहता, सोनम एवं राजलक्ष्मी एवं अन्य साथी कलाकारों द्वारा इस गीत को संयुक्त रूप से स्वर प्रदान किया गया है। गीत के विमोचन के अवसर विधायक देशराज कर्णवाल, गीत से जुड़े हुये बी.बी. इंटरटेनमेंट की टीम एवं

गंगा टास्क फोर्स की मशाल यात्रा त्रिवेणी घाट पहुंची

Image
ऋषिकेश। गंगा टास्क फोर्स की मशाल यात्रा आज तीर्थ नगरी के त्रिवेणी घाट पर पहुंची। जहां पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित उपस्थित लोगों ने गंगा मशाल का भव्य स्वागत किया।नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मशाल यात्रा निकाली जा रही है, प्रादेशिक सेना की एक बटालियन मशाल को लेकर गंगा के 23 तटीय क्षेत्रों की यात्रा कर रही है। 3 नवंबर को दिल्ली में गंगा उत्सव कार्यक्रम समापन के उपरांत केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने गंगा मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। गंगा के धार्मिक महत्व वाले 23 तटीय क्षेत्रों में मशाल यात्रा का पड़ाव निर्धारित किया गया है जिसके चलते आज गंगा मशाल यात्रा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पहुंची है। त्रिवेणी घाट पर आयोजित मशाल यात्रा कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मशाल यात्रा के दौरान मेरी गंगा मेरी शान का नारा उद्घोषित होता रहा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि

मुख्यमंत्री से मिले गायक दलेर मेहंदी

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में गायक दलेर मेहंदी ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दलेर मेंहदी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी गायकी समाज में जन जागरण के साथ ही सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देने का कार्य करती है। उन्होंने मेहंदी को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया। दलेर मेंहदी ने हेमकुंड साहिब को रोपवे से जोड़े जाने की योजना के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। गायक दलेर मेहंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह’ की तपस्थली ’हेमकुंड साहेब’ को रोपवे से जोड़े जाने की बहुत बड़ी घोषणा की है जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने इसके लिए पूरे सिक्ख समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल से आभार प्रकट किया। दलेर मेहंदी ने गुरू नानक महाराज से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की अच्छी सेहत और लम्बी उम्र प्रदान करने की भी प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इन दोनों के द्वारा यह बड़ा पुण्य का क

पर्यटन मंत्री ने की साहसिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा

देहरादून। उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामनगर में दिसंबर माह में होने वाले साहसिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों की पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस आयोजन में साहसिक पर्यटन से जुड़े स्थानीय हितधारकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। पर्यटन समिट के आयोजन से भीमताल, ऋषिकेश, रामनगर, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ समेत अन्य साहसिक पर्यटन गंतव्यों के हित धारकों और टूर ऑपरेटर्स को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में अवस्थापना विकास पर जोर देते हुए स्थानीय युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटनेयरिग, ट्रैकिंग समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ी संस्थाओं से समिट में शिरकत करने का आह्वान किया।