Posts

अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन स्विट्जरलैण्ड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए गुरुकुल के युवा वैज्ञानिक

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के रसायन विभाग के युवा वैज्ञानिक डा0 रविन्द्र कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार प्राकृतिक विज्ञान और पर्यावरण पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन जुरिक,स्विट्जरलैण्ड में मुख्य अतिथि बतौर भाग लिया। डा0 रविन्द्र कुमार सेमिनार ने अध्यक्षता की एवं मुख्य वक्ता की सहभागिता निभाई।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री ने डा0 रविन्द्र कुमार को अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन जुरिक, स्विट्जरलैण्ड से मिले प्रमाण पत्र को शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया। कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन जुरिक,स्विट्जरलैण्ड में दिए गए सम्भाषण को दो सत्रों में एम0एस-सी0 और पी-एच0डी0 के छात्रों को शिक्षण और प्रशिक्षण के रूप में बतायेंगे। विशेष बात यह है कि डा0 रविन्द्र कुमार का रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नैनो पर अद्वितीय कार्य है। इस कार्य को विदेशों में लोहा माना जाता है। इस शोध को मौलिक बनाने के लिए डा0 रविन्द्र कुमार अभी और प्रयासरत है। डा0 रविन्द्र कुमार ने बताया कि जल का शोधन वह प्रक्रिया है जिसमें जल से अवांछित रसायन, जैविक अशुद्धिया

स्वदेशी आंदोलन को गति देगी राष्ट्रीय सभाः अजय पतकी

-प्रेमनगर आश्रम में आयोजित हो रही हैं स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम में स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अजय पतकी, अखिल भारतीय भारतीय प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप, क्षेत्रीय संयोजक राजीव शर्मा ने आयोजन और स्वदेशी जागरण मंच के उद्देश्यों, गतिविधियों तथा राष्ट्रीय सभा के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रदान की। स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अजय पतकी ने बताया कि 1991 में गठित स्वदेशी जागरण मंच एक आंदोलन हैं जो देशवासियों में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की भावना पैदा कर देश को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने वाले इस आयोजन से स्वदेशी आंदोलन को गति मिलेगी और देश भर से आएं प्रतिनिधि देश के आर्थिक विकास, रोजगार सर्जन की सम्भावनाओं, वैश्विकरण के बाद उद्योग, बाजार की स्थिति जैसे मुद्दों पर मंथन करके प्रस्ताव पारित करेंगे। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप एवं क्षेत्रीय संयोजक राजीव शर्मा ने आयोजन के विषय में जानकारी प्रदान की और राष्ट

गुरुकुल काँगड़ी विवि के शोध छात्र को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया समानित

हरिद्वार। गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जैवकीय विभाग में शोध कार्य कर रहे शोध छात्र रामवीर सिंह को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित सम्मानित किया। यूकोस्ट परिसर विज्ञान धाम में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र देहरादून में मास्टर प्रकाशन प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अध्यक्षता करते हुये अपने संबोधन में, उन्होंने विद्वानों के प्रकाशन, सहकर्मी समीक्षा, नैतिकता और साहित्यिक चोरी, विज्ञान संचार और करियर के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शुरुआती करियर शोधकर्ताओं के लिए कौशल बढ़ाने वाली कार्यशाला के आयोजन के लिए आयोजकों एसीएस, डीएसटी, विज्ञान प्रसार और यूकोस्ट के प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र डोभाल ने कहा कि शोधकर्ता ज्ञान सृजन की रीढ़ हैं जो समाज के समग्र विकास की नींव रखता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें अपने शोध के बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) के मुद्दों पर भी ध्यान देना चाहिए। शोध छात्र रामवीर सिंह के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कुलपति प्रो॰ रूप किशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो॰ द

भेल में दो दिवसीय ग्राहक सम्मेलन का हुआ आयोजन

हरिद्वार। अपने ग्राहकों के साथ और अधिक बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से बीएच ईएल हरिद्वार में दो दिवसीय ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। ऑपरेशन एवं मेंटिनेंस तथा टरबाइन और जनरेटर में आये किसी तकनीकी दोष को कार्यस्थल पर ही दूर करना, इस सम्मेलन का मुख्य विषय था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी तथा सेल के संयुक्त उपक्रम एनएसपीसीएल के निदेशक तेजवीर सिंह,बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी एवं कार्यपालक निदेशक (एसएसबिजी) पी नागमनिकम ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में तेजवीर सिंह ने विभिन्न पवार प्लांट्स में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने में बीएचईएल के प्रयासों की सराहना की।संजय गुलाटी ने कहा कि ष्ग्राहक सफल-हम सफलष्बीएचईएल की कार्य संस्कृति का अभिन्न भाग है तथा बीएचईएल अपने ग्राहकों के लिए सदैव तत्पर है।उन्होंने कहा की बीएचईएल का सदा यही प्रयास रहा है कि टरबाइन और जनटेटर में आये किसी भी तकनीकी दोष को कार्यस्थल पर ही दूर किया जा सके ।जिससे पॉवर प्लांट्स का डाउन टाइम काम हो सके ।इससे पहले महाप्रबंधक (स्पेयर एवं आरएडएम) एस सी अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभ

सीएम ने चंद्रा पंत को विजयी होने पर बधाई दी

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रा पंत के विजयी होने पर बधाई दी है। उन्होंने चन्द्रा पंत को उपचुनाव में दिये गये सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए पिथौरागढ़ की जनता का भी आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पिथौरागढ़ की सीट पहले भी भाजपा के पास थी दुर्भाग्यवश स्व. प्रकाश पंत की आसामायिक मृत्यु के पश्चात् हुए उपचुनाव में भी अपेक्षित चुनाव परिणाम आया है। उपचुनाव में चन्द्रा पंत को पिथौरागढ़ की जनता ने अधिक मार्जिन से जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के परिणामों से जनता की और बेहतर सेवा करने का अवसर मिलता है।

सोच से ही सर्वस्व बदलताः स्वयं को सुधारो, स्वयं को सम्भालो, बात बन जायेगीः स्वामी चिदानन्द सरस्वती

Image
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी और प्रसिद्ध सूफी गायक श्री कैलाश खेर जी ने फिक्की फ्लो द्वारा आयोजित 'स्वयं का सबसे अच्छा संस्करण बनाना' कार्यक्रम में सहभाग किया। चेयरपर्सन फिक्की फ्लो पुणे, रितु प्रकाश छाबड़िया जी ने सभी का जोरदार स्वागत किया। उन्होने बताया कि हमारी टीम महिलाओं, कृषि और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि हम उद्यमी और पेशेवर महिलाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य कर रहे है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि 'व्यक्ति समाज को जो देता है वहीं उसका बेस्ट है। सौ हाथों से कमाओं और हजार हाथों से बाँटों यही बेेस्ट है। केवल अपने लिये ही जीना जीवन का उत्तम भाग नहीं है, अपने लिये तो जीयें लेकिन समाज के लिये जीना ही श्रेष्ठ है और ऐसे लोग ही अमर होते है। स्वामी जी ने कहा कि अपना जीवन ऐसा बनाये, जिसमें जीवन ही रामायण और गीता बन जाये। रामायण और गीता के पवित्र गं्रथ, उनके दिव्य संदेश किसी और के लिये नहीं बल्कि हमारे जीवन के लियेय जीने

डोईवाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को उच्चीकृत किया जायेगा

Image
-सीएम ने हंस फांउडेशन के कार्यक्रम के दौरान की डोईवाला क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं   देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को डोईवाला में उत्तराखण्ड सरकार एवं हंस फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में डोईवाला क्षेत्र के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन हेतु थालियों एवं गिलास का वितरण किया। हंस फाउण्डेशन के सहयोग से प्रदेश के 2197 विद्यालयों में 02 लाख विद्यार्थियों को थालियों एवं गिलास का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हंस फाउण्डेशन द्वारा मसूरी, ऊखीमठ और पिथौरागढ़ के लिए 03 एम्बुलेंस एवं पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल, नैनीताल  को प्रदान की गई 01 स्कूल बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा भानियावाला में निर्मित सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स का भी लोकापर्ण किया।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने डोईवाला क्षेत्र के अन्तर्गत 03 विद्यालयों के लिए वर्चुअल रियलटी लैब को भी लांच किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की कि डोईवाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को उच्चीकृत किया जायेगा। डोईवाला नगर में सीवरला