Posts

कन्या भू्रण हत्या रोके जाने विषयक पोस्टर किया लाॅच 

Image
  देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तरांचल पंजाबी महिला विंग क्लब, ऋषिकेश द्वारा कन्या भू्रण हत्या रोके जाने विषयक पोस्टर को लाॅच किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महिला विंग क्लब द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में सहभाग किया जा रहा है, यह एक सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत जिले से इस अभियान की शुरूआत की, जहां बेटियों की संख्या सबसे कम थी। उत्तराखण्ड में पिछले दो सालों में बाल लिंगानुपात 887 से बढ़कर 934 हुआ है। उन्होंने कहा कि जब कोई प्रयास अभियान का रूप लेता है और उसमें जनसहभागिता होती है, तो वह अभियान अवश्य सफल होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पाॅलिथीन मुक्ति के लिए जल्द ही व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। हरेला पर्व पर एक ही दिन में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण की योजना बनाई जा रही है। नदियों के पुनर्जीवीकरण की दिशा में राज्य सरकार कार्य कर रही है। उत्तरांचल पंजाबी महिला विंग क्लब द्वारा 'सेव गल्र्स चाईल्ड'कार्यक्रम के तहत व्याप

मैक्स हॉस्पिटल ने डेंगू को रोकने के संबंध में जागरूकता और फ्युमिगेशन ड्राइव का आयोजन किया

Image
देहरादून। मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने आज कैंप ऑफिस, जिला मजिस्ट्रेट में डेंगू को रोकने के लिए जागरूकता और फ्युमिगेशन ड्राइव का आयोजन किया। देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट सी. रविशंकर और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के एजीएम रवि आर्य ने मिलकर इस ड्राइव को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने आम जनता को स्वच्छता के महत्व और स्वच्छता बनाए रखने में उनकी अभिन्न भूमिका के बारे में जानकारी दी। स्वयं सेवकों और मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून की टीम ने घर-घर जा कर आम लोगों को इस बारे में जागरूक किया। टीमों ने आम लोगो से कबाड़खानों, स्कूलों और निर्माणाधीन इमारतों पर नजर रखने का आह्वान किया, जिनसे डेंगू के लार्वा फैलते हैं। साथ ही यह भी आह्वान किया कि कोई जगह लंबे समय तक गीली न रहे  या वहां पानी जमा न हो। ड्राइव के दौरान राजपुर रोड, सहत्रधारा, तपोवन, प्रेमनगर और जनरल महदवे सिंह रोड में फ्युमिगेशन किया गया। यह ड्राइव 8 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न क्षेत्रो में चलायी जाएगी, इसके साथ-साथ आम लोगो को डेंगू नियंत्रित रखने में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करती सामग्री के आधार पर तैयार की गई लीफ लेट्स भी उनके बीच वितर

देहरादून के जीपीएस आराघर स्कूल में पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन

Image
-हनीवेल सेफ स्कूल्स प्रोग्राम के तहत सीड्स ने जीपीएस आराघर स्कूल में पेंटिंगे कार्यक्रम का आयोजन किया   देहरादून। बच्चों के समय का बड़ा हिस्सा स्कूल में पढाई करते हुए क्लासरूम में बीतता हैं। स्कूल या क्लासरूम ही ऐसी जगह हैं जहां वे अपने कौशल के विकास के साथ-साथ, अपने साथियों के साथ मिलकर जीवन मूल्यों को विकसित करतें हैं। स्कूल में ही वे अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं, जो उन्हें बाद में समाज के साथ मिलझुल कर रहने और समाज में प्रतिष्ठा पाने में मदद करता हैं। स्कूल एक बच्चे के समग्र विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं, तब ये जरुरी हो जाता है की स्कूल के वातावरण को दोस्ताना बनाया जाएँ और बच्चों को मजेदार गतिविधिओं के माध्यम से जरुरी चीजें सिखाया जाएँ।  स्कूल में सीखने के तरीकों को सुखद और प्रभावशाली बनाने के लिए, हनीवेल सेफ स्कूल्स प्रोग्राम के तहत सीड्स ने देहरादून के जीपीएस आराघर स्कूल में पेंटिंग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीड्स टीम के सदस्यों और हनीवेल इंडिया के वालंटियर्स ने पीले, हरे और नीले रंगों में स्कूल को पेंट किया। मनोवैज्ञानिको का कहना है की पीला ,हरा, और न

जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्रों ने अपने कलेक्शन को हाउस ऑफ जेडियन्स में किया पेश

Image
देहरादून। पिछले 30 वर्षों से फैशन डिजाइन की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, ने हाल ही में रोजेट हाउस, एयरोसिटी में आयोजित एक फैशन शो में अपने छात्रों द्वारा तैयार किए गए एक संग्रह का प्रदर्शन किया।। जानी-मानी डिजाइनर रीना ढाका ने भी भारतीय परिधान की अपनी नवीतम क्लेकशन जो फ्लोरा प्रिंट्स पर तैयार की गयी हैं उसे  प्रदर्शित किया। वे जेडी इंस्टीट्यूट में छात्रों के संरक्षक के रूप में जुड़ी हुई है। हाउस ऑफ जेडियन्स के बैनर तले, संस्थान के 19 छात्रों ने उनके द्वारा डिजाइन की गई परिधान को प्रदर्शित किया, जिसमें पौराणिक कथाओं से लेकर समकालीन मुद्दों को दिलचस्प तरीकों से प्रदर्शित किया गया है। इनमे से एक संग्रह इकेबाना से प्रेरित हो के तैयार किया गया है। परिधानों को बनाते वक्त चमड़ों का उपयोग नहीं किया गया और चमड़े कि जगह कॉर्क का इस्तेमाल किया गया। जेडी इंस्टिट्यूट के छात्रों ने अपने क्लेशन में प्रमुख रूप से पंचतत्व के प्राचिन सिध्दांत को प्रदर्शित किया। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक,सुश्री रूपल दलाल ने कहा, श्हाउस ऑफ जेडियन्स में हुए इ

सिडकुल की फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से दो कर्मचारियों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल  

Image
  हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुएज ड्रिपलेक्स वाटर इंजीनियरिंग कंपनी से ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई किए जाते हैं। मंगलवार की शाम लोडर से ऑक्सीजन के सिलेंडर उतारे जा रहे थे। उसी दौरान एक सिलेंडर फट गया, जिससे धमाका होने के साथ ही आस-पास मौजूद दो कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, चार कर्मचारी घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की फैक्ट्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर एसएसपी समेत आला पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल, मौके से शव नहीं उठाए गए थे। तकनीकी जांच टीमों को मौके पर बुलाया जा रहा है। वहीं, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि घायल कर्मचारियों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

औद्योगिक शिखर सम्मेलन हरिद्वार में 27 व 28 सितम्बर को

Image
-सीआईआई के सहयोग से उद्योग विभाग द्वारा आयोजित सम्मेलन में निवेशकों व उद्योगपतियों के साथ होगी चर्चा -सस्टेनेबल पैकेजिंग एवं वेस्ट मेनेजमेंट, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग व ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी -आॅटोमोबाईल एवं आॅटो कम्पोनेंट, इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल व इलैक्ट्रोनिक, एफएमजीसी, पैकेजिंग, ग्रीन टैक्नोलोजी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी देहरादून, गढ़ संवेदना । हरिद्वार में 27 व 28 सितंबर को औद्योगिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में पिछले वर्ष इन्वेस्टर्स समिट में सम्पादित एमओयू की ग्राउन्डिंग करने वाले निवेशकों के साथ, राज्य के ऐसे निवेशक जिनके पहले से ही उद्योग राज्य में स्थापित हैं और नई इकाईयां लगाने के इच्छुक हैं, को भी आमंत्रित किया गया है।  मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत में इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू करने वाले उद्यमियांे के साथ परिचर्चा कर उनकी परियोजना के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति और अनुभव साझा किए जाएंगे। ऐसे उद्यमी जिन्होंने

घनसाली क्षेत्र में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत, छह घायल

Image
घनसाली/टिहरी। टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र  में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6  लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये सभी पंचायत चुुुुनाव के नामांकन के लिए जा रहे थे। भिलंगना ब्लॉक के केपार्स गांव से घनसाली की तरफ आ रहा बोलेरो वाहन (UK07 TC 2075)  करीब 12 बजे छतियारा में अचानक अनियंत्रित हो गया और दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं, छह लोग घायल हुए हैं। वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय निवासी थे। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शवों को कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर, चमियाला में भर्ती कराया। मृतकों के नाम बीरबल पुत्र अब्बल सिंह(40 वर्ष), सब्बल लाल पुत्र गंगा दास (35 वर्ष) और शौकीन राणा पुत्र बच्चन सिंह(50 वर्ष) सभी निवासी केपार्स, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा (घनसाली) शामिल हैं। घायलों में घायलों में नीरज कठैत((22 वर्ष)) पुत्र धनवीर सिंह निवासी सेम बासर(चालक)