Posts

पंचायत अध्यक्ष चुनावः खरीद फरोख्त पर सख्ती, शिकायत प्रकोष्ठ का गठन

देहरादून। हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के पदों पर मतगणना सम्पन्न हो गयी है। जिसके बाद अब क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुख और जिला पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारियों में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है। इसके साथ ही हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य बचे चुनावों को पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग तैयार है। इस संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को हाईकोर्ट के निर्देश पर गाइडलाइन जारी की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों के चुनाव में अमूमन सदस्यों की खरीद-फरोख्त के मामले पिछले चुनावों में आते रहे हैं, जिसे देखते हुए पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से चु

पुलिस कप्तान के आश्वासन के बाद नगर पालिका कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

मसूरी। नगर पालिका कर्मचारी संघ की हड़ताल तीसरे दिन खत्म हो गई। हालांकि हड़ताल इस शर्त के साथ खत्म की गई है कि पालिका अध्यक्ष से किया गया वादा 15 दिन में पूरा किया जाएगा। बता दें कि एसएसपी ने नगर कोतवाल भावना कैंथोला की भूमिका की जांच 15 दिन में करने का आश्वासन दिया है। कर्मचारी इस बात से भी संतुष्ट दिखे कि नामजद एफआईआर लिखवाने के पांचवें दिन आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मसूरी की माल रोड की पटरी पर पिछले डेढ़-दो साल से कुछ लोग दुकानें लगा रहे हैं। माल रोड पर चलने-फिरने तक में दिक्कत होने लगी तो स्थानी व्यापारियों ने ऐतराज करना शुरु किया जिसके बाद ये अतिक्रमणकारी कई बार व्यापारियों और पर्यटकों से झगड़ चुके हैं। यह लोग मसूरी में ही स्थाई ठिकाने देने की मांग को लेकर शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष से मिलने गए तो न सिर्फ गाली-गलौच शुरु की बल्कि पालिका अध्यक्ष पर जूता भी फेंककर मारा। इसके बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई. दो दिन तक कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार से पालिका कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। मंगलवार को जूता फेंकने के नामजद अभ

खाई में गिरी कार, महिला की मौत, पति-बेटा घायल

देहरादून। कोटद्वार के गुमखाल से सतपुली के बीच एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। मौके पर पहंुची पुलिस ने महिला के शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के घायल पति और बेटे का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार  से सतपुली की ओर जा रहे एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गुमखाल के पास हुए इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत  हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को और घायलों को खाई से निकाला। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला परिवार श्रीनगर जा रहा था। कोटद्वार से सतपुली होते हुए इन्हें श्रीनगर जाना था। गुमखाल के पास एक मोड़ पर चालक का गाड़ी पर नियंत्रण खो गया और कार खाई में गिर गई। इस हादसे में 42 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें कोटद्वार के बेस अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दीपावली आते ही मंडराया उल्लू पर खतरा, तंत्र साधना में दी जाती है बलि

Image
  देहरादून। अंधविश्वास के चलते एक विलुप्त होती प्रजाति को खतरा बढ़ गया है। यह खतरा तब और अधिक बढ़ जाता है जब दीपावली का त्योहार आता है। हम बात कर रहे है मां लक्ष्मी के वाहन उल्लू की जिसकी जान को इस त्योहार में अधिक खतरा बढ़ जाता है। कहा जाता है कि तांत्रिक दीपावली पर जादू टोना तंत्र-मंत्र और साधना के लिए उल्लू की बलि देकर रिद्धि-सिद्धि प्राप्त करते हैं। वहीं दूसरी ओर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व सहित प्रदेश की अन्य जिलों में भी वन विभाग ने उल्लू की तस्करी करने वालों पर लगाम कसने के लिए जंगल में गश्त बढ़ा दी है।  दीपावली के शुभ मौके पर लोग लक्ष्मी की पूजा करते हैं, परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अंधविश्वास के चलते मां लक्ष्मी का वाहन कहे जाने वाले उल्लू की जान के पीछे पड़ जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि तांत्रिक जादू टोना तंत्र-मंत्र और साधना विद्या में उल्लू का प्रयोग करते हैं। उल्लू की बलि दिए जाने से तंत्र मंत्र विद्या को अधिक बल मिलता है। इसकी बलि दी जाने से जादू टोना बहुत कारगार सिद्ध होते हैं। जानकारों की मानें तो दीपावली के समय में उल्लू की मांग अधिक बढ़ जाती है। जिसके चलते लोग उल्लुओं को पकड़ने के

बीच फेस्टिवल का आयोजन 4 नवम्बर तक 

देहरादून। गुजरात में दिवाली की छुट्टियों के दौरान बीच टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ राज्य सरकार ने इस साल भी तीन बीचों पर 'बीच फेस्टिवल- 2019' की शुरूआत की है। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन माधवपुर बीच पर गुजरात के पर्यटन मंत्री जवाहरभाई चावड़ा द्वारा, तीथल बीच पर वन एवं आदिवासी विकास विभाग मंत्री रमनभाई पाटकर द्वारा तथा मांडवी बीच पर कच्छ से संसद सदस्य विनोदभाई चावड़ा द्वारा  किया गया। 'बीच फेस्टिवल- 2019' का आयोजन 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2019 के बीच माधवपुर, मांडवी (कच्छ) और तीथल बीच पर एक साथ किया जाएगा। पर्यटन विभाग गुजरात के खूबसूरत प्राकृतिक समुद्रतटों पर टूरिस्ट स्पाट बना रहा है। गुजरात के सभी समुद्रतटों को इनकी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। बीच फेस्टिवल के दौरान महोत्सव को पर्यटकों के लिए रोचक बनाने के उद्देश्य के साथ कई मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान पर्यटक कई गेम्स जैसे नृत्य प्रतियोगिता, गरबा प्रतियोगिता, अंताक्षरी, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्ले माडलिंग और बच्चों के गेम्स में हिस्सा ले सकते हैं। इन सब के अलावा बीच स्पोर

सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड ने, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों, कनिष्ठ उप प्रमुखों का निर्वाचन शीघ्र कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सी रविशंकर जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजीशरण शर्मा, सह सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में डिप्टी कलैक्टर अवधेष कुमार सिंह को नियुक्त किया है। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखोंज्येष्ठ उप प्रमुखों कनिष्ठ उप प्रमुखों के निर्वाचन में पारदर्शिता, शान्ति व्यवस्था एवं  कानून व्यवस्था बनाये रखते हेतु जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किये हैं, जिनमें विकासखण्ड डोईवाला हेतु उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चैहान, रायपुर हेतु उप जिलाधिकारी सदर कमलेश मेहता, सहसपुर हेतु उप जिलाधिकारी विकासनगर कौस्तुभ मिश्रा, कालसी हेतु तहसीलदार कालसी एस.पी उनियाल, चकराता हेतु तहसीलदार चकराता कुंवर सिंह को नियुक्त किया है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता प्रमाणीकरण के तहत सत्यपान कार्य की हुई समीक्षा

देहरादून। कलेक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता प्रमाणीकरण के अन्तर्गत सत्यापन कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। ईवीपी सत्यापन समीक्षा बैठक में प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रगति के आकंड़ों से असंतुष्ट होते हुए अपर जिलाधिकारी ने विधानसभावार सुपरवाइजरों से निम्न प्रगति का कारण पूछा और प्रगति शीघ्रता से न बढाये जाने और इसके लिए अधीनस्थ बीएलओ के कार्यों की दैनिक माॅनिटरिंग ठीक न करने के चलते सुपरवाईजरों पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दीं।  उन्होंने पूछा कि जब कुछ क्षेत्रों के बीएलओ सेवानिवृत्त हो गये तो उनकी जगह नये बीएलओ की नियुक्ति क्यों नही करवायी गयी, साथ ही कार्य में अपेक्षित सहयोग न करने वाले बीएलओ पर सख्त कार्यवाही करने की सिफारिश क्यों नही की गयी। अपर जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को भी सुपरवाईजरों और बीएलओ के कार्यों की लगातार माॅनिटरिंग करते रहने और जहां जरूरी हो वहां पर नये बीएलओ की नियुक्ति तथा अदला-बदली करते हुए हरहाॅल में कार्य की प्रगति तत्काल बढाने के निर्देश दिये। आज कलैक्टेªट सभागार में ईवीपी कार्य