Posts

जाग्रत तीर्थ का नाम है भारतः डॉ. चिन्मय पण्ड्या

Image
  -काव्य पाठ प्रतियोगिता में स्वाती खेतवाल अव्वल   हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चल रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव के दूसरे दिन भव्य जनजागरण रैली निकाली गयी। रैली को व्यवस्थापक  शिवप्रसाद मिश्र व डॉ. ओपी शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली हरिपुरकलॉ, सप्तसरोवर होते हुए वापस शांतिकुंज लौटी। गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी के आध्यात्मिक जन्मदिवस के अवसर पर निकाली गयी इस रैली में शांतिकुंज के अंतेवासी भाई-बहिन, विभिन्न साधना व प्रशिक्षण सत्र में आये प्रतिभागी शामिल रहे। वहीं मुख्य सत्संग हॉल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने युग तीर्थ शांतिकुंज एवं तीर्थ की गरिमा पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत किसी राष्ट्र का नाम ही नहीं, वरन् एक जाग्रत तीर्थ का नाम भी है। भारत में जितने तीर्थ हैं, शायद दुनिया के किसी देश में नहीं है। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा का भारतीय परंपरा से गहरा संबंध है। तीर्थ यात्रा आत्मिक शुद्धि, प्राण ऊर्जा का आत्मसात, आध्यात्मिक साधना

मित्र पुलिस की अनोखी पहल, हनुमान जी और यमराज जी के पात्रों के साथ चलाया चेकिंग अभियान

Image
हरिद्वार। उत्तराखण्ड पुलिस मित्र पुलिस की कहावत को चिरथार्थ करते हुए यातायात नियमो की  जागरूकता के लिए एक नया प्रयोग करते हुए लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया। भीमगोड़ा बैरियर पर स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा हनुमान जी और यमराज जी के पात्रों के साथ चेकिंग अभियान चलाकर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया। यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को हनुमान जी के पात्र द्वारा आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को यमराज के पात्र द्वारा दुर्घटना का भय दिखाकर चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस प्रकार धार्मिक नगरी में पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु विभिन्न रूप से  प्रोत्साहित  किए जाने के क्रम में धार्मिक रूप से भी प्रभावित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बसंत पर्व पर पुण्यभूमि प्रांगण में ओउम का ध्वजारोहण किया

Image
  हरिद्वार । गुरूकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने बसंत पर्व पर पुण्यभूमि प्रांगण में ओउम का ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात कुलपति रूप किशोर शास्त्री  और पत्नी संतोष  की अध्यक्षता में काँगड़ी गाँव के  समीप गंगा की तलहटी बनी व स्वतंत्रता आंदोलन की  संवाहक पुण्यभूमि के परिसर में बसंत पंचमी पर्व को वैदिक यज्ञ करके हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद महाराज ने अपने त्याग और कठोर परिश्रम से इस पावनभूमि पर भव्य ईमारत का निर्माण कराया था। विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष व यज्ञ के ब्रह्मा  प्रो सोमदेव शतांशु कहा कि  पुण्यभूमि पर प्रत्येक बसन्त पंचमी के अवसर पर पुरातन छात्रों और सेवानिवृत्त शिक्षकों का  समागम होना चाहिए और उन सभी के अनुभवों को सांझा करना चाहिए। उन सभी के अनुभवों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करें जिससे हमारे पास  पुण्यभूमि से सम्बंधित नया दस्तावेज तैयार हो सकेगा। यह परपंरा हर वर्ष अनवरत चलती रहनी चाहिए।जिस संस्थान का साहित्य और इतिहास जितना मजबूत होता है उस स्थान की पहचान देश-विदेशों में

वीर हकीकत राय को भक्त शिरोमणि घोषित करें सनातन के धर्माचार्य-यति नरसिंहानन्द सरस्वती

Image
  हरिद्वार। बसन्त पंचमी के अवसर पर भूमा निकेतन में माँ बगलामुखी महायज्ञ स्थल पर वीर हकीकत राय को श्रद्धांजलि समर्पित की गयी।  महायज्ञ आरम्भ करने से पहले विधि विधान से वीर हकीकत राय की स्मृति में पूजा अर्चना की।बसन्त पंचमी के दिन सन 1734 में इस्लामिक शरीयत के अनुसार केवल 13 वर्ष की अल्पायु में वीर हकीकत राय को फाँसी पर लटका दिया गया था। अपने शिष्यों को वीर हकीकत राय के बारे में बताते हुए यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज ने कहा की पंजाब के सियालकोट में सन् 1721 में जन्घ्में वीर हकीकत राय जन्घ्म से ही कुशाग्र बुद्धि के बालक थे। यह बालक 4-5 वर्ष की आयु में ही इतिहास तथा संस्कृत आदि विषय का पर्याप्त अध्ययन कर लिया था। 10 वर्ष की आयु में फारसी पढ़ने के लिये मौलबी के पास मस्जिद में भेजा गया, वहॉं के मुसलमान छात्र हिन्घ्दू बालको तथा हिन्घ्दू देवी देवताओं को अपशब्घ्द कहते थे। बालक हकीकत उन सब के कुतर्को का प्रतिवाद करता और उन मुस्लिम छात्रों को वाद-विवाद में पराजित कर देता।किन्घ्तु वह बालक अपने निश्घ्चय पर अडिघ्ग रहा और बंसत पंचमी सन 1734 को जल्घ्लादों ने उसे फॉंसी दे दी। श्रीब्राह्मण महासभा के रा

आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को लेकर मोर्चा ने किया तहसील कार्यालय का घेराव

Image
  विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सेविकाओं एवं मिनी कर्मचारियों की मांगों को लेकर मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस0डी0एम0 विकासनगर सौरभ असवाल को सौंपा। नेगी ने कहा कि प्रदेश भर की हजारों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविकाऐं व मिनी आंगनबाडी कर्मचारी अपने मानदेय व अन्य मांगों को लेकर आन्दोलित हैं, लेकिन गैर अनुभवी सरकार ने इनकी मांगों को पूरा करना तो दूर इनका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है, जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। उल्लेखनीय है कि इन कार्यकत्रियों, सेविकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कर्मचारी को क्रमशः 7500, 3500 व 2750 रूपये लगभग प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जबकि इनसे कई प्रकार के कार्य यथा आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन, बी0एल0ओ0, मतगणना, पोलियो, गर्भवती महिलाओं से सम्बन्धित आदि तमाम कार्य लिए जा रहे हैं, जो कि इन लिए जा रहे कार्यों के सापेक्ष मानदेय नाकाफी है। उक्त लिए जा रहे कार्यों की अधिकता के चलते ये कुछ अन्य कार्य भी नहीं कर पाती। उक्त सरकारी व्यस्तता एवं क

311 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये

Image
  देहरादून। देहरादून के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कण्डोली एवं राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कण्डोली में 311 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये गये। यह कार्यक्रम भाजपा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक गणेश जोशी के 62वें जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था। बतौर मुख्य अतिथि पहुॅचे राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक ने कहा कि जन्मदिवस को मनाने का सबसे बेहतर तरीका सेवा कार्य है।  उन्हांेने विधायक गणेश जोशी की तारिफ करते हुए कहा कि अपने जन्मदिवस को सेवा एवं स्वच्छता सप्ताह के रुप में मनाना बहुत की सुखद भाव देता है। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकगणों से अनुरोध किया कि पाश्चात्य संस्कृति के तहत केक काटने एवं मौमबत्ती बुझाने से अच्छा है कि जन्मदिवस पर सेवा कार्य किया जाए और मौमबत्ती के स्थान पर गाय के घी का दीया जलाया जाए, ताकि वातावरण में भी आक्सीजन की कमी न हो। उन्होनें हास्यप्रद होते हुए कहा कि मैंने पहली बार विधायक जोशी को रोते हु

आईएमएस में आयोजित किया गया एवरेस्ट बेटर किचन क्यूलिनरी चैलेंज

Image
  देहरादून। एवरेस्ट बेटर किचन क्यूलिनरी चैलेंज (एवरेस्ट बीकेसीसी) द्वारा आज आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में एमेच्योर होम शेफ के लिए एक प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किया गया। देहरादून और आसपास के शहरों के 12 संस्थानों की 25 से अधिक टीमों ने क्यूलिनरी चैलेंज में भाग लिया। एवरेस्ट बीकेसीसी देहरादून की सर्वश्रेष्ठ टीम के विजेता एवरेस्ट राजमा मसाला रहे, जबकि पहले रनर-अप और दूसरे रनर-अप क्रमशः एवरेस्ट धनिया पाउडर और एवरेस्ट सरसों पाउडर रहे। चुनौती का विषय श्फ्लेवर्स ऑफ इंडिया’ रहा जिसका उद्देश्य भारतीय भोजन को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाना है। कार्यक्रम के दौरान एमेच्योरध्होम शेफ्स क्यूलिनरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 50 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय श्ट्रेडिशनल एवं फॉरगॉटन रेसिपीस रहा। इस प्रतियोगिता के विजेता एवरेस्ट जलजीरा पाउडर श्रद्धा वासन, एवरेस्ट चिकन मसाला सुनीता निर्मोही और एवरेस्ट पानी पुरी मसाला रेवा विज रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शेफ वरिंदर सिंह राना, शेफ राजपाल राना और शेफ राहुल वाली रहे। कार्यक्रम के दौरान