Posts

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे राज्यों के लिए विशेष योजना का अनुरोध किया गया हैः सीएम 

Image
  -फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में संवाद कार्यक्रम आयोजित    देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून में आयोजित संवाद कार्यक्रम उद्घाटन सत्र में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि  हिमालयी राज्यों की भौगोलिक परिस्थितियां समान हैं, समस्याएं समान हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हिमालय कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया ताकि सभी हिमालयी राज्यों की समस्याओं एवं जानकारियों को साझा किया जा सके। कॉन्क्लेव के उपरान्त तैयार ड्राफ्ट को भारत सरकार को सौंपा गया है। जिससे हिमालयी राज्यों के लिए योजनाएं बनाते समय उनकी समस्याओं को ध्यान में रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमालय के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे राज्यों के लिए विशेष योजना का अनुरोध भारत सरकार से अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमालय के जल स्रोतों में कमी आ रही है। जल संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु कोसी और रिस्पना नदियों के पुनर्जीवीकरण पर कार्य चल रहा है। हरेला पर्व के अवसर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जनता का ध्यान इन समस्याओं की ओर बढ़ेगा।

अंगीकार अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित 

Image
  देहरादून। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अंगीकार अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। लाभार्थियों को अंगीकार वचनबद्धता की शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस अभियान का समापन हुआ। नगरनिगम कार्यालय के सभा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अंगीकार अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। लाभार्थियों को बताया गया कि इस अभियान से उनके जीवन में किस तरह के बदलाव हो सकते हैं। कार्यक्रम में व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक, किफायती और क्रेडिट लिंक सब्सिडी उपघटक के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए हमारा घर हमारी खुशियां विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। लाभार्थियों को अंगीकार वचनबद्धता की शपथ दिलाई गई। पौधरोपण भी किया गया। हरित धरा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई। लाभार्थियों को पौधे वितरित किए गए। क्रेडिट लिंक सब्सिडी के लाभार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल

खिलाड़ियों को खेलरत्न, द्रोणाचार्य एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किया सम्मानित

Image
  -रूद्रपुर में महिला स्पोट्र्स कॉलेज की स्थापना की जाएगीः सीएम    देहरादून। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सर्वे चैक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न खिलाड़ियों को देवभूमि उत्तराखण्ड खेलरत्न, देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य एवं लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि खेलों इंडिया में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी हो सके। उन्होंने कहा कि ऑलम्पिक 2024 को लक्ष्य बना कर हमें अपनी तैयारियां करनी होंगी। इसके लिए सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें खेलने और खिलाने के साथ-साथ कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों को भी फोकस करना होगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रूद्रपुर में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। इस वर्ष राज्य के दो लाख से अधिक बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य में 2-4 खेलों पर विशेष ध्यान

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा दो फरवरी को

देहरादून। उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा दो फरवरी को होगी। मंगलवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के कार्यालय में हुई बैठक में बताया गया कि रविवार दो फरवरी को प्रदेशभर में 98 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में गढ़वाल और कुमाऊं के मुख्य शिक्षा अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारियों की बैठक में बताया गया कि 13 नवोदय विद्यालयों के लिए होने वाली परीक्षा में कुल 14,751 बच्चे शामिल होंगे। इसमें 7672 छात्र और 7079 छात्राएं हैं। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में पास होने वाले छात्र 12वीं तक शिक्षा ग्रहण करेंगे। बैठक में अपर सचिव एनसी पाठक, बीएमएस रावत आदि शामिल रहे।

दो सगी बहनों से युवकों ने की छेड़छाड़ और मारपीट, मुकदमा दर्ज 

रुड़की। रुड़की में एक गांव की नाबालिग दो सगी बहनों से तीन युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवकों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि तीनों युवकों ने नाबालिग व उसके परिवार को धमकी भी दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीनों युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी-एसपीट का केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद तीनों युवक फरार हो गए। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी एक व्यक्ति की दो नाबालिग बेटी घर के बाहर खड़ी थी। आरोप है कि इस बीच तीन युवकों ने दोनों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों युवकों ने उनके साथ गाली गलौज कर दी। शोर मचाने पर तीनों युवक दोनों नाबालिगों से मारपीट कर फरार हो गए। दोनों नाबालिगों ने मामले की शिकायत अपने परिजनों से की। आरोप है कि परिजन तीनों में से एक युवक के घर शिकायत करने पहुंचे तो उसके परिजनों ने शिकायत सुनने के बजाए उनके साथ गाली गलौज कर भगा दिया। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित पिता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी

गोपेश्वर में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, एक घायल

गोपेश्वर। निजमूला घाटी में बिरही-सैंजी सड़क पर बोलेरो दुर्घनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। घायल को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया जबकि वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं।  वाहन चालक वीरेंद्र लाल सुबह करीब साढ़े दस बजे वाहन लेकर अपने गांव सैंजी से ब्यारा बाजार आ रहा था। गांव से कुछ दूरी पर भूमियाल मंदिर के पास भूस्खलन क्षेत्र में मिट्टी में वाहन रपटकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खेत में जा गिरा। वाहन चालक तो छिटककर बाहर गिर गया, लेकिन वाहन में सवार तीन अन्य युवक वाहन के अंदर ही रह गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची 108 सेवा ने तीनों घायलों तारेंद्र (22) पुत्र सबला लाल, अंकित (19) पुत्र वीरेंद्र लाल (चालक) दोनों निवासी सैंजी गांव व रोहित (17) पुत्र महेंद्र लाल निवासी मायापुर गांव को लेकर गोपेश्वर अस्पताल पहुंची। गंभीर स्थिति को देखते हुए रोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उसे हायर सेंटर ले जा रहे थे कि कर्णप्रयाग के पास उसकी मौत हो गई। जबकि तारेंद्र ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के चिकि

बारिश के चलते दो मंजिला मकान ध्वस्त, पांच महिलाएं घायल

चंपावत। चंपावत में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। नरसिंह डांडा गांव में पुराने दो मंजिले मकान का पाल (मिट्टी का फर्श) भरभराकर गिर गया। इससे पांच महिलाएं चोटिल हो गईं जिन्हें यहां जिला अस्पताल में लाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। ये महिलाएं गांव में एक बुजुर्ग की मौत पर शोक जताने गईं थीं। जानकारी के मुताबिक नरसिंह डांडा में अकेले रहने वाले छत्तर राम (75) की सोमवार रात मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर गांव के लोग मंगलवार को नरसिंह डांडा पहुंचे। इस बीच, तेज बारिश होने पर गांव के लोग इस पुराने मकान के दो मंजिले में चले गए। 30 से अधिक लोगों की भीड़ के चलते दोमंजिले का पाल (मिट्टी का फर्श) भरभराकर गिर गया। इससे पांच महिलाएं चोटिल हो गईं। घायलों में पिरोजी देवी (50) पति गणेश राम, देवकी देवी (49) पति नाथ राम, गोमती देवी (51) पति प्रेम राम, मीना देवी (40) पति मनोहर लाल और हरू देवी (52) पति जगदीश राम शामिल हैं। इन सभी घायल महिलाओं को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुकेश ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। अलबत्ता अभी देखरेख के लिए उन्हें अस्पताल में ही रखा गया