Posts

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तैयार कर रहा मास्क

रूद्रपुर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु एन-99 मास्क तैयार किये जा रहे है जो अच्छी तकनीक से उच्च कोटि के मास्क है जो संक्रमण रोकने मे काफी कारगर होंगे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भारत की रक्षा से जुडे कार्यो के लिए देश की अग्रणी संस्था है। यह संगठन भारतीय रक्षा मंत्रालय की एक अनुसांगिक ईकाई के रूप मे कार्य करता है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया इस मास्क के उपलब्ध होने से संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रथम पंक्ति मेे कार्य कर रहेध्कोरोना वाॅरियर का विश्वास बढेगा क्योकि यह मास्क शत-प्रतिशत संक्रमण को रोकने मे कारगर है जोकि अनुसंधान द्वारा अच्छी तकनीक से बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया इस मास्क से स्वास्थ कर्मियो को उपचार करने मे आत्म विश्वास पैदा होगा। उन्होने कहा जनपद को उक्त संस्थान द्वारा 05 हजार मास्क निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे है। मास्को को लेने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अविनाश खन्ना को सेना भवन दिल्ली भेजा गया है। यह मास्क शीघ्र जनपद मे उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होने कहा मास्को के उपलब्ध होते ही इन

लीज शर्तो का उल्लंघन करने पर लीज पट्टे को निरस्त किया गया

नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल की आख्या को संज्ञान मे लेते हुये शासन द्वारा अशोक सिनेमा हाल नैनीताल को लीज पर दी गई भूमि का सम्बन्धित फर्म द्वारा लीज शर्तो का उल्लंघन करने के कारण लीज डीड धारक के लीज पटटे को निरस्त कर दिया गया है। सचिव शहरीय विकास की ओर से जारी पत्र में कहा है अशोक सिनेमा हाॅल मल्लीताल को नगर पालिका परिषद नैनीताल के प्रस्ताव के अनुसार के पक्ष मे कुछ शर्तों के अधिन 30 वर्ष लीज अवधि नवीनीकरण की अनुमति प्रदान की गई थी। जिलाधिकारी ने शासन को अवगत कराया है कि लीज डीड मे दी गई शर्तो का निरंतर फर्म द्वारा उल्लंघन किया जा रहा हैै। अतः लीज पटटे को निरस्त कर दिया जाए। जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर शासन द्वारा अशोक सिनेमा के लीज पटटे को निरस्त करने की अनुमति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने विगत जनवरी में अपनी रिपोर्ट शासन को भेजते हुये संज्ञान मे लाया कि शासनादेश 2 जुलाई 2015 द्वारा कैपिटल एवं अशोक सिनेमा मल्लीताल को नगर पालिका परिषद नैनीताल के प्रस्ताव के अनुसार न्यू मैसर्स कैपिटल सिनेमा के पक्ष में 30 वर्ष की अवधि नवीनीकरण की अनुमति प्रतिबन्धों के आ

जिले से 393 लोगों को गंतव्य तक भेजा गया 

रूद्रपुर। प्रदेश सरकार के पहल पर देश-प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से लाॅक डाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखण्ड वासियोंध्जनपद वासियों का लगातार आगमन प्रारम्भ है। उक्त जानकारी देते हुये उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया आज राधास्वामी सत्संग ब्यास यात्री बेस कैम्प में राज्य के अन्य जनपदोध्अन्य राज्यो से 388 लोग यहा पहुंचे जिसमें देहरादून से 16, प्रतापपुर से 01, शिमला से 183, मुंबई से 05, बहेडी से 09, दिल्ली से 91, हिमांचल से 37, बरेली से 08, पिथौरागढ से 02, नासिक से 01, रामपुर से 06, चेन्नई से 04, हरिद्वार से 25   लोग पहुंचे। उन्होने बताया राधास्वामी सत्संग, रूद्रपुर से 29 लोगो को हल्द्वानी, 28 बंगाली प्रवासियांे को रामपुर व 139 लोगो को बहेडी, 68 लोगो को अल्मोडा विभिन्न वाहनो द्वारा अपने गन्तव्य को भेजा गया जबकि 393 जनपद मे रहने वाले प्रवासिंयांे को उनके गनतव्य तक विभिन्न वाहनो द्वारा भेजा गया। श्री सैनी ने बताया राधास्वामी सत्संग पहुचने पर यहां पहुंच रहे सभी लोगों का मेडिकल टीम की देख-रेख में थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ परीक्षण किया गया व उनको सोशल डिस्टेन्स आदि का भी अनुप

मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त क्षेत्रीय और स्थानीय अधिकारियों को आगामी मानसून से पूर्व तैयारी एवं बाढ नियंत्रण प्रबन्धन विषयक की समीक्षा बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जनपद के एनआईसी सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों तथा सिंचाई विभाग, जल संस्थान, स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, पुलिस, नगर निगम, नगर पालिका, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे विभागों के अधिकारियां को मानसून आनेे से पूर्व ही अपने-अपने कार्य क्षेत्र का फिल्ड निरीक्षण करते हुए किये जाने वाले पूर्व सुरक्षात्मक कार्यों, जुटाये जाने वाले  मानवीय व अन्य संसाधनों, मानसून सीजन में होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए किये जाने वाले राहत एवं बचाव के त्वरित उपायों की पूर्व तैयारी करने और विभिन्न विभागों का आपसी सामंजस्य बनाये रखने तथा सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करने जैसे कार्यों को समय से समय से पूर्ण करने के निर

देहरादून जिले में 3 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई 

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 156 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 548 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी 3 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 79 हो गयी है, जिनमें 35 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 41 व्यक्ति उपचाररत् हैं जिनमें 3 व्यक्ति अन्य प्रदेश के हैं।   विज्ञप्ति जारी किये जाने तक अन्य राज्यों से आने वाले कुल 85 व्यक्तियों की सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 12, रायवाला चैकपोस्ट पर 9, धर्मावाला में 29,  एम्स अस्पताल में 31, महन्त इन्दे्रश अस्पताल में 4 सैम्पल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 34 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी जिसमें आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 12, रायवाला चैकपोस्ट पर 15, स्पोर्टस कालेज रायपुर में 5, धर्मावाला में 2 सैम्पल शामिल हैं। जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा कुल 27743 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी की की गयी। इसी प्रकार आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद में होम क्वारेंटीन किये गये कुल

897 निराश्रित पशुओं को पशु आहार उपलब्ध कराया गया 

देहरादून। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 897 निराश्रित पशुओं जिसमें 559 श्वान, 296 गौवंश एवं 42 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। राम सिंह प्रधान जी दुग्ध विकास समिति रजि0 द्वारा रेनबसेरा पटेलनगर में ठहराये गये आसाम, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के  48 व्यक्तियों को  भोजन उपलब्ध करया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ ए.के डिमरी, डाॅ फिर्मल एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा रैन बसेरा पटेलनगर में 75 व्यक्तियों, मत्स्य विभाग भोपाल पानी के 23 कार्मिकों, ग्लेक्सी गेस्ट हाउस क्वारेंटीन सेन्टर में 4 व्यक्तियों सहित कुल 102 व्यक्तियों को  प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 1021 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 13648 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।  कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत

इन्सटीट्यूशनल क्वारेंटीन किये गये प्रत्येक व्यक्ति की सेम्पलिंग की जा रहीः डीएम 

देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि इन्सटीट्यूशनल क्वारेंटीन किये गये प्रत्येक व्यक्ति की सेम्पलिंग की जा रही है इसके विभिन्न स्वास्थ्य टीमें बनाई गयी हैं जो सैम्पलिंग कार्य का संकलन करेंगी। जिलाधिकारी कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास  है कि क्वोरंटीन सेन्टर में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न हो इसके प्रत्येक सेन्टर पर स्टाफ तैनात किया गया है तथा क्वारेंटीन सेन्टर पर पोस्टर भी चस्पा किये गये हैं यदि किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी या अन्य कोई समस्या हैं वे दिये गये नम्बरों पर काल कर अवगत करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आज शाम 8 बजे उत्तप्रदेश के फैजाबाद, अम्बेडकर नगर एवं आयोध्या के लिए विशेष टेªेन चलाई जा रही हैं, जिसमें जनपद देहरादून एवं  हरिद्वार से कुल 1152 व्यक्तिध्यात्री अपने गंतव्य स्थान को भेजे जायेंगे। वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 307 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों 190 व्यक्ति