Posts

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली

Image
देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शनिवार को उनकी पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी, जिसके बाद उनके सैंपल लिए गए थे। रविवार को मिली रिपोर्ट में महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके एक बेटे की रिपोर्ट पर संशय होने पर सैंपल दोबारा लिया जा सकता। वहीं, कर्मचारियों के सैंपल में 17 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि बारह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें छह की जांच दोबारा की जाएगी। कैबिनेट मंत्री महाराज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब कैबिनेट के साथ ही कई अधिकारियों को भी क्‍वारंटाइन किए जाने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री महाराज 29 मई को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। सरकार के प्रवक्‍ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की जो भी गाइडलाइन होगी, मंत्री और अधिकारी उसका अनुपालन करेंगे। उल्लेखनीय है कि गत दिवस पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव निकली थी। अमृता रावत को ऋषिकेष एम्स में भर्ती कराया गया है।   

गुलदार ने बच्चे को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत 

गोपेश्वर। भ्याड़ी गांव के मजेटी तोक में गुलदार चार साल के एक नेपाली मूल के बच्चे को उठा ले गया। ग्रामीणों ने बच्चे की खोजबीन की, लेकिन कहीं भी नहीं मिल सका। शुक्रवार सुबह घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूर जंगल में बच्चे का सिर बरामद हो पाया। बच्चे के धड़ को गुलदार खा गया था। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत बनी है। नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने बताया कि बीती रात करीब 7.30 बजे नेपाली मूल के प्रेम बहादुर का चार वर्षीय पुत्र रमेश जैसे ही घर के बाहर आया, वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और जंगल में भाग गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे की खोजबीन में जुट गए। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी र्मौके पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह घटनास्थल से 400 मीटर दूर बच्चे का सिर बरामद हुआ। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वनक्षेत्राधिकारी बीएस परमार ने कि कहा कि बच्चे के परिजनों को तत्काल कुछ राशि देकर मुआवजे के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कहा कि क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाकर पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम पंचायत त्यूला

05 लाख 26 हजार रु की धनराशि सीएम राहत कोष में दी

देहरादून। कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु जितेन्द्र आनन्द, दि आढ़ती एसोसियेशन (रजि.) फ्रूट एंड वेजिटेबल न्यू सब्जी मण्डी निरंजनपुर, देहरादून के माध्यम से विभिन्न महानुभावों द्वारा 05 लाख 26 हजार रूपये की धनराशि सौंपी गई।    

देहरादून जिले में 57 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली 

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 227 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 116 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी 57 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 147 हो गयी है, जिनमें 44 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 97 व्यक्ति उपचाररत् हैं एवं 3 व्यक्ति अन्य प्रदेश के हैं।   विज्ञप्ति जारी किये जाने तक अन्य राज्यों से आने वाले कुल 227 व्यक्तियों की सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, दून अस्पताल में 9, श्री महन्त इन्दिरेश में 30 तथा सैन्य अस्पताल में 3, हिमालय अस्पताल में 3, आशारोड़ी में 23, रायवाला में 4, बिधोली में 110, निरंजनपुर मण्डी में 13, आईटीआई कालेज में 32, सैम्पल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 86 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 10, निरंजनपुर मण्डी में 76 सैम्पल शामिल हैं। जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा कुल 42698 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी की की गयी। इसी प्रकार आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों

जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहंुचे 102 प्रवासियों को होटलों में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया

देहरादून। वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 102 व्यक्तियों को जिसमें जनपद रूद्रप्रयाग के 5, चमोली के 4, उत्तकाशी के 2, पौड़ी गढवाल के 3, हरिद्वार के 2 तथा  उत्तरप्रदेश के  5 एवं दिल्ली के 1 व जनपद देहरादून के 80 व्यक्त्यिों को  स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 161 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते  दरों पर 94.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में 2 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर बैराज रोड में 499 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभा

देहरादून से 48 लोगों को विभिन्न जिलों में भेजा गया

देहरादून। जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 48 व्यक्तियों को 2 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें, नैनीताल के 1, पिथौरागढ के 4, चम्पावत के 2, उधमसिंहनगर के 10, बागेश्वर के 2, हरिद्वार के 12, पौड़ी के 17 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से 4 वाहनों ध् बसों के माध्यम से मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के 34, हिमाचल प्रदेश के 6 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त सम्बन्धित प्रदेशों में भेजा गया तथा मध्यप्रदेश के 55 व्यक्तियों को हरिद्वार तक भेजा गया। आज जनपद देहरादून रेलवे स्टेशन से 1152 व्यक्तियों को विशेष टेªन के माध्यम खगड़ड़िया बिहार  भेजा गया है। इसी प्रकार कल 30 मई 2020 को बेतिया बिहार हेतु एक श्रमिक स्पेशल टेªन चलाई जायेगी।

क्वारेंटीन सेंटरों में सामने आई खामियों को तत्काल ठीक करने के डीएम ने दिए निर्देश 

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में बनाये गये क्वारेंटीन सेटर में उचित व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं, इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न क्वारेंटीन सेटर का निरीक्षण कर फीडबैक प्राप्त करने के साथ ही सामने आई खामियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी क्वोरंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों से दूरभाष पर वार्ता कर फीडबैक प्राप्त की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों से कुशलक्षेम प्राप्त की गयी, जिसमें अग्रसेन होस्टल, एफ.टी.आई , होटल गढवाल टेरेस मसूरी, जीएमडी होस्टल, गुरूरामराय पब्लिक स्कूल बाम्बेबाग शामिल है।  जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटीन सैन्टरों में आवश्यक सामग्री यथा टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, हेयर आयल, के साथ ही ऐसे दम्पति जिनके साथ छोटेे बच्चे हैं को पौष्टिक आहार, फल, बिस्कुट, दूध आदि सामग्री पंहुचाई जा रही है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को क्वारेंटीन सेन्टरर्स में ठहराये गये व्यक्तियों हेतु विभिन्न मासिकध