Posts

बूढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर कार नदी में गिरी, तीन लोगों की मौत, एक घायल

Image
टिहरी/देहरादून। भिलंगना प्रखंड के भेटी गांव से बरात लेकर कोट गांव जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएससी बेलेश्वर में प्राथमिक उपचार के बाद एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मंगलवार को भेटी गांव के शांति लाल के बेटे की बरात कोट जा रही थी। बूढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर दोपहर 1.45 बजे बरात में शामिल कार कोट विशन इंटर कॉलेज के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 400 मीटर नीचे बालगंगा नदी किनारे जा गिरी। दुर्घटना में रामलाल (48) पुत्र भरपुरू, मोहन लाल (62) पुत्र छिल्लो शाह और सोहन लाल (48) पुत्र जौहरी लाल तीनों निवासी भेटी गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जब

कुबेर की संपत्ति फीकी उत्तराखंड के आगेः पूनम महाजन, वर्चुअल रैली को संबोधित किया

Image
  देहरादून। उत्तराखंड को प्रकृति प्रदत्त वातावरण नैसर्गिक सुंदरता ईश्वरीय वरदान है जिसके आगे कुबेर की संपत्ति भी कम है भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने आज नॉर्थ मुंबई से उत्तराखंड वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां जो सांस लेते हैं उत्तराखंड जैसे राज्य उसके फेफड़े हैं वहां के जल जंगल जमीन हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं तब हम महानगरों में रह पाते हैं। पूनम महाजन ने उत्तराखंड वासियों की बार बार आने वाली आपदाओं से लड़कर खड़े होने की शक्ति को प्रणाम  करते हुए कहा कि यहां का सरल  परंतु अनुशासित अध्ययनशील जीवन देश के शेष क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय है। केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा के समय जान और जहान दोनों की रक्षा का जो संकल्प पूरा किया है उससे विश्व चकित भी है और प्रेरणा भी ले रहा है महामारी के बावजूद प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की संकल्प शक्ति उन्हें विश्व के अग्रणी नेताओं मैं खड़ा करती है। महाराष्ट्र  में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रशासनिक अनुभव  हीनता की तुलना उन्होंने राज्यपाल भगत

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत का मान सम्मान बड़ाः निशंक

Image
देहरादून।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत का मान- सम्मान एवं वर्चस्व बढा है। इस दौरान भारत ने कई उल्लेखनीय एवं ऐतिहासिक कार्य मोदी सरकार द्वारा किए गए हैं ।  यह बात आज धर्मपुर विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। डॉ निशंक ने जहां एक ओर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता कर उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की , जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है । जन धन योजना उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे समाज के अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने सैनिकों के लिए वन वन वन पेंशन योजना लागू करने की बात कही । राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से सीमांत क्षेत्र में सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है  । डॉक्टर  निशंक ने कहा कि मोदी सरकार का दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष में धारा 370 को हटाना एक बहुत बड़ा साहसिक कदम रहा है उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य  

उत्तराखण्ड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का आम आदमी पार्टी में हुआ विलय

Image
-संगठन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता देहरादून। उत्तराखण्ड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का आज आम आदमी पार्टी में विलय हो गया। मंच के सभी पदाधिकारियेां और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के उत्कृष्ट ऐतिहासिक फैसलों के देखते हुए प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में आधिकारिक तौर पर सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दिनोश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा और कांग्रेस का कार्यकाल देखने के बाद और दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कार्य देखने के बाद उत्तराखण्ड की जनता का भरोसा भी आम आदमी पार्टी में बढ़ा है और आप पार्टी को तीसरे विकल्प में रूप में देख रहे है। श्री मोहनिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरा विकल्प बन कर जनता के बीच आ रही है और जीत भी हासिल कर रही है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने भी उत्तराखण्ड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके लिय यह हर्ष का विषय है कि जनता के पास अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में मौजूद है। आम आदमी पा

बोर्ड की कोई जरूरत नहींः हरीश

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि जब सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था तो बोर्ड की क्या जरूरत थी। उन्होने कहा कि मन्दिरों की कमाई पर सरकार अपना नियंत्रण चाहती है। जिसके लिए यह बोर्ड बनाया गया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही वह सबसे पहले इस बोर्ड को समाप्त करने पर विचार करेगी। इधर केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर कांगे्रसियों ने आज देश व्यापी प्रदर्शन किया। मंहगाई के खिलाफ दून व उत्तराखण्ड में भी प्रदर्शन हुए। प्रीतम सिंह ने कांग्रेस भवन में धरना प्रदर्शन किया तो हरीश रावत भी अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर घूमते नजर आये। लेकिन इन अलग-अलग प्रदर्शनों के दौरान हिस्से हिस्से बंटी कांग्रेस का मुद्दा भी चर्चाओं में रहा।

देव स्थानम बोर्ड पर सुनवाई शुरू

देहरादून। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यिम स्वामी की उस याचिका पर जिसमें उनके द्वारा राज्य सरकार के देव स्थानम बोर्ड के निर्णय को चुनौती देते हुए इस असंवैधानिक बताया था, पर आज हाईकोर्ट में फाइनल सुनवाई शुरू हो चुकी है। स्वामी ने अपनी याचिका में सरकार द्वारा गठित किये गये देवस्थानम बोर्ड को श्रद्धालुओं के अधिकारों का हनन बताते हुए सरकार पर कई सवाल उठाये गये थे। उनका कहना था कि बोर्ड के माध्यम से सरकार सभी धार्मिक स्थलों को अपने नियंत्रण में लेना चाहती है। सरकार द्वारा बीते 27 नवम्बर को देवस्थानम बोर्ड गठन का प्रस्ताव लाया गया था। जिसके अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री है तथा रविनाथन को बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। यही नहीं बोर्ड में तीन सांसद और छह विधायकों सहित तमाम बड़े अधिकारियों को पद दिये गये है। स्वामी ने इसे संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन बताते हुए चुनौती दी है। जिस पर मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा सुनवाई की जा रही है। आज इस मामले की आनलाइन फाइनल सुनवाई शुरू हो चुकी है। राज्यपाल द्वारा स्वीकृत प्राप्त कर चुके इस प्रस्ताव पर सरकार अभी अपने फैसले पर अडिग दिखायी दे रह

कंटेनमेंट जोन के लोगों को नहीं होगी मंजूरी

देहरादून। अभी राज्य के कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्र के लोगों को धामों में दर्शन की अनुमति नहीं होगी। राज्य के लोगों को अपने स्थानीय निवासी का प्रमाण के रूप में आईडी दिखानी होगी। क्वारंटाइन किए गए लोगों को भी धाम में जाने की मंजूरी नहीं होगी। राज्य से बाहर के लोगों को किसी भी तरह की मंजूरी नहीं मिलेगी। चारधाम में लोगों को बेहद सीमित संख्या में प्रवेश दिया जाएगा। बदरीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ 800, गंगोत्री 600, यमुनोत्री में 400 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अभी भी जिलों के भीतर स्थानीय लोगों के दर्शन करने की संख्या बहुत कम रही है। नौ जून से अभी केदारनाथ धाम पहुंचने वालों की संख्या 57, बदरीनाथ धाम में 213 लोग ही दर्शन को पहुंचे जबकि गंगोत्री व यमनोत्री तो कोई पहुंचा ही नहीं -------------------------