Posts

टिहरी बांध का नाम श्रीदेव सुमन सागर एवं सुमन जी पर डाक टिकट जारी होः नैथानी

Image
देहरादून। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने श्रीदेव सुमन के 76वें बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस मनोभाव से उन्होंने टिहरी राजशाही के अत्याचारों के खिलाफ जनांदोलन कर 84 दिनों के अनशन के बाद अपना बलिदान दिया उसे अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें समर्पित भाव से देश सेवा के लिए खड़ा रहना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह टिहरी बांध की झील का नाम श्रीदेव सुमन सागर के नाम पर रखे साथ ही श्रीदेव सुमन ही के नाम से डाक टिकट जारी करे।  उन्होंने गांधी जी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रीय रूप से भाग लिए, इसलिए संसद भवन में उनकी मूर्ति को स्थापित करने की भी मांग की।

रोव बाय अंकर ने पेश किया अपना पोर्टेबल जम्प स्टार्टर प्रो

देहरादून। जाने-माने कार एसेसरीज ब्रांड रोव बाय अंकर ने अपने नये और दमदार चार्जर जम्प स्टार्टर प्रो को लॉन्च किया है। यह चार्जर कारों को स्टार्ट करने से लेकर मोबाइल चार्ज करने और वर्चुअल तरीके से किसी भी चीज को चार्ज करने के लिये पर्याप्त है। यह चार्जर अमेजन इंडिया और कई प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसकी पेशकश 12 महीनों की वारंटी के साथ की गई है। इसकी डिजाइन कॉम्पैक्ट है और इसे बड़े इंजनों को स्टार्ट करने के लिये बनाया गया है। यह 6.0 लीटर तक के पेट्रोल इंजन या 3.0 लीटर तक के डीजल इंजन के लिए 800ए पीक 12वी को एक बार चार्ज करने पर 15 गुणा अधिक चार्ज करता है। जम्पं स्टार्टर में प्लग इन किये बिना बैटरी में क्लैम्प करें और बैटरी मॉनिटर की मदद से कार की बैटरी स्टेटस का तुरंत पता लगायें। इसके दमदार एक्स टीरियर में हाई स्पीघ्ड युएसबी पोर्ट्स का एक अनूठा संयोजन शामिल है, जो मैकबुक्स, फोन,कैमरा इत्यादि को चार्ज करता है। इसके साथ ही रात को रौशन करने के लिये हाई इंटेंसिटी वाला एलईडी लैम्प और बिल्ट-इन कम्पास भी इसमें पहले से मौजूद है, जिससे आप अपना रास्ता आसानी से ढूंढ़ सकते हैं। रोव जम्प स्टार्

सीएम ने श्रीदेव सुमन को दी श्रद्धांजलि

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस नेता केवल बयान देते हैं और हरीश रावत बयानों में जल्द बुझ जाने वाली फुलझड़ी भी छोड़ देतेः भाजपा

देहरादून। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नेताओं का है एक ही काम, जारी करो रोज बयान। इस पर कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री अपने बयानों में फुलझड़ी भी चला देते हैं जिससे उन्हें मीडिया कवरेज मिल जाए। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि आज कल कांग्रेस नेताओं ने एक काम पकड़ा हुआ है वह है बयान जारी करना। कोरोना काल में कांग्रेस ने जन हित में एक भी कार्य नहीं किया । इसके विपरीत बयान जारी कर सरकार की आलोचना करने व जनता में भ्रम फैलाने की हरकतें जरूर की हैं। चूँकि कांग्रेस में गृह युद्ध चल रहा है इसलिए कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी को लेकर भी होड़ भी लगी रहती है। इसके अलावा कोरोना काल के बावजूद कभी कभी ये विरोधी गुट सड़कों पर भी दिखाई दिए, वह भी कानून तोड़ते हुए।   उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस अंदरूनी जंग में कांग्रेस राष्ट्रीय पदाधिकारी व पूर्वमुख्य मंत्री हरीश रावत ने एक दूसरा तरीका भी अपना रखा है और वह है राजनीतिक फुलझड़ी छोड़ने का जो कुछ क्षणों के लिए तो आकर्षित करती है पर थोड़ी देर में बुझ जाने के बाद फेंक दी जाती है। डॉ भसीन ने कहा कि इन्ही नेता जी ने अब एक बयान देकर

विस अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया

Image
ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में आज नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ऋषिकेश नगर निगम के सभी वार्डों में जर्मन विकास बैंक के अंतर्गत 428 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र प्रारंभ होने वाले सिवरेज कार्यों के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए गए प्रयासों हेतु उनका आभार व्यक्त किया। सस्था एवं भारत सरकार के बीच लोन एग्रीमेंट हस्ताक्षरित होने के बाद योजना को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में चैमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में लगातार नई योजनाओं के माध्यम से पेयजल, सीवरेज से संबंधित समस्याओं का समाधान  किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से एवं जनता के आशीर्

7 गांवों को राजस्व ग्राम घोषित करने संबंधी प्रक्रिया अंतिम चरण में

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में टिहरी बांध विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित 7 गांव को राजस्व ग्राम बनाए जाने संबंधित प्रक्रिया जो अंतिम चरण में है। जिस हेतु आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रक्रिया को पूरा करने के संबंध में शासन को भेजे जाने वाली आख्या की आवश्यक कार्यवाही हेतु राजस्व विभाग एवं वन विभाग के उच्च अधिकारियों के संग विस्थापित क्षेत्र में संयुक्त रूप से सर्वेक्षण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र में 7 गांव जिनमें असेना, डोबरा मालीदेवल, सिराई, विरयाणी, लमबागड़ी एवं होजीयान की भू सृजन सम्वन्धी अधिसूचना जारी किए जाने की कार्यवाही अन्तिम चरण में है घ्।श्री अग्रवाल ने कहा कि राजस्व विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों के संग सर्वेक्षण कर इसकी आख्या शासन को भेजी जाएगी तत्पश्चात शीघ्र ही सातो गांव राजस्व ग्राम में शामिल किये जाएंगे। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि टिहरी बांध के लिए भागीरथी व भिलंगना घाटी के कई गांवों को वर्ष 2000 में ऋषिकेश के निकट पशुलोक और श्यामपुर में विस्थापित किया गया था। पशुलोक और श्यामपुर में

टिहरी बांध का नाम श्रीदेव सुमन सागर एवं सुमन जी पर डाक टिकट जारी होः नैथानी

Image
देहरादून। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने श्रीदेव सुमन के 76वें बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस मनोभाव से उन्होंने टिहरी राजशाही के अत्याचारों के खिलाफ जनांदोलन कर 84 दिनों के अनशन के बाद अपना बलिदान दिया उसे अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें समर्पित भाव से देश सेवा के लिए खड़ा रहना होगा। श्री नैथानी ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह टिहरी बांध की झील का नाम श्रीदेव सुमन सागर के नाम पर रखे साथ ही श्रीदेव सुमन ही के नाम से डाक टिकट जारी करे। उन्होंने गांधी जी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिए इसलिए संसद भवन में उनकी मूर्ति को स्थापित करने की भी मांग की।