Posts

धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार के गंगा घाट का नाम जेपी पांडे घाट किए जाने की मांग उठाई

देहरादून। जाने-माने राज्य आंदोलनकारी और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय जेपी पांडे को उनकी 65वीं जयतीं और टिहरी के क्रांतिकारी स्वर्गीय श्रीदेव सुमन को उनकी पुण्यतिथि पर समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोनों के योगदान को याद किया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जहां स्वर्गीय श्रीदेव सुमन ने टिहरी रियासत की तानाशाही के विरुद्ध अपना जीवन दान किया, वही जेपी पांडे ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं राज्य निर्माण के बाद उत्तराखंड में वैभूति लाने और राज्य को शहीदों के सपनों के अनुरूप बनाने में अपना जीवन लगा दिया। उल्लेखनीय हैं जेपी पांडे का आज 65वां जन्मदिन था। चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति के  केंद्रीय अध्यक्ष हरिकिशन भट्ट महिला समिति की अध्यक्ष सावित्री नेगी कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री सरिता नेगी अनिल जोशी डॉ विजेंद्र पोखरियाल बाल गोविंद डोभाल,अरूणा थपलियाल  समेत तमाम नेताओं ने स्वर्गीय जेपी पांडे और श्रीदेव सुमन का स्मरण करते हु

200 से अधिक लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को आयुष किट वितरित की

Image
ऋषिकेश। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति मजबूत हो और इस दिशा में आयुर्वेदिक औषधियां काफी कारगर सिद्ध हो रही हैं। इसी क्रम में बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु 200 से अधिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं जरूरतमंद लोगों को आयुष किट वितरित करते हुए जागरूप किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से घबराने की बजाय व्यक्ति सावधान रहे और संयम से अपनी दिनचर्या को पूरा करे तो वह इस बीमारी से बच सकता है। शरीर को निरोग रखने के लिए संयम जरूरी है।श्री अग्रवाल ने कहा की  शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पूरा दिन गर्म पानी पिएं। प्रतिदिन आधा घंटा योगासन, प्राणायाम व ध्यान करें। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सोंठ से बनी हर्बल चाय या काढ़ा दिन में दो बार ले। दूध को गर्म करके आधा चम्मच हल्दी मिलाकर जरूर पियें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आयुष किट वितरित करने एवं जागरूक करने का सिर्फ एक ही मकसद है कि लोग स्वस्थ

प्रधान के पुत्र के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण

Image
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला आशा प्लॉट में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने छिददरवाला की प्रधान कमलदीप कौर के पुत्र बलजोद सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया।     इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि पौधारोपण आज के समय की आवश्यकता है। पौधारोपण के पश्चात श्री अग्रवाल ने कहा है कि मुझे खुशी है कि एक साल के इस नन्हे बालक बलजोद सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम  आयोजन किया गया। उन्होंने कहा है कि  विभिन्न अवसरों पर हमें पौधारोपण करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि अपने प्रिय जनों के जन्मदिवस  एवं किसी शुभ अवसर पर अवश्य पौधारोपण किया जाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि वैसे तो उत्तराखंड वनाच्छादित है परंतु फिर भी इस राज्य की पहचान पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से संपूर्ण विश्व में बनी हुई है । उस पहचान को बनाए रखना एवं अधिक से अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले राज्य के रूप में उत्तराखंड योगदान देता रहे ऐसी प्रत्येक पर्यावरणविद की आम नागरिकों से अपेक्षा रहनी चाहिए। पौधारोपण के अवसर पर आशा प्लॉट में विभिन्न प

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5700 पार पहुंची

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 272 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5700 पार पहुंच गया है। वहीं, आज 42 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 2176 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 90 (दो प्राइवेट लैब) मामले ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 77, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 11, देहरादून में 30, हरिद्वार में 29, पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक-एक मामला सामने आया है। प्रदेश में अब तक 62 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 3441 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 60.19 हो गई है। वहीं, डबलिंग दर 19.92 दिन रह गई है। प्रदेश में बीते सात दिनों में 1466 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। वहीं, रिकवरी दर 13 प्रतिशत घटी है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 39 प्रतिशत कम हुई है। जबकि चंपावत, बागेश्वर और चमोली जिले में रिकवरी दर 99 प्रतिशत है। जो अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा है। हरिद्वार क

गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग ने आयोजित की कार्यशाला

हरिद्वार। गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के द्वारा आयोज्यमान सप्त दिवसीय अन्तर्जालीय कारकविषयक कार्यशाला के समापन के अवसर पर डी. ई.आई. डीम्ड टू यूनिवर्सिटी के संस्कृत विभाग के आचार्य डा0 अभिमन्यु ने बताया कि जिस शब्द से क्रिया के आधार का बोध हो, उसे अधिकरण कारक कहते हैं। अथवा शब्द के जिस रूप से क्रिया के आधार का बोध होता है, उसे अधिकरण कारक कहते हैं। इसके विभक्ति चिन्ह ‘में’ ‘पर’ है। अधिकरण कारक में अधिकरण का अर्थ होता है। आधार या आश्रय संज्ञा का वह रूप जिससे क्रिया के आधार का बोध हो उसे अधिकरण कारक कहते हैं। इसकी विभक्ति चिन्ह ‘में’ और ‘पर’ होती है। भीतर, अन्दर, ऊपर, बीच आदि शब्दों का प्रयोग इस कारक में किया जाता है। कहीं-कहीं पर विभक्तियों का लोप होता है तो उनकी जगह पर किनारे, आसरे, दीनों, यहाँ, वहाँ, समय आदि पदों का प्रयोग किया जाता है। कभी-कभी ‘में’ के अर्थ में ‘पर’ और ‘पर’ के अर्थ में ‘में’ लगा दिया जाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने आयोज्यमान सप्त दिवसीय अन्तर्जालीय कारकविषयक कार्यशाला के आयोजक कर्ता एवं विभाग के सभी प्राध्यापकों को बधाई दी

महापौर गामा ने की श्रीदेव सुमन की प्रतिमा लगाने की घोषणा

देहरादून। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के 77वें बलिदान दिवस के अवसर पर टिहरी नगर टीएचडीसी कॉलोनी में पहाड़ी प्रजामंडल के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा ने श्रीदेव सुमन की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। महापौर ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने देश की आजादी के साथ ही टिहरी में सामंतशाही से पीड़ित जनता की बुलंद आवाज बनकर अपने प्राणों की शहादत दी। उन्होंने कहा, बीज यदि स्वयं खेल पाए तो, वह अपने को सड़ा गला कर दूसरों के लिए खाद का काम करता है। यही कार्य श्रीदेव सुमन ने अपनी शहादत देकर राजशाही से पीड़ित जनता की आवाज बने। महापौर ने कहा कि महापौर ने कहा कि श्रीदेव सुमन के ऊपर पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। लेकिन ज्ञान पिपासा की भूख उन्हें देहरादून, दिल्ली, लाहौर, लुधियाना की ओर ले गई। अध्यापन के साथ-साथ उन्होंने अपना ज्ञान बढ़ाते गए। साथ ही गरीब, असहाय लोगों की सेवा करने के लिए वे हमेशा तैयार रहते थे। दिल्ली में गढ़ देश सेवा संघ बनाकर उन्होंने प्रवासी पहाड़ियों कि आवाज बुलंद की। मसूरी में पहाड़ से आए लोगों पर पूरे अत्याचार को पुरजोर विरोध किया। मह

पर्यावरण रक्षा पर्व के रूप में मनाई हरियाली तीज, पौधांे को बांधी गई राखियां

Image
हरिद्वार। स्पर्श गंगा ने हरियाली तीज पर एक नई शुरुवात की और पोधो पर राखी बांध कर पोधो की रक्षा का संकल्प लिया स्पर्श गंगा परिवार की बहनो ने इस अवसर पर जगजीतपुर स्थित कार्यालय में बहनो को घर पर ही राखी बनाना सिखाया ताकि कोरोना काल के समय बहने सुरक्षित तरीके से घर पर कोरोना योद्धाओ और अपने भाइयों के लिए राखी बना सकें। रीता चमोली ने बताया कि,स्पर्श गंगा की बहिनें राखी के त्यौहार को अपनी धरा को हरा भरा बनाने पर्यावरण की सुरक्षा के साथ तीज उत्सव को मानते हुए देश की हिफाजत में लगे सैनिक भाइयों करोना योद्धाओं को स्पर्श गंगा राखियां बाधेंगी। रश्मि चैहान ने बताया कि इसके लिए घर घर स्पर्श गंगा के ये धागे बनाए जा रहे हैं। नैनीताल,हल्द्वानी ,अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी व्यापक तैयारी की गई हैं। बिमला ढोडियाल ने बताया कि बहनें भाइयों की कुशलता की कामना के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को पूरा कर रही हैं। साथ ही चाइनीज राखी का पूर्णतया बहिष्कार कर रही हैं।रेणु शर्मा ने कहा कि बहने गंगा तटों में खूबसूरत चमकीले पत्थरों तथा परम्परागत पूजा अर्चना में प्रयुक्त किए जाने वाले कलावे से स्पर्श गंगा रक्षा