Posts

पुलिसकर्मियों के एसीपी मामले को मोर्चा ने उठाया सीएम के प्रमुख सलाहकार के समक्ष

देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार शत्रुघ्न सिंह से मुलाकात कर पुलिसकर्मियों के एसीपी विसंगति मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन को सौंपी गई रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान करने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शत्रुघ्न सिंह ने मुख्य सचिव से मामले में वार्ता कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। नेगी ने कहा कि एसीपी विसंगति मामले में सरकार द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। उक्त मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा मई 2021 को गृह विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। नेगी ने कहा कि पूर्व में पुलिस विभाग में समयमान वेतन के लाभ के रूप में पदोन्नति पद की प्रास्थिति के अनुरूप कार्मिकों को अगला वेतनमान अनुमन्य था, परंतु एमएसीपी व्यवस्था लागू होने के उपरांत जिन पदों का वेतनमान एवं ग्रेड वेतन, मैट्रिक्स लेवल अनुमन्य कराया जा रहा है, वह पद उस संवर्ग के ढांचे में विद्यमान नहीं है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के क्रम में एमएसीपी व्यवस्था के अंतर्गत शासनादेशानु

नई बीएमडब्ल्यू 5सीरीज भारत में लॉन्च

देहरादून। नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को आज भारत में लॉन्च किया गया है। देश में ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चैन्नै में उत्पादित यह कार एक पेट्रोल ( बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट) और दो डीजल ( बीएमडब्ल्यू 530डी एम स्पोर्ट और बीएमडब्ल्यू 520डी लग्जरी लाइन) वैरिएंट्स में मिलेगी। आज से सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग की जा सकती है। नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज स्टाइल और ढेरों अपडेट्स के साथ अपने लीडिंग पोजीशन को और भी मजबूत करने के लिये तैयार है। इसके शानदार आकर्षण को और भी बेहतर बनाती है सेगमेंट में सर्वाधिक दमदार परफॉर्मेंस। इसमें अत्याधुनिक खूबियों का विभिन्न ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ बेजोड़ मेल पेश किया गया है, जैसे रिमोट कंट्रोल पार्किंग, बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, रिवर्सिंग असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंट, बीएमडब्ल्यू जेस्टर कंट्रोल। लग्जुरियस इंटीरियर एवं अतिरिक्त कंफर्ट प्रत्येक सफर को और भी आनंददायक बनाते हैं। विक्रम पावाहए प्रंेसीडेंटए बीएमडब्ल्यू ग्रूप इंडिया ने कहाए श्पूरी दुनिया में 50 वर्षों से बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की अद्वितीय स्थिति रही है और इसने शीयर ड्राइविंग प्लेजर

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

-प्रशासन के माध्यम से पीएम, वित्त मंत्री, सड़क परिवहन मंत्री को भेज ज्ञापन देहरादून। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा कुलतरण सिंह अटवाल के नेतृत्व में संपूर्ण भारत में डीजल की दिनों दिन बढ़ती हुई अप्रत्याशित कीमतों के विरोध में काला दिवस मनाया गया। साथ ही तहसीलदार, उप जिलाधिकारी व जिला अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भेज गए। उत्तराखंड इकाई द्वारा प्रदेश की राजधानी देहरादून में जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार से डीजल की कीमतों को कम करने, जीएसटी की जटिलताओं में सुधार करने, मोरटोरियम एवं लंबित मांगों के लिए निवेदन भी किया। अगर सरकार समय रहते ट्रांसपोर्ट व्यवसायीयों को जो कि खत्म की कगार पर है उचित राहत नहीं देती है तो परिवहन व्यवसाय से जुड़े सभी संगठन लामबंद होकर कुलतरण सिंह अटवाल के नेतृत्व में माह अगस्त में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। देहरादून इकाई से ज्ञापन देने में अनुसूया प्रसाद उनियाल (उपाध्यक्ष उत्तराखंड) गुलजार सिंह, हरभजन

यूरोस्कूल ने लांच किया ’सेंटर आॅफ वैलबीइंग’

-लक्ष्य है समग्र स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता व समावेशन की संस्कृति को प्रोत्साहित करना देहरादून। भारत के अग्रणी स्कूल नेटवर्क यूरोस्कूल ने ’सेंटर आॅफ वैलबीइंग’ लांच किया है। इस पहल का उद्देश्य है अकादमिक शिक्षा के दायरे से परे जाकर लोकोपकार करना। यूरोस्कूल के मैनेजमेंट ने ऐक्शन प्लान के साथ एक समर्पित टीम को तैनात किया है जिसका लक्ष्य है यूरोस्कूल नेटवर्क के सभी परिसरों में अपने विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्टाफ व प्रबंधन को भावनात्मक व मानसिक सहयोग देना। दुनिया भर में कोविड-19 तीव्र प्रसार के कारण लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक व मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर काफी असर पड़ा है। वैलबीइंग से तात्पर्य एक ऐसी अवस्था से है जिसमें व्यक्ति अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता का सुख पाता है। इसमें शारीरिक व मानसिक सेहत, भावनात्मक व शारीरिक सुरक्षा, जुड़ाव का ऐहसास, उद्देश्य, उपलब्धि व सफलता का बोध निहित होता है। परंपरागत रूप से स्कूलों को विद्यार्थियों की अकादमिक उत्कृष्टता तथा चहुंमुखी विकास का केन्द्र माना जाता है। वर्तमान स्थिति ने स्कूलों की भूमिका को बदल दिया है, अब इनकी भूमिका पढ़ाई-लिखाई से परे तक जाती

चिन्तन बैठक में सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों पर हुई चर्चा

रामनगर/देहरादून। भाजपा की राम नगर में चल रहे चिन्तन शिविर में सरकार के साढ़े 4 साल की उपलब्धियों पर और कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 2002 से 2017 तक हुए चुनाव में पार्टी का कैसा प्रदर्शन रहा इस पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही राजनैतिक परीदृश्य में भाजपा के अलावा अन्य दलों की क्या स्थिति है इस पर भी चर्चा हुई। बैठक में सरकार की साढ़े 4 साल की उपलब्धियो पर विस्तार से विचार और जन कल्याणकारी योजनाओ को अंतिम छोर पर वैठे व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ किस तरह से मिल रहा है इस पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2022 के चुनाव में जनता के बीच जाना है और ऐसी क्या योजनाये है जो सीधे लोगों को लाभ पहुचायेगी इस पर भी विचार गया। आगामी चुनाव में भागेदारी करनी है और सरकार की उपलब्धियां अहम है। जनहित में कुछ प्रमुख योजनाओं पर रोड मैप में चर्चा की जाएगी। बैठक में सत्रों का संचालन प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी एवं सुरेश भट्ट के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री वी एल संतोष,प्रदेश प्रभारी दुष्यंत

सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने लॉन्च किया बिरला केयर

देहरादून। महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए हम सभी यह भली-भांति समझ गए हैं कि स्वच्छता कितनी जरुरी है। अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, दुनिया भर में मानव स्वास्थ्य को बनाए रखने में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कोरोना से पहले के समय और कोरोना के बाद के समाज में स्वच्छता की भूमिका को समझने की दिशा में उपभोक्ताओं में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। हालांकि, अभी भी भारत में स्वच्छता समाधानों के बारे में कम जागरूकता है। इसी अंतर को खत्म करने के लिए और उपभोक्ताओं को बाजार में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने के लिए पेपर उद्योग की दिग्गज कंपनी सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने भारत में बिरलाकेयर ब्रांड नाम से हाइजीन और वेलनेस सॉल्यूशंस की नई प्रोडक्ट रेंज लॉन्च की है। सेंचुरी ने इस प्रोडक्ट के साथ एक टैगलाइन भी दी है “केयरिंग फॉर यू, योर फैमिली एंड मदर अर्थ”। बिरलाकेयर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए हाइजीन और वेलनेस प्रोडक्ट्स में वेट वाइप्स और पॉकेट टिशू की रेंज लेकर आया है। इस प्रोडक्ट की मदद से लोग आसानी से खुद को स्वच्छ और कपेपदमिबजडिसइंफेक्ट

स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम ने जनता को मूर्ख बनाकर पैसे ठिकाने लगायेः रविंद्र सिंह आनंद

-देहरादून स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रु की लागत से 23 वॉटर एटीएम लगाए, जिसमें से अधिकतर पड़े हैं बंद -गांधी पार्क के समक्ष लोगों को पानी पिला कर किया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने आज समार्ट सिटि के नाम पर हो रही जनता के साथ लूट खसोट के विरोध में गांधी पार्क के आगे बंद पड़े वाटर एटीएम पर पानी का कैंफर लगा कर लोगों को पानी पिला कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर भर में ऐसे 23 वाटर एटीएम लगाए गए है जिनमें से उनके हिसाब से कुछ एक काम भी कर रहे है परंतु गांधी पार्क के सामने, सहस्त्रधारा रोड, रेलवे स्टेशन आदि प्रमुख सभी स्थानों पर यह बस डब्बे बने पड़े है। आनंद ने आरोप लगाया कि इस तरह से नगर निगम जनता की गाड़ी कमाई का पैसा ठिकाने लगाने में लगा हुआ है और जनता का मूर्ख बना रहा है। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पूर्व ही स्मार्ट सिटि के नाम पर तीन अवार्ड की बात समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी जिसमें एक अवार्ड वाॅटर एटीएम के लिए भी था। यह है उन वाॅटर एटीम की सच्चाई की आज हमें उन लोगा