Posts

सुरेश चन्द जैन की स्मृति में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Image
देहरादून। यूनेस्को क्लब दून वेली सेन्ट्रल देहरादून एवं उत्तराखण्ड जैन समाज जैन रत्न स्व. सुरेश चन्द जैन की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला गांधी रोड में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर व अनूप कपूर रहे। शिविर के अध्यक्ष डा. एन. एल अमोली ने बताया कि कार्यक्रम गिरनार पीठाधीश पूज्य कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष डा. मुकेश धबलानिया, सचिव पंकज जैन, कोषाध्यक्ष डा. तरूण मित्तल, एवम उनके सुपुत्र लाकेश जैन, डा. राकेश मित्तल, डा. मुकेश गोयल, संजीव मैदीरत्ता, ई. अविनाश मनचंदा, राजीव सच्चर, एडवोकेट विवेक जैन व यूनेस्को के अनेक सदस्य व उत्तराखण्ड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल चन्द जैन, सुधीर जैन, डा. संजीव जैन, विनोद जैन अध्यक्ष जैन समाज, राजेश जैन मंत्री जैन समाज, सुनील जैन अध्यक्ष जैन धर्मशाला, संदीप जैन मंत्री जैन धर्मशाला व जैन समाज के अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कैम्प में शहर के जाने माने 15 च

यूकेडी महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित, मधु उपाध्यक्ष व सविता कोषाध्यक्ष बनी

Image
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल महिला प्रकोष्ठ के अधिवेशन में प्रकोष्ठ की केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। मधु सेमवाल को केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बनाया गया तथा सविता श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही सरोज रावत और मीना थपलियाल को केंद्रीय संगठन मंत्री का पद दिया गया है और नीलम लखेड़ा केंद्रीय मीडिया प्रभारी बनी हैं। इसके अलावा रेनू नवानी को विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है तथा शोभा काला को शिक्षा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष तथा मेघा खंखरियाल को स्वास्थ्य प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। लाजवंती को मसूरी विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है और सुनैना लखेड़ा को रायपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। सरस्वती बडोला को चौबट्टाखाल तथा रंजना गैरोला को घनसाली विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। सुशीला पटवाल को जिला देहरादून राज्य आंदोलनकारी कल्याण समिति का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मंजू रावत को देहरादून का जिला प्रचार सचिव बनाया गया है। नीलम थपलियाल को बालावाला मंडल के अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। इसके साथ ही एक दर्जन महिलाओं को उत्तराखंड क्रांति दल की

मुख्यमंत्री ने भक्तदर्शन की पुत्री मीरा चौहान को सम्मानित किया तथा भक्तदर्शन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया।

Image
सीएम भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में हुए शामिल -महाविद्यालय में एम.ए व एम.एस.सी के लिए दो पृथक पीजी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जयहरीखाल के भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने महान विभूति भक्तदर्शन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि भक्तदर्शन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एम.ए तथा एम.एस.सी हेतु दो पृथक पीजी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। एम.एस.सी. में भौतिक विज्ञान व गणित तथा एम.ए. में संस्कृत, अंग्रेजी व भूगोल के विभिन्न संकाय खोलने हेतु चरणबद्ध तरीके से आकलन कराकर उसी अनुरूप कार्य किया जाएगा। महाविद्यालय स्वरोजगारपरक कौशल विकास पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। विकासखंड नैनीडांडा और जयहरीखाल में मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रा हॉस्टल की चारदीवारी के निर्माण हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकासखंड जयहरीखाल के चिनबो तथा नैनीडांडा के आ

मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने को प्रभावी समाधानों के क्रियान्वयन करने के जलागम को दिए निर्देश

Image
देहरादून। अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्धन ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को समाप्त करने हेतु पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5 गांवों को चिह्न्ति कर प्रभावी समाधानों के क्रियान्वयन को आरम्भ करने के निर्देश जलागम विभाग को दिए हैं। एसीएस ने मानव-वन्यजीव संघर्षांे को नियंत्रित करने हेतु सरकारी प्रयासों के साथ ही सामुदायिक भागीदारी, ग्राम पंचायतों की भूमिका तथा स्थानीय लोगों के सहयोग को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों और गांवो में माइक्रो प्लान पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसीएस ने प्रोजेक्ट के तहत राजाजी-कार्बेट लैण्डस्कैप के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष के पैटर्न का अध्ययन करने तथा क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रति स्थानीय लोगों के रूझान व धारणाओं तथा सामाजिक-आर्थिक प्रभावों का डॉक्यूमेंटेशन करने के भी निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव जलागम प्रबन्धन एवं कृषि उत्पादन आयुक्त आनन्दवर्धन ने सोमवार को सचिवालय में राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष को नियंत्रित करने के सम्बन्ध में जलागम, भारतीय वन्य जीव संस्था

तुलाज इंस्टीट्यूट ने ग्लोबल एजुकेशन एंड कॉर्पाेरेट लीडरशिप अवार्ड्स की की मेजबानी

Image
-वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने वितरित किए पुरस्कार देहरादून (गढ़ संवेदना)। तुलाज़ इंस्टिट्यूट ने आज कॉलेज परिसर में ग्लोबल एजुकेशन एंड कॉर्पाेरेट लीडरशिप अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, लाइफ वे टेक इंडिया के सीईओ और निदेशक सुनील कुमार, तुलाज़ ग्रुप के उपाध्यक्ष रौनक जैन और डॉ. निरंजन लाल द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, स्टार्ट-अप्स, उद्यमियों, उद्योगों और कॉरपोरेट्स सहित कुल 58 व्यक्तियों और हितधारकों को सम्मानित किया गया। मोउमिता घोष को सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद का पुरस्कार दिया गया, तुलाज़ इंस्टिट्यूट को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के पुरस्कार से नवाज़ा गया, बी.के. शर्मा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त हुआ, डॉ. कुंवर सिंह वैसला को इनोवेटिव रिसर्चर ऑफ द ईयर का अवार्ड प्रदान किया गया, और इमैनुएल गेब्रियल को एक्सटेंशन एक्टिविटी कोआर्डिनेशन का पुरस्कार प्रदान क

टीएचडीसी इंडिया की अमिलिया कोल माइन परियोजना के लिए टेलीमेडिसीन सुविधा का ऑन लाइन माध्यम से उद्घाटन

Image
ऋषिकेश (गढ़ संवेदना);राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) की उपस्थिति में ऑन लाइन माध्यम से निरामय स्वास्थ्य केंद्र, ऋषिकेश में अमिलिया कोल माइन परियोजना हेतु टेलीमेडिसीन सुविधा का उद्घाटन किया गया | इस अवसर पर वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा), ए. के. शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (अमिलिया कॉल माइन परियोजना), डॉ. विभा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (निरामय स्वास्थ्य केंद्र), विमल दुर्गापाल, वरि. प्रबंधक (मा. सं.-अमिलिया कॉल माइन परियोजना) व अन्य अधिकारी व कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे| उल्लेखनीय है कि इस सुविधा का लक्ष्य अमिलिया कॉल माइन परियोजना में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रधान करना है | टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्य

आकाश बायजूस की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा एएनटीएचई में देहरादून में 19029 छात्रों ने लिया हिस्सा

Image
आकाश बायजूस की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा एएनटीएचई में देहरादून में 19029 छात्रों ने लिया हिस्सा देहरादून (गढ़ संवेदना) । परीक्षाओं की तैयारी कराने के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी आकाश बायजूस की वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा के 13वें संस्करण आकाश नेशनल टैलेंट हंट एक्जाम (एएनटीएचई) 2022 में देहरादून शहर के 19029 छात्रों ने हिस्स लिया। इस बार इस परीक्षा के लिए देशभर से 25 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2010 में एएनटीएचई की शुरुआत से अब तक सर्वाधिक है। एएनटीएचई 2022 का आयोजन देश के 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में ऑनलाइन माध्यम से 5 से 13 नवंबर, 2022 तक और ऑफलाइन माध्यम से 6 से 13 नवंबर के बीच किया गया। एएनटीएचई के पिछले संस्करणों की तरह ही इस बार भी सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ पांच छात्रों को अपने एक अभिभावक के साथ नासा की ट्रिप का मौका मिलेगा। टॉप रैंक वाले छात्रों को 2 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार भी मिलेगा। परीक्षा कुल 90 अंकों की थी, जिसमें छात्रों की कक्षा एवं स्ट्रीम के अनुरूप 35 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। 7वीं से 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए फिजिक्स, केम