Posts

Showing posts from January, 2023

A viable alternative to joint replacement: Dr. Gaurav Sanjay

Image
Dehradun. India and International book records holder Dr. Gaurav Sanjay is well known young orthopaedic surgeon has presented a clinical study in 45th conference of Israel Orthopaedic Association held in Tel Aviv. This study included of 113 patients of Knee joint arthritis who were treated with open wedge high tibial osteotomy from April 2005 to December 2017. Their age ranged from 46 to 89 years (average 57.5 years). 33 patients had both side osteotomy. All patients presented with pain bowing of legs. Deformity was corrected by cutting, angulating the bone and fixing with plate. The patients were mobilized with progressive weight wearing form next postoperative day. According to Dr. Gaurav Sanjay, osteoarthritis is age related wear and tear phenomenon. Arthritic pain disappeared just after surgery in all patients. All osteotomies healed. Two operations were complicated with infection which needed early plate remover. 90% patients were satisfied with the procedure. Dr Sanjay conclu

आईआईटी जोधपुर का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एनएआईबीएस-2023 ‘नेक्स्ट-जेन एआई: इंस्पिरेशन फ्रॉम ब्रेन साइंस’ सम्पन्न हुआ

Image
 यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 26 से 28 जनवरी 2023 तक चला  इस आयोजन में पूरी दुनिया के 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए  इस सम्मेलन का मकसद नेक्स्ट जेनरेशन एआई सिस्टम में नवीनता खोजने की भावना जगाना है देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर ने एनएआईबीएस 2023 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। 26 से 28 जनवरी 2023 तक आयोजित इस सम्मेलन का मकसद सभी संबद्ध क्षेत्रों के शोधकर्ताओं को एजीआई (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) सिस्टम डिजाइन करने के सामान्य लक्ष्य से एक साथ विमर्श में शामिल करना था। यह सिस्टम डिजाइन करने की प्रेरणा मानव मस्तिष्क में मल्टीमॉडल प्रक्रियाओं के लिए व्यक्तिगत सेंसरिमोटर कम्प्युटेशन है। सम्मेलन में यह परिकल्पना भी की गई है कि मानव और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उत्पत्ति, प्रकृति और भविष्य पर अंतःविषयी शोध कर रहे करियर के शुरुआती दौर के स्काॅलरों में एक सजग नेटवर्क बनाने की अभिरुचि बढ़े। सम्मेलन का प्रायोजन विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) ने किया। इस सम्मेलन में कई अन्य शिक्षाविदों के साथ टॉमासो पोगियो, नैन्सी कनविशर, सुसान गोल्ड

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल उत्तराखंड की झांकी ने पहली बार प्रथम स्थान पाकर बनाया इतिहास

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। गणतंत्र दिवस परेड को अभी तक राजपथ के नाम से जाना जाता था, किंतु इस वर्ष उसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखा गया है। नाम बदलने के बाद कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की यह। पहली परेड थी, जिसमे उत्तराखंड की झांकी मानसखंड को देश मे प्रथम स्थान मिलने से इतिहास में उत्तराखंड राज्य का नाम दर्ज हो गया है। सीएम ने दी बधाई, हम सभी के लिए गौरव का पल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हम सबके लिए गौरवशाली पल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराणों में गढ़वाल का केदारखंड और कुमाऊं का मानसखंड के रूप में वर्णन किया गया है। स्कंदपुराण में मानसखंड के बारे में बताया गया है। जागेश्वर मंदिर की बहुत धार्मिक मान्यता है। प्रधानमंत्री जी ने हमेशा अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने की बात कही है। प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक नवजागरण में उत्तराखंड सरकार भी काम कर रही है। मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना भी इसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। “मानसखण्ड” मंदिर माला मिशन के तहत चार धाम की तर्ज पर कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदि

जोशीमठ में उद्यान विभाग की भूमि पर निर्माणाधीन मॉडल प्रीफैब शेल्टर पूर्ण होने के चरण में

Image
देहरादून। सचिव आपदा प्रबन्धन डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं भूस्खलन के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव तथा स्थायीध्अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की बुधवार को मीडिया सेंटर सचिवालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.77 करोड़ रूपये की धनराशि 307 प्रभावित परिवारों को वितरित कर दी गई है। जोशीमठ में अध्ययन कर रहे सभी 8 तकनीकी संस्थानों ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए ) को सौंप दी है। जोशीमठ में उद्यान विभाग की भूमि पर निर्माणाधीन मॉडल प्री फैब्रिकेटेड शेल्टर पूर्ण होने के चरण में है। ढाक गांव, चमोली में प्री फैब्रिकेटेड शेल्टर के निर्माण की कार्यवाही जारी है द्य सर्वेक्षण में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। सचिव आपदा प्रबन्धन ने जानकारी दी है कि जोशीमठ में प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो कि 06 जनवरी 2023 को 540 एल.पी.एम. था, वर्तमान में घटकर 181 एलपीएम हो गया है। पानी के डिस्चार्ज में बढ़ोतरी नहीं हुई है

डीएम ने मत्स्य पालन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

Image
पिथौरागढ। जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकासखण्ड कनालीछीना के ग्राम डुंगरी पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे मत्स्य पालन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण राजेश मेहता, भूपेंद्र सिंह, हयात सिंह आदि के मत्स्य तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा उनके व्यवसाय की प्रगति एवं मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान मत्स्य पालक राजेश मेहता ने बताया कि उनके द्वारा ट्राउट मछली का उत्पादन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष लगभग 5 कुंतल मत्स्य का उत्पादन किया जा रहा है जिससे उन्हें सालाना रुपये 2 लाख की आय हो रही है। वही मत्स्य पालक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा भी ट्राउट मछली का उत्पादन किया जा रहा है जिससे उन्हें सालाना लगभग रूपये 50 हजार की आय प्राप्त हो रही है। मत्स्य पालकों द्वारा बताया गया कि उन्हें मार्केटिंग की कोई समस्या नहीं है। स्थानीय ग्राम, कस्बों एवं नगरों के ग्राहक उनके ग्राम में पहुंचकर ही उनके द्वारा उत्पादित मछलियां खरीद रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जिला मत्स्य विभाग के सहयोग से उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया जिससे उनका मत्स्य व्यवसा

’आजादी का अमृत महोत्सव और हिन्दी की प्रगति यात्रा’ पुस्तक का सीएम ने किया विमोचन

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में साहित्यकार डा. मुनि राम सकलानी की पुस्तक ’आजादी का अमृत महोत्सव और हिन्दी की प्रगति यात्रा’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुस्तक में आजादी से लेकर अब तक राजभाषा के विकास के लिए हुए विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी देने का सराहनीय प्रयास किया गया है। ’आजादी का अमृत महोत्सव और हिन्दी की प्रगति यात्रा’ पुस्तक के लेखक डा. मुनि राम सकलानी ने कहा कि पुस्तक में आजादी से लेकर अब तक इन 75 वर्षों में राजभाषा हिन्दी की प्रगति यात्रा का विस्तृत वर्णन एवं भारत सरकार की राजभाषा नीति के तहत किये प्रयासों का उल्लेख किया गया है। पुस्तक में देश के साथ-साथ वैश्विक प्ररिप्रेक्ष्य में हिन्दी की स्थिति पर प्रकाश डाला गया। हिन्दी के उद्भव व विकास से लेकर राजभाषा के व्यवाहरिक व प्रयोजनमूलक पक्ष को अधिक उजागर किया गया है। कार्यालयीन हिन्दी को एक वृहद प्ररिप्रेक्ष्य में रखने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर पूर्व कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय डा. सुधा पाण्डेय, वरिष्ठ साहित्यकार शिवमोहन सिंह, डा. रंजिता स

समिट के आयोजन की व्यवस्थाओं में तेजी लाने के दिये निर्देश

Image
देहरादून। आगामी 25 से 28 मई एवं 26 से 28 जून 2023 में उत्तराखण्ड में प्रस्तावित जी-20 की बैठकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं में तेजी लाई जाए। उत्तराखण्ड में होने वाली जी-20 की बैठकों के जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, संबंधित विभागीय सचिव उसकी नियमित समीक्षा करें। उत्तराखण्ड में होने वाली जी-20 की बैठकों की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री प्रत्येक 15 दिन में स्वयं समीक्षा करेंगे। यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में जी-20 समिट की तैयारियों की बैठक के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा इस आयोजन से उत्तराखण्ड को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी। जी-20 देशों के प्रतिनिधि ऋषिकेश में गंगा आरती में भी प्रतिभाग करेंगे। इससे मां गंगा के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से भी सम्मेलन के प्रतिभागी परिचित हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में मई एवं जून में होने वाली जी-20 की दोनों बैठकों में जी-20 एवं आमंत्रित देशों के जो प्रतिनिधि शामिल होंगे। उनके सामने जो भी प्रस्तुतीकरण दिया जाना है, उसकी समय पर पूरी तैयारियां कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों

पत्रकारों के लिए सरकारी सेवकों की भांति आयुष्मान व गोल्डन कार्ड बनवाये जाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगाः डीजी सूचना

Image
हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार में रविवार को आॅल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखण्ड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरि महाराज, विघायक रानीपुर आदेश चैहान, विधायक खानपुर उमेश कुमार, महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी, संयुक्त निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आज के दौर मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है स उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ बताया। उन्होंने सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी घटना या समाचार को जारी करने से पहले काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है स उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने हमेशा समाज को आईना दिखाने का कार्य किया है। उन्होंने इस मौके पर हरिद्वार के गौरवशाली पत्रकारिता के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों के जीवन में आने वाली विभिन्न विषम परिस्थितियों आदि के बारे में विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने पत्रकारों को जीवन बीमा सहित उसके परिवार के भवि

सगणतंत्र दिवस तैयारियों को लेकर एडीएम ने दिए जरूरी निर्देश

Image
टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के आयोजन को लेकर बैठक अयोजित की गई। जिला सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 26 जनवरी, 2023 को प्रातः 09ः30 बजे जनपद के समस्त कार्यालयोंध्शिक्षण संस्थाओं में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा एवं झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रीय गान होगा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमानुसार दिनांक 25 व 26 जनवरी, 2023 को सांयकाल 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक सभी संबंधितों द्वारा समस्त शासकीय कार्यालयध्निकायों के भवनों को कम बोल्टेज के एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा। इस कार्य में नगर पालिका, व्यापार संघों एवं स्थानीय गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय। सूचना विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय के प्रमुख चैराहों पर दिनांक 25 जनवरी, 2023 को सांय 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक तथा 26 जनवरी, 2023 को प्रातः 6.00 बजे से 11.00 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाये

सीडीओ इलेवन ने डीएचओ इलेवन की टीम को 5 विकेट से हराया

Image
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन व खेल विभाग के सहयोग से रविवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में सीडीओ इलेवन व डीएचओ इलेवन के बीच टी-20 मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सीडीओ इलेवन ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए डीएचओ इलेवन की टीम को 5 विकेट से पराजित किया। आयोजित मैच में सीडीओ इलेवन के कप्तान मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में डीएचओ इलेवन की टीम के बल्लेबाज ललित ने शानदार 60 रन बनाए। इसके अलावा बल्लेबाज संदीप की 22 तथा नितिन की 20 रन की उपयोगी बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीडीओ इलेवन ने नरेश कुमार की 38 रन की कप्तानी पारी के साथ ही विपिन के 31 तथा संदीप की 27 रनों की बेहतर बल्लेबाजी के दम पर 19वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया। 38 रन की बेहतर पारी व 1 विकेट लेने के बाद ऑल राउंडर प्रदर्शन के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। आयोजित क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका सेवायोजन अधिकारी कप

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने गुजरात में आयोजित किया रोड शो

Image
देहरादून। उत्तराखंड को एक उम्दा पर्यटन डेस्टिनेशन के तौर पर देश भर में स्थापित करने के क्रम में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने गुजरात के चार शहरों में पिछले दिनों रोडशो का आयोजन किया। अल्टीमेट उत्तराखंड के नाम से यह आयोजन 15 जनवरी से 20 जनवरी तक अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में हुए जिसमें उत्तराखंड के पर्यटन को प्रोत्साहित करने व राज्य के पर्यटन उद्योग में निवेश आमंत्रित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन रोडशो के बाद उम्मीद है कि आने वाले समय में गुजरात से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में आशातीत वृद्धि होगी। इस दौरान यूटीडीबी अधिकारियों ने मीडिया के साथ भी संवाद किया जिसमें उत्तराखंड के पर्यटन अनछुए पहलुओं और अन्य आकर्षणों पर रोशनी डाली गई। उत्तराखंड में विकसित हो रहे नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन और आने वाले मार्च में आयोजित किये जाने वाले योग फेस्टिवल की खूबियों से भी गुजरात की जनता को परिचित कराया गया। ऑडियो-विडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से यूटीडीबी अधिकारियों ने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य से लेकर यहां उपलब्ध पर्यटन सुविधाओं की विस्तार से जानका

गणतंत्र दिवस तैयारीः उत्तराखंड की झांकी के कलाकारों ने नई दिल्ली में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

Image
देहरादून। रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में विभिन्न प्रदेशों एवं मंत्रालयों की झांकी कलाकारों द्वारा प्रेस के सम्मुख अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक झलक पेश की गयी। उत्तराखण्ड राज्य के कलाकारों द्वारा उत्तराखण्ड की पारंपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों द्वारा सराहा गया। साथ ही इन 16 राज्यों के कलाकारों द्वारा भी अपने-अपने प्रदेश की झांकी के साथ पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति दी गई। गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष 17 राज्यों की झांकी सम्मिलित की गई है। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी के.एस. चैहान के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य से 18 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड झांकी में भाग ले रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखण्ड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय “मानसखण्ड” रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह पर कर्तव्य पथ उत्तराखंड राज्य की झांकी मार्च पास्ट करते ह

Road safety, everybody’s concern: PadmaShri Dr. B. K. S. Sanjay

Image
• 33rd National Road Safety Week organized • Road Safety Awareness Lecture at IIT Roorkee • Road Safety Awareness Lecture in different educational institutions Dehradun! On the occasion of 33rd National Road Safety Week, Senior Orthopedic and Spine Surgeon Padma Shri Dr. B. K. S. Sanjay and Orthopedic and Spine Surgeon Dr. Gaurav Sanjay of Sanjay Orthopaedic, Spine and Maternity Center, Jakhan, Dehradun and SHEWA Society organization has conducted such programs in the previous years as well and this year too during the road safety campaign, many road safety awareness programs were conducted in Government Doon Medical College, Dehradun, Himalayan Ayurvedic University, Dehradun, All India Radio and Doordarshan. They have given more than 200 free public awareness lectures which has been mentioned in India Book Records. During the address to the students, Padma Shri Dr. B. K. S. Sanjay said that according to his clinical research 90 percent of road accidents are due to the neglige

क्षेत्र पंचायत डोईवाला की बैठक में विधायक बृजभूषण गैरोला ने दिए जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश

Image
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। डोईवाला ब्लॉक सभागार मे ब्लाॅक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहुत हुई। बैठक में डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला, मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान एवं जिला स्तरीय विभगाीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री गैरोला ने उपस्थित अधिकारियों से गत बैठक दी गई दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कार्यप्रगति की भी विस्तृत जानकारी लेते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-2 क्षेत्र की उठाई गई समस्याओं का त्वरित निस्तारण के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन समस्या, कार्य का निस्तारण अपने विभागीय उच्चाधिकारी द्वारा किया जाना है ऐसी शिकायतों को अपने विभाग से समन्वय करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों का कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सदन में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओंध्शिकायतों को अक्षरशः अंकित करते हुए निर्धारित समय के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्र में संचालित कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समयसीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चत करे

निरंकार से जुड़ते ही हमारे सभी भ्रम हो जाते हैं समाप्त:- माता सुदीक्षा जी महाराज

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज ‘प्रतिपल समर्पित भाव से जीवन जीने का नाम ही भक्ति है जिसमें जीवन का हर पल उत्सव के समान बन जाता है।’ उक्त् उद्गार निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में आयोजित ‘भक्ति पर्व समागम’ के विशेष सत्संग समारोह के अवसर पर एकत्रित विशाल जन-समूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए गये। इस कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु दिल्ली एंव एनसीआर सहित अन्य स्थानों से भी हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए। भक्ति पर्व समागम के अवसर पर परम संत संतोख सिंह जी एवं अन्य संतों भक्तों के तप-त्याग को स्मरण किया जाता है जिन्होंने ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी के प्रचार प्रसार हेतु निरंतर प्रयास किया। यह पर्व समूचे विश्व में मनाया गया। भक्ति की परिभाषा को सार्थक रूप में बताते हुए सत्गुरु माता जी ने फरमाया कि भक्ति का अर्थ तो सरल अवस्था में जीवन जीना है जिस पर चलकर आनंद की अवस्था को प्राप्त किया जा सकता है। इसमें चतुर चालाकियों का कोई स्थान नहीं। भक्ति तो संपूर्ण समर्पण वाली भावना है जिसमें समर्पित होना ही सर्वोपरि है। संतों महापुरूषों के

एनएच पर लगे होर्डिंग बन रहे दुर्घटनाओं का कारण, एनएच पर होर्डिंग यूनीपोल लगाना नियम विरुद्ध,कांग्रेस सेवादल ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन

Image
विकासनगर, गढ़ संवेदना न्यूज। कांग्रेस सेवा दल ने आज उत्तराखंड के मुख्य सचिव को एसडीएम विकासनगर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर पछवा दून में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे होर्डिंग एवं यूनीपोल हटवाने की मांग की। प्रदेश के मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन विकासनगर उप जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि पछवा दून क्षेत्र में विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों पर नगरपालिका उन्हें बाकायदा टेंडर करके विभिन्न विज्ञापन एजेंसी को होर्डिंग एवं यूनीपोल लगाने की व्यवसायिक अनुमति दी हुई है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर होर्डिंग लगाया जाना पूर्णतया नियम विरुद्ध एवं दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण भी है। पूर्व में भी नगर पालिकाओं के द्वारा एनएच पर होर्डिंग लगवाए जाने के विरुद्ध मानव अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान चलाया गया था एवं आरटीआई के अंतर्गत सूचनाएं मांगी गई थी, दिल से स्पष्ट हुआ था कि एनएच पर होर्डिंग यूनीपोल आदि नहीं लगाए जा सकते और इसी मुद्दे पर एक आरटीआई की सुनवाई करते हुए माननीय सूचना आयोग द्वारा सभी यूनीपोल एवं होर्डिंग हटाए जाने का आदेश पारित किया गया था जिसके क

दरोगा भर्ती प्रकरण में पुलिस के आला अधिकारियों व सूत्रधारों के खिलाफ भी हो कार्रवाईः मोर्चा

Image
विकासनगर,गढ़ संवेदना न्यूज। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन द्वारा पुलिस विभाग में जनवरी-फरवरी 2014 में 339 पदों पर उप निरीक्षक की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति प्रदान की थी, जिसमें 257 पद उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस), 39 पद उपनिरीक्षक अभिसूचना एवं 43 पद प्लाटून कमांडर (पीएसी) हेतु विज्ञापित किए गए थेद्य उक्त भर्ती में 257 उप निरीक्षक (ना.पु.) के सापेक्ष 272 चयनित किए गए, जोकि 15 पद अधिक हैं। चैंकाने वाली बात यह है कि इन पदों पर ओबीसी हेतु आरक्षित 14 फीसदी आरक्षण के सापेक्ष लगभग 24 फीसदी यानी 65 पदों पर ओबीसी अभ्यर्थियों ने सफलता पाई, जबकि अभिसूचना एवं प्लाटून कमांडर (पीएससी) के अभ्यर्थी सिर्फ प्रावधानित 14 फीसदी आरक्षण तक ही सीमित रहे, इसका संज्ञान भी विजिलेंस एवं सरकार को लेना चाहिए। सरकार द्वारा कल विजिलेंस की जांच के आधार पर 20 संदिग्ध दारोगाओं को निलंबित किया गया है तथा परीक्षा कराने वाली संस्था एवं उसके मास्टरमाइंड के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जोकि सराहनीय कदम है, लेकिन पुलिस के आला

जोशीमठ के छात्रों को बोर्ड परीक्षा केन्द्र चुनने की छूटः डॉ. धन सिंह रावत

Image
-पीएम के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की तैयारियों को परखा, दिये निर्देश देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित छात्र-छात्राओं की परेशानी देखते हुये उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिये परीक्षा केन्द्र चुनने की छूट दी जायेगी, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। शीघ्र ही प्रभावित छात्र-छात्राओं से परीक्षा केन्द्र के लिये विकल्प मांगे जायेंगे। बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाने के दृष्टिगत प्रधानमंत्री के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम’ का प्रदेशभर के स्कूलों में आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही सूबे के स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुस्तक ‘एग्जाम वारियर’ की थीम पर चित्रकला प्रतियागिता का भी आयोजन किया जायेगा। जिसके आयोजन की तैयारियों के बावत विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। बैठक में विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु विभिन्न मदों में स्वीकृत बजट को शीघ्र व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को उपलब्ध करने को कहा गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ दौरे से वापस लौटने पर विद्यालयी शिक्षा मंत्र

गणतंत्र दिवस तैयारियों को लेकर एडीएम ने ली बैठक

Image
पिथौरागढ़। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चैहान की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा का निर्धारण हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर जनपद के सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में पूर्वाहन 9रू30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को तहसील मुख्यालय पर ही सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं। गणतन्त्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में आयोजित होगा, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा पूर्वाह्रन 10रू30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। विकास से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। मुख्यालय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को पुलिस लाइन स्थित मुख्य क

जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक शौचालय को मिलेगा व्यवसायिक रूप

Image
नैनीताल। सूचना जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सार्वजनिक शौचालय को व्यावसायिक रूप देकर सतत विकास का नमूना पेश किया है। शौचालय का डिजाइन इस प्रकार का है कि वह पर्यटको व राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है। और सार्वजनिक शौचालय को डबल स्टोरी बनाकर उसको व्यावसायिक रूप देकर एक ओर जहां शौचालय मेंटेन की समस्या से निजात मिलेगा वहीं दूसरी ओर संचालक की आर्थिक भी सशक्त होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग के सौजन्य से लगभग रुपये 38 लाख की लागत से इसे निर्मित किया जा रहा है। पारंपरिक कला व ब्रिटिश कालीन कला के मिश्रण से सार्वजनिक शौचालय व व्यवासिके आउटलेट निर्मित किया गया है। मुक्तेश्वर के भटेलिया में नीचे सार्वजनिक शौचालय व ऊपर व्यावसायिक आउटलेट निर्मित किया गया है जो कि एक साथ काम करेंगे। सार्वजनिक शौचालय में हाइजीन व सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके इंसेंटिव के रूप मे संचालक कर्ता को व्यावसायिक आउटलेट भी दिया जाएगा। इस मॉडल को किफायती दाम के साथ ही आकर्षक भी बनाया गया हैं। इसमें पत्थर की दीवार, लकड़ी का फ्लोर व टिन से रूफ निर्मित की गई है।

दरोगा भर्ती धांधली मामले में 20 दरोगा सस्पेंड

देहरादून। दरोगा भर्ती धांधली मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। 8 अक्टूबर 2022 को विजिलेंस हल्द्वानी सेक्टर में मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में 12 आरोपी हैं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद 20 दरोगाओं को सस्पेंड किया गया है। 2015 दरोगा सीधी भर्ती धांधली मामले में विजिलेंस की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस मुख्यालय ने 20 दरोगा को निलंबित कर दिया है। 2015 में भर्ती हुए यह दरोगा जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे। बता दें कि यूकेएसएसएसी मामले में जांच के दौरान 2015 में दरोगा सीधी भर्ती धांधली सामने आई थी। पता चला था कि इस भर्ती में नकल करने के बाद दरोगा में सफलता पाई। इस मामले की जांच शासन के निर्देश पर विजिलेंस को दी गई थी। विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी मामले की जांच कर रहा है। परीक्षा पंतनगर विश्वविद्यालय ने कराई गई थी। विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। 8 अक्टूबर 2022 को विजिलेंस हल्द्वानी सेक्टर में इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में कुल 12 आरोपी हैं। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिली है। इसमें 20 दरोगा का नाम सामने आया है। सभी को सस्

टिहरी के रोहित भट्ट करेंगे किलिमंजारो को फतह

Image
टिहरी। टिहरी के युवा रोहित भट्ट विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत में शामिल तंजानिया के किलिमंजारो को फतह करेंगे। इस पर्वत को फतह करने के लिए छह दिन लगते हैं लेकिन रोहित का इसे तीन दिन में फतह करने का सपना है। 23 जनवरी को रोहित भारत से तंजानिया के लिए रवाना होंगे। रोहित अक्तूबर 2022 में उत्तरकाशी स्थित द्रोपदी का डांडा (डीकेडी-2) में आए एवलांच से सकुशल लौटे थे। 5895 मीटर पर स्थित अफ्रीकी देश तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी में किलिमंजारो शामिल है। यह पर्वत फतह करने का टिहरी के रोहित का सपना है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने पर्वतारोही रोहित भट्ट को तिरंगा सौंपते हुए दिल्ली के लिए रवाना किया। कहा कि रोहित युवाओं के लिए रोल मॉडल है। रोहित ने बताया कि 4 अक्तूबर 2022 को डीकेडी में आए एवलांच के दौरान नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान चले ऑपरेशन में एक इंस्ट्रक्टर सहित 4 लोगों की जान बचाई गई थी। बीते कुछ माह बेड रेस्ट के बाद वह पर्वतारोहण के लिए तैयार हैं। 23 को दिल्ली से उनकी फ्लाइट है। सामान्यता पर्वतारोही इसके लिए 6 दिन का समय लगाते हैं लेकिन वह इस कार्य को 3 दिन में पू

हाईकोर्ट ने जोशीमठ के सभी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पर लगाई रोक

नैनीताल। जोशीमठ भू धंसाव पर हाईकोर्ट का एक बड़ा फैसला सामने आया है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने जोशीमठ क्षेत्र में चल रहे सभी जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण और विस्फोट करने पर तत्काल रोक लगा दी है। निष्पक्ष विशेषज्ञों से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। सरकार व जल विद्युत परियोजना कंपनियों की ओर से यह कहा गया कि उनके द्वारा वर्तमान में निर्माण या विस्फोट नही किया जा रहा है। उनकी इस बात का नोट बनाते हुए उच्च न्यायालय ने पुनः यह स्पष्ट कर दिशा निर्देश दिए की वहां कोई निर्माण न हो और साथ ही साथ एक स्वतंत्र विशेषज्ञों की समिति बनाई जाय। सभी विशेषज्ञों की रिपोर्ट को एक बंद लिफाफे में उच्च न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट करने के लिए कहा है और मामले को अगली सुनवाई 2 माह बाद लगाई है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष और अधिवक्ता पी सी तिवारी की ओर से 2021 की लंबित जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने जोशीमठ में हो रहे प्रकरण पर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं। पीसी तिवारी ने बताया कि नंदा देवी बायोस्फेयर में ही पूर्व में 7 फरवरी 2021 को, ग्लेशियर के टूटने की घटना हुई थी जिसके बाद,

पटवारी पेपर लीक मामले में राज्य लोक सेवा आयोग के एक कर्मचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Image
  देहरादून। पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने से युवाओं में निराशा है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधली की शिकायतों के बाद परीक्षाओं को कराने का जिम्मा उत्तराखंड लोकसेवा आयोग को सौंपा गया था। दावे किए गए थे कि अब परीक्षाएं साफ सुथरी और पारदर्शी होंगी, लेकिन लगता है यहां भी किसी हाकम सिंह गैंग का साया पड़ गया है। एसटीएफ ने 8 जनवरी को हुई पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने का खुलासा किया है। इस मामले में 1 आयोग के कर्मचारी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आयोग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी ने पत्नी के साथ मिलकर पेपर लीक के खेल को अंजाम दिया। शुरुआती जांच के मुताबिक 35 अभ्यर्थियों तक लीक हुआ पेपर पहुंचा था। मामले पर एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता रखे जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसीलिए एसटीएफ हर भर्ती पर नजर रख रही है। शिकायत मिली थी कि 8 जनवरी को हुई पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक किया गया है। मामले की छानबीन पर एसटीएफ को संदेह हुआ तो आयोग का कर्मचारी हत्थे चढ़ गया। यूकेपीएससी में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात सं

अभी तक 42 आपदा प्रभावितों को 63 लाख रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी

Image
  देहरादून। सचिव आपदा प्रबन्धन डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने गुरूवार को जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं भूस्खलन के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे राहत एवं बचाव, स्थायीध्अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रभावितों को दिए गए हर प्रकार के राहत के आश्वासन को पूरा करते हुए विस्थापन हेतु अंतरिम राहत के रूप में 42 परिवारों को 63 लाख रूपये की धनराशि वितरित कर दी गयी है। सी0बी0आर0आई0 द्वारा धवस्तीरण से नुकसान का आंकलन, जिन आवासोंध्भवनों का धवस्त किया जाना है, का निगरानी और अस्थायी पुनर्वास किये जाने हेतु प्री फेब हट की डिजाईन तैयार की जा रही है। सी0बी0आर0आई0 की टीम आज जोशीमठ पहुंच गयी तथा क्षतिग्रस्त भवन का सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। वर्तमान समय में जोशीमठ में एन0डी0आर0एफ की 02 टुकड़ियां तैनात की गई है तथा जोशीमठ क्षेत्र हेतु एक टुकड़ी और रवाना की जा रही है। जोशीमठ में एस0डी0आर0एफ0 की 08 टुकड़ियां तैनात की गई है। इसके साथ ही आकस्मिक स्थिति हेतु सेना, आईटीबीपी के हैलीकाॅप्टर तैनात किए गए है। आई

गड़बड़ी के चलते राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा निरस्त, अब पुनः 12 फरवरी को होगी

Image
देहरादून। चार दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के चलते निरस्त कर दी गई है। अब यह परीक्षा 12 फरवरी को पुनः होगी। प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार किये गये राज्य लोक सेवा आयोग के कार्मिक संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन-3 को आयोग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उत्तराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को 8 जनवरी, 2023 को आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 के प्रश्न-पत्र के कुछ प्रश्न लीक होने की सूचना प्रदान की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० से वार्ता के दौरान उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि आरोपी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी द्वारा अपनी अभिरक्षा में रखे गये लगभग 380 प्रश्नों को अवैध रूप से अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया है। प्रश्नगत परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न सम्मिलित थे, जिनमें से कुछ प्रश्न आरोपियों को उपलब्ध कराये गये प्रश्नों में सम्मिलित थे। इससे यह विदित होता है कि सम्पूर्ण प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा प्रश्नगत प्रकरण में आरोपियों के विरूद्

#केदार खंडी भाषा उत्तरांचली लिपि पुस्तिका का #विमोचन

Image
देहरादून,(गढ़ संवेदना)। उत्तराखंड की तीनों बोलियों को भाषागत स्वरूप प्राप्त करने के उद्देश्य से सेवानिवृत्त अध्यापक हर्षपति रयाल ने ऐतिहासिक कालजई प्रयास करते हुए केदार खंडी भाषा उत्तरांचली लिपि का एक प्रयास समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया। पुस्तिका का विमोचन ऑफिसर ट्रांजिट हॉस्टल रेस कोर्स में किया गया। विमोचन कार्यक्रम के अतिथि सुप्रसिद्ध लोक गायक मीना राणा एवं लेखक रचनाकार एवं गीतकार डॉ राकेश रयाल, साहित्यकार शिक्षाविद, गीत कार, रचनाकार,वेली राम कंसवाल, शिक्षाविद, साहित्य कार, जगदीश ग्रामीण पत्रकार, शिक्षा विद लेखक, डॉक्टर एस डी जोशी वरिष्ठ फिजिशियन ने कहा कि हमें गर्व महसूस होना चाहिए की हमे अपनी बोली को बोलने के लिए एक सशक्त माध्यम प्राप्त हो गया है। हर्षपति रयाल ने कहा की आज इस लिपि को अपने व्यवहार में लाना होगा,जब व्यवहार में आएगा तभी यह स्वीकार भी किया जाएगा। आज हमे शासन स्तर पर भी स्वीकृत हेतु प्रयास किया जाना चाहिए। अपने उद्बोधन में डॉक्टर डॉक्टर एस डी जोशी जी ने कहा कि आज समाज को उत्तराखंड में बोले जाने वाली बोलियों के प्रति अपना लगाव दिखाने की नितांत आवश्यकता है। अन्यथा एक स

प्रमोद वात्सल्य ने डीजीपी कार्यालय को सौंपे पत्र में सुनाई अपनी व्यथा, मिला जांच कार्यवाही का आश्वासन

Image
देहरादून। बेटे विजय वात्सल्य की मौत के मामले को लेकर अब मृतक के पिता प्रमोद कुमार वात्सल्य ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के यहां अपनी दस्तक दी है और न्याय की गुहार पुलिस के प्रदेश मुखिया से लगाई है। यहां से उन्हें कार्यवाही का आश्वासन मिला है। बीते वर्ष 25 दिसंबर 2022 को हुई अमेरिका के निवासी एनआरआई विजय वात्सल्य की संदिग्ध मानी जा रही मृत्यु का मामला मृतक के पिता प्रमोद कुमार वात्सल्य द्वारा अब पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पहुंचा दिया गया है। प्रदेश के डीजीपी को पत्र के माध्यम से प्रमोद कुमार वात्सल्य द्वारा अपनी पुत्रवधू सुनीता को अपने बेटे विजय वात्सल्य की मौत का दोषी ठहराते हुए यह आरोप पत्र के माध्यम से लगाया है कि करोड़ों की संपत्ति जायदाद मृतक विजय वात्सल्य की रही है, जो कि उसकी पत्नी मेरी पुत्रवधू सुनीता, उसके मायके वाले तथा उसके तथाकथित भतीजे द्वारा संभवत ठिकाने लगाई जा रही है। डीजीपी कार्यालय को दिए गए पत्र के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को प्रमोद कुमार वात्सल्य ने अवगत कराया है कि जिस दिन गत 25 दिसंबर 2022 को उसके बेटे विजय वात्सल्य की संदिग्ध मौत हुई थी, उस दिन विजय वात्सल्

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित

देहरादून,(गढ़ संवेदना)। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की आवश्यक बैठक पवेलियन ग्राउंड देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन प्रदेश सचिव रमेन्द्रसिंह पुण्डीर ने किया। बैठक में अति महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श कर विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। प्रदेश कार्य समिति की बैठक 20 जनवरी को पदम सिंह शिक्षक भवन रेसकोर्स में प्रातः 11 बजे आहूत की गयी है जिसमें समस्त शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव सहित गढवाल व कुमाऊं मण्डल के संगठन सचिव को आमंत्रित किया है। पेन्शनरांे की समस्याओ के समाधान हेतु एक प्रतिनिधि मण्डल डाटा सेन्टर एवं स्वास्थ्य प्राधिकरण में डा.वी.एस.टोलिया निदेशक मेडिकल एवं क्वालिटी से भी मिला तथा पेंशनरो के गोल्डन कार्ड के अंशदान की कटौती के सम्बन्ध मे निम्नांकित समस्याओं की मांग रखी। गोल्डन कार्ड के अंशदान की कटौती जिसके दो गुना व तीन गुना कटौती की गयी है शीघ्र वापस की जाय। गोल्डन कार्ड न चाहने वाले पेंशनरों की जनवरी 2021से की गयी अंशदान कटौती वापस करने की माँग की गयी। जिन पेंशनरों के सितम्बर 2022 मे गोल्डन कार्ड के अं

15 ग्रामपंचायतों के महिला मंगलदलों को सामग्री वितरित की

Image
देहरादून।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को सामुदायिक भवन गुनियाल गांव में विधायक निधि से स्वीकृत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भगवंतपुर, भितरली, क्यारकुली, चंद्रोटी, गंगोल पंडितवाडी, गल्जवाड़ी, पुरकुल गांव, सिगली, गाजियावाला, बिष्ट गांव, बिलासपुर कांडली, हरियावाला खुर्द, पुरोहित वाला सहित 15 ग्राम पंचायतों के महिला मंगलदल की महिलाओं को सामाजिक उपयोग हेतु साज सज्जा की सामग्री वितरित किया। अपने संबोधन में मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा आज महिलाओं ने समूहों के माध्यम से अपने जीवन को नई दिशा दी है। महिलाएं अचार, पापड़, अगरबती, ऊनी वस्त्र, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, डेयरी आदि जैसे अनेक आजीविका उपार्जक कार्य कर रही हैं। सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान और उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कई जन कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा हमारा संकल्प है कि जब राज्य 25 वर्ष का हो तो हम महिला समूहों में कार्य कर रही महिलाओं की आजीविका को दोगुना करेंगे। मंत्री जोशी ने कहा राज्य जब 25 वर्ष का होगा, तब राज्य की करीब 3 लाख

कांग्रेस समेत पूर्ववृति सरकारों ने कभी वनभूलपुरा रेलवे विवाद के हल का प्रयास नहीं कियाः जोशी

देहरादून। भाजपा ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा रेलवे विवाद को कॉंग्रेस पार्टी और उनकी सरकारों की देन बताया, जिन्होंने समय रहते कोई प्रयास नहीं किया और मामला कोर्ट में जाने दिया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने स्पष्ट किया कि पार्टी और सरकार इस पूरे मामले को राजनैतिक चश्मे से नहीं देखती है, मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए सभी पक्षों को उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता श्री जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा है लेकिन कांग्रेस समेत पूर्ववृति सरकारों ने कभी विवाद के हल का प्रयास नहीं किया। आज इस प्रकरण में राजनैतिक बयानबाजी करने वाले कॉंग्रेस के तमाम नेता किसी न किसी रूप में तत्कालीन सरकारों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। ऐसे में उनके अनुशार यदि कुछ गलत हो रहा था तो उन लोगों कोई बीच का रास्ता क्यूँ नहीं निकाला, क्यों मामले को इतने लंबे समय तक अटकाए लटकाये रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा इस पूरे विवाद को राजनैतिक चश्मे से नहीं देखती है और हमारी सरकार की नीति नियत एकदम स्पष्ट है। यह समूचा प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और 5 तारीख को सुप्रीम क

अपर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी से की भेंट

Image
देहरादून। सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत आशीष त्रिपाठी के अपर निदेशक पद पर पदोन्नति होने पर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखन्ड की जिला इकाई देहरादून के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनायंे दी। बधाई देने वालों में यूनियन के प्रदेश महामन्त्री गिरीश पन्त, प्रदेश उपाध्यक्ष जाहिद अली, जिलाध्यक्ष मो0 शाहनजर, जिला महामन्त्री मूलचन्द शीर्षवाल, जिला कोषाध्यक्ष ज्योति भट्ट ध्यानी, अफरोज खॉ, नवीन बधानी व अंकुर शामिल रहे।

हरदा राज मे मंडुआ झंगोरा पर चले भाषण और दूसरी ओर खनन, आबकारी को मिला प्रोत्साहनः चौहान

Image
देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के कोदा झंगोरा के जरिये पहाड़ प्रेम और बेरोजगारों के हितैषी होने के प्रदर्शन को आडंबर करार देते हुए कहा कि वह इस आड़ मे पार्टी हाईकमान मे अपने नंबर बढ़ाने की जुगत मे लगे हैं। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि आज पूर्व सीएम बेरोजगारों की चिंता करते हुए पद यात्रा कर रहे है, लेकिन तब वह चुप आँखे बन्द कर रहे थे, जब राज्य मे नौकरियों से लेकर संसाधन लुट रहे थे। उनके कार्यकाल मे तमाम भर्ती घोटाले हो गए और वह चुपचाप अंजान बनकर रहे। वहीं विधान सभा भर्ती घोटाला भी उनकी नजर मे था और पहले पूर्व विस अध्यक्ष का बचाव और फिर रक्षात्मक मुद्रा मे लौट गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उस काल को घपले घोटालों के काल के रूप मे जाना जाता है। कई बार घड़ियाली आंसू और राजनेतिक वनवास पर जाने की बात कहने वाले हरदा अब खुद को कांग्रेस की राजनीति मे बने रहने के लिए लगातार सियासी नौटंकिया कर रही है। चौहान ने कहा कि उनकी मंडुवा जंगोरा और मेरा गाँव जैसे नारों को खुद कांग्रेसी ही पसंद नही करते। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर वह खुद स्व

राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में प्रतिभाग करेंगे शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत

Image
  देहरादून। सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत राजस्थान के पाली में आयोजित राष्ट्रीय स्काउट्स गाइड्स जम्बूरी में प्रतिभाग कर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ प्रदेश से 500 से अधिक स्काउट्स-गाइड्स, रोवर-रेंजर्स व विभागीय अधिकारी भी राष्ट्रीय जम्बूरी में प्रतिभाग करेंगे। 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइउ जम्बूरी का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू तथा समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जायेगा। प्रोग्रेस विद पीस की थीम के साथ यह कार्यक्रम 04 से 10 जनवरी तक आयोजित होगा। राजस्थान रवाना होने से पहले सूबे के शिक्षा मंत्री एवं स्काउट गाइड्स के स्टेट प्रेजिडेंट डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि राजस्थान के पाली में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी आयोजित हो रही है। 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी का उद्घाटन राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू करेंगी जबकि समारोह का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जम्बूरी में देशभर से करीब 35 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। जिसमें उत्तराखंड से 500 से अधिक स्काउट गाइड्स, रोवर रेंजर्स व विभागीय अधिकारी

उत्तरांचल प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सीएम से की भेंट

Image
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अजय राणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने मुख्यमंत्री धामी को प्रेस क्लब गतिविधियों से अवगत कराया और मुख्यमंत्री धामी ने प्रेस क्लब को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। क्लब कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।