Wednesday, 1 March 2023

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाने वाली तैयारियां एवं व्यवस्थाओं को त्वरित गति से किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ करने के उद्देश्य से केदारनाथ पैदल मार्ग से डीडीएमए द्वारा बर्फ हटाने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया कि यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है जिसके लिए 50 मजदूरों को बर्फ हटाने के कार्य में लगाए गए हैं जिनकी तीन टीमें बनाई गई हैं जो यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थनों से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से कर रहे हैं। सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग राजवीर सिंह चैहान ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों में सड़क किनारे पड़े मलवे को हटाने एवं क्षतिग्रस्त पुस्तों का कार्य तत्परता से किया जा रहा है।

एक साल बीतने के बाद भी अपनी टीम नहीं बना पाने वाले भारत जोड़ने और हाथ से हाथ जोड़ने का दावा कर रहेः भाजपा

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके संगठन नहीं बनाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो एक साल बीतने के बाद भी अपनी टीम नहीं बना पाए वो भारत जोड़ने और हाथ से हाथ जोड़ने का दावा कर रहे हैं। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने व्यंग किया, अपनी टीम के लिए चुन चुन कर योद्धा लाने की बात करने वाले माहरा आज तक ऐसे योग्य पदाधिकारियों को दूरबीन लगाकर भी नही ढूंढ पाए हैं। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए विपिन कैंथोला ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 2024 के चुनावों को लेकर भाजपा के सांगठनिक क्षमता पर निशाना साध रहे हैं, जबकि उनकी हालत यह है कि पद पर बैठे हुए लगभग एक साल बीतने जो आये हैं लेकिन अपनी प्रदेश टीम बनाने की हिम्मत नही जुटा पाए। वे भाजपा संगठन पर बड़े-बड़े बयान देते रहते है, लेकिन जिन योद्धाओं को वो कांग्रेस संगठन के लिए ढूंढ रहे थे उनको वो उनको दूरबीन लगाकर भी 1 साल से नही ढूंढ पाए हैं। श्री कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ तरह तरह की जोड़ो यात्राओं की नोटँकी कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि आज तक अपने कुनबे तक को नही जोड़ पाये हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता जगह जगह यात्रा यात्रा का खेल खेल रहे है। उनके हालत इतने खराब हो गए हैं कि उनके प्रदेश अध्यक्ष के बयान को उनके पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष गम्भीरता से नहीं लेते है ओर उनके बयानों पर ही अक्सर प्रश्नचिन्ह लगाते नजर आते है । उनके नेता व कार्यकर्ता केवल हवा हवाई बयान देते है। आज कांग्रेस के हालात ऐसे हो गये है कि विपक्ष की अपनी भूमिका का निर्वहन तो वह कर नही पाए, लेकिन दूसरे के आंदोलनों की बदौलत अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जरूर लगे है, हालांकि वहाँ भी मुंह की खाते है । श्री कैंथोला ने सलाह देते हुए कहा, उन्हें अपनी पार्टी व संगठन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि दूसरे के बारे में हवाई बयान बाजी करने व दूसरे के कंधो पर बंदूक चलाने से कुछ होने वाला नही है। उत्तराखंड की जनता कांग्रेस को पहले भी कई बार आईना दिखा चुकी है और 2024 में भी दिखाएगी।

देवभूमि बन गयी है अपराधियों की शरणस्थलीः करन माहरा

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में चरमराई हुई कानून व्यवस्था पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज कंाग्रेस मुख्यालय देहरादून में पत्रकार बन्धुओं को सम्बोधित कर राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड प्रदेश वीर स्थली की जगह अपराधियों की शरणस्थली बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों में अपराधी अपराध करके उत्तराखण्ड में शरण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी लचर हो चुकी है कि अगल बगल के पड़ोसी राज्यों के अपराधी आसानी से उत्तराखंड में खुद को सुरक्षित समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड में वात्सल्य परिवार द्वारा भाजपा नेत्री नेहा शर्मा जो भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी भी हैं उन पर हत्या की शाजिस के गम्भीर आरोप लगाये हैं जो अपने आप में गंभीर विषय है। माहरा कहा कि भाजपा के लोग सत्ता के नशे में इतने चूर हो चुके है कि भाजपा नेत्री नेहा शर्मा द्वारा वात्सल्य परिवार को कहा जाता है कि तुम कहीं भी चले जाओ किसी से भी शिकायत करो मुझपर कोई कार्यवाही नही होगी। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में भाजपा के ताकतवर लोग अपराधी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होनें बताया कि विजय वात्सल्य के पिता ने भाजपा नेत्री नेहा शर्मा और अपनी बहू सुनीता वात्सल्य तथा कुछ अन्य लोगों पर जबरदस्ती दाह संस्कार करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि विजय वात्सल्य के पिता को षड्यंत्रकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए 44 दिनों तक लगातर दर दर की ठोकरें खानी पड़ी। महारा ने कहा कि आरोपित महिला विजय वात्सल्य की पत्नी है उसको भाजपा नेत्री नेहा शर्मा द्वारा रसूखदार लोगों से संपर्कों के दम पर संरक्षण दिया जा रहा है और इसके प्रमाण भी कई जगह उपलब्ध हैं। माहरा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेमनगर के तेजेन्दर सिंह नामक युवक पर झाझरा के कुछ युवकों द्वारा 15 फरवरी को जानलेवा हमला किया गया जिसमें तेजेन्दर सिंह को गम्भीर चोटें आई तथा वे 22 फरवरी तक अस्पताल में भर्ती रहे। माहरा ने बताया कि तेजेन्दर सिंह की प्रथम सूचना रिपोर्ट तो दर्ज की गई परन्तु हमलावरों पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। महारा ने बताया कि तेजेंद्र सिंह को न्याय मिलना तो दूर हमलावरों ने जो काउण्टर एफआईआर की है उसमें तेजेन्दर सिंह पर एस.सी., एस.टी. की धारा तथा छेडखानी जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। माहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि पीडित तेजेन्दर सिंह मिर्गी रोग के मरीज भी हैं। माहरा ने कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में कानून का राज समाप्त हो गया है तथा अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं है। माहरा ने अंसल वैली के प्रवीन भारद्वाज (ग्रीन वैली) प्रकरण पर पत्रकार बन्धुओं का ध्यान आर्कषित करते हुए कहा कि प्रवीण भारद्वाज अपनी सोसाईटी ( अंसल ग्रीन वैली) के सचिव है। उन्होंने बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोसाईटी के पार्क पर कब्जा किया जा रहा था। जिसकी शिकायत प्रवीण भारद्वाज द्वारा अधिकारियों से की गयी जिसमें एमडीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाही भी की गयी, उससे आक्रोशित होकर भाजपा मंत्री गणेश जोशी के सहयोगी पुनम नौटियाल और उनके साथियों ने प्रवीण भारद्वाज के घर पर कानून को हाथ में लेकर धावा बोल दिया और जिसमे प्रवीण भारद्वाज भयंकर रूप से चोटिल हो गया। माहरा ने कहा कि एमडीडीए अप्रूव्ड अंसल वैली के सचिव प्रवीन भारद्वाज द्वारा भाजपा मंत्री गणेश जोशी पर आरोप लगाये गये हैं कि उनकी शह पर भारतीय जनता पार्टी के छः पार्षद संजय नौटियाल, कमल थापा, चुन्नी लाल, योगेश घाघट,सतेन्द्र नाथ, भूपेन्द्र कठायत, पुनम नौटियाल इत्यादि सोसाईटी के सार्वजनिक पार्क पर कब्जा करना चाहते थे। प्रवीन भारद्वाज द्वारा अतिक्रमण की शिकायत करने के बाद एमडीडीए द्वारा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया जिसकी रंजिश के चलते उपरोक्त भाजपा के सभी ंपार्षदों द्वारा बस्ती से भीड जुटाकर उनके घर पर धावा बोल दिया गया और उन पर और उनके परिवार पर जानलेवा हमला करवाया गया। माहरा ने कहा कि पीडित भारद्वाज का कहना है कि लगातार उनको तथा उनकी धर्मपत्नी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जिसके चलते उनके बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। और तो और बिना नम्बर प्लेट का बुल्डोजर उनके घर पर ध्वस्तीकरण की नीयत से भेजा गया जिसके साथ नगर निगम के कर्मचारी थे परन्तु महापौर सुनील उनियाल गामा बुल्डोजर भेजे जाने से अनभिज्ञता जता रहे हैं। प्रेसवार्ता के उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने (अंसल ग्रीन वैली) जाकर पीडित भारद्वाज परिवार से मुलाकात की।

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में युवाओं ने लगाई धामी के फैसलों पर मोहर

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामलीला मैदान, हल्द्वानी, में नकल विरोधी कानून लागू करने के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आयोजित आभार रैली में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित एवं परीक्षा में पारदर्शिता हेतु मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि समूह श्गश् की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो। सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाय। इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी। उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे- पी०सी०एस० या अन्य उच्च पद वहाँ भी साक्षात्कार का प्रतिशत ’कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाय। साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा। हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी में युवाओं द्वारा किए गए इस भव्य स्वागत से मैं, अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत के दम पर परीक्षा देने वाले नौजवान के हक पर कोई डाका डाले तो उस बच्चे को और उसके माता पिता को कैसा लगता होगा। आपके हिस्से की सफलता का कोई और लाभ न उठा सके इसके लिए हम कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इन्हीं कदमों के अंर्तगत प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हमने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है। ये कानून नकल माफिया को उसके गिरेबान से पकड़कर , घसीटता हुआ काल कोठरी के अंदर तक ले जायेगा। मेरे युवा साथियों , आप लोग अब निश्चिंत रहें, अब मेरे किसी भी युवा साथी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। आज हल्द्वानी में हजारों की संख्या में युवाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। नकल विरोधी कानून पर युवाओं का जोश देखते ही बनता था। हल्द्वानी में आयोजित आभार रैली में लगभग 10 से 15 हजार युवा थे। नकल विरोधी कानून लाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने के लिए हल्द्वानी में जनसैलाब उमड़ा। वहा मौजूद युवा बोले कि युवा मुख्यमंत्री ही समझ सकता है युवाओं का मुद्दा। सीएम पुष्कर सिंह धामी युवाओं के हित में निर्णय लें रहे हैं। समय पर परिक्षाओं का आयोजन बहुत जरुरी है।

सीएम धामी ने समूह ’ग’ परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त करने की घोषणा की

हल्द्वानी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामलीला मैदान, हल्द्वानी, में नकल विरोधी कानून लागू करने के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित आभार रैली में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि समूह ’ग’ की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो। सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाय। इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी। उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे-पी०सी०एस० या अन्य उच्च पद वहां भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रखा जाएगा। साक्षात्कार के अकों को भी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा। हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी में युवाओं द्वारा किए गए इस भव्य स्वागत से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत के दम पर परीक्षा देने वाले नौजवान के हक पर कोई डाका न डाले सके। युवाओं के हिस्से की सफलता का कोई और लाभ न उठा सके इसके लिए राज्य सरकार कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन्हीं कदमों के अंर्तगत प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सरकार ने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है। ये कानून नकल माफिया को काल कोठरी के अंदर तक ले जायेगा। राज्य सरकार किसी भी युवा साथी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार के लिए राज्य की जनता सर्वोपरि है और हमारा हर एक फैसला जन भावनाओं के आधार पर लिया जा रहा है। समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाए जाने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले वर्ष केदारनाथ की पुण्य भूमि से कहा था कि 21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए आप और हम मिलकर काम कर रहे हैं। राज्य सरकार जनता के हित में सदैव कार्य करने का प्रयास करता रहेगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि आने वाला बजट युवा और रोजगार केंद्रित बजट हो। हम ऐसा बजट लाने का प्रयास करेंगे जो प्रदेश के युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप होगा। हम आने वाला बजट में प्रदेश की माताओं और बहनो को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेंगे और प्रदेश के किसानों को खुशहाली प्रदान करने का भी प्रयास करेंगे।

अवैध खनन की आकस्मिक चेकिंग में निकले डीआईजी/एसएसपी देहरादून

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून बीती देर रात्रि को थाना सहसपुर, थाना सेलाकुई तथा थाना प्रेमनगर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा स्वयं पुलिस पिकेट पर मौजूद रहकर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग का जायजा लिया गया। इस दौरान उनके द्वारा उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगणों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में सूर्यास्त के बाद कोई भी खनन कार्य न हो। यदि किसी थाना क्षेत्र में अवैध खनन अथवा खनन वाहनों की ओवरलोडिंग पाई जाती है तो संबंधित चैकी प्रभारी व थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा के बजट सत्र व राज्यपाल के अभिभाषण की तैयारियों को लेकर एसीएस ने ली बैठक

देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में आगामी विधानसभा बजट सत्र तथा राज्यपाल के अभिभाषण की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। अपर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा बजट सत्र के लिए उचित व्यवस्था करने तथा सभी विभागीय सचिवों को नियोजन, वित्त तथा विधायी विभागों को सम्पूर्ण जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय सचिवों को अपने विभागों में ओनरशिप स्प्रिट के साथ काम करने का आग्रह किया है। बैठक में सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, डॉ राजेश कुमार सहित सभी विभागों के वरिष्ठ उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

सीएम ने सौर ऊर्जा पर आधारित ‘पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया मीट’ में वर्चुअल प्रतिभाग किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आई.आई.टी रूड़की में सौर ऊर्जा पर आधारित ‘पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया मीट-2023’ में खटीमा से वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने आईआईटी रुड़की और पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया की टीम को सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सेमिनार के आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत में वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों को बढ़ावा देकर ऊर्जा के क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा और स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज रूड़की में ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की विकासवादी सोच पर आधारित सेमिनार का आयोजन हो रहा है। सौर ऊर्जा एवं अन्य वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से देश की प्रगति में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा निरन्तर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुकूल मौसम होने के कारण उत्तराखण्ड में सौर ऊर्जा से संबंधित परियोजनाएं विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार सौर ऊर्जा के अपार संसाधनों के उचित प्रयोग से प्रदेश में “ऊर्जा क्रांति“ लाने के लिए प्रयासरत है। उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में ऊर्जा संबंधी जरूरतों को पूर्ण करने हेतु सौर ऊर्जा अत्यंत प्रभावी साबित हो सकती है। सौर ऊर्जा का किफायती दरों पर उपलब्ध होना पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों के निवासियों के लिए अत्यंत फायदेमंद हो सकता है। यही वजह है कि दुर्गम क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का प्रयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के प्रत्येक घर तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो। इसे पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखने वाले महानुभाव सेमिनार के माध्यम से उत्तराखंड में सौर ऊर्जा के कुशल संचालन हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव देंगे। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार एक रोडमैप विकसित करने में मददगार साबित होगा। जिससे हम उत्तराखण्ड राज्य के साथ-साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष में सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से विधायक रूड़की प्रदीप बत्रा, आई.आई.टी रूड़की के निदेशक प्रो. के.के. पन्त, सेमिनार के संयोजक प्रो. सौमित्र सतपति एवं विभिन्न प्रदेशों से आये वैज्ञानिक उपस्थित थे।

डीएम ने बेस चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

पिथौरागढ़। बेस चिकित्सालय के संचालन का कार्य गतिमान है इसी क्रम में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बेस चिकित्सालय में ओपीडी यूनिट शुरू हो गयी है, 03 डायलिसिस मशीन शुरू हो गई है और 04 डायलिसिस मशीन का इंस्टॉलेशन कार्य किया जा रहा है। बेस अस्पताल में नियुक्त डॉक्टरों द्वारा बेस आ रहे मरीजों का उपचार भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जल्द ही बेस चिकित्सालय को 12 डॉक्टर मिलने वाले हैं, जिनके आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया जाएगा।

स्टेटिक ने सेंट्रियो मॉल के साथ मिलकर देहरादून में ईवी चार्जिंग स्टेशन किया तैयार

देहरादून। भारत के सबसे बड़े ईवी चार्जिंग नेटवर्क स्टेटिक ने हाल में पंजाब और राजस्थान में कई चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के बाद अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चार्जिंग स्टेशन पेश किया है। उल्लेखनीय है कि इसे यूनिसन सेंट्रियो मॉल के साथ मिलकर उनके परिसर में बनाया गया है। इस चार्जिंग स्टेशन में 60 किलोवाट क्षमता का तेज डीसी चार्जर लगाया गया है, जो 80 प्रतिशत एसओसी के साथ ई-कार को 40 मिनट में ही चार्ज कर सकता है। इसके अतिरिक्त, 11-11 किलोवाट क्षमता वाले चार पिलर-बेस्ड और पांच कॉम्पैक्ट सर्कल-बेस्ड धीमी गति वाले एसी चार्जर भी लगाए गए हैं। तेज और धीमी गति के इन चार्जर्स का यह मेल भारत में उपलब्ध सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक दो, तीन और चार पहिया वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे दून सिटी और आसपास के क्षेत्रों में सभी इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों की चार्जिंग की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं। छुट्टियां बिताने के लिए देश में सर्वाधिक लोकप्रिय स्थानों में से एक देहरादून में इस चार्जिंग स्टेशन की स्थापना को इस शांत आवासीय शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की गति के लिए बड़ा कदम माना जा सकता है। स्टेटिक के को-फाउंडर और सीटीओ राघव अरोड़ा ने कहा कि कई वर्षों से, देहरादून और आसपास के हिल-स्टेशन न केवल अपने प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत दृश्यों के कारण प्रसिद्ध रहे हैं, बल्कि अपनी साफ हवा और बेहतर जीवन-शैली के लिए भी उन्हें जाना जाता है। हालांकि, हाल के वर्षों में देहरादून को भी देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल किया जाने लगा है। ऐसे में भारत सरकार यहां के लिए हरित और स्थाई गतिशीलता को प्रोत्साहित कर रही है। भारत सरकार के इस दृष्टिकोण के समर्थन के लिए, इस चार्जिंग स्टेशन की स्थापना और उसके बाद पेट्रोल और डीजल आधारित आईसीई वाहनों को छोड़कर ईवी के प्रयोग को मिलने वाले प्रोत्साहन से निसंदेह रूप से शहर और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर कम करने में सहायता मिलेगी।

गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने की धीरेंद्र प्रताप ने की निंदा

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने केंद्र सरकार द्वारा खाना पकाने वाली गैस के दाम बढ़ाए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि गैस के दामों में जिस तेज गति से अभूतपूर्व वृद्धि की गई है उसने आम गरीब जन और मध्यम वर्ग के लोगों की कमर ही तोड़ दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गैस के बढ़े दामों पर पुनर्विचार किए जाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि इस बार जिस तरह से एकदम ₹50 गैस के दामों में वृद्धि की गई है उससे करोड़ों लोगों को धक्का पहुंचा है । जिस पर निश्चय ही सरकार को विचार करना चाहिए और यह जनविरोधी मूल्य वृद्धि तत्काल वापस ली जानी चाहिए।

कई लोगों ने थामा उत्तराखंड क्रांति दल का दामन

देहरादून। उत्तराखंड की कई जानी-मानी हस्तियों ने आज उत्तराखंड क्रांति दल केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की मौजूदगी में उक्रांद का दामन थामा। कई सोशल एक्टिविस्ट, ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट और आरटीआई एक्टिविस्ट ने यूकेडी की सदस्यता लेते हुए क्षेत्रीय दल को मजबूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने का संकल्प जताया। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें माल्यार्पण और बुके देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि दिल्ली वाले दलों के छल को अब सभी गंभीरता से समझ रहे हैं, यही कारण है कि विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दिग्गज लोग राज्य को मजबूत करने के लिए यूकेडी ज्वाइन कर रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जल्दी ही इन सभी सोशल एक्टिविस्ट के साथ मिलकर उत्तराखंड के इंसाफ की लड़ाई को तेज किया जाएगा और स्थानीय मुद्दों को लेकर व्यापक जन अभियान छेड़ा जाएगा। उक्रांद की सदस्यता लेने वालों में ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट और पत्रकार भूपेंद्र कुमार के साथ ही आरटीआई एक्टिविस्ट प्रमोद कुमार डोभाल, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यवीर सिंह, आर्यन क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक राकेश धूलिया, गोदियाल कोचिंग इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष सौरभ गोदियाल, रावत कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर सूरत सिंह रावत, बृजेश जोशी, रोहित शर्मा, राजेश थापा, उम्मेद रावत आदि ने उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल, केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री, केंद्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा, चुनाव संयोजक एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा, गुलिस्ता खानम, मधु सेमवाल, सरोज रावत, महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, लताफत हुसैन, कार्यालय प्रभारी दीपक गैरोला, राजेंद्र पंत, संजय तितोरिया, राजेन्द्र गुसाईं, राजेश्वरी रावत आदि शामिल थे।

पलायन और बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर करेंगे संघर्षः सेठपाल सिंह

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले ने अपनी सक्रियता को बढ़ाने तथा पलायन एवं बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं को उठाकर उनको दूर करने के साथ ही समाधान के लिए संघर्ष करने का बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने आज यहां किशन नगर चैक स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में पलायन एवं बेरोजगारी की जिस तरह से समस्या बढ़ रही है, उससे राज्य का युवा वर्ग बहुत ही ज्यादा परेशान हाल है प् इसलिए प्रदेश के बेरोजगारों, शिक्षित नौजवानों को न्याय दिलाने एवं उनकी ज्वलंत समस्याओं को त्वरित गति से उठाकर समाधान करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले ने बीड़ा उठाने का फैसला लिया है प् उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यह दोनों ही समस्याएं काफी गंभीर एवं ज्वलंत है और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही इन मुद्दों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के पदाधिकारी गण तथा कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर संघर्ष करते हुए समाधान कराने के प्रयास करेंगे प् आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में सेठ पाल सिंह ने कहा कि आने वाले समय में शीघ्र ही हमारी यह पार्टी उत्तराखंड राज्य के अंदर बहुत ही अच्छा विकल्प बनकर उभरेगी प् उन्होंने आगामी नगर निगम के होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले द्वारा पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उनकी यह पार्टी न सिर्फ सत्ता में रही है बल्कि आज केंद्र में भी सरकार के साथ कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि सक्रिय होकर देश भर में अपने कदम जनहित की दिशा में आगे बढ़ाने में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले कामयाब हुई है। उत्तराखंड राज्य के अंदर भी शक्तिशाली होकर उनकी पार्टी जनहित की समस्याओं को उठाते हुए संघर्ष करेगी। सेठपाल सिंह ने यह भी कहा कि शीघ्र ही प्रदेश भर में संपूर्ण कार्यकारिणी का विधिवत रूप से गठन कर दिया जाएगा तथा सदस्यता अभियान चलाकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले को तीव्र गति देते हुए सक्रिय करने का काम किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने कुछ जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की। जिनमें सुमित वेदी को देहरादून का जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसी के साथ अंकित कुमार को हरिद्वार का जिलाध्यक्ष, हरीश पटवाल को रुद्रप्रयाग का जिलाध्यक्ष तथा विनोद भंडारी को टिहरी जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। पत्रकार वार्ता में टिहरी के बनाए गए जिलाध्यक्ष विनोद भंडारी ने राष्ट्रीय पार्टियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता में रहकर हमेशा ही युवाओं, बेरोजगारों को धोखा देकर उनके साथ छल कपट किया है प् उन्होंने पलायन की समस्या को लेकर गंभीरता भी जताई। जबकि देहरादून के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सुमित बेदी ने कहा कि वह युवाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

राज्यपाल के समक्ष दिया ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्यों का प्रस्तुतिकरण

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के समक्ष राजभवन सचिवालय में बुधवार को आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह यादव व जनरल मैनेजर भूपेन्द्र सिंह ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से उपलब्ध करायी। अधिकारियों ने बताया की 125 किलोमीटर की लम्बाई वाली इस रेल लाइन में कुल 12 रेलवे स्टेशन हैं। रेल लाइन में 17 मेन टनल का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 8 टनल का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने अवगत कराया कि अभी तक 37 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में अत्याधुनिक तकनीकों व मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बहुप्रतिक्षित परियोजना है जो उत्तराखण्ड प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आरवीएनएल के अधिकारियों और इस परियोजना में कार्य कर रहे सभी लोगों की प्रशंसा की और कहा कि वे सभी दिन रात कार्य कर रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद इस परियोजना में तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा इस रेल लाइन के बनने से जहां बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम का सफर सुगम हो जाएगा वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा जिस तरह इस परियोजना में आधुनिक तकनीकों की सहायता से कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि इस परियोजना में राज्य सरकार के स्तर से कोई भी सहायता या मदद की जरूरत हो उसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने इस परियोजना में आ रही चुनौतियों व समस्याओं के लिए भी हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ खाद्य प्रसंस्करण संवर्धन रणनीति पर की चर्चा

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ खाद्य प्रसंस्करण संवर्धन रणनीति पर चर्चा की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पर्वतीय क्षेत्रों में छोटी छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिए जाने की बात कही। मुख्य सचिव ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विभिन्न उत्पाद यातायात सुविधाओं के अभाव या मार्गों के अवरुद्ध होने के कारण समय से बाजार में नहीं पहुंच पाते। इससे कृषकों को अत्यधिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस प्रकार की पॉलिसी तैयार की जाए कि खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े सूक्ष्म श्रेणी के छोटे छोटे उद्योगों को अधिक से अधिक वेटेज मिल सके। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका हार्टिकल्चर विभाग को निभानी है। हार्टिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को भी अपनी गतिविधियां बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग को आवश्यकता का समेकन और कच्चे माल के लिए खरीददार उपलब्ध कराए जाने की दिशा पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर अधिक फोकस किए जाने की भी बात कही ताकि रॉ मैटेरियल एक साथ एक जगह पर उपलब्ध हो सके। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा। उन्होंने योजना को सफल बनाने के लिए व्यावहारिक समस्याओं के निराकरण किए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उत्पाद को बढ़ावा देने से पहले उसके बाजार की व्यवस्था और किसानों और अन्य हितधारकों को भी विश्वास में लिया जाए। इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय एवं अपर सचिव रोहित मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Featured Post

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...