Posts

Showing posts from March, 2023

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

Image
हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्ती से बुलडोजर चल रहा है। आज (शनिवार) भी एक बार फिर नगर निगम के एमएनए दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में मेला क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला में स्थित एक बड़े इलाके पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन के पीला पंजा चलाया। अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में की जाएगीनगर निगम पर हरिद्वार को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी है। इसी के तहत हरिद्वार नगर निगम शहर की सूरत संवारने में लग गया है। चाहे मेला क्षेत्र हो या फिर निगम क्षेत्र, हर जगह किए गए अतिक्रमण को नगर निगम पूर्व में चिन्हित कर चुका है। चिन्हित किए गए तमाम अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। आज सुबह रोड़ी बेलवाला इलाके में नगर निगम प्रशासन ने अपना पीला पंजा उतार दिया। इस इलाके में नगर निगम पूर्व में कई बार नोटिस जारी की लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील कर चुका है। इसके बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाए। जिसको लेकर आज नगर निगम ने प्रशासन और पुलिस टीम के साथ अतिक्रम

उत्तराखंड में 28 मार्च को होगी जी 20 की पहली बैठक

Image
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में आगामी 28 से 30 मार्च के बीच आयोजित होने वाली जी 20 बैठक की तैयारियां अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जी 20 बैठक की तैयारियों में जुटी हुई है। राज्य सरकार के लेकर केंद्र सरकार तक के मंत्री जी 20 बैठक की तैयारियों का पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। शनिवार 25 मार्च को नैनीताल-उधमसिंहनगर के सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रामनगर पहुंचे और 20 बैठक की तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को जहां कुछ कमियां दिखी, उसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए। केंद्रीय मंत्री ने कोसी बैराज के सौंदर्यीकरण के साथ ही महाविद्यालय और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने जा रही जी-20 की बैठक देश में नया इतिहास लिखने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस में भाग लेने वाले मेहमानों का स्वागत करने

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार पहुंचकर संतों से भेंटकर लिया आशीर्वाद

Image
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी जी महाराज, शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य जी स्वामी राजेश्वराश्रम जी महाराज और निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह जी से भेंट की और संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया।

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने को रूरल इनक्यूबेटर बिजनेस की मुख्य भूमिका

Image
देहरादून। यूसर्क द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत समाजसेवी गीता धामी द्वारा यूसर्क के द्वितीय महिला प्रयोग धर्मी सम्मान एवं दिव्य हिमगिरि के हिमालयी नारी शक्ति सम्मान प्रदान किए गए। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन सांइस टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय विज्ञान प्रयोग धर्मी महिला सम्मान 2023 एवं पांचवा हिमालयी नारी शक्ति सम्मान 2023 का आयोजन देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा उत्तराखंड राज्य की महिलाओं के स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों के अंतर्गत राज्य के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिनमें 10 उद्यमिता विकास केंद्रों की स्थापना की गई है। प्रोफेसर अनीता रावत ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना के विकास एवं उद्यमशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में कुल 26 प्रयोगश

बैठक में डीएम ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Image
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद में विभिन्न विभागों की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों, राजस्व, वन, स्वास्थ्य, पेयजल निगम, सिंचाई आदि सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अपने-अपने विभाग से संबंधित भूमि का ब्यौरा एकत्रित करने के साथ ही भूमि की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जहां पर लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है वहां अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु संबंधित विभागों द्वारा संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि सभी संबंधित विभाग प्रत्येक माह विभागीय भूमि संपत्ति का स्थलीय निरीक्षण करते रहे तथा जहां पर अवैध कब्जा हो रहा हो उसे हटाने के पूरे प्रयास किए जाएं। जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्दे

केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर डीएम ने ली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा

Image
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चंद्रापुरी से गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव तक स्थलीय निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निरीक्षण में उपस्थित अधिकारियों जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, डीडीएमए, सुलभ, पेयजल, विद्युत आदि विभागों को निर्देश दिए हैं कि उनके स्तर पर यात्रा व्यवस्थाओं में जो भी मरम्मत कार्य एवं निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाए हैं उन कार्यों को हर हाल में 15 अप्रैल, 2023 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चंद्रापुरी में जो पुल पर रैलिंग का कार्य किया जाना है उसे तत्परता से पूरा किया जाए। इसके साथ ही जिन दुकानों का अधिग्रहण किया गया है उन दुकानों का भी तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि यात्रा के दौरान जाम की स्थिति न बने। इसके साथ ही कुंड से गौरीकुंड तक

बीडीसी जखोली की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाए बिजली, पानी व सड़क से जुड़ी समस्याएं

Image
रुद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार जखोली में आयोजित की गई। इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी। शनिवार को क्षेत्र पंचायत की आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य, बरसिर राजेश्वरी देवी ने जखोली चैरा मोटर मार्ग के ग्राम सभा कपणियां से बच्चवाड तक पानी की निकासी हेतु पक्की नाली का निर्माण करने के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत ललूडी शीला भण्डारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललूडी भवन मरम्मतीकरण, शौचालय व गैस चूल्हा की आवश्यकता के संबंध मे, प्रधान ग्राम पंचायत डंगवाल गांव पुरुषोत्तम लाल ने राजस्व ग्राम घणत गांव में आंगनवाडी भवन बनाने व राजकीय प्राथमिक विद्यालय डंगवाल गांव विद्यालय भवन पुर्ननिर्माण के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत नरेन्द्र सिंह रावत ने खेल मैदान बगड के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण, प्रधान ग्राम पंचायत लड़ियासू ने लखपत लाल ने नवनिर्माण भवन आंगनवाडी व मिलन केन्द्र पंच

जी-20 के प्रति जागरूकता को ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव’ पर हुआ कार्यक्रम का आयोजनज

Image
नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आतंरिक मूल्यांकन आश्वासन समिति के बैनरतले जी-20 के प्रति जागरूकता हेतु वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉ मैत्रेयी थपलियाल, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी ने भारत के जी-20 सम्मेलन के आयोजन के मायनों और भारत के बढ़ते कद पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भारत के आर्थिक शक्ति के रूप उभरते परिदृश्य को छात्रों को रोचक ढंग से बताया और साथ ही इस समूह के सामाजिक दायित्वों के परिदृश्य में भारत के योगदान और सार्थक पहल पर भी अपना पक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्बोधित हुए कहा कि विश्व पटल पर भारत ने अपनी आर्थिकी और युवा शक्ति के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनायी है। आज भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थओं में शुमार है। ये बड़े ही गौरव का विषय है कि इस बार जी -20 की मेजबानी का दायित्व भारत को सौपा गया है और ऐ

आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए

Image
देहरादून। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भूतपूर्व सैनिक के आश्रित बच्चों को खेल एवं उच्च शिक्षा के लिए उपनल द्वारा आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। गौरतलब है कि भूतपूर्व सैनिक हवलदार प्रेम कुमार क्षेत्री भारतीय सेना से नवम्बर 2017 को सेवानिवृत हुए। इनकी पुत्री कुमारी वर्षा क्षेत्री जो कि ऋषिकेश में एक निजी संस्थान में बी०डी०एस० (चार वर्षीय) डिग्री कोर्स कर रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ न होने के कारणवश परिवार को कॉलेज फीस चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके दृष्टिगत पूर्व सैनिक पृष्ठ भूमि को ध्यान में रखते हुए उपनल के सी.एस.आर. मद से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कुमारी वर्षा क्षेत्री को रूपये एक लाख की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किया। इसी प्रकार, अभीषा चैहान पुत्री सूबेदार मेजर आर० एस० चैहान (अ0प्रा0) को एक सैनिक पुत्री होने के साथ-साथ प्रतिभावान खिलाड़ी को मध्यनजर रखते हुए उपनल द्वारा खेल कूद एवं उच्च शिक्षा के लिए रूपये एक लाख का आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। बताते चले कि पूर्व में भी अभीषा चैहान ने पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स, गुलमर्

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की कांगेसियों ने की निन्दार

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन मथुरा दत्त जोशी की अध्यक्षता एवं महामंत्री प्रशासन विजय सारस्वत, मीडिया प्रभारी पी. के. अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, महामंत्री नवीन जोशी, प्रवक्ता राजेश चमोली, शीशपाल सिह बिष्ट, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, नीरज त्यागी, नवनीत सती की उपस्थित में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त किये जाने पर मोदी सरकार के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह अच्छा संदेश नही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की यह नीति रही है कि जो जन सरोकारों से संबंधित समस्याओं को उठायेगा उसे किसी ना किसी तरह से परेशान किया जा रहा है किसी को ईडी का डर किसी को सीबीआई का डर दिखाकर देश के लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि बाबा सहाब भीमराव अम्बेदकर द्वारा दिये गये सं

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेसियों में आक्रोश

हल्द्वानी। केरल के वायनाड लोकसभा सीट के सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस आक्रोशित है। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज गेट के सामने यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। हल्द्वानी में प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया। यूथ कांग्रेस ने कहा अडानी के खिलाफ जो आवाज राहुल गांधी उठा रहे थे, उसको दबाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार लगातार अडानी को बचाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस कानूनी और राजनीतिक लड़ाई जारी रखेगी। यह सब इसलिए किया जा रहा है कि राहुल गांधी संसद में किसी भी तरह का कोई सवाल न कर सकें। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाने का काम कर रही है। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। यूथ कांग्रेस कार्यकर्त

हिमगिरी जी विश्वविद्यालय में उन्नत कृषि एवं राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम आयोजित

Image
देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित शीशमबाड़ा में हिमगिरी जी विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में उन्नत कृषि एवं राष्ट्रीय विकास पर कृषि जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कृषि हमेशा किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है, जो खाद्य सुरक्षा, रोजगार और आर्थिक विकास में योगदान देता है और हम सब जानते ही हैं कि भारत कृषि प्रधान देश है। उन्नत कृषि, आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक तकनीकों के समावेश के साथ, हाल के दिनों में राष्ट्रीय विकास के पीछे एक प्रेरक शक्ति बन गई है। मंत्री जोशी ने कहा उन्नत कृषि पद्धतियों के उपयोग ने किसानों को उनकी उत्पादकता बढ़ाने, लागत कम करने और उनकी उपज की गुणवत्ता में सुधार करने में सक्षम बनाया है, जिससे देश के समग्र विकास में योगदान मिला है। उन्होंने कहा 2050 तक दुनिया की आबादी लगभग 10 अरब तक पहुंचने का अनुमान है, भोजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए खाद्य उत्पादन में वृद्धि की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार भी राज्य के विभिन्न व

ओबीसी समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में भाजपा में हुए शामिल

Image
देहरादून। राहुल गांधी प्रकरण में ओबीसी समाज के अपमान से नाराज होकर बड़ी संख्या में उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जनपद से कांग्रेस समेत विभिन्न दलों से जुड़े ओबीसी समाज के प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी जिस तरह कांग्रेसी युवराज का अहंकार कम नहीं हो रहा है उससे आने वाले दिनों में कांग्रेस का ओबीसी समेत सभी पिछड़ी जातिविहीन होना तय है । पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने उत्तरकाशी के रवांई-बड़कोट व रुड़की विकास नगर क्षेत्र से आए ओबीसी समाज और हरिद्वार, चमोली व देहरादून के सैकड़ों वरिष्ठ राजनीतिक कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर एवं गले मे पटका डालकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर उन्होंने सभी नवांगतुक लोगों का संगठन में स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व सीएम धामी के नेतृत्व के चलते प्रदेश में भाजपा में शामिल होने वालों का सिलसिला पहले ही लगातार

राजपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर

Image
देहरादून। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हंै। जिसके अन्तर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज विधानसभा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत अमरीक हाॅल, रेसकोर्स गुरू गोविन्द सिंह चैक में विधायक राजपुर खजानदास की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है।बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल के माध्यम से अपने-विभाग से सम्बन्धित जानकारी जनमानस को दी गई। बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे। विधायक द्वारा स्टाॅल का निरीक्षण किया इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य जांच कराई। इस दौरान माननीय विधायक ने कन्याओं का पूजन भी किया। माननीय विधायक राजपुर ने खजानदास ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्या का उन्ही के क्षेत्र में निस्तारण हो इसके लिए उन्ह

मंत्री जोशी बोले, अर्द्धसैनिक बलों को भी उपनल से सेवायोजित करने पर विचार किया जायेगा

Image
देहरादून। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून के कारगी चैक स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में असम राईफल्स के 189वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। पूर्व सैनिकों द्वारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का भव्य रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को 189वें स्थापना दिवस की बधाई भी दी। मंत्री ने शहीदों को स्मरण कर नमन करते हुए कहा कि असम राईफल्स देश की सबसे पुरानी अर्धसैनिक बल है। इस बल का गौरव पूर्ण इतिहास रहा है, इस बल ने प्रथम विश्वयुद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध की लड़ाई में शामिल होकर गौरव पूर्ण इतिहास लिखा है। यह बल नार्थ ईस्ट में सीमा सुरक्षा, आन्तरिक उग्रवाद को दबाने के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवायें दे रहा है। इस बल ने 1962 की लड़ाई 1971 की लड़ाई में भी आर्मी के साथ कन्धे से कन्धे मिलाकर काम किया हैं और देश के सबसे ज्यादा वीरता पदक से सम्मानित है। उन्होंने कहा यह देश की पहला ऐसा अर्द्धसैनिक बल है, जिसका आपरेशन कमाण्ड आर्मी के साथ-स

संविधान और न्यायिक निर्णय का मखौल उड़ा रही कांग्रेसः चौहान

Image
देहरादून। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी की सदस्यता के मामले मे संविधान और न्यायिक निर्णय का मखौल उड़ा रही है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि पार्टी पहले भी स्पष्ट कर चुकी है कि इस मामले मे भाजपा की कोई भूमिका नही है और यह राहुल गांधी और शिकायत कर्ता के बीच का मामला है तथा अदालत ने निर्णय दिया है। सर्वदलीय बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदत है कि अपनी हर गलती के लिए दोष भाजपा सरकार पर मढ दे। यह मामला अदालत मे आज नहीं, बल्कि 3 साल से चल रहा था और कांग्रेस भी इसके अंजाम से वाकिफ थी। अदालत के निर्णय के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उन्हे सदस्यता निरस्त होने के निर्णय का सामना करना पड़ा, लेकिन कांग्रेस अपने अहंकार को नही त्याग पा रही है। देश मे अदालते अपना निर्णय देगी तो कांग्रेस कब तक इस तरह से सरकार को वजह बताएगी। अदालत ने पूरे साक्ष्यों के आधार पर ही निर्णय दिया होगा और उसके निर्णय मे किसी को हस्तक्षेप करने की न तो इजाजत है और सबको सम्मान करना जरूरी है। हालांकि राहुल पर इस तरह के कई मामले अदालतों मे चल रहे हैं। चैहान ने कहा कि

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को न्यायालय से लगाई गुहार

Image
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट पर शीघ्र कार्रवाई सार्वजनिक करने को उच्च न्यायालय को पत्र प्रेषित कर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई का आग्रह किया है। नेगी ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के सहकारी बैंकों में 423 चतुर्थ श्रेणी (सहयोगी/गार्ड) कर्मचारियों की भर्ती कराई गई थी, जिसमें देहरादून, अल्मोड़ा व उधम सिंह नगर जनपद में बड़े पैमाने पर जालसाजों ने भर्ती घोटाले को अंजाम दिया था, जिसको लेकर सरकार ने 01 अप्रैल 2022 को जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे। उक्त कमेटी ने अक्टूबर 2022 को रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी, लेकिन चार-पांच माह बीतने के बाद भी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया। नेगी ने कहा कि उक्त भर्तियों में एक पद 10 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक बेचा गया था, जिसकी पुष्टि जालसाजों व नौकरी पाए अभ्यर्थियों के बैंक खातों में हुए लेनदेन की डिटेल से पुष्टि की जा सकती है द्य इन घोटाले बाजों ने अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ बैंक में कार्यरत अधिकारियोंध् कर्मचारियों के र

सीएम ने दिव्या नेगी को किया सम्मानित

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी को सम्मानित किया। दिव्या नेगी ने नई दिल्ली में नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में भारत में जी-20 का प्रतिनिधित्व एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य विषय पर भाषण दिया था, जिसे काफी सराहना मिली। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिव्या नेगी को राज्य सरकार की उपलब्धि पर आधारित पुस्तक ’एक साल नई मिसाल’ एवं ’मोदी/20 ड्रीम मीट डिलीवरी’ पुस्तक भेंट की।

डोली यात्रा के दौरान चिन्हित 254 देवालयों को तीर्थाटन सर्किट में शामिल करने की मांग

Image
देहरादून। विश्वनाथ-जगदीशिला तीर्थाटन समिति ने विश्वनाथ-जगदीशिला डोली रथ यात्रा द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड भ्रमण के दौरान गढ़वाल एवं कमाऊं में चिन्हित 254 देवालयों का तीर्थाटन सर्किट में चयन किए जाने एवं पर्यटन गाइड पुस्तक में नाम शामिल किए जाने की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से की है। समिति ने इस संबंध में सीएम व पर्यटन मंत्री को समिति द्वारा डोली यात्रा के दौरान चिन्हित किए गए 254 देवालयों की सूची सौंपी है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्वनाथ-जगदीशिला डोली यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि विश्वनाथ-जगदीशिला डोली रथ यात्रा विगत 23 वर्षों से टिहरी गढ़वाल में गुरु वशिष्ट की तपस्थली एवं व्यवहारिक वेदांत के धनी स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली विशोन पर्वत से 30 दिवसीय देवदर्शन यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड में विश्व शांति की कामना एवं देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम के अलावा हजार धाम स्थापित करने व देव संस्कृति की रक्षा के लिए गंगा दशहरा के पर्व पर आयोजित की जाती है। यह यात्रा उत्तराखंड में 10 हजार 5 सौ किलोमी

राहुल गांधी की संसद सदस्यता सामाप्त किए जाने के विरोध में 26 मार्च को कांग्रेस ब्लाॅक व जिला मुख्यालयों में देगी धरना

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ससंद की सदस्यता को सामाप्त किये जाने के विरोध में 26 मार्च को प्रातः 10.00 बजे से सांय काल तक प्रदेश के समस्त जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष भाजपा सरकार की बुद्वि-शुद्वि के लिए एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि भाजपा देश में अलोकत्रांत्रित तरीके से विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है भविष्य में यह कदम स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक सिद्व होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष की आवाज को लगातार दबाने का प्रयत्न कर रही है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने नाकामियों को छुपाने के लिए ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर विपक्ष को डराने और धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कां्रग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज को उठाने का काम करेगी। श्री सारस्वत ने कहा कि भाजपा कहती थी कि कांग्रेस मुक्त भारत होगा तो तभी अच्छे दिन आयेंगे लेकिन विगत नौ वर्षो से भाजपा सरकार ने देश को महंगाई और बेरोजगारी के मकड़

सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के लिए बरदान बने नेक व्यक्ति

Image
देहरादून। भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिनमें 1.5 लाख लोगों की जान जाती है। सड़क दुर्घटना एक ऐसी घटना है जिसमें अकारण ही व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु वर्ष 2012 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी, जिसमें न्यायालय से अनुरोध किया गया था कि वे घायलों की मदद के लिए नेक व्यक्तियों को सुरक्षित रखें। इस सन्दर्भ में मार्च 2016 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और नेक व्यक्ति को परिभाषित किया गया है। एक नेक व्यक्ति वह है, जो अच्छे विश्वास में, बिना किसी भुगतान या इनाम की उम्मीद के और बिना किसी देखभाल या विशेष संबंध के, स्वेच्छा से दुर्घटना या दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को तत्काल सहायता या आपातकालीन देखभाल चिकित्सा देने के लिए आगे आता है। निदेशालय यातायात के स्तर से पुरस्कार राशि वितरित किये जाने के हेतु धनराशि आवंटित की गयी है जिस क्रम में आज शनिवार को अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा जनपद देहरादून में विभिन्न स्थलों पर घटित सड़क दुर्घ

पूर्व कर्नल सहित कई सैन्य अफसर यूकेडी में शामिल हुए

Image
देहरादून। भारतीय सेना के पूर्व कर्नल, कैप्टन और सूबेदार मेजर आदि स्थानीय हितों के लिए संघर्ष करने के संकल्प के साथ उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो गए। पूर्व सैनिक कर्नल सुनील कोटनाला, कैप्टन चंद्रमोहन गढ़िया, सूबेदार खुशहाल सिंह गढ़िया, कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत, सूबेदार मेजर महिपाल सिंह पुंडीर, हरीश पंत आदि ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी तथा संरक्षक दिवाकर भट्ट ने उनका माल्यार्पण कर सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर पार्टी के संरक्षक बीडी रतूड़ी, त्रिवेंद्र पंवार, सुरेंद्र कुकरेती आदि ने नवनियुक्त सदस्यों का बुके आदि देकर स्वागत किया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि भाजपा सेना को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है। अब पूर्व सैनिक उत्तराखंड को संवारने के संकल्प के साथ यूकेडी की सदस्यता ले रहे हैं। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पूर्व सैन्य अधिकारियों के यूकेडी में आने से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक यूकेडी से जुड़ेंगे। यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि एक तरफ हमारे सैनिक सीमा पर एक-एक

आढ़त बाजार स्थानातंरित किए जाने को लेकर डीएम ने व्यापारियों व अधिकारियों के साथ की बैठक

Image
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आढ़त बाजार स्थानातंरित किए जाने के संबंध में व्यापारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आढ़त बाजार सड़क चैड़ीकरण हेतु शासकीय एवं व्यक्तिगत संपत्तियों का चिन्ह्नीकरण करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापारियों ने आढत बाजार स्थानान्तरण प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आढ़त बाजार को स्थानातंरित किए जाने वाले स्थान पर मूलभूत सुविधाओं को भी ध्यान में रखकर ले आउट बनाने तथा नवनिर्मित आढ़त बाजार परिसर में सड़क 30 मीटर से कम न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आढ़त बाजार स्थानातंरण योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिए कि आढ़त बाजार चैड़ीकरण में जिन विभागों की संपत्ति आ रही है उनको पत्राचार करें, तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कार्यों की स

लंबित वादों के निस्तारण को एमडीडीए ने आयोजित किया शमन कैंप

Image
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत लंबित वादों के निस्तारण के लिए व स्वीकृत मानचित्रों में आंशिक विचलन से भवनों को शमन कराने के उद्देश्य से शमन कैंप का आयोजन किया गया। एमडीडीए के नवनियुक्त उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी द्वारा माह के प्रत्येक शनिवार को विभिन्न सेक्टरों में वादों के निस्तारण को शमन कैंप आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में एमडीडीए द्वारा शमन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शमन कैंप के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। शनिवार को प्राधिकरण कार्यालय में सेक्टर 6 व 7 से संबंधित सभी प्रकार के आवासीय व गैर आवासीय वाद पत्रावलियों से संबंधित शमन कैंप का आयोजन किया गया। मानचित्र शमन कैंप में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सचिव संयुक्त सचिव के अतिरिक्त एचसीएस राणा अधीक्षण अभियंता, अजय माथुर अधिशासी अभियंता, अजय मलिक सहायक अभियंता व अन्य सहायक अभियंताओं एवं अवर अभियंता व वाद लिपिक उपस्थित रहे। बारिष के बावजूद शमन कैंप में लगभग 25 से 30 आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सुनवाई उपरांत उनसे संबंधित वादों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए 21 प

चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के लिए 50 हेल्थ ए.टी.एम. का अनुबन्ध हस्ताक्षरित

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं निदेशक कार्पोरेट अफेयर एण्ड सी.एस.आर. हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज के मध्य 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में हेल्थ ए.टी.एम. की सुविधा होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। चारधाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढीकरण के लिए यह एक अच्छा कदम होगा। मुख्यमंत्री ने मानस खण्ड स्थित पवित्र स्थानों मानसरोवर यात्रा, बैजनाथ धाम, कैंची धाम, पूर्णागिरी, चितई धाम के लिए भी हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज हेल्थ ए.टी.एम. सुविधा प्रदान करने की अपेक्षा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केदारखण्ड की तर्ज पर मानस खण्ड हेतु भी सी.एस.आर. के अन्तर्गत ये सेवायें हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज जनहित में प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थी राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत

Image
देहरादून। श्री गुरु राम पब्लिक स्कूल के एक छात्र व एक छात्रा को राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया है। पेट्रोलियम कंसरवेशन रिसर्च एसोएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब शाखा के ग्यारहवीं के छात्र प्रियांशू कंडवाल एवम् दसवीं की छात्रा निकुंज शर्मा को नकद पुरस्कार से नवाजा गया। स्कूल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दोनांे बच्चों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य कविता सिंह ने दी। प्रधानाचार्य ने बताया कुछ दिन पूर्व पेट्रोलियम कंसरवेशन रिसर्च एसोसिएशन की ओर से ऑन लाइन निबंध लेखन प्रतियोगता का आयोजन किया गया था। निबंध लेखन प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उत्कृष्ट लेखन शैली के निबंधों को एसोसिएशन की ओर से पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के दोनों छात्रों के निबंध को एसोसिएशन के ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित किया गया है। ऐसोसिएशन ने दोनों छात्र

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

Image
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाने वाली तैयारियां एवं व्यवस्थाओं को त्वरित गति से किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ करने के उद्देश्य से केदारनाथ पैदल मार्ग से डीडीएमए द्वारा बर्फ हटाने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया कि यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है जिसके लिए 50 मजदूरों को बर्फ हटाने के कार्य में लगाए गए हैं जिनकी तीन

एक साल बीतने के बाद भी अपनी टीम नहीं बना पाने वाले भारत जोड़ने और हाथ से हाथ जोड़ने का दावा कर रहेः भाजपा

Image
देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके संगठन नहीं बनाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो एक साल बीतने के बाद भी अपनी टीम नहीं बना पाए वो भारत जोड़ने और हाथ से हाथ जोड़ने का दावा कर रहे हैं। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने व्यंग किया, अपनी टीम के लिए चुन चुन कर योद्धा लाने की बात करने वाले माहरा आज तक ऐसे योग्य पदाधिकारियों को दूरबीन लगाकर भी नही ढूंढ पाए हैं। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए विपिन कैंथोला ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 2024 के चुनावों को लेकर भाजपा के सांगठनिक क्षमता पर निशाना साध रहे हैं, जबकि उनकी हालत यह है कि पद पर बैठे हुए लगभग एक साल बीतने जो आये हैं लेकिन अपनी प्रदेश टीम बनाने की हिम्मत नही जुटा पाए। वे भाजपा संगठन पर बड़े-बड़े बयान देते रहते है, लेकिन जिन योद्धाओं को वो कांग्रेस संगठन के लिए ढूंढ रहे थे उनको वो उनको दूरबीन लगाकर भी 1 साल से नही ढूंढ पाए हैं। श्री कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ तरह तरह की जोड़ो यात्राओं की नोटँकी कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि आज तक अपने कुनबे तक को नही जोड़ पाये हैं। कांग्रेस पार्टी

देवभूमि बन गयी है अपराधियों की शरणस्थलीः करन माहरा

Image
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में चरमराई हुई कानून व्यवस्था पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज कंाग्रेस मुख्यालय देहरादून में पत्रकार बन्धुओं को सम्बोधित कर राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड प्रदेश वीर स्थली की जगह अपराधियों की शरणस्थली बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों में अपराधी अपराध करके उत्तराखण्ड में शरण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी लचर हो चुकी है कि अगल बगल के पड़ोसी राज्यों के अपराधी आसानी से उत्तराखंड में खुद को सुरक्षित समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड में वात्सल्य परिवार द्वारा भाजपा नेत्री नेहा शर्मा जो भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी भी हैं उन पर हत्या की शाजिस के गम्भीर आरोप लगाये हैं जो अपने आप में गंभीर विषय है। माहरा कहा कि भाजपा के लोग सत्ता के नशे में इतने चूर हो चुके है कि भाजपा नेत्री नेहा शर्मा द्वारा वात्सल्य परिवार को कहा जाता है कि तुम कहीं भी चले जाओ किसी से भी शिकायत करो मुझपर कोई कार्यवाही नही होगी। उन्होंने बताया कि इस हत्याक

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में युवाओं ने लगाई धामी के फैसलों पर मोहर

Image
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामलीला मैदान, हल्द्वानी, में नकल विरोधी कानून लागू करने के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आयोजित आभार रैली में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित एवं परीक्षा में पारदर्शिता हेतु मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि समूह श्गश् की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो। सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाय। इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी। उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे- पी०सी०एस० या अन्य उच्च पद वहाँ भी साक्षात्कार का प्रतिशत ’कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाय। साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा। हजारों की संख्या में मौजूद युव

सीएम धामी ने समूह ’ग’ परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त करने की घोषणा की

Image
हल्द्वानी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामलीला मैदान, हल्द्वानी, में नकल विरोधी कानून लागू करने के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित आभार रैली में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि समूह ’ग’ की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो। सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाय। इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी। उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे-पी०सी०एस० या अन्य उच्च पद वहां भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रखा जाएगा। साक्षात्कार के अकों को भी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा। हजारों की संख्या में मौजूद

अवैध खनन की आकस्मिक चेकिंग में निकले डीआईजी/एसएसपी देहरादून

Image
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून बीती देर रात्रि को थाना सहसपुर, थाना सेलाकुई तथा थाना प्रेमनगर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा स्वयं पुलिस पिकेट पर मौजूद रहकर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग का जायजा लिया गया। इस दौरान उनके द्वारा उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगणों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में सूर्यास्त के बाद कोई भी खनन कार्य न हो। यदि किसी थाना क्षेत्र में अवैध खनन अथवा खनन वाहनों की ओवरलोडिंग पाई जाती है तो संबंधित चैकी प्रभारी व थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा के बजट सत्र व राज्यपाल के अभिभाषण की तैयारियों को लेकर एसीएस ने ली बैठक

Image
देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में आगामी विधानसभा बजट सत्र तथा राज्यपाल के अभिभाषण की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। अपर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा बजट सत्र के लिए उचित व्यवस्था करने तथा सभी विभागीय सचिवों को नियोजन, वित्त तथा विधायी विभागों को सम्पूर्ण जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय सचिवों को अपने विभागों में ओनरशिप स्प्रिट के साथ काम करने का आग्रह किया है। बैठक में सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, डॉ राजेश कुमार सहित सभी विभागों के वरिष्ठ उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

सीएम ने सौर ऊर्जा पर आधारित ‘पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया मीट’ में वर्चुअल प्रतिभाग किया

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आई.आई.टी रूड़की में सौर ऊर्जा पर आधारित ‘पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया मीट-2023’ में खटीमा से वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने आईआईटी रुड़की और पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया की टीम को सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सेमिनार के आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत में वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों को बढ़ावा देकर ऊर्जा के क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा और स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज रूड़की में ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की विकासवादी सोच पर आधारित सेमिनार का आयोजन हो रहा है। सौर ऊर्जा एवं अन्य वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से देश की प्रगति में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा निरन्तर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुकूल मौसम होने के कारण उत्तराखण्ड में सौर ऊर्जा से संबंधित परियोजनाएं विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार सौर ऊर्जा के अपार संसाधनों के उचित प्रयोग से प्रदेश में “ऊर्जा क्रांति“ लाने के लिए प्रयासरत है। उत्तर

डीएम ने बेस चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Image
पिथौरागढ़। बेस चिकित्सालय के संचालन का कार्य गतिमान है इसी क्रम में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बेस चिकित्सालय में ओपीडी यूनिट शुरू हो गयी है, 03 डायलिसिस मशीन शुरू हो गई है और 04 डायलिसिस मशीन का इंस्टॉलेशन कार्य किया जा रहा है। बेस अस्पताल में नियुक्त डॉक्टरों द्वारा बेस आ रहे मरीजों का उपचार भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जल्द ही बेस चिकित्सालय को 12 डॉक्टर मिलने वाले हैं, जिनके आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया जाएगा।

स्टेटिक ने सेंट्रियो मॉल के साथ मिलकर देहरादून में ईवी चार्जिंग स्टेशन किया तैयार

देहरादून। भारत के सबसे बड़े ईवी चार्जिंग नेटवर्क स्टेटिक ने हाल में पंजाब और राजस्थान में कई चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के बाद अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चार्जिंग स्टेशन पेश किया है। उल्लेखनीय है कि इसे यूनिसन सेंट्रियो मॉल के साथ मिलकर उनके परिसर में बनाया गया है। इस चार्जिंग स्टेशन में 60 किलोवाट क्षमता का तेज डीसी चार्जर लगाया गया है, जो 80 प्रतिशत एसओसी के साथ ई-कार को 40 मिनट में ही चार्ज कर सकता है। इसके अतिरिक्त, 11-11 किलोवाट क्षमता वाले चार पिलर-बेस्ड और पांच कॉम्पैक्ट सर्कल-बेस्ड धीमी गति वाले एसी चार्जर भी लगाए गए हैं। तेज और धीमी गति के इन चार्जर्स का यह मेल भारत में उपलब्ध सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक दो, तीन और चार पहिया वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे दून सिटी और आसपास के क्षेत्रों में सभी इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों की चार्जिंग की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं। छुट्टियां बिताने के लिए देश में सर्वाधिक लोकप्रिय स्थानों में से एक देहरादून में इस चार्जिंग स्टेशन की स्थापना को इस शांत आवासीय शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की गति के लिए बड़ा कदम माना जा सकता है। स्

गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने की धीरेंद्र प्रताप ने की निंदा

Image
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने केंद्र सरकार द्वारा खाना पकाने वाली गैस के दाम बढ़ाए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि गैस के दामों में जिस तेज गति से अभूतपूर्व वृद्धि की गई है उसने आम गरीब जन और मध्यम वर्ग के लोगों की कमर ही तोड़ दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गैस के बढ़े दामों पर पुनर्विचार किए जाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि इस बार जिस तरह से एकदम ₹50 गैस के दामों में वृद्धि की गई है उससे करोड़ों लोगों को धक्का पहुंचा है । जिस पर निश्चय ही सरकार को विचार करना चाहिए और यह जनविरोधी मूल्य वृद्धि तत्काल वापस ली जानी चाहिए।

कई लोगों ने थामा उत्तराखंड क्रांति दल का दामन

Image
देहरादून। उत्तराखंड की कई जानी-मानी हस्तियों ने आज उत्तराखंड क्रांति दल केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की मौजूदगी में उक्रांद का दामन थामा। कई सोशल एक्टिविस्ट, ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट और आरटीआई एक्टिविस्ट ने यूकेडी की सदस्यता लेते हुए क्षेत्रीय दल को मजबूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने का संकल्प जताया। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें माल्यार्पण और बुके देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि दिल्ली वाले दलों के छल को अब सभी गंभीरता से समझ रहे हैं, यही कारण है कि विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दिग्गज लोग राज्य को मजबूत करने के लिए यूकेडी ज्वाइन कर रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जल्दी ही इन सभी सोशल एक्टिविस्ट के साथ मिलकर उत्तराखंड के इंसाफ की लड़ाई को तेज किया जाएगा और स्थानीय मुद्दों को लेकर व्यापक जन अभियान छेड़ा जाएगा। उक्रांद की सदस्यता लेने वालों में ह्यूमन राईट एक्

पलायन और बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर करेंगे संघर्षः सेठपाल सिंह

Image
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले ने अपनी सक्रियता को बढ़ाने तथा पलायन एवं बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं को उठाकर उनको दूर करने के साथ ही समाधान के लिए संघर्ष करने का बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष सेठ पाल सिंह ने आज यहां किशन नगर चैक स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में पलायन एवं बेरोजगारी की जिस तरह से समस्या बढ़ रही है, उससे राज्य का युवा वर्ग बहुत ही ज्यादा परेशान हाल है प् इसलिए प्रदेश के बेरोजगारों, शिक्षित नौजवानों को न्याय दिलाने एवं उनकी ज्वलंत समस्याओं को त्वरित गति से उठाकर समाधान करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले ने बीड़ा उठाने का फैसला लिया है प् उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यह दोनों ही समस्याएं काफी गंभीर एवं ज्वलंत है और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही इन मुद्दों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के पदाधिकारी गण तथा कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर संघर्ष करते हुए समाधान कराने के प्रयास करेंगे प् आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में स

राज्यपाल के समक्ष दिया ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्यों का प्रस्तुतिकरण

Image
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के समक्ष राजभवन सचिवालय में बुधवार को आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह यादव व जनरल मैनेजर भूपेन्द्र सिंह ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से उपलब्ध करायी। अधिकारियों ने बताया की 125 किलोमीटर की लम्बाई वाली इस रेल लाइन में कुल 12 रेलवे स्टेशन हैं। रेल लाइन में 17 मेन टनल का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 8 टनल का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने अवगत कराया कि अभी तक 37 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में अत्याधुनिक तकनीकों व मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बहुप्रतिक्षित परियोजना है जो उत्तराखण्ड प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उ

मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ खाद्य प्रसंस्करण संवर्धन रणनीति पर की चर्चा

Image
देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ खाद्य प्रसंस्करण संवर्धन रणनीति पर चर्चा की। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पर्वतीय क्षेत्रों में छोटी छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिए जाने की बात कही। मुख्य सचिव ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विभिन्न उत्पाद यातायात सुविधाओं के अभाव या मार्गों के अवरुद्ध होने के कारण समय से बाजार में नहीं पहुंच पाते। इससे कृषकों को अत्यधिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस प्रकार की पॉलिसी तैयार की जाए कि खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े सूक्ष्म श्रेणी के छोटे छोटे उद्योगों को अधिक से अधिक वेटेज मिल सके। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका हार्टिकल्चर विभाग को निभानी है। हार्टिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को भी अपनी गतिविधियां बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग को आवश्यकता का समेकन और कच्चे माल के लिए खरीददार उपलब्ध कराए जाने की दिशा पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर अधिक फोकस किए जाने की भी बात कही ताकि रॉ मैटेरियल एक साथ एक जगह पर उपलब्ध हो सके