कपिल शर्मा व उनके शो के खिलाफ कायस्थ समाज ने दर्ज कराया मामला
-भगवान चित्रगुप्त को लेकर अभद्र टिप्पणी का मामला देहरादून, आजखबर। भगवान श्री चित्रगुप्त के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद कायस्थ समाज में आक्रोश व्याप्त है। अभद्र टिप्पणी को के कर आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने देहरादून में एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया जिसे संबंधित थाने में केस दर्ज करने के लिए कहा गया। बता दंे कि 28 मार्च को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा शो में सृष्टि के न्यायाधीश भगवान श्री चित्रगुप्त जी का भद्दा मजाक उड़ाया गया था। कायस्थ समाज ने कहा कि जिस तरह सस्ती लोकप्रियता के उद्देश्य से भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर जो भद्दा मजाक किया गया वह बहुत ही निंदनीय है। किसीघ् भी आराध्य का मजाक किसी के द्वारा उड़ाया जाना सही नहीं है। कायस्थ समाज ने कहा इस तरह की कृतियों को माफ नहीं किया जाएगा जिसका पूरा समाज पुरजोर निंदा करता है। कायस्थ समाज ने कहा कपिल शर्मा समय रहते इस गलती के लिए माफी मांग लें और सार्वजनिक रूप से अपने उसी कार्यक्रम में माफी मांगे। अखिल भारतीय कायस्थ समाज ने कहा एक तरफ पूरा द...