Posts

वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में 22 आवेदकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य

Image
पर्यटन स्वरोजगार योजना की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित    देहरादून। एनआईसी सभागार में वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर DM ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद के 22 आवेदकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें वाहन मद में 11 तथा गैरवाहन मद में 11 लाभार्थियों का चयन किया जाना है। बैठक में जिलाधिकारी ने गैरवाहन मद में प्राप्त 4 आवेदकों तथा वाहन मद में 12 उपिस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें से वाहन मद के अन्तर्गत 6 एवं गैर वाहन मद के 2 पात्र लाभार्थियों से प्राप्त अभिलखों को सही पाया गया। जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास अधिकारी को माह सितम्बर में अधिकाधिक आवेदन प्राप्त करने के लिए योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 30 सितम्बर को पुनः आयोजित करवाये जाने को कहा। बैठक में निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित आरक्षण प्रक्रिया अपनाने को कहा, उन्होंने वाहन मद के अन्तर्गत विभिन्न प्रक

दूनाइट्स ने थ्रिल जोन के योग कैंप में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Image
देहरादून। योग के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने के प्रयास में, थ्रिल जोन ने आज तरब लिंग, अस्थल देहरादून में योग फॉर वैलनेस कैंप का आयोजन किया।कैंप के दौरान, प्रतिभागियों को इस बात की जानकारी दी गई कि योग किस तरह मन को फिर से जीवंत करने, इंद्रियों को तेज करने, अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने, आंतरिक-आत्म को परिष्कृत करने, शरीर को ऊर्जावान बनाने और शांत रहने में मदद करता है।योग शिविर में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने शारीरिक और मानसिक फिटनेस, एकाग्रता और स्ट्रेस बस्टर पर विशेष मॉड्यूल के साथ शरीर और आत्मा को फिर से जीवंत करने और सामान्य बीमारियों से राहत पाने के उद्देश्य से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिविर के निदेशक शक्ति मनोचा द्वारा योग के परिचय से हुई, जिसके बाद ओम का जाप किया गया। बाद में, आचार्य गौतम और श्री नोरबू वांगचुक ने योग प्रेमियों के लिए अष्टांग योग सत्र और ध्यान का आयोजन किया। शिविर के दौरान आयोजित किए गए कई अन्य कार्यक्रमों में प्राणायाम और सूक्षम क्रिया, धोती क्रिया, योग निद्रा और शंख प्रक्षालन आचार्य गौतम द्वारा किया गया, शरीर विश्लेषण, रंग चिकित्सा, तर्पण चिकित्सा

पीबीओआर पूर्व सैनिक वेलफेयर एशोसिएशन की बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा

Image
देहरादून। पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक वेलफेयर एशोसिएशन के महानगर प्रकोष्ठ द्वारा नेहरूग्राम में शिव मंदिर के सभागार में पी0बी0ओ0आर0 संगठन के सदस्यता अभियान के अन्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया। लगभग 30 पूर्व सैनिकों और आश्रितों ने पी0बी0ओ0आर0 संगठन की सदस्यता ग्रहण की। सभा की अध्यक्षता स्थानीय वरिष्ठ पूर्व सैनिक अरविन्द थापा ने की। सभा में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिहं बिष्ट ने कहा पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन को बने हुये मात्र 10 वर्ष हुये हैं, इन 10 वर्षाें में संगठन ने पूर्व सैनिकों के हितो के लिये अभूतपूर्व कार्य किये हैं, जैसे हाउस टैक्स में माफी, आॅर्नरी रैंक के सैनिको की सी0एस0डी0 कैन्टीन में लीकर के कोटे का माननीय उच्चन्यालय नैनीताल द्वारा न्याय दिलाना, सैनिक विधवाओं की पुत्री हेतु विवाह के लिए राज्य सरकार से अनुदान, भूमि खरीद में स्टाम्प ड्यूटी पर छूट, विभागों में कार्यरत पूर्व सैनिको की हितो की रक्षा, आमार्ड फोर्स ट्रूबलन (ए0एफ0टी0) द्वारा सैनिको को न्याय दिलाना, ओ0एन0जी0सी0 में गलत तरीके से निकाले गये पूर्व सैनिकों को माननीय उच्च न्यालय में याचिका दायर कर उनको उचित

आरएमआईसी की परीक्षा में उत्तराखण्ड के 10 छात्रों ने परीक्षा पास की

Image
देहरादून। आरएमआईसी की परीक्षा में उत्तराखण्ड के 10 छात्रों ने परीक्षा पास की है, डिफेन्स आॅफिसर्स एकेडमी के 2 छात्रों ने इस बार आरएमआईसी की परीक्षा में सफलता पाई है। शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में एकेडमी के डारेक्टर पंकज आर्या ने बताया कि दो छात्रों को सफलता दिलाने मे डिफेन्स आॅंफिसर्स एकेडमी का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सीनियर और जूनियर दोनों बिंगों में पढाई के लिये उच्च कोटि की पुस्तकों के साथ ही साथ पढ़ाई की नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जाता है। जिस कारण इस संस्थान के प्रति बच्चों की रूचि बढ़ी है। डिफेंन्स आॅफिसर्स एकेडमी ने आरआईएमसी परीक्षा में जून 2017 में आयुश बहुगुणा, दिसंबर 2017 मे चैतन्य धनई, जून 2018 सुमित नेगी, और जून 2019 में मन्नस अरोडा व नमन बिष्ट ने सफलता पाई है। उन्होने कहा कि पढाई के उच्च माप-दण्ड और पढाई के माहौल के साथ ही साथ छात्रों के मानसिक विकास और सामान्य ज्ञान में वृद्वि कर छात्रों के व्यक्तिव पर विशेष ध्यान दिया जाता है। पत्रकार वार्ता में सूरज आर्या, सुधीर शर्मा, डाॅ नीना अरोरा, अनिल बिष्ट, मन्नश अरोरा व नमन बिष्ट आदि

राशन कार्डों का आॅनलाइन वेलिडैशन एवं आॅथेंटिकेशन के लिए शिविर आयोजित होंगे

नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि खाद्य वितरण प्रणाली में उपभोक्ताओं को भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए जनपद की 44 न्याय पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र हल्द्वानी में राशन कार्डों का आॅनलाईन वेलिडैशन एवं आॅथेंटिकेशन के कार्यों के लिए पूर्ति निरीक्षकों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के द्वारा शिविरों का आयोजिन किया जाएगा। आयोजित होने वाले शिविरों का रोस्टर जारी कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि जारी किए गए रोस्टर के अनुसार विकासखण्ड ओखलकाण्डा की न्याय पंचायत सुनकोट में 5 सितम्बर को, नाई में 9 को, तुषराड़ में 13, कालाआगर में 16, ओखलकाण्डा में 21 को, डालकन्या में 23 सितम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड बेतालघाट की न्याय पंचायत सिमलखां में 4 सितम्बर को, गरमपानी में 9, घंघरेटी में 16, बेतालघाट में 21, रातीघाट में 24, दाड़िमा में 28 सितम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड धारी की न्याय पंचायत चैखुटा में 6 सितम्बर, मज्यूली में 12, सरना में 21 सितम्बर को तथा विकासखण्ड भीमताल की न्याय पंचायत खुर्पाताल में 7 सितम्बर, ज्योलीकोट में 9, रानीबाग में 13, ओखलढूंग

रक्तदान शिविर 1 सितम्बर को 

देहरादून। रक्तदान महादान के संदेश को लेकर उत्तराखंड स्कूल वेन एसोसियेशन आगामी 1 सितम्बर को राजधानी दून मे रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रहीं हैं। जानकारी देते हुये उत्तराखंड स्कूल वेन एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा की डेंगू पीडतों की खून एवं प्लेट्लेस की आवश्कता को देखते हुए उत्तराखंड स्कूल वेन एसोसियेशन के सदस्य स्कूल वेन वाहन चालकों द्वारा 1 सितम्बर को आत्माराम धर्मशाला कृष्ण नगर मे सुबह 9.30 बजे रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। जिसमें मुख्य रूप से नरेश बंसल कैबिनेट मंत्री दर्जाधारी, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, गणेश जोशी, पुनीत मित्तल एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।

रेनो ट्राइबरः बिल्कुल नया, अधिक स्पेशियस और अल्ट्रा मॉड्यूलर गेम चेंजर हुआ लॉन्च, कीमत होगी 4.95 लाख रु

Image
देहरादून। रेनो ट्राइबर बेहद आकर्षक रूप से डिजाइन किया गया, अधिक जगह वाला एवं मॉड्यूलर और विभिन्न सुविधाओं से युक्त वाहन है, जिसने 4 मीटर से कम की श्रेणी में एक से 7 वयस्कों को आराम से समायोजित करने की उपलब्धि की है। बिल्कुल नई एनर्जी इंजनरू रेनो ट्राइबर में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो रखरखाव की कम लागत के साथ बेहतर प्रदर्शन एवं ईंधन की बचत का शानदार मिश्रण पेश करता है रेनो ट्राइबर का एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज इस श्रेणी में सबसे शानदार है, साथ ही इसके वार्षिक रखरखाव पैकेज की लागत भी बेहद कम है। रेनो ट्राइबर सुरक्षा की कई सुविधाओं से सुसज्जित है और इसमें 4 एयरबैग्स लगाए गए हैं, जो इस श्रेणी में सबसे बेहतरीन है। भारत में कारों के सर्वप्रमुख यूरोपीय ब्रांड, रेनो ने अपने बिल्कुल नए गेम चेंजर, रेनो ट्राइबर को 4.95 लाख रु (एक्स-शोरूम, पूरे भारत में) की बेहद आकर्षक शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। रेनो ट्राइबर चार ट्रिम्स- यानी कि त्ग्म्, त्ग्स्, त्ग्ज्, त्गर्् में उपलब्ध होगा। रेनो ट्राइबर को खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है और यह बी-सेगमेंट कार खरीदने की इच्छा रखने वाले ग