Posts

लाइसेंस शुल्क वापसी की मांग को लेकर व्यापार मण्डल ने ईओ को सौंपा ज्ञापन  

हरिद्वार,। नगर पालिका शिवालिक नगर के व्यापारियों ने नगर पालिका के लाइसेंस शुल्क लिए जाने के विरोध मे व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने अधिशासी अधिकारी बलविंदर सिंह को एक ज्ञापन दिया और शुल्क वापसी की माँग की और मांगे ना माने जाने के एवज में आन्दोलन की चेतावनी दी।  व्यापारी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की लाइसेंस शुल्क एक काला कानून है और यह देहरादून में भी लागु करने की कोशिश की गई थी।  परंतु व्यापारियों के विरोध के बाद इसको वापस ले लिया गया है और नगर निगम हरिद्वार में भी यह शुल्क नहीं लिया जाता है।  जिले की कई अन्य पालिकाओ में भी यह नहीं लिया जाता है फिर ऐसे में केवल शिवालिंक नगर पालिका ही मंदी के इस दोर में क्यों व्यापारियों पर ये काला कघनून लगाना चाहती है। चैधरी ने  कहा की किसी भी कघ्ीमत पर इस काले कघनून को वापस कराया जाएगा। विकास के नाम पर इस प्रकार व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। जल्दी ही पुरे शहर के व्यापारियों को एक मिट्टिंग बुलाकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी।  व्यापारी नेता समीर अग्रवाल औ

यूसर्क में विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 

देहरादून। विज्ञान दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा वसंत विहार स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने विस्तारपूर्वक बताया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की इस वर्ष की थीम ‘वुमेन इन सांईस’ विषय पर भारतीय महिलाओं के द्वारा किये गये कार्यों को व्याख्यान द्वारा बताया। कार्यक्रम में बोलते हुये भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रीतम सिंह ने ‘रमन प्रभाव’ के माध्यम से फोटोन कणों के लचीले वितरण से जुड़ा है। इसके अनुसार जब कोई एक रंग का प्रकाश द्रव और ठोसों से होकर गुजरता है तो उसमें आपतित प्रकाश के साथ अति अल्प तीव्रता के कुछ अन्य रंगों का प्रकाश भी देखने में आता है। इस महत्वपूर्ण शोध को सम्मान देने हेतु भारत सरकार द्वारा 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया। यह महत्वपूर्ण खोज 1928 में हुई थी और उसके एक दशक बाद से ही इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है, पर प्रकाश डाला। आज के कार्यक्रम का मुख्य व्याख्यान

इंडिगो ने एचडीएफसी बैंक के साथ की साझेदारी

देहरादून। भारत के अग्रणी कैरियर इंडिगो ने मास्टरकार्ड द्वारा पावर्ड अपने पहले टैवल क्रेडिट कार्ड .चिंग के लान्च के लिए भारत के अग्रणी एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। दो वेरिएन्ट्स- 6ई रिवार्ड्स और 6ई रिवार्ड्स एक्सएल में यह नया क्रेडिट कार्ड लान्च किया गया है। कई फायदों के साथ यात्रा का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही कार्ड.धारक यात्री अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्राओं पर बेजोड़ रिवा र्ड्स का फायदा भी पा सकेंगे। हमारे उपभोक्ताओं की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सम्पूर्ण यात्रा समाधान क.चिंग का लान्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।  एक लोकप्रिय बैंक होने के नातेए हम हर भारतीय को ऐसा उत्पाद उपलब्ध कराना चाहते हैंए जिसे इस्तेमाल करना आसान हो और जो उनकी जरूरतों के अनुसार अनुकूलित होकर उन्हें सबसे ज्यादा लाभान्वित कर सके। यह कार्ड उपभोक्ताओं को न केवल इंडिगो की उड़ानों पर बल्कि अन्य व्ययों जैसे शापिंग  डाइनिंग एवं ग्रा सरी आदि पर भी पर रिवार्ड पाइन्ट्स देगा। इन पाइन्ट्स को इंडिगो की उड़ान की टिकटों एवं यात्रा के अन्य फायदों के लिए रीडीम किया जा सकता है। हमें

शिक्षा, स्वास्थ्य रक्षा और पर्यावरण श्रेणियों के विजेता एनजीओ को कपिल देव ने किया पुरस्कृत

Image
देहरादून। एचसीएल टेक्नोलॉजीज की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा एचसीएल फाउंडेशन (एचसीएलएफ) ने आज क्रिकेट के महान खिलाड़ी, भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान और पद्म भूषण कपिल देव की उपस्थिति में एचसीएल ग्रांट के पाँचवे संस्करण के प्राप्तिकर्ताओं की घोषणा की। एचसीएल ग्रांट भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित संस्थागत सीएसआर ग्रांट्स में से एक है, जिसका लक्ष्य फिफ्थ एस्टेट- गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के उद्भव को सम्मानित करना और देश के ग्रामीण समुदायों तक पहुँचने वाली उनकी परियोजनाओं को सहयोग देना है। इस अवसर पर एचसीएल के संस्थापक एवं चेयरमैन शिव नाडर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज की वाइस चेयरपर्सन और उसकी सीएसआर कमिटी की चेयरपर्सन सुश्री रोशनी नाडर मल्होत्रा और एचसीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रतीक अग्रवाल के अलावा वरिष्ठ महानुभाव, अधिकारी, एनजीओ-भागीदार और एचसीएल का नेतृत्व दल उपस्थित हुए। एचसीएल ग्रांट 2020 में शिक्षा, स्वास्थ्यरक्षा और पर्यावरण पर काम करने वाले एनजीओ में से प्रत्येक को 5 करोड़ रू. का अनुदान मिला। तीन श्रेणियों के शेष छह फाइनलिस्ट्स में से प्रत्येक को 25 लाख रू.

फोर्ड इंडिया ने 2020 एन्डेवर पेश किया  

देहरादून। फोर्ड इंडिया ने 2020 एन्डेवर प्रस्तुत की। 29.55 लाख रु. के शुरुआती मूल्य के साथ इसमें नया 2.0-लीटर ईको ब्लू इंजन एवं दुनिया का पहला 10 स्पीड ऑटो मैटिक ट्रांसमिशन है। ऑफ रोडिंग की अतुलनीय क्षमताओं, किफायती सर्विस मूल्य एवं फ्यूल एफिशियंसी में 14 प्रतिशत के सुधार के साथ 2020 फोर्ड एन्डेवर भारत में प्रीमियम एसयूवी के क्षेत्र में नए बेंचमार्क स्थापित करेगी। 2020 एन्डेवर का इंट्रोडक्टरी मूल्य 30 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगा, जिसके बाद इसके एक्सशोरूम मूल्य में 70,000 रु. की बढ़ोत्तरी की जाएगी। 30 अप्रैल तक कार बुक करने वाले सभी ग्राहकों को आकर्षक इंट्रोडक्टरी मूल्य का लाभ मिलेगा। अनुराग महरोत्रा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, फोर्ड इंडिया ने कहा, ‘‘एन्डेवर भारत के सबसे पसंदीदा एसयूवी वाहनों में से एक है, यह अपने सेगमेंट का एकमात्र वाहन रहा है, जिस पर 2019 में उद्योग की मंदी का कोई असर नहीं हुआ और इसके वॉल्यूम्स एवं मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2020 एन्डेवर के साथ हम ऐसा उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसमें बेहतरीन क्षमता के साथ उद्योग की अग्रणी फ्यूल एफि

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का सीएम ने किया शिलान्यास 

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को आईटी पार्क देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन के निर्माण के लिए आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। उत्तराखण्ड भूकम्प के दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इससे आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए सुविधा होगी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग कन्सेप्ट पर बनाया जाएगा। यह देश का इस तरह का आपदा प्रबंधन के लिए दूसरा भवन होगा। इस भवन में 06 फ्लोर बनाए जायेंगे। जिनमें प्रशिक्षण हॉल, कांफ्रेंस हॉल, स्टेट ऑपरेशन इमरजेंसी सेंटर एवं आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अन्य कक्षों के निर्माण किये जायेंगे। यह भवन 11715 वर्ग मीटर में बनाया जायेगा। यह भवन जनवरी 2022 तक बनकर तैयार हो जायेगा। इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी, प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन एस.ए. मुरूगेशन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रिद्धिम अग्रवाल, निदेशक आपदा प्रबंधन पियूष रौतेला आदि

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के लम्बित प्रकरणों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा 

Image
  देहरादून। सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के लम्बित प्रकरणों विषयक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं के लिये ऑनलाइन पोर्टलों के सम्बन्ध में विभागवार समीक्षा की गई। ए.जी.एम आर.के.पंत ने बताया कि स्पेशल कम्पोनेंट प्लान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पोर्टल बन गये हैं। उन्होंने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे तथा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना हेतु विभाग द्वारा विगत 20 फरवरी को ऑनलाइन पोर्टल के लाइव डेमो हेतु कार्यशाला की गयी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बैंक द्वारा दिये गये सुझावों को समाहित करते हुए इस पोर्टल का क्रियान्वयन हो जायेगा।         केंद्रीकृत पोर्टल के सम्बन्ध में अवगत कराया कि इस पोर्टल में केवल अवालोकन करने का ही प्राविधान है, इस सम्बन्ध में शहरी विकास विभाग से सपोर्ट पोर्टल बनाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है जिसमें बैंक शाखायें आंकड़ों को एडिट एवं अपडेट कर सकेंगी और बैंक तद्नुसार कार्यवाही कर सकेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में मुख्य सचिव द्वारा नये