Posts

पौड़ी में कोरोना के 6 नए मरीज मिले

पौड़ी। पौड़ी जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 6 नए मामले सामने आए हैं। जिले में पहली बार बच्चों के संक्रमित होने का मामला भी आया है। रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक महिला, दो पुरुष सहित तीन बच्चे शामिल हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। जबकि तीन लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 30 है। रविवार को जिला चिकित्सालय में आइसोलेट हो रहे 6 लोगों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया । बीते 22 मई को एक बुजुर्ग महिला अपनी बहू व तीन बच्चों के साथ दिल्ली से एक प्राइवेट कार में पाबौ ब्लाक के एक गांव में लौटी थी। बुजुर्ग महिला का कोरोना सैंपल 25 मई को पॉजिटिव आया था। जिस पर बहू व तीनों बच्चों को जिला चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया था। जबकि बुजुर्ग महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया था। रविवार को इन लोगों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। जिले में पहली बार बच्चों में कोरोना संक्रमण का मामला आया है। वहीं देहरादून से लौटा खिर्सू ब्लाक का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र से लौटे थलीसैंण ब्लाक के एक व्यक्ति का कोरोना सैंपल

गांव के छोटे बच्चों को पढ़ा रही पिपलेथ की भावना

टिहरी। नरेद्रनगर ब्लॉक के पिपलेथ गांव निवासी भावना भंडारी इन दिनों गांव के छोटे बच्चों को गांव के पंचायत भवन में शिक्षा देने का कार्य कर रही है। वह प्रतिदिन गांव के बच्चों को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक चार घंटे पढ़ाकर उन्हें उनकी पढ़ाई में मदद कर रही हैं। भावना के पति राइंका जाजल में शिक्षक है। कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से बीते दो माह से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश किया गया है। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हुई है। ऐसे में भावना भंडारी ने गांव के छोटे बच्चों को एकत्र कर उन्हें शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। वह प्रतिदिन गांव के बच्चों को पंचायत भवन में पढ़ा रही हैं। वह दो घंटे कक्षा 1 से तीन तथा दो घंटे कक्षा चार व पांच के छात्रों को पढ़ा रही हैं। भावना बताती हैं, इन दिनों स्कूल बंद होने के चलते गांव के बच्चे खेलकूद में ही अपना सारा समय लगा बिता रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा था। अपने पति शीशपाल भंडारी से प्रेरणा लेकर उन्होंने गांव के बच्चों को पढ़ाने का फैसला लिया। और वह प्रतिदिन चार घंटे बच्चों को पढ़ा रही हैं। ग्राम प्रधान शोभा भंडारी, प्रेम सिंह व क्षेपंस

वेतन कटौती का शिक्षक संघ ने किया विरोध

टिहरी। राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल शाखा के मंत्री डॉ. हेमंत पैन्यूली ने सीएम को ज्ञापन भेजकर शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह की जाने वाली कटौती को शिक्षकों हितों पर चोट बताया है। कहा सरकार द्वारा कैबिनेट में शिक्षकों ओर कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह एक दिन का वेतन काटने के निर्णय के आदेश को तत्काल जारी कर दिया गया। कहा कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में सबसे पहले शिक्षकों ने ही सहयोग देकर अपना एक दिन का वेतन कटवा कर सीएम राहत कोष में दिया। बावजूद सरकार द्वारा एक तरफा वेतन काटने का निर्णय शिक्षकों को स्वीकार नहीं है। राजकीय शिक्षक संघ शाखा सरकार के इस निर्णय का विरोध करता है। उन्होंने सरकार से वेतन में प्रतिमाह की जाने वाली कटौती के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।

तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने दिया संदेश, तम्बाकू की करो छुट्टी

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर देशवासियों को संदेश दिया कि सही चुनो, सभी चुनो-तम्बाकू या जीवन। नशामुक्त जीवन पद्धति को अपनाओ। जिन्दगी चुनो तम्बाकू नहीं, जीवन है तो सब कुछ है इसलिये तम्बाकू की छुट्टी करो। अगर अपने जीवन और अपनों के जीवन से प्यार है तो तम्बाकू के साथ अन्य सभी नशीली वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा। स्वामी जी ने कोरोना काल की घटना को याद करते हुये कहा कि लाॅक डाउन के समय शराब की दुकानें बंद थी, कुछ दिनों बाद सरकार ने दुकाने खोली तो लोग शराब खरीदने के लिये छः सात घन्टे लाइन में लगे रहे। क्या नशा है शराब का! जिसके आगे मृत्यु का डर भी छोटा पड़ गया। नशा शराब या तम्बाकू में नहीं हमारी सोच में है अतः सोच से नशे को बाहर निकालना होगा क्योंकि तम्बाकू केवल कैंसर ही नहीं बल्कि दिल की धड़कन को रोक देता है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा, ’’ जिन्दगी चुनंे तम्बाकू नहीं। याद रखे तम्बाकू जानलेवा है भगवान ने गिनती की साँसे दी है एक सिगरेट पीने से एक साँस कम हो जाती है, एक बीड़ी पीने से दो साँसे कम हो जाती है और

स्मार्टरएड-लेनोवो का निशुल्क, ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म अब पूरे देश में छात्रों के लिए ओपन

देहरादून। लेनोवो, वैश्विक टेक्नोलॉजी प्रमुख, ने ईविद्यालोक के साथ मिलकर, एक गैर-लाभकारी संगठन के साथ सहभागिता में आज से अपने स्मार्टरएड प्लेटफॉर्म को स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए खोलने की घोषणा की। यह नया, निशुल्क ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारतीय युवाओं को शिक्षा के डिजिटल रीमॉडेलिंग में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो वन-ऑन-वन ऑनलाइन शिक्षण सत्रों में वॉलंटियर शिक्षकों के साथ स्टूडेंट्स का मिलान करते हैं। राहुल अग्रवाल, सीईओ और प्रबंध निदेशक, लेनोवो इंडिया ने कहा कि ‘‘टेक्नोलॉजी में समस्याओं को हल करने, नए अवसर बनाने और हम सभी के जीने, लर्निंग और काम करने के तरीके को बदलने की शक्ति है। स्मार्टरएड सुरक्षित, अत्यंत सुलभ, समृद्ध है, और वर्तमान समय के परिदृश्य के लिए शिक्षा का एक प्रासंगिक माध्यम है, जहां देश भर के स्कूलों को कक्षाएं निलंबित करने के लिए मजबूर किया गया है। इस मंच के साथ, हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाना चाहते हैं।’’ वृंदा पूर्णाप्रगना, सीईओ, ईविद्यालोक, ने कहा कि ‘‘हमारा मिशन ग्रामीण और अर्ध-शहरी छात्रों के साथ भावुक

सोशल डिस्टन्सिंग बनाकर ही हम कोरोना जैसी बीमारी से बच सकतेः डाॅ. अनिल चन्दोला

देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड देहरादून में सामजिक एवं पर्यावरण विभाग, टी0एच0डी0सी0 के सहयोग से प्राप्त मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती तथा कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने सूचना विभाग के अपर निदेशक डाॅ अनिल चन्दोला को मास्क तथा सैनिटाइजर प्रदान किये गये। इस अवसर पर डाॅ अनिल चन्दोला ने कहाॅ सोशल डिस्टन्सिंग बनाकर ही हम कोरोना जैसी बीमारी से बच सकते है इसके अलावा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा जनसम्पर्क के क्षेत्र में किये जा रहें कार्यों तथा विशेषकर कोविड-19 में का जा रही आॅनलाईन प्रतियोगिता तथा मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण की विशेष रूप से सराहना की साथ ही पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती द्वारा बताया गया। कि सामजिक एवं पर्यावरण विभाग, टी0एस0डी0सी0 के डाॅ ए0एन0 त्रिपाठी तथा गौरव कुमार के विशेष प्रयास से ही इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम को सहयोग मिला रहता है। इस अवसर पर सूचना एवं लो

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

देहरादून। मानव अधिकार संरक्षण समिति के प्रांतीय सचिव हेमंत सिंह नेगी ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, ये लाइन आपको कहीं न कहीं लिखी मिल जाएगी, लेकिन इसका पालन शायद कोई नहीं करता। हर वर्ष 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रुप में मनाया जाता है। आज के दिन तंबाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाने या इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरुक किया जाता है।   उनका कहना है कि भारत में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी है, इसके बावजूद लचर कानून व्यवस्था के चलते इस पर अमल नहीं हो पाता। भारत में आर्थिक मामलों की संसदीय समिति पहले ही राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को मंजूरी दे चुकी है। इसका मकसद तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों तक जागरूकता फैलाना है। तम्बाकू सेवन से रक्त कैंसर, पित्त कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, बृहदान्त्र और मलाशय कैंसर, ग्रासनली कैंसर, किडनी और मूत्राशय कैंसर, पेल्विक कैंसर, गले, फेंफड़े, मुंह का कैंसर, अग्नाशय, आमाशय, श्वास नली आदि का कैंसर होते है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू