Posts

प्रसिद्ध बूंखाल कालिंका मेले का नहीं होगा आयोजन

कोटद्वार। कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल कोटद्वार के प्रसिद्ध बूंखाल कालिंका मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एसडीएम चाकीसैंण को अपने निर्णय के बारे में बताया और ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि मंदिर में हर मंगलवार व शनिवार को बलि दी जाती है इस पर रोक लगाई जाए। इसको देखते हुए एसडीएम ने बूंखाल मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात करने के निर्देश दिए हैं।  शनिवार को बूंखाल मंदिर समिति के अध्यक्ष गजे सिंह, मुख्य पुजारी सुरेंद्र गोदियाल, सचिव विनोद गोदियाल और प्रधान रेखा देवी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने चाकीसैंण तहसील में एसडीएम जितेंद्र वर्मा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में शासन ने भीड़ एकत्र करने पर रोक लगाई है, जिसके कारण इस साल मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है। समिति ने मेले के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पांच दिसंबर को मेले के आयोजन की बात कही जा रही है, जो गलत है। उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार

प्रीतम बोले, कोरोना पर सरकार के भरोसे न रहंे, खुद रहे जनता अलर्ट

देहरादून। कोरोना संक्रमण की गति बढ़ते देख कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी करते हुए जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोशल मीडिया पर कोरोना के लक्षण और बचाव की विस्तार से जानकारी साझा करते हुए अलर्ट रहने की अपील की है। प्रीतम ने कहा कि कोरोना में दोबारा बढोत्तरी होना बेहद चिंता का विषय है। सरकार कोरोना नियंत्रण के प्रति शुरू से लापरवाह बनीं हुई है। न तो पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं ही उपलब्ध हैं और जांच भी नाम भर को की जा रही है। ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए कोरोना से बचाव के सभी मानकों को सख्ती से पालन करें। जब तक प्रभावी दवाई उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का अनिवार्य रूप से लागू रखा जाए।

हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को

हरिद्वार। अखाड़ा परिषद की बैठक में संतों ने पहला शाही स्नान 11 मार्च को करने का फैसला लिया है। साथ ही कुंभ मेले में टैंट (तंबू) लगाने और पूर्व ही भांति शाही पेशवाई को निकालने का निर्णय लिया है। बैठक में 2010 के कुंभ से और बेहतर सारी व्यवस्थाओं को करने के लिए सरकार को कहा गया है। बैरागी कैंप, नीलधारा में मेला बसेगा और महामंडलेश्वर नगर स्थापित होगा। कथा पंडाल आदि भी लगाए जाएंगे। शनिवार को मायादेवी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि 2010 की तर्ज पर ही कुंभ आयोजित होगा। बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को आज मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में रखा जाएगा। बैठक के बाद सरकार से जल्द अखाड़ों को भूमि आवंटन कराने को कहा जाएगा। फरवरी तक सरकार को सारे काम पूरे कराने होगे। बैठक में मेला प्रशासन ने इसका आश्वासन दिया है। दो चरणों में चली बैठक में पहले चरण में अखाड़ों ने अपनी बैठक की और दोपहर बाद मंत्री मदन कौशिक व मेला प्रशासन के साथ अखाड़ा परिषद ने बैठक की। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि मेले में टैंटों को लेकर कोई

राज्य में 512 कोरोना संक्रमित मिले, 8 लोगों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को राज्य में 512 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 8 मरीजों की मौत हुई। 458 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70790 हो गया है। इसमें 64851 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में छह, चमोली में 57, चम्पावत में पांच, देहरादून में 210, हरिद्वार में 43, नैनीताल में 71, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 28, टिहरी में 31, यूएस नगर में 30 उत्तरकाशी जिले के आठ मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दो, नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दो जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। शनिवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 458 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 64851 हो गई है। जबकि 4166 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल

मुख्यमंत्री ने किया रूद्रपुर में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ

Image
  -किसानों को योजना के तहत दिये जायेंगे 03 लाख रूपये तक का बिना ब्याज का ऋण रूद्रपुर/देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को गांधी पार्क, रूद्रपुर में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसाना कल्याण योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने योजना के तहत लाभार्थियों को बिना ब्याज के 03 लाख रूपये का ऋण के चैक वितरित करते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा इससे पूर्व किसानों को शुन्य प्रतिशत ब्याज पर 01 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया गया था जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा किसानों के द्वारा इस धनराशि का बेहतर सदुपयोग करने का ही प्रतिफल है कि उनके हित में अब यह धनराशि 03 लाख की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 43 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें 2578.74 लाख की योजनाओ का लोकार्पण तथा 9444.77 लाख की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने 19 किसानों को दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत तीन-तीन लाख का बिना ब्याज का ऋण व तीन किसानों को कृषि यंत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री ने वि

बिना शर्त पार्टी में आने वालों के लिए खुले हैं भाजपा के दरवाजेः बंशीधर भगत

लोहाघाट। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी संगठन का विस्तार हो रहा है। लोग भाजपा की नीति और सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर निरंतर पार्टी से जुड़ रहे हैं। बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल होने वालों के लिए दरवाजे खुले हैं। वे लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल की बेटी के विवाह समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में मौजूदा प्रदर्शन को दोहराएगी। सरकार का कामकाज और विकास के मुद्दे पर पार्टी अगला चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने प्रवासियों को स्वरोजगार देने की कई योजनाएं चलाई हैं और इसका लाभ उन्हें मिल रहा है। भगत ने माना कि पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जरूरत है, लेकिन मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों की पहाड़ों में तैनाती और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है। उच्च शिक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार पुरस्कृत करने की योजना शुरू करने जा रही है।

छठ पूजा पर शिवसेना मुख्यालय पर रही धूम

Image
  देहरादून। शिव सेना मुख्यालय पर छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं तांता लगा रहा। प्रातः 4 बजे से व्रती महिला महिलाएं शिव सेना मुख्यालय पर बनी अस्थाई घाट पर बड़ी संख्या में सूर्य भगवान एवं षष्ठी मैया की पूजा अर्चना करने आए। यह कार्यक्रम सूर्योदय के बाद तब चला। व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य एवं षष्ठी मैया के मंगल गीत भी गाए। शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने सभी को इस पावन पर्व की बधाई दी एवं बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पावन पर्व में सरकार द्वारा घाटों को प्रतिबंधित करने पर शिव सैनिकों ने प्रदेश में अनेकों स्थानों पर अस्थाई घाट बनाए ताकि व्रत पूजन एवं सूर्य को अर्ध्य देने वालों को अधिक दिक्कत ना आए। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार, जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, विकास सिंह पिंकी सिंह, हर्ष सिंघल, रोहित बेदी आदि शिवसेनिक उपस्थित रहे।