Posts

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हरिपुरा बौर जलाशय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Image
गदरपुर। कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय व जिलाधिकारी रंजना राजगुरू व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने आज गुलरभोज स्थित हरिपुरा बौर जलाशय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिक्ष मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जलाशय में आने वाले पर्यटकों के सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था एवं मार्ग के सुदृड़ीकरण के विषय पर चर्चा की। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जलाशय के निरीक्षण के दौरान पर्यटकों के लिए सुरक्षा, शौचलय आदि सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटक स्थल का भलिभांति निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि पर्यटन स्थल पर आने वाले पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाऐं होनी चाहिए, ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, तहसीदार, सिचांइ विभाग के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

रकम दोगुनी के लालच में तीन ने गंवाए लाखों रुपए

देहरादून। हरिद्वार और देहरादून के तीन युवकों ने रकम दोगुनी होने के लालच में आकर लाखों रुपए गंवा दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पहला मामला हरिद्वार जिले का है। जहां एक शख्स ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति का उन्हें फोन आया था। खुद को एलआईसी का मैनेजर बताते हुए उसने एलआईसी पॉलिसी को शेयर मार्केट में लगाने का ऑफर दिया। साथ ही एलआईसी की रकम को दोगुना करने का भी लालच दिया। फिर एलआईसी की सम्पूर्ण धनराशि उपलब्ध कराने के नाम पर तमाम शुल्क के रुप में विभिन्न बैंक खातों से करीब 36 लाख रुपये उड़ा लिए। इधर देहरादून निवासी व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उस शख्स ने बताया कि टेलीग्राम में एक ग्रुप आया। जिसमें लोगों को पैसा दोगना करने की बात चल रही थी। जिस पर शिकायतकर्ता ने अपनी धनराशि को दोगुना करने के लालच में ग्रुप एडमिन से संपर्क साधा। फिर उस ग्रुप एडमिन से व्हाट्सएप के माध्यम से धनराशि दोगुना करने के सम्बन्ध में बात की। जिस पर ठग ने शिकायतकर्ता को झांसे में ल

बजट सत्र में कांग्रेस उठाएगी महंगाई का मुद्दा

देहरादून। गैरसैंण में आयोजित होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने जा रही है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि लोग त्रस्त हो चुके हैं। इधर नेता प्रतिपक्ष ने हरिद्वार कुंभ की अवधि कम किए जाने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस सत्र के दौरान जनता की आवाज को बड़ी मजबूती के साथ उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दामों को वापस लेने का दबाव बनाएगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने हरिद्वार कुंभ की अवधि कम किए जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन को लेकर सरकार मात्र औपचारिकता निभा रही है। कुंभ के रूप में सरकार लोगों की आस्था को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इससे साधु-संतों में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का कहना है कि कुंभ की

एसएसपी के किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

देहरादून। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने क्लेमनटाउन थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड की जांच पड़ताल भी की और पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि शस्त्र के संबंध में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अच्छी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की दो माह में दो बार सरप्राइस रोल कॉल करें। जिसमें सभी कर्मचारियों की उपस्थिति कितने समय में थाने में रही, एक रजिस्टर में अंकित करें। यह ड्रिल भविष्य में किसी भी घटना के घटित होने के बाद पुलिस का रिस्पांस टाइम बेहतर करने में सहायक होगी। एसएसपी ने थाने पर लंबित मुकदमों के संबंध में सही कार्रवाई कर समय से निस्तारण किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद साफ-सफाई संतोषजनक पाई सीसीटीएनएस में की एंट्री सही पाई गई। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से थाने पर आने वाली शिकायतों का जल्द निस्तारण किया जाए। इसके अलावा लंबित मामलों के संबंध में टीम बनाकर जल्द निस्तारण कार्रवाई अमल में लाई जाने के निर्देश दिए गए। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर और थानाध्यक्ष क्लेमेंटा

स्मैक के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के पास से 8.16 ग्राम स्मैक बरामद किया है। साथ ही महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक कुंदन राम व चैकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला तस्कर का नाम सलमा कुरैशी, मोहल्ला जीवनगढ़ है। जिसके पास से 8.16 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। एसएसआई कोलन सिंह ने बताया कि महिला के विरुद्ध थाना विकास नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हंगामा

Image
देहरादून। लच्छीवाला ओवरब्रिज के पास बने टोल टैक्स बैरियर में गुरुवार सुबह से टैक्स की वसूली शुरू हो गई है। टैक्स वसूली शुरू होने के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया। आज कांग्रेस, उत्तराखण्ड क्रांति दल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से टैक्स वसूली का विरोध करते हुए जम कर हंगामा किया। इस दौरान वहां पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। बामुश्किल पुलिस ने इन हंगामा करने वालों को साइड किया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज फास्टैग बनाने और शुल्क वसूली के चलते हाइवे पर पहले ही दिन वाहनों की लंबी कतारें लग गई। टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली के कारण लगे जाम से डोईवाला से देहरादून जाने वाले कर्मचारी व छात्र-छात्राओं भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना लंबा जाम होने के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चोें को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। काफी देर तक जाम में लोग फंसे रहे। वहीं युवा एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने कहा कि लच्छीवाला पर टोल स्थानीय आम जनमानस से टैक्स वसूली के नाम पर लूट की जा रही है। स्थानीय लोगों को रोज

ठीक नहीं है दून की सड़कों की सेहत

Image
देहरादून । राजधानी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काम जोर-शोर से चल रहा है लेकिन इन कामों के चलते दून की सड़कों की हालत खराब हो रखी है। सड़कें इतनी बदतर हो रखी हैं कि लोगों को जान हथेली पर लेकर इन रास्तों से हो कर गुजरना होता है। खासकर रात के समय तो ये सड़कें जानलेवा हो जाती हैं। राजधानी में लंबे समय से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काम चल रहा है। जिस गति से ये काम हो रहा है उसको देख तो यही लग रहा है कि आने वाले कई वर्षों तक ये काम ऐसे ही बदस्तूर जारी रहेंगे और दून के लोगों शहर की बदहाल व्यवस्था से इतनी जल्दी मुक्ति नहीं मिलने वाली है। शहर की सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोग शहर में निकलने से पहले से सड़कों में जाम से जूझते नजर आते हैं। दून के व्यस्ततम मार्ग बुद्धा चैक से लेकर ईसी रोड तक के मार्ग के भी कुछ ऐसे ही हाल हैं। इस मार्ग पर एमआरआई सेंटर, इन्कम टैक्स अन्वेषण का कार्यालय, प्रवर्तन कार्यालय सहित अन्य कार्यालय भी हैं। एमआईआई सेंटर के आगे वैसे भी अकसर वाहन खड़े होने के कारण जाम की स्थिति रहती है। उस पर सड़क खोद कर जिस तरह से छोड़ी गई है उससे तो हालात बदतर हो चुके हैं। कुछ दिनों