Posts

मेला क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने को मेलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Image
हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने हेतु निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि समयबद्धता के अनुसार नियमित डयूटी लगाकर साफ-सफाई कराई जाये। मेलाधिकारी ने आज अपर रोड, हरकी पैडी, गऊघाट, धोबीघाट, आस्था पथ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा सीसीआर के आसपास का निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने अपर रोड और हरकी पैड़ी के आसपास कूड़ा पड़े होने और नालियों पर अतिक्रमण पर नाराजगी प्रकट की तथा नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। मेलाधिकारी तत्पश्चात गऊघाट स्थित रैन बसेरा पहुंचे, जहां उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उसके बाद वे धोबीघाट की ओर बढ़े जहां उन्होंने धोबी घाट पर कपड़े न धोने के निर्देश देते हुये, वहां पर एक होमगार्ड की डयूटी लगाने को सम्बंधित अधिकारियों से कहा। धोबी घाट से मेलाधिकारी दीनदयाल पार्किंग गए, जहां उन्होंने पूरी पार्किंग का निरीक्षण किया तथा वहां पड़े हुये कूड़े और मलबे को हटाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मेलाधिकारी दीनदयाल पार्किंग के बाद आस्था प

मां सरस्वती के पूजन में दिखी पूर्वांचल की लोक परंपरा और संस्कृति की झलक

Image
हरिद्वार। बसंत पंचमी के अवसर पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में पूर्वांचल का सूरज गौरवशाली तरीके से चमकता दिखाई दिया। श्री अवधूत मंडल आश्रम हीरादास हनुमान मंदिर में आयोजित मां सरस्वती का पूजन में पूर्वांचल की लोक परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिली। जिसे देखकर हरिद्वार वासी आनंद विभोर हो गए। पूर्वांचल उत्थान संस्था के भव्य और दिव्य कार्यक्रम को देखकर लोग आश्चर्यचकित दिखाई दिए। वैसे तो पूर्वांचल के लोग बरसों से सरस्वती पूजा का कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं लेकिन पहली बार महामंडलेश्वर स्वामी संतोष आनंद देव जी महाराज के सानिध्य में श्री अवधूत मंडल आश्रम हीरादास हनुमान मंदिर में पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी चारों ओर चर्चा जारी है। आम लोगों की राय में एक और जहां हरिद्वार के अधिकांश पतंगबाजी में व्यस्त रहे। वहीं पूर्वांचल के लोग जगह जगह मां सरस्वती की आराधना कर रहे थे। लोक परंपरा और संस्कृति का अद्भुत संगम सरस्वती पूजा में देखने को मिला। पूर्वांचल उत्थान संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सरस्वती पूजा, विद्यारंभ संस्कार एवं संत समागम के साथ कवि सम्मेलन के वि

बीएचईएल ईएमबी ने आयोजित किया युवा जागरूकता कार्यक्रम

Image
हरिद्वार। देश की युवा शक्ति के सही मार्गदर्शन एवं पथ प्रदर्शन के उद्देश्य से बीएचईएल के एजुकेशनल मैंनेजमेंट बोर्ड (ईएमबी) द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लक्ष्य निर्धारण के माध्यम से प्रेरणा नामक इस कार्यक्रम का आयोजन बीएचईएल हरिद्वार स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त भारत सरकार नई दिल्ली रिजवान उद्दीन थे। ईएमबी द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए रिजवान उद्दीन ने कहा कि अनुशासन जिम्मेदारी और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग हमारे देश की धड़कन है और उनका उज्जवल भविष्य ही एक सशक्त भारत के निर्माण का आधार बन सकता है। इससे पहले ईएमबी के सचिव विनीत जैन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। ईएमबी के अध्यक्षय आर. आर शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए आयोजन के उद्देश्य तथा उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ईएमबी के सह.अध्यक्ष अरुण कुमार, सह.सचिव एच एस महराए ईएमबी विद्यालयों के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या म

विधायक जोशी ने की विकास कार्योंं की समीक्षा

Image
मसूरी। कचहरी स्थित एसडीएम कार्यालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में मसूरी में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत हुई। इससे पूर्व मसूरीवासियों द्वारा वन टाइम सेटेलमेंट के लिए विधायक जोशी का धन्यवाद प्रकट किया। बैठक में विधायक जोशी ने मसूरी पेयजल पम्पिंग योजना के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होनें कहा कि यह योजना मसूरी के लिए वरदान साबित होने जा रही है। उन्होनें निर्देशित किया कि टाउन हाल का निर्माण कार्य अगले तीन माह के अन्दर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने किक्रेंग स्थित पार्किंग का निर्माण कार्य माह जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये लोनिवि अधिकारियों को दिये। जोशी ने कहा कि माल रोड़ में पेच वर्क करवाया जाए ताकि पर्यटकों को असुविधा न हो। लण्ढ़ौर में शौचालय, सुवाखोली में मंदिर तक रैलिंग कार्य एवं क्यारकुली भट्टा में सड़क निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाने के लिए एमडीडीए अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने लोनिवि को गनहित ट्रैकिंग मार्ग को तत्काल पूर्ण करने एवं पर्यटन विभाग को जार्ज एवरेस्ट में दो शौचालय बनाने के निर्देश दिये। जलनिगम के माध्यम से मसूरी में सीवर

उत्तराखंड में आॅन लाइन सूूचना प्रार्थना पत्र व प्रथम अपील की व्यवस्था करने को शासन को निर्देश

-उत्तराखंड सूचना आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को दिये निर्देश देहरादून। उत्तराखंड के लोेक सूचना अधिकारियों को सूचना प्रार्थना पत्र आॅन लाइन देने व प्रथम अपीलीय अधिकारियों को आॅन लाइन अपील फाइल करने की व्यवस्था करने के निर्देश उत्तराखंड सूचना आयोग ने उत्तराखंड शासन को दिये हैै। यह निर्देश सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त को प्रेषित सूचना अधिकार क्रियान्वयन में सुधार सम्बन्धी सुझाव पर कार्यवाही करते हुये मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों पर दिये गये है। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह को उत्तराखंड में सूचना अधिकार क्रियान्वयन में सुधार हेतु विस्तृत सुझाव पत्र दिनांक 22-01-2021 प्रेषित किया था। इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुये मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने इन पर कार्यवाही करते हुये सूचना अधिकार के नोडल विभाग सामान्य प्रशासन विभाग को श्री नदीम के सुझाव पत्र की प्रति प्रेषित करने के साथ आॅन लाइन सूूचना प्रार्थना पत्रों, अपीलोें

आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 61 के शव और 27 मानव अंग बरामद

गोपश्वर/देहरादून। चमोली जिले में आपदा प्रभावित इलाकों से मलबे में दबे व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। गुरुवार को तपोवन टनल से 02 शव व 01 मानव अंग और रैणी क्षेत्र से 01 महिला का शव बरामद किया गया। आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 61 लोगों के शव और 27 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 143 अभी लापता चल रहे हंै। रैणी में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट, तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट एवं नदी तटों के आसपास लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है। आपदा के बाद एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,सेना, आईटीबीपी,बीआरओ व पुलिस की कई टीमें आपदा ग्रस्त क्षेत्र में राहत व बचाव का कार्य कर रही है। सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए पूरा प्रयास भी किए जा रहे हैं लेकिन टनल के अंदर गाद व मलबा आने की वजह से सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अब तक 26 मृतकों के परिजनों एवं 11 घायल व्यक्यिों अहैतुक सहायता राशि तथा एक परिवार को गृह अनुदान राशि का वितरण किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 1929 ल

ऋषिकेश में कोविड-19 के नियमों की उड़ रही धज्जियां

ऋषिकेश। साप्ताहिक बंदी पर तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुख्य बाजार सजने शुरू हो गए हैं। स्थानीय व्यापारी कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। क्षेत्ररोड, मुखर्जी मार्ग, तिलकरोड, रेलवे रोड आदि जगहों पर कपड़े, पुस्तक, जूते आदि की दुकानें खुलेआम संचालित हो रही हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। कोविड-19 दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश से तीर्थनगरी में साप्ताहिक बंदी पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़ अन्य दुकाने बंद करने के सख्त निर्देश थे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लानी थी। कुछ दिनों तक तीर्थनगरी में साप्ताहिक बंदी का पूरी तरह से पालन किया गया, लेकिन जैसे ही तीर्थनगरी के अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगने शुरू हुए वैसे ही जिम्मेदार अधिकारी भी लापरवाह हो गए हैं।