Posts

Showing posts from July, 2021

1 से 7 अगस्त तक निःशुल्क ऑर्थोपीडिक सेवाएं

Image
देहरादून। इंडियन ऑर्थोपीडिक एसोशियेसन के बोन एवं ज्वाइंट वीक के अवसर पर संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर, देहरादून एवं सेवा संस्था एक निःशुल्क कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। जिसकी रुपरेखा इस तरह से है जिसमें 1 अगस्त को जनजागरूकता व्याख्यान वेबीनार, 2 अगस्त को आकाशवाणी पर साक्षात्कार, 3 अगस्त को निःशुल्क बी.एम.डी. जांच, 4 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर, 5 अगस्त को निःशुल्क पोलियो ऑपरेशन, 6 अगस्त को निःशुल्क घुटनों के ऑपरेशन तथा 7 अगस्त को समापन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एम्स अस्पताल, ऋषिकेश के डॉ. पंकज कण्डवाल एवं डॉ. आर. बी. कालिया, मैक्स अस्पताल के डॉ. हिमांशु कोचर, कोरोनेशन अस्पताल के डॉ. एस. एन. सिंह, ब्रिज ट्रोमा सेंटर के डॉ. मयंक जैन, संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर के डॉ. गौरव संजय एवं डॉ. बी. के. एस. संजय वेबिनार के वक्ता हैं। जिसकी जानकारी उत्तराखण्ड एसोशियेसन के संस्थापक अध्यक्ष, गिनीज एवं लिम्का रिकार्ड होल्डर डॉ. बी. के. एस. संजय ने प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से जानकारी दी। पद्मश्री से सम्मानित ऑर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डॉ‐

युवा संवाद: कर्नल कोठियाल ने युवाओं के सवालों के बेबाकी से दिए जवाब

Image
ऋषिकेश। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल आज युवा संवाद कार्यक्रम के लिए ऋषिकेश पहुंचे ,जहां उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि, गंगा का पौराणिक महत्व ही नहीं है, बल्कि गंगा नदी से कई लोगों का रोजगार, पर्यटन के रुप में जुडा हुआ है और हर साल इससे जुडे हजारों लोग अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने बताया कि, गंगा नदी में एडवेंचर स्पोर्टस की अपार संभावनाओं के साथ साथ अन्य संभावनाएं भी हैं ,लेकिन सरकार इन संसाधनों का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है ,जिससे कई युवाओं को रोजगार मिल सकता है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश राफिटंग और पर्यटन का हब है लेकिन अगर सरकार की नीतियां पारदर्शी हों तो एक ही जगह पर कई तरह की योजनाओं को धरातल पर उतार कर युवाओं को जागरुक किया जा सकता है ,जिससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे और हमारा उद्देश्य है कि आने वाले दिनों में राफिटंग और एडवेंचर टूरिज्म के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करेंगे। युवा संवाद में युवाओं से बात करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा, ऋषिकेश अपने आप में खास है और यहां विदेशों से पर्यटक, कुदरत का दीदार करने और योग सीखने के लिए देवभूमि

सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे

Image
-उत्तराखण्ड में 16472 लाभार्थियों को दिये गए आवास स्वीकृति पत्र -मुख्यमंत्री ने आवास बनने के बाद हर लाभार्थी को सामान आदि के लिए पांच हजार रूपए देने के घोषणा की देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे। सीएम कैम्प कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि डीबीटी द्वारा ऑनलाईन जारी की। उन्होंने कार्यक्रम में सौ से अधिक लोगों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में प्रदेश के लाभार्थियों को आवास बन जाने के बाद सामान आदि के लिए पांच-पांच हजार रूपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ सरकार नहीं बल्कि साझेदार के तौर पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सीधे लाभ पहुंचा रही है। पहले योजनाएं बनती थीं पर उसका लाभ पात्र लोगों तक नहीं प

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 99.09 व 12वीं में 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

Image
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 99.09 व 12वीं में 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण -हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज की कनक तिवाड़ी ने हाईस्कूल में टॉप किया रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार 99.09 प्रतिशत तो इंटर में 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार टॉपर्स की सूची जारी नहीं की गई। दसवीं में लड़के लड़कियों से आगे रहे। संस्थागत श्रेणी में लड़कों का रिजल्ट 99.39 प्रतिशत व लड़कियों का 98.92 प्रतिशत रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का पास प्रतिशत 95.33 व बालिकाओं का 94.14 प्रतिशत रहा। जबकि, दसवीं में लड़कियां आगे रही। इस बार संस्थागत श्रेणी में बालकों का 99.47 प्रतिशत व बालिकाओं का 99.72 प्रतिशत रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में बालकों का रिजल्ट 97.63 व बालिकाओं का 99.23 प्रतिशत रहा। हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज की कनक तिवाड़ी ने हाईस्कूल में टॉप किया है। उनके पिता हॉकर हैं। वह कहती हैं कि अनुशासन के साथ पढ़ाई और कड़ी लगन से सफलता संभव है। कनक अपनी सफलता का पूरा श्रेय टीचर्स सहित अपने परिजनों को देता चाहती हैं। हल्द

उत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल, राज्य की 154 सड़कें पड़ी हैं बंद

Image
देहरादून। प्रदेश में मॉनसून लगातार सक्रिय है। भारी बारिश के कारण शुक्रवार 30 जुलाई तक प्रदेश में 154 छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है। देहरादून में 24, चमोली में 47 व पौड़ी में 27 मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बड़े राजमार्ग और छोटे ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 154 सड़कें बंद हैं। हालांकि इन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जिलों के सड़कों की स्थिति और राजमार्गों की स्थिति पर नजर डाली जाए तो उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे एनएच-108 धरासू और हल्गुगाड़ के पास मलबा आने के कारण बंद है।वहीं ऋषिकेश यमुनोत्री नेशनल हाईवे-94 धरासू-कल्याणी के पास मलबा आने के कारण बंद है। लमगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। यहां पुल बनाने की कार्रवाई जारी है। देहरादून जिले में 4 राज्य मार्ग, 1 जिला मार्ग और 24 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं। इन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है। चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरी

खराब मौसम के कारण सीएम का केदारनाथ दौरा रद्द

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को केदारनाथ दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया। उनका हेलीकॉप्टर देहरादून से रवाना हुआ था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उन्हें लौटना पड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने वाले थे। मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह करीब 7.45 बजे केदारनाथ पहुंचने वाले थे। अब वह दून विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर चेयर स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह सचिवालय में शासकीय काम करेंगे। शाम को वह एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हजारांे के नशीले इंगजेक्शन बरामद, आरोपी फरार

रुद्रपुर। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खेड़ा स्थित मकान में छापा मार कार्रवाई कर हजारों रुपये कीमत के इंजेक्शन और नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है, साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपित पहले भी नशीले इंजेक्शन में जेल जा चुका है। सूचना पर सीओ अमित कुमार, एसडीएम विशाल मिश्रा, कोतवाल बिजेंद्र शाह, रम्पुरा चैकी प्रभारी अनिल जोशी ने खेड़ा स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई की थी। मुख्य गेट की चाबी न होने पर पुलिस को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। देर रात मकान में किराए में ही रहने वाला युवक चाबी लेकर पहुंचा तो पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस को कुछ बैग मिले, जिसे कब्जे में ले लिया था। बैग में मिले सामान की जांच की गई तो उसमें 50 डाइजापाम, 50 ब्रोफिन के इंजेक्शन के साथ ही 50 सीसी एविल की बरामद हुई। इसके अलावा 390 नशीली गोलियां भी मिली। जिस पर पुलिस ने मकान स्वामी किशन गंगवार पुत्र सत्य प्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपित लंबे समय से नशीले इं

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने खाया जहर, मौत

काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में श्यामपुरम निवासी महिला ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के हवाले कर दिया। श्यामपुरा निवासी 30 वर्षीय शशी पत्नी शानू वर्मा ने गुरुवार देर रात घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर स्वजन उन्हें तुरंत ही लेकर नगर के एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उनका प्रारंभिक इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान शशि की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर स्वजनों ने बताया कि शशि और शानू वर्मा की शादी लगभग 4 साल पहले हुई थी। शशि के ससुराल वालों के अनुसार परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी दौरान अचानक से शशि के ऐसा कदम उठाने को लेकर सभी हैरान है। उनकी एक 3 साल की बेटी आराध्या है। हालांकि शव लेने के दौरान महिला का पति पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद नहीं था। जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं होती रही। अभी तक महिल

यूकेडी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Image
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से कॉमर्स के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इन मेधावी छात्रों में से सुहानी चैहान ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया, इसी के साथ दूसरा स्थान मुनीश खान ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया। वहीं आयुषी नैनवाल ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और राजकृति राणा ने 84 प्रतिशत के साथ घरवालों का नाम रोशन किया। इन सभी छात्रों ने कामर्स क्लासेज से कोचिंग प्राप्त की है और इनका कहना है कि आज अंकित घिल्ड़ियाल की दी हुई शिक्षा दीक्षा की वजह से ही हम लोग यह अंक प्राप्त कर पाए हैं और एक अव्वल दर्जे की शिक्षा को ग्रहण कर पाए हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

नर्सेज फाउंडेशन ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन कर लगाई भर्ती की गुहार

Image
हल्द्वानी। नर्सिंग अधिकारी बनने का सपना संजो रहे युवा सरकार के ढुलमुल रवैये से आहत हैं। तीन बार परीक्षा टल गई है। अब एक बार फिर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर पर युवाओं ने शुक्रवार को बुद्ध पार्क में धरना दिया और कहा कि सरकार नर्सिंग अधिकारी पद पर कब भर्ती करेंगे। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग ने आठ महीने पहले नर्सिंग अधिकारियों 2621 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। तमाम खामियों व विसंगतियों के चलते अब तक तीन बार परीक्षा स्थगित हो चुकी है। इसके बाद नए सिरे से भर्ती को लेकर कोई हलचल नहीं है। इसे निरस्त होने का कारण है कि सरकार ने 11 साल बाद भर्ती निकाली और लिखित परीक्षा रख दी गई। कोरोनाकाल में रात-दिन सेवा दे रहे तमाम अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू, बैजयंती, भगवती प्रसाद, अनीता भौंर्याल, विनोद कुमार, बहादुर सिंह, जानकी बिष्ट, रश्मि बिष्ट आदि शामिल रहे।

अब दो चरणों में खुलेंगे उत्तराखंड के स्कूल

-पहले चरण में खुलेगें 9 से 12 कक्षा तक के स्कूल -दूसरे चरण में 16 अगस्त से 6 से 8 तक के स्कूल खुलेंगे देहरादून। प्रदेश सरकार ने आगामी 2 अगस्त से कक्षा 6 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोले जाने का निर्णय लिया था। ऐसे में अब शासन-प्रशासन की ओर से इस फैसले में कुछ बदलाव किया गया है। आगामी 2 अगस्त को पहले चरण में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोला जाएगा। पहले के निर्णय में सरकार ने थोड़ा बदलाव किया है। अब कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए दूसरे चरण में स्कूल खुलेंगे। स्कूल खुलने का दूसरा चरण आगामी 16 अगस्त से शुरू होगा। यानी 16 अगस्त से स्कूलों को खोला जाएगा। शिक्षा सचिव राधिका झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसकी एसओपी देर शाम तक जारी कर दी गई। वहीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्कूलों को खोले जाने को लेकर कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही सभी स्कूलों को अपनी खुद की एसओपी तैयार कर शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी। गौरतलब है कि शिक्षा सचिव द्वारा सभी स्कूल संचालकों को यह भी

मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये प्रदान की 52 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के अन्तर्गत 18 निर्माण कार्यों हेतु 05 करोड़ 40 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र बाजपुर के अन्तर्गत 04 निर्माण कार्यों हेतु 02 करोड़ 82 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत 05 निर्माण कार्यों हेतु 01 करोड़ 60 लाख रूपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने राज्य योजनान्तर्गत टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत विभिन्न 04 निर्माण कार्यों हेतु 06 करोड़ 52 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 01 करोड़ रूपये, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 23 लाख 48 हजार रूपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजनान्तर्गत जनपद हर

मूल्याकंन ने नाखुश छात्र 15 सितंबर से बैठ सकते हैं परीक्षा में

देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिए हैं। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। पर, कई छात्रों और अभिभावकों के मन में यह शंका है कि परिणाम कैसे देखें, क्योंकि इस साल परीक्षाएं नहीं हुई। परीक्षा नहीं होने के कारण छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिला, जिसके चलते कई छात्रों को उनका रोल नंबर मालूम नहीं है। बोर्ड ने ऐसे छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी कर दिया है। बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक निदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 12वीं का परिणाम 31 जुलाई से पहले जारी करना है। आंतरिक मूल्यांकन से मिले अंकों से जो छात्र खुश नहीं होंगे उन्हें 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। सीबीएसई के क्षेत्रीय ने बताया कि बोर्ड ने सभी छात्रों के रोल नंबर उनके अंक वेबसाइट पर अपलोड करने से पहले ही जारी कर दिए थे। इन्हीं रोल नंबर को छात्र की पहचान मानकर छात्रों के अंक अपलोड करने से लेकर परिणाम तैयार हो

सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित किए, छात्राओं ने मारी बाजी

Image
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 फीसदी अंतर से बेहतर रहे जबकि करीब 70,000 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं इस वर्ष सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से पास होने वाले बच्चों के प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है। इसके अंतर्गत इस साल यह 99.37 प्रतिशत दर्ज किया गया जो पिछले वर्ष के 88.8 प्रतिशत से लगभग 10 फीसदी अधिक है। इस संबंध में बोर्ड के प्रवक्ता के मुताबिक लड़कियों ने 0.54 फीसदी के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 फीसदी है। किसी प्रावीण्य सूची की घोषणा नहीं की जा रही है। करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा पांच अगस्त तक की जाएगी। कुल 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक हंक हासिल किए। इसके अलावा 6149 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं। बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 की दूसर

डीएम ने जनता मिलन में सुनीं जनता की समस्याएं

देहरादून। मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने जिला कार्यालय में जनता मिलन की शुरूआत की गई। इस जनता मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आये लोगों द्वारा लगभग 22 आवेदन पत्र जिलाधिकारी को प्रस्तुत किये गये, जिनमें शस्त्र लाईसेंस, पेंशन, सड़क, दाखिल खारिज, पार्किंग ठेका, चकराता के पुनिंग कुनुवा ग्राम पंचायत की पेयजल योजना, स्कूल द्वारा अतिरिक्त फीस चार्ज बढाये जाने, टिहरी बांध विस्थापितोंको राजस्व गांव की भूमिधरी देने, तहसील डोईवाला के न्यायालयों में लम्बित गलत नामान्तरण, भूमि पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण सम्बन्धी समस्याएं प्रस्तुत की गयी। इन पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं, शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण कराये जाने के निर्देश जारी किये। जनता मिलन कार्यक्रम में मौहकमपुर खुर्द् के शिवलाल, अजबपुरकाला चाण्यक्यपुरी के निवासी, पोखरी के हुकम सिंह, आशीष कोठारी, ढकरानी के रोहिताष, रामविहार बल्लुपुर की सुमित्रा देवी, अधोईवाला की रंजीत कौर, पुनिंग कुनुवा के ग्रामवासी, ऋषिकेश के प्रत

डीएम ने की जिला, राज्य, केन्द्रपोषित व वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा

Image
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला, राज्य, केन्द्रपोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं तथा 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने जिला योजना तथा 20 सूत्री कार्यक्रम में सभी विभागों को तेजी से अपने कार्यों की वित्तीय और भौतिक प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। जनपद को जिला योजना में प्राप्त 49.73 करोड़ रू0 की धनराशि शासन से प्राप्त हुई तथा जिला स्तर पर सम्बन्धित विभागों को शत्प्रतिशत् धनराशि अवमुक्त की गई है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी तक प्रथम तिमाही में विभागों द्वारा 37 प्रतिशत् धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य, केन्द्रपोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं में प्रगति बढ़ाते हुए धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें साथ ही अक्टूबर एवं नवम्बर तक इन योजनाओं की शत प्रतिशत् पूर्ण करें। उन्होंने 20 सूत्रीय कार्यक्रम में निम्नतम ग्रेड वाले विभागों को अपनी प्रगति बढ़ाते हुए अपर ग्रेड में आने को कहा। उन्होंने लोनिवि, सिंचाई, नलकूप, जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई विभाग को बाढ सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता के

विधायक कपूर व डीएम ने बिंदाल नदी के किनारे स्थित बस्तियों का निरीक्षण किया

Image
देहरादून। विधायक कैन्ट हरंबश कपूर एवं जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा बिन्दाल नदी किनारे अवस्थित सत्तोघाटी-गांधीग्राम स्थित मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे स्थित बसी आबादियों की मानसून सीजन के दृष्टिगत जलभराव एवं भूस्खलन से बचाव हेतु नगर निगम, सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय निवासियों की बरसात के समय होने वाली विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों को क्षेत्र में साफ-सफाई रखने तथा जलभराव की स्थिति पर नजर रखते हुए इसका तत्काल समाधान किये जाने हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा ताकि बरसाती मौसम में किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं अनहोनी से बचा जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने नगर निगम के अधिकारियों नदी नालों की लगातार सफाई करवाने एवं प्लास्टिक कूड़ा हटाने के निर्देश दिये ताकि नदीध्नालों में कूड़ा फसने से जलभराव की स्थिति ना बनें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नदी किनारे पुस्ते निर्माण एवं पुस्तों की स्थिति पर नजर रखत

ओलंपस हाई में अमन व दीपा 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहे

देहरादून। ओलंपस हाई स्कूल ने आज कक्षा 12 वीं सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित किए। अमन अहमद और दीपा गुप्ता ने साइंस स्ट्रीम में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया। कॉमर्स स्ट्रीम में प्रियांशु बिष्ट ने 94.8ः स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया, जबकि ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में श्रुति रावत और समरीन ने 94.8ः स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया। विषयवार टॉपर्स की भी घोषणा की गई, जिसमें अमन अहमद और दीपा गुप्ता ने गणित और केमिस्ट्री में टॉप किया, समरीन ने पोलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में टॉप किया, श्रुति कुलश्रेष्ठ ने फिजिकल एजुकेशन में टॉप किया, रिया त्यागी ने पेंटिंग में टॉप किया जबकि मानसी शर्मा और रोहित खानकरियाल ने अंग्रेजी में टॉप किया। स्कूल के प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके जीवन में सफलता की कामना करी।

मंत्री ने एक सौ तेरह करोड़ तिरसठ लाख की 34 पेयजल योजनाओं को दी मंजूरी

Image
देहरादून। पेयजल, ग्रामीण निर्माण विभाग एवं जनगणना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 5259.96 लाख (रू0 बावन करोड़ उनसठ लाख छियानब्बे हजार मात्र) कुल 17 पेयजल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गयी है, जिसमें देहरादून जनपद की नागल बुलन्दवाला पेयजल योजना, डोईवाला रू0 250.64 लाख, सिमलास ग्रांट पेयजल योजना, डोईवाला 242.23 लाख, लक्ष्मीपुर पेयजल योजना, विकासनगर 342.17 लाख, खुशालपुर पेयजल योजना, सहसपुर 471.57 लाख, केदारवाला पेयजल योजना, विकासनगर 274.51 लाख, खेरी खुर्द पेयजल योजना, डोईवाला 387.26 लाख, भाउवाला पेयजल योजना,सहसपुर 291.32 लाख, बरोनवाला पेयजल योजना,सहसपुर 201.42 लाख रुपये शामिल हैं। बख्तावारपुर ग्रांट पेयजल योजना, सहसपुर 383.97 लाख, जनपद उत्तरकाशी के अन्तर्गत बडेथी पेयजल योजान 288.93 लाख बौन पेयजल योजाना, उत्तरकाशी 240.21 लाख, मातली पेयजल योजान 216.77 लाख, जनपद ऊधमसिंहनगर के अन्तर्गत बकाईनिया पेयजल योजना,गदरपुर 397.93 लाख, महोली जंगल पेयजल योजना, बाजपुर 292.76 लाख, प्रतापपुर इन्दरपुर पेयजल योजना, गदरपुर 371.71 लाख, धनपुर विजयपुर पेयजल य

तुलाज स्कूल में 12वीं की परीक्षा में 98.25 प्रतिशत अंक हासिल कर चहित जैन रहे स्कूल टॉपर

देहरादून। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल ने आज 12 वीं कक्षा के बोर्ड के परिणामों की घोषणा करी। कॉमर्स स्ट्रीम में चहित जैन ने 98.25 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरा और तीसरा स्थान सार्थक सिंगला ने 96.5 प्रतिशत और खुशी राज ने 94.5 प्रतिशत स्कोर करके हासिल किया। साइंस स्ट्रीम में पीयूष चैधरी ने 96.25 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि कविता सरकार ने 93.25 प्रतिशत फीसदी और ऋषव राज ने 90.75 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में स्मृति बिष्ट ने 98 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि इशिका भट्ट ने 96.25ः फीसदी और देव मित्तल ने 91.5 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। साइंस स्ट्रीम में 80 प्रतिशत से ऊपर स्कोर करने वाले अन्य छात्रों में अर्चिस बांका - 90.75 प्रतिशत, सिद्धार्थ जिंदल -89.25 प्रतिशत, शैवी कामड़ी 85.75 प्रतिशत, देव ब्रत डिमरी 84.75 प्रतिशत, केशव राज -83 प्रतिशत, सौरिश भारती- 82.75 प्रतिशत, सूर्यांश पुंडीर 82 प्रतिशत, देवांश कोटिया 80 प्रतिशत, सोइफ हबीब 80 प्रतिश

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Image
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, केदारपुरम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर चेयर स्थापना उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. देवेन्द्र प्रसाद मांझी द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘रीविजिटिंग डॉ. अम्बेडकर-थॉटस एण्ड फिलासफी’’ पुस्तक का विमोचन भी किया। शोध एवं नवाचार केन्द्र, गढ़वाली, कुमांउनी, जौनसारी भाषाओं में एक वर्षीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, उत्तराखण्ड की लोक कला पर आधारित दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सहित अनेक घोषणाएं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दून विश्वविद्यालय में डॉ0 आम्बेड़कर फाउंडेशन, सामाजिक कल्याण एवं आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषित डॉ0 आम्बेड़कर चेयर की स्थापना की घोषणा की। इसके साथ ही राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने दून विश्वविद्यालय में मौलिक शोध एवं नवाचार को विकसित करने हेतु शोध एवं नवाचार केन्द्र की स्थापना करने, सत्र 2020-21 से दून विश्वविद्यालय में बी.एस.सी इन्टेग्रेटेड बॉयोलॉजिकल सांइसेस, गढ़वाली, कुमांउनी, जौनसारी भाषाओं में एक वर्षीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, उत्तराखण्ड की लोककला पर आधारित दो

गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहींः मुख्यमंत्री

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में निर्माणाधीन बहुद्देशीय क्रीडा भवन का औचक निरीक्षण किया। इस भवन में दरार एवं सीलन की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्माण कार्य की शीघ्र जाँच करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर संबधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जायेगी। परेड ग्राउण्ड में बन रहे बहुद्देशीय क्रीडा भवन का निर्माण पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान परेड ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउण्ड में होने वाले निर्माण कार्यों को पूर्ण करने की समयावधि क्या रखी गई है, इसका पूरा विवरण प्रस्तुत किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में समय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये

उच्च शिक्षा में नए आयाम स्थापित करेगा एकेडमिक क्रेडिट्स बैंकः डा. धनसिंह रावत

Image
देहरादूनl केन्द्र सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एकेडमिक क्रेडिट्स बैंक की स्थापना और संचालन को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। जिस पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एकेडमिक क्रेडिट्स बैंक लागू होने से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा लिया गया यह क्रांतिकारी फैसला है जिसके लिए वह बधाई के पात्र। इसके लागू होने से देशभर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव आयेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की कार्ययोजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारीयों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के अकादमिक क्रेडिट्स खाते खोले जायेंगे। जिसमें विद्यार्थी अध्ययन किये गये पाठ्यक्रमों से अर्जित शैक्षणिक क्रेडिट्स का स्टोर और ट्रांसफर कर सकेंगे। इन्हीं स्कोर के

मुख्य सचिव ने दिए प्रतिदिन जनसंवाद एवं जन समस्याओं के निदान के निर्देश*

देहरादून : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने प्रदेश में सुशासन के दृष्टिगत जनसंवाद एवं जन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं। आयुक्त गढ़वाल एवं कुमायूँ, समस्त जिलाधिकारियों एवं तहसील एवं विकास खण्ड अधिकारियों को जारी अपने आदेश में मुख्य सचिव ने जन समस्याओं के समाधान की व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए हैं। *जन समस्याओं को गम्भीरता से लें अधिकारी* मुख्य सचिव ने सभी मण्डल, तहसील, विकास खण्ड स्तरीय कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक जन सम्पर्क एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूर्वाह्न 10 से 12 बजे कोई अन्य बैठक नियत न किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अपरिहार्य कारणों से व्यक्तिगत उपलब्धता सम्भव ने होने की दशा में अन्य सक्षम प्राधिकारी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जन सम्पर्क के दौरान भेंट करने वाले व्यक्तियों के प्रति यथोचित शिष्टाचार के साथ प्राप्त समस्याओं एवं विषयों को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निस

सस्ती लोकप्रियता नहीं नियोजित विकास में है विश्वासः चमोली

Image
देहरादून। विधायक धर्मपुर विनोद चमोली ने आज रेस्ट कैंप भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यारंभ पर कहा कि वे सस्ती लोकप्रियता नहीं अपितु नियोजित विकास में विश्वास रखते हैं। चमोली ने अपने महापौर तथा विधायक अवधि के कार्यों को उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष रखते हुए कहा कि चकराता रोड का चैड़ीकरण हो, डाट काली मंदिर पर टनल बनाने की बात हो, महंत इंद्रेश पर रास्ता खुलने का मामला हो उन्होंने हमेशा जनता की सुविधा को प्राथमिकता दी और आज इन सभी क्षेत्रों के नागरिकों का समय तथा पेट्रोल जाम से निजात मिलने के कारण बच रहा है। चमोली ने कहा की गांधी पार्क को राजनीतिक धरना प्रदर्शन से निजात दिलाने का मामला हो या देहरादून की छतों से विज्ञापनों के बोर्ड हटाने का , वह किसी के दबाव में नहीं आए और हमेशा जनता के पक्ष में खड़े रहे। चमोली ने बताया रेलवे ओवर ब्रिज बनने तथा प्रिंस चैक से सहारनपुर मार्ग के चैड़ीकरण से भी जनता को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। चमोली ने बताया कि 47.15 करोड़ के बजट में 38.62 करोड़ रुपए आर ओ बी तथा 4.53 करोड़ रुपए यूटिलिटी के लिए खर्च होने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को 7 मार्च 2023 त

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्कूलों को खोलने में जल्दबाजी न करेंः जैन

Image
देहरादून। मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने के मामले में कहा कि एक ओर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, वहीं सरकार द्वारा स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों को खोले जाने के मामले में जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए। सचिन जैन ने कहा कि जब कोविड-19 की तीसरी लहर आने की आशंका बनी है तो ऐसी क्या जल्दबाजी है कि स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चांे का भी वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद ही स्कूल खोले जाने चाहिए। इससे पहले और राज्यों में भी स्कूल खुल रहे हैं तो पहले हमें वहां का अनुभव ले लेना चाहिए उसके बाद ही स्कूल खोलने की परमिशन दी जाए। क्योंकि अगर स्कूल खुलते भी हैं तो सभी स्टाफ का वैक्सीनेशन भी कराना अनिवार्य हो। कम से कम उनको एक डोज लगी हुई हो। बाकी राज्‍यों में अगर स्‍कूल खुल रहे हैं तो हम उनके अनुभवों को देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राइमरी कक्षा के बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है क्योंकि बच्चे कोरोना वायरस से बड़ों के मुकाबले बेहतर तरीके से लड़ पाते हैं इसलिए पहले उन्हें ही स्कूल बुलाना चाहिए और फि

विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

Image
देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान विधानसभा भवन, देहरादून में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार दे रहे एलोपैथिक होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने सभी कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधान सभा सचिवालय में तैनात अधिकारी कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्य जो कोरोना संक्रमित पाए गए उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान कर एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी हर संभव सहायता प्रदान की गई।विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मेडिकल स्टाफ का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में स्थित चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार में अपने उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान की गई, जिससे विधानसभा परिसर में कोरोना संक्रमण को समय रहते यथासंभव नियंत्रित किया गया

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर को

देहरादून। सिविल जज (सी0डि0) व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की समस्त न्यायालयों में समस्त प्रकृति के मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें फौजदारी के शमनीय वाद, राजस्व सम्बन्धित वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट से सम्बन्धित वाद, विधुत एवं जलकर बिलों के मामलें, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित वाद, वेतन-भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित वाद, वैवाहिकध्कुटुम्ब न्यायालयों के वाद, धन वसूली से सम्बन्धित वाद, श्रम सम्बन्धित वाद, भूमि अर्जन के वाद, दीवानी वाद अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित हो सके। प्रकार के अधिक से अधिक वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जो पक्षकार अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह सम्बंधित न्यायालय, जहाँ उनका मुकदमा लम्बित है, में स्वयं या अधिवक्ता के माध्

मंत्री रेखा आर्य ने 31 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित किए

Image
देहरादून। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा केदारपुरम स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में 31 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। मंत्री द्वारा प्रसवोपरान्त माता एवं कन्या शिशु के पोषण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य देखभाल हेतु मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट में महिला हेतु बादाम गिरीध्सुखी खुमानीध्अखरोट, छुआरा, 2 जोड़े जुराब, गर्म काॅटन स्काॅर्प, एक बड़ा व एक छोटा तौलिया, मौसम अनुसार वार्मध्काॅटन ब्लैंकेट, फुल साइज गर्म शाॅल, सिंगल बैड तकिये कवर के साथ काॅटन प्रिन्ट में बेडशीट, 2 पैकेट सेनेटरी नैपकिन, सरसों का तेल, साबुन और कपड़े धोने का साबुन किट में दिया गया तथा कन्या शिशु हेतु 2 जोड़े शिशु के कपड़े सूती या गर्म मौसम के अनुसार टोपी- जुराब सहित, सूती लंगोट के कपड़े, साॅफ्ट काॅटन बेबी तौलिया, बेबी साबुन-तेल-पाउडर, रबर सीट मौसम अनुसार गर्मध्काॅटन बेबी ब्लैंकेट, टीकाकरण कार्ड, स्तनपानध्पोषाहार कार्ड, समस्त सामग्री पैक करने हेतु बैग और साथ में मा0 मुख्यमंत्री का सन्देश सामग्री के साथ वितरित किया गया। मंत्री ने किट वितरित करते समय महिलाओं से बेटियों का बेहतर तरीके से लालन-पालन करने को कहा।

बाजपुर के किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने सीएम से की भेंट

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विधायक हरभजन सिंह चीमा के नेतृत्व में आये बाजपुर के किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों की भूमि के नियमितीकरण में हो रही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसानों के व्यापक हित में इस पूरे मामले के जल्द समाधान के प्रयास किए जायेंगें।

ब्लड कैंसर से पीड़ित अनु धामी के ईलाज के लिए सीएम ने पांच लाख का चेका सौंपा

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में ब्लड कैंसर से पीड़ित अनु धामी के ईलाज हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपए का चेक उनके पति मदन धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनु धामी के ईलाज के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अनु धामी की बीमारी का पता चलते ही उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अनु धामी के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत की। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत एवं जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार मौजूद थे।

भाजपा ने कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, ऑलवैदर रोड जैसे कई ऐतिहासिक कार्य कियेः महाराज

Image
चमोली। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, संस्कृति मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गौचर मण्डल कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग कर कार्यकर्ताओं और मण्डल पदाधिकारियों से कहा कि वर्तमान में हमारे समक्ष अनेक चुनौतियां हैं। ऐसे में हमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। भारतीय जनता पार्टी गौचर मण्डल कार्यसमिति की बुधवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ साथ प्रदेश में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन और ऑलवैदर रोड़ जैसे ऐतिहासिक कार्यों के विषय को गांव-गांव तक पहुंचाना चाहिए। हमें आम जन को बताना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना किसी भेदभाव के तमाम तरह की आलोचनाओं के बावजूद भी देशहित में अपना जीवन होम करने में लगे हैं। श्री महाराज ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार हैं होने के कारण आज कार्यकर्ताओं की बातें सुन

डीटीसी इंडिया की करोड़ों की जमीन अवैध रूप से बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। देहरादून की चाय कम्पनी डीटीसी इंडिया लिमिटेड करोड़ों की जमीन अवैध रूप से बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रेमनगर थाना, देहरादून में चार अभियुक्तों सुशील कुमार आर्या, त्रिशला आर्या, संजय सिंह कटारिया और सतीश कुमार के खिलाफ आईपीसी धारा 420, 46, 468, 471, 120-ठ, 409 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ। अवैध रूप से रह रहे कम्पनी के रिटायर्ड क्लर्क सुशील कुमार आर्या और उनकी पत्नी त्रिशला आर्या ने कूटरचित दस्तावेज बना कर करोड़ो की जमींन अवैध रूप से बेचीं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। डीटीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा वर्ष 1979 में सुशील कुमार आर्या पुत्र स्व ओ पी शास्त्री हाल निवासी स्टाफ बाबूलाइन, आर्केडिया ग्रान्ट, देहरादून को अपनी कंपनी में नौकरी पर रखा था। वर्ष 1983-84 में ऑफिस के कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण कंपनी द्वारा उन्हें निकल दिया गया। फिर उसके द्वारा कंपनी के सीनियर्स से माफी मांगने और भविष्य में कोई लापरवाही नहीं बरतने का वादा करने पर उन्हें फिर से नौकरी पर वापस रख लिया

कपकोट पहुंचे कर्नल कोठियाल ने किया युवाओं से संवाद

Image
देहरादून/बागेश्वर। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल आज युवा संवाद के तहत बागेश्वर जिले के कपकोट पहुंचे। कर्नल कोठियाल के कपकोट पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। कर्नल कोठियाल से मिलने युवाओं समते मातृशक्ति बड़ी तादात में पहुंचे थे जिन्होंने बड़ी गर्मजोशी से कर्नल कोठियाल का स्वागत किया। युवा संवाद कार्यक्रम में, युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि कपकोट पहुंचते ही ये अहसास हुआ कि लोग कैसे विषम परिस्थितियों में पहाडों में रहते हैं, यहां के लोगों को रोजमर्रा कई संघर्षों से गुजरना पडता है लेकिन उसके बावजूद पिछले 20 सालों से कोई भी सरकार पहाड़ के दुरस्त क्षेत्रों का विकास नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि पहाडों में आज युवाओं के बीच रोजगार की सबसे बड़ी समस्या देखने को मिल रही है ,बेरोजगारी से हमारे प्रदेश के युवा लगातार जूझ रहे हैं। यह प्रदेश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि, उत्तर प्रदेश से विभाजन होने के बाद इन 20 वर्षों में हमारे प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी समेत कई मूलभूत समस्याओं से आज भी जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा,प्रदेश में इतने संसाधन होने के बावजू

भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर आशाओं, भोजनमाताओं को राशन किट वितरित किए

Image
देहरादून। हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत भोले जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 31 कौलागढ़ में ब्राह्मणजनांे व पंडितों एवं आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, भोजनमाताओं व उनकी सहयोगी कार्यकत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी को राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर व एवं पौधे व गिलोय भेंट किया गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री सुमन सिंह उपस्थित रहीं। भाजपा नेता दिनेश रावत ने सभी अतिथियों एवं ब्राह्मणजनों का शॉल एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने परमपूज्य श्री भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर उनके लिए मंगलकामना करी व वृक्षरोपण भी किया गया। इस अवसर पर दिनेश रावत ने कहा कि परमपूज्य भोले जी महाराज व माताश्री मंगला जी द्वारा सदैव जनहित के कार्य किये जाते हंै और विशेषकर उत्तराखंड को हंस फाउंडेशन के माध्यम से उनका आशीर्वाद व कृपा दृष्टि सदैव प्राप्त होती रहती है। उनका कार्य सदैव प्रदेश हित में रहता है व अतुलनीय है। इस

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में राष्ट्र निर्माण पार्टी का आगाज

Image
देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्र निर्माण पार्टी बीजेपी, कांग्रेस व आप जैसी पार्टियों के विरूद्ध एक सशक्त विकल्प के रूप में भाग लेगी। यह घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार, जिन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं मध्य प्रदेश एवं गृह विभाग में प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए पश्चिम बंगाल, अरुणाचल, असम एवं दिल्ली में दी हैं, ने बताया कि उत्तराखंड को ही यह गौरव प्राप्त है कि यह आदि शंकराचार्य एवं महर्षि दयानंद जैसे महापुरुषों की तपोस्थली रही है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. कुमार ने कहा कि सबकी उन्नति में अपनी उन्नति यह हमारे राजनैतिक दर्शन का आधार है, जबकि अधिकांश राजनेता व पार्टियां अपना या अपनों के विकास में लगे हुए हैं। आप अपने आसपास नजर घुमाकर देख लें, आपको पता लग जाएगा कि किसने कितना विकास किया है। जैसा कि राष्ट्र निर्माण नाम से ही स्पष्ट है कि हम राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हैं और इसलिए राष्ट्र हित के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे। ऐसे कोई भी कार्य जिससे राष्ट्र की उन्नति बाधित होती हो, हम

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से की अपील

Image
देेहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के एक सप्ताह के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से पानी वाली जगहों में जाने से बचने की अपील की है। साथ ही मानसून में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पानी वाले पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश को 30 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं, 28 से 30 जुलाई तक प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी है। अगस्त माह के शुरूआत के दिनों में भी प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में तेज और लगातार हो रही बारिश से पानी वाले पर्यटन स्थलों का जलस्तर बढ़ रहा है।देहरादून जिला पर्यटन अधिकारी (डीटीओ) जसपाल सिंह चैहान बताया कि लगातार हो रही बारिश से सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी, मालदेवता समेत सभी पानी की जगह वाले पर्यटन स्थलों में जलस्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ है। पर्यटकों से अपील है कि इन स्थानों पर जाने से पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर पू

सीएम ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क, देहरादून में शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि उत्तराखंड से द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जाएगी। इसका फायदा लगभग 800 परिवारों को मिलेगा। एन.डी.ए , सी.डी.एस एवं उसके समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तैयारी के लिये 50 हजार रुपए की वित्तीय सहा

सीएम आवास में प्रवेश पर धामी को राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश के अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री से भेंट कर शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने शुभ

लुमिनस ने पेश किया उन्नत डिजाइन वाला इन्वर्टर ‘आईकन’

देहरादून। उत्तराखण्ड के कई जनपदों में गर्मी व बरसात के मौसम में बिजली ज्यादातर जाती है। जिस कारण लोगों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भारत में पॉवर बैकअप एवं होम इलेक्ट्रिकल्स में लीडर, लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने उत्तराखण्ड के घर-घर तक अपनी पहुंच बनाने के लिए आइकन 1100 पेश किया। यह भारत का पहला उन्नत इन्वर्टर है, जो खूबसूरत, सुविधाजनक, एवं सुरक्षित है। काफी किफायती दामों में उत्तराखण्ड के लोग आइकन 1100 खरीद सकते हैं। इस अभिनव उत्पाद में बैटरी के लिए एक समर्पित एन्क्लोजर होता है, जो 150 एएच - 220 एएच के बीच की क्षमता वाली टॉल ट्यूबुलर बैटरी (टीटीबी) के साथ कंपैटिबल है। बच्चों के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित है। लेटेस्ट आइकन 1100 में 900 वोल्ट एंपियर की रेटिंग है। यह घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला इन्वर्टर सेगमेंट है। अमित शुक्ला, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने कहा, ‘‘अभिनव एवं नेटिव आरएंडडी के साथ, लुमिनस को आइकन इन्वर्टर को पेश करने की खुशी है, जो ग्राहक पर केंद्रित दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। डब्लूएफएच ट्रांजिशन के कारण

सीएम ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में मुख्यमंत्री ने गौ माता से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। विधि विधान से पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री श्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, गणेश जोशी, यतीश्वरानंद, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, सौरभ बहुगुणा, मुन्ना सिंह चैहान, सहदेव सिंह पुंडीर, खजानदास, शक्तिलाल शाह मौजूद थे।

पोर्टल बेस्ड मॉनिटरिंग की जाएः मुख्य सचिव

Image
देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने सोमवार को सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों में गति लाने के लिए आवश्यक मैन पावर, मशीनरी एवं मटीरियल की पर्याप्तता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गति लाने के लिए वीकली टारगेट निर्धारित कर अचीवमेंट की समीक्षा नियमित रूप से की जाए। उन्होंने पोर्टल बेस्ड मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव डॉ. सन्धु ने अगले एक-दो दिनों में पोर्टल तैयार कर इसकी नियमित रूप से पोर्टल बेस्ड मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठकों में लिए जाने वाले निर्णयों की जानकारी पोर्टल पर उसी दिन अपलोड कर सम्बन्धित को भी उसी दिन प्रेषित कर दिए जाएं, ताकि निर्णयों की जानकारी के अभाव में कोई कार्य बाधित न हो। मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों में लगी मशीनरी हेतु सभी आवश्यक स्पेयर पार्ट्स की लिस्ट तैयार करते हुए उनकी उपलब्धता पूर्व में ही सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए, ताकि स्पेयर पार्ट्स के अभाव में कार्य ब

प्रगतिशील पार्टी ने पूर्व अध्यक्ष स्व. संजय कुंडलिया की याद में श्रद्धांजलि सम्मेलन आयोजित किया

Image
देहरादून। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी ने आज परेड ग्राउंड स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में अपने पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय संजय कुंडलिया की याद में श्रद्धांजलि सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से पार्टी संयोजको ने भाग लिया। साथ ही साथ जो संयोजक देहरादून नहीं पहुंच पाए उनके लिए पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन किया गया। इस श्रद्धांजलि सम्मेलन की अध्यक्षता गिरीश डालाकोटी एवं डॉ अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वर्गीय संजय कुंडलिया का देहांत कुछ महीने पूर्व कोरोना महामारी की वजह से हो गया था, जिससे पार्टी के कार्यक्रमों पर काफी असर पड़ा,परंतु इस सम्मेलन में आगामी 2022 में उत्तराखंड में होने वाले चुनावों पर भी जोर शोर से चर्चा हुई एवं आगे की रणनीति बनाई गई है जिससे संभव है उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 70 के 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए गिरीश डालाकोटी ने कहा है ’हमारे पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय संजय कुंडलिया अब हमारे बीच में नहीं है परंतु उनके द्वारा बनाये हुए सभी सिद्धा

शिवसेना ने कारगिल दिवस पर कारगिल शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की

Image
देहरादून। शिवसेना द्वारा कारगिल दिवस के अवसर पे कारगिल शहीदी स्थल गांधी पार्क ओर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहाकी पूरा देश आज के दिन अपने सैनिकों पर गर्व करके विजय दिवस मनाता है, वही शहीदों के शहादत पर सबकी आँखे नम हो जाती है। इस अवसर पर शिव सेना नेता पंकज तायल, हरिद्वार जिला प्रमुख अशोक शर्मा, जितेंद्र निर्वाल, विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी, विकास सिंह, हर्ष सिंघल, राजेश भट्ट, जगपाल सिंह, आबाद कुरेशि आदि उपस्तिथ रहे।

डीआईटी विवि में सात दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ

Image
देहरादून। डीआईटी विवि में आज सात दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉ एवं रसायन विभाग ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का उदघाटन आईआईपी देहरादून के निदेशक डा अंजन रे ने अपने अध्यक्षीय भाषण से किया। उन्होंने बताया कि आज के समय में हमें किसी भी तत्व को कैसे प्रयोग एवं निस्तारण करना चाहिए। पर्यावरण को बचाने के लिए हमें किस प्रकार सीओ 2 की मात्रा को हवा में कम करना जरूरी है। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. वंदना सुहाग ने सात दिन चलने वाले कार्यक्रम के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रथम सत्र में अमृता विवि के कोयंबटूर के एरोस्पेस इंजीनियर के वैज्ञानिक डा शांतनु भौमिक ने प्लास्टिक कचरे के निस्तारण की विभिन्न विधियों से सभी अभियार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में किस प्रकार हम प्लास्टिक वेस्ट को कम करके रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकते है। द्वितीय सत्र में तीर्थांकर महावीर विवि मुरादाबाद के कुलपति प्रो रघुवीर सिंह ने आउटकम बेस एजुकेशन पर गहन चर्चा की और नई शिक्षा नीति पर अपने विचार

कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत की तैयारियां पूरी

Image
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत की तैयारियां पार्टी ने पूरी कर ली है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और महामंत्री संगठन विजय सारस्वत और नवीन जोशी ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए पार्टी मुख्यालय में वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है और कांग्रेस मुख्यालय को झंडो और बड़े-बड़े बैनरों से सजाया गया है। कांग्रेस महामंत्री पीके अग्रवाल के सहयोग से पार्टी मुख्यालय में वाटर प्रूफ टेंट और झंडे और शहर भर में पार्टी की बड़ी संख्या में झंडियों और बैनर लगाए गए हंै। आज दिन भर पार्टी उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट और धीरेंद्र प्रताप, महासचिव विजय सारस्वत, पीके अग्रवाल, राजेंद्र शाह और नवीन जोशी और पार्टी प्रवक्ता मंथुरा दत जोशी पार्टी तैयारियों का जायजा लेते रहे और देर शाम तक पार्टी तैयारियों को अंजाम देने की कोशिश में लगे रहे। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। जबकि राज्य भर से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के दोपहर के भोजन के लिए पुलाव की व्यवस्था की गई है। आज कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजेश