देहरादून। विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए आज भोजन पैकेट उपलब्ध कराये। जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, गुरूद्वारा रेसकोर्स, कालिका मन्दिर समिति, संजीव गुप्ता मन्नूगंज, गौतम सोनकर, गीताभवन, इण्डियन पब्लिक स्कूल राजावाला, अध्यक्ष सर्राफा मण्डलध्मनभावन, शिव मन्दिर झण्डा बाजार, वेलनेस केटरिंग धर्मपुर, नैनीज बेकरी, ओपीज बेकरी एवं वरिष्ठ नागरिक लायंस क्लब द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 8400 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 2 वरिष्ठ नागरिक, 5 विद्यार्थी एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोविन्द गढ 500, निकट कैन्ट बोर्ड 1000, वाल्मिकी बस्ती करनपुर 480, ट्रांस्पोर्टनगर में 185, ओगल भट्टा 170, नन्दा की चैकी में 250, केहरी गांव 70, चुक्खुवाला इन्दिरा कालोनी 850, कारगी चैक 240, मोथोरोवाला में 380, लालपुल 285, पटेलनगर में 183, सहारनपुर चैक में 175, निकट लक्खीबाग 160, कुम्हार बस्ती 265, डीएल रोड 280, निकट गांधी शताब्दी अस्पताल 90, दून अस्पताल 75, हर्रावाला बस्ती में 260, संजय कालोनी में...