बूढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर कार नदी में गिरी, तीन लोगों की मौत, एक घायल
टिहरी/देहरादून। भिलंगना प्रखंड के भेटी गांव से बरात लेकर कोट गांव जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएससी बेलेश्वर में प्राथमिक उपचार के बाद एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मंगलवार को भेटी गांव के शांति लाल के बेटे की बरात कोट जा रही थी। बूढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर दोपहर 1.45 बजे बरात में शामिल कार कोट विशन इंटर कॉलेज के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 400 मीटर नीचे बालगंगा नदी किनारे जा गिरी। दुर्घटना में रामलाल (48) पुत्र भरपुरू, मोहन लाल (62) पुत्र छिल्लो शाह और सोहन लाल (48) पुत्र जौहरी लाल तीनों निवासी भेटी गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जब...